ईरान के गैस स्टेशनों पर साइबर हमले

 

कोरोना के चलते पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोनारपुर म्युनिसिपालिटी इलाके में लगा 3 दिन का लॉकडाउन। छठ पूजा को लेकर बिहार भी अलर्ट मोड पर। केरल में आए नौ हजार से अधिक कोरोना के मामले। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 13 हजार 451 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, मंगलवार को 585 लोगों की मौत हो गई। हालांकि बीते 24 घंटे में 14,021 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

अब घर-घर जाकर वैक्सीन लगाएगी सरकार, देशभर में जल्द 'हर घर दस्तक' महाअभियान की शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी आज 18वें आसियान-भारत सम्मेलन को विडियो लिंक के ज़रिए करेंगे संबोधित। कोरोना के बाद आर्थिक सुधारों के चलते व्यापार और निवेश के क्षेत्र में हुई प्रगति पर चर्चा होगी। वहीं आज पीएम मोदी इटली और ब्रिटेन की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरान वह जी-20 शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे, जो 30 अक्टूबर से इटली में शुरू हो रही है।

चीन के नए भूमि सीमा कानून पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने इसे चिंताजनक करार दिया है और कहा कि इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बॉर्डर मैनेजमेंट को लेकर बनी समझ प्रभावित हो सकती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर कहा है कि निरक्षरों की फौज के साथ कोई भी देश विकास नहीं कर सकता।

सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल प्रक्षेपण 27 अक्टूबर, 2021 को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से शाम करीब 7 बजकर 50 मिनट पर किया गया। मिसाइल, जो तीन स्टेज वाले ठोस ईंधन वाले इंजन का उपयोग करती है।

डीआरडीओ ने बुधवार को अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण। यह टेस्ट ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप पर हुआ। इस मिसाइल में तीन स्टेज में संचालित होने वाला सॉलिड फ्यूल इंजन लगाया गया है। अग्नि-5 पांच हजार किलोमीटर तक सटीक मार करने की क्षमता रखती है।

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने पुष्टि की है कि मंगलवार को देश भर के गैस स्टेशनों पर साइबर हमले हुए, जिससे कुछ गैस स्टेशनों पर ईंधन की बिक्री बंद हो गई। हमले के कारण होर्डिंग पर संदेश बदल गए और ईंधन वितरित करने की सरकार की क्षमता को चुनौती दी।

ईरानी सुप्रीम काउंसिल में साइबरस्पेस के सचिव सैयद अब्दुल हसन फिरोजाब्दी ने देर रात एक संदेश में कहा कि साइबर हमलों को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। ईरानी समाचार एजेंसी ने कहा कि हमले से देश भर में लगभग 1,400 गैस स्टेशन प्रभावित हुए हैं। अर्ध-आधिकारिक समाचार एजेंसी आईएसएनए ने इस घटना को साइबर हमला बताया। आईएसएनए ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा कि जब लोगों ने सरकार द्वारा जारी कार्ड से ईंधन खरीदने की कोशिश की, तो उन्हें 'साइबर हमले 64411' संदेश मिलने लगे। हालांकि, बाद में आईएसएनए ने अपनी वेबसाइट से इस खबर को हटा दिया और कहा कि वह खुद हैक हो गई है। इससे पहले जुलाई में ईरान के रेलवे सिस्टम को निशाना बनाकर इसी तरह के साइबर हमले में 64411 नंबर का इस्तेमाल किया गया था। यह नंबर खमेनेई के कार्यालय द्वारा संचालित एक हॉटलाइन से जुड़ा है। ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों के कारण देश वर्तमान में गंभीर आर्थिक कठिनाई का सामना कर रहा है। अधिकांश ईरानी अपने वाहनों के लिए सरकारी सब्सिडी वाले ईंधन पर निर्भर हैं। साइबर हमले ऐसे समय में हुआ जब देश दो साल पहले 2019 में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध झेल चुका है। सरकार के इस कदम का विरोध करने के लिए ईरानी सड़कों पर उतर आए थे। मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक ईरानी सुरक्षा बलों ने विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए हिंसा का इस्तेमाल किया था, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे। ईरान पहले भी कई साइबर हमलों का शिकार हो चुका है। वह हमलों के लिए अमेरिका और इस्राइल को जिम्मेदार ठहराता आया है।

एशियन मार्केट में दिखा मिला जुला असर। भारतीय बाज़ार में गिरावट। पिछले कारोबारी सत्र में कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बाजार में तेजी का सिलसिला दो दिनों बाद थम गया था।

Paytm लाया देश का सबसे बड़ा IPO, 8 नवंबर को होगी शुरुआत

पीछे पड़े नवाब मलिक तब, जब उनके दामाद को इस साल 13 जनवरी को अरेस्ट कर लिया गया। और वो करीब 8 महीने तक जेल में रहे। नवाब मलिक का जो दामाद है, उसका खुद का नाम समीर खान है।' ड्रग्स मामले में बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन को फिर नहीं मिल सकी जमानत। अदालत ने गुरुवार तक के लिए सुनवाई टाली। आरोपी अपना पक्ष रख चुके हैं। अब एनसीबी की है बारी।

आर्यन खान ड्रग्स केस में गवाह केपी गोसावी को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया गया। गोसावी पुणे में धोखाधड़ी के मामले में आरोपी है।

समीर वानखेड़े को लेकर काजी ने किया बड़ा दावा, शादी के समय मुस्लिम थे, अधिकारी बोले- कभी धर्म नहीं बदला

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ रिश्वत के आरोपों की जांच करेगी मुंबई पुलिस, 4 अफसरों की हुई नियुक्ति। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत जांच को सुपरवाइज करेंगे। वहीं ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अभी नहीं मिली हैं ज़मानत। बॉम्बे हाई कोर्ट में आज ढाई बजे फिर होगी सुनवाई।

पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद केंद्र सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी। राहुल ने पूछा- किन लोगों पर हुआ पेगासस का इस्तेमाल और किनके पास गया डेटा? इससे पहले शीर्ष अदालत ने मामले की जांच के लिए एक एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया।

रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड ने नवी मुंबई में अपना पहला जियो-बीपी ब्रांडेड मोबिलिटी स्टेशन लॉन्च किया। यह मोबिलिटी स्टेशन ग्राहकों को फ्यूल्स के कई विकल्प देगा। यहां फ्यूल और ईवी चार्जिंग के साथ जलपान और भोजन जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली के स्थान पर बिहार के पटना में गांधी मैदान में सीरियल ब्लास्ट हुए थे। NIA कोर्ट ने अब 10 में से 9 को दोषी ठहराया है और एक को बरी किया है।

पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रही थी राजस्थान की टीचर, पड़ गया बहुत भारी.

'पाक प्रेम' पर एक्शन में योगी सरकार, दर्ज होगा देशद्रोह का केस. आगरा: पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप में तीन कश्मीरी छात्र गिरफ़्तार.

टी 20 वर्ल् कप मुकाबले में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक फर्जी नैरेटिव सेट करने की कोशिश हुई। एक टूलकिट के जरिये मो. शमी पर निशाना साधा गया। आखिर क्या है पूरा मामला?शमी के नाम पर फूट डालने की साजिश! नफरत फैलाने वालों के लिए क्रिकेट भी टूलकिट?

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का ऐलान। तोक्यो ओलिंपिक्स में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा समेत 11 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न। 35 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड।

टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड की बांग्लादेश पर आसान जीत। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए केवल 124 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने 15वें ओवर में लक्ष्य पा लिया। टी-20 में पहली बार आमना-सामना हुआ था दोनों टीमों का।

नामीबिया के गेंदबाज ने किया कमाल। ICC ने कहा- T20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे सनसनीखेज पहला ओवर..' स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच मुकाबला था। नामिबिया के गेंदबाज रूबेन ट्रम्पेलमैन (Ruben Trumpelmann) ने पहले ओवर पहली गेंद पर विकेट लिया। दूसरा विकेट तीसरी गेंद पर और तीसरा चौथी पर। इस तरह पूरे ओवर में 2 रन दिए। वो भी वाइड के तौर पर। और तीन विकेट झटक लिए।

लखनऊ में मुख्तार अंसारी के शॉर्प शूटर अली शेर उर्फ डॉक्टर को एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मड़ियांव इलाके में हुई मुठभेड में एसटीएफ और बदमाशों के बीच कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। घायलों में मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अली शेर भी था, जिसकी बाद में मौत हो गई। एक के बाद एक मारे गए मुख्तार के कई सिपहसलार, अरबों की सम्पत्ति हो गई जब्त, योगी राज में गैंग की टूटी कमर

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की प्रदेश इकाई को यहां लगातार झटके लग रहे हैं। अब उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज से बीजेपी विधायक कृष्ण कल्याणी ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

पंजाब के पठानकोट  में एक पाकिस्तानी नाव  मिलने से हडकंप मचा हुआ है। खुफिया एजेंसियों इसके बाद सतर्क हो गई हैं और फिलहाल नाव को कब्जे में लेकर जांच जारी है।

मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक दर्दनाक हादसे में 8 से 10 गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।

उत्तराखंड में एक ही कंपनी के 2 वाहन आपस में टकराए, 5 बंगाली पर्यटकों की मौत, 15 घायल.

ट्विटर पर नवजोत सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच तीखी बहस, 'जयचंद' तक कहा.

BJP में बागियों की थाह लेने पहुंचे विजय बहुगुणा, मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात.

दिल्ली में सिंघु बॉर्डर मारे गए दलित युवक लखबीर सिंह के समर्थन में कुछ लोगों ने धरने पर बैठने का प्रयास किया।

यूपी: 68 लाख छात्रों को कब मिलेंगे टैबलेट और स्मार्टफोन, CM योगी ने बताई तारीख.

लखीमपुर खीरी कांड: मंत्री के बेटे की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज, पांच आरोपियों की रिमांड मंजूर

कानपुर: दोस्तों के साथ घर में पार्टी कर रहा था पूर्व प्रधान, झगड़े में परिवार के सदस्य को मारा थप्पड़, बदले में मारी गोली

24 घंटे के अंदर बदला दो विषयों का कटऑफ, यूपीएसईएसएसबी ने चुपके से सुधारी गलती

घूस के लिए शिक्षक के GPF लोन की फाइल अटकाना पड़ा भारी, आगरा में 8 हजार की रिश्वत लेते बीईओ गिरफ्तार

वांटेड IPS मणिलाल पाटीदार होंगे बर्खास्? क्रेशर कारोबारी की मौत और भ्रष्टाचार मामले में IG मेरठ ने पूरी की जांच

दिवाली से पहले तीन-तीन किलो फ्री चीनी देगी योगी सरकार, चावल की जगह मिलेगा पांच किलो गेहूं . यूपी के 15 करोड़ लोगों को अब तक दिया गया फ्री राशन.

करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां को क्लीन चिट, सात अन्य आरोपियों पर अगली सुनवाई 16 को.

पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह हिमाचल प्रदेश के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। केरल, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई और दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में बहुत हल्की बारिश हुई। देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भाग में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आई है। अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश संभव है।



Schools, colleges in Delhi to reopen from Nov 1 amid strict Covid protocols

Mandaviya to hold meeting with state health ministers to discuss Covid vaccination, health scheme

Extortion bid allegation in Aryan Khan case: Mumbai Police record statement of witness Sail for 8 hrs

PIL in Bombay HC seeks to restrain Nawab Malik from making comments against NCB

SC appoints expert committee to inquire into Pegasus snooping row

Active COVID-19 cases in country lowest in 242 days

India says China's new boundary law is a concern

India fully determined to protect its maritime interests: Rajnath Singh

Congress to raise Pegasus issue in winter session: Rahul Gandhi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी