लखीमपुर पर न्याय दिलवाना मकसद या चुनाव माहौल बनाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार
को उत्तराखंड के दौरे पर हैं। पीएम ऋषिकेश के एम्स से 35 ऑक्सीजन प्लांट देश को समर्पित
करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर हिंसा
मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। प्रधान न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ आज इस मामले
की सुनवाई करेगी।
कांग्रेस नेता राहुल
गांधी ने
लखीमपुरी खीरी
मामले को
लेकर केंद्र
सरकार पर
बोला हमला।
कहा- सरकार
किसानों की
आवाज़ दबाना
चाहती है।
मीडिया पर
भी बरसे।
देश में लोकतंत्र हुआ करता था, अब तानाशाही है । लवप्रीत के माता-पिता को
सीने से
लगा बोले-
बलिदान नहीं
भूलेंगे. प्रियंका क्या
कांग्रेस में फूंक पाएंगी जान, अखिलेश-मायावती पर बढ़ा दबाव. समाजवादी पार्टी के प्रमुख
अखिलेश यादव, बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा और अन्य नेता लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित परिवारों
से मिलने वाले हैं। महाराष्ट्र कैबिनेट ने लखीमपुर खीरी हिंसा में किसानों की मौत पर
बुधवार को दु:ख जताया जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन ने उत्तर प्रदेश में हुई घटना के विरोध
में 11 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया।
अगर एक राज्य
के किसानों
को दूसरा
राज्य मुआवजा
दे सकता
है तो
उस राज्य
को अपने
यहां के
किसानों को
मुआवजा भी
देना चाहिए।
लखीमपुर पर
न्याय दिलवाना
मकसद या
माहौल बनाना? राहुल गांधी
व प्रियंका
के दौरे
के जरिये
सिखों से
सियासी सहानुभूति
जताए जाने
पर सिख
समुदाय में
रोष है।
प्रदेश भर
में जगह-जगह पोस्टर
लगाकर इन
दौरों का
विरोध किया
गया है।
सिख समुदाय
ने कांग्रेस
को आईना
दिखाते हुए
कहा है
कि उन्हें
1984 के सिख
दंगे याद
हैं। पोस्टरों
में राहुल-प्रियंका को
वापस जाने
की मांग
की गई
है। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार
परमिंदर सिंह के नेतृत्व में विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के सदस्यों ने इसका विरोध
करते हुए एक वीडिया भी जारी किया। उन्होंने इसी के साथ लखनऊ समेत कई स्थानों पर पोस्टर
लगाए.
लालू प्रसाद यादव
के दोनों
बेटों तेजप्रताप
यादव और
तेजस्वी यादव
के बीच
मनमुटाव होने
की खबरों
के बीच
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के
नेता शिवानंद
तिवारी ने
बड़ा बयान
दिया है
बोले-'RJD से खुद अलग हो
चुके हैं
तेज प्रताप
यादव'.
नवाब मलिक ने
NCB पर लगाए
गंभीर आरोप,
क्रूज पर
हुई कार्रवाई
को बताया
फर्जीवाड़ा. मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
(राकांपा) ने बुधवार को आरोप
लगाया कि
मुंबई के
तट के
निकट एक
क्रूज पोत
पर 2 अक्टूबर
को की
गई स्वापक
नियंत्रण ब्यूरो
(एनसीबी) की
छापेमारी फर्जी
थी और
इस दौरान
कोई मादक
पदार्थ नहीं
मिला था।
यूनिटेक के पूर्व
प्रमोटरों का साथ देने वाले
तिहाड़ जेल
अफ़सरों के
ख़िलाफ़ होगी
जांच। सुप्रीम
कोर्ट का
आदेश। रिपोर्ट
में जिन
अधिकारियों के नाम, वे निलंबित
होंगे। आरोपी
संजय और
अजय चंद्रा
ने कुछ
अधिकारियों की मिलिभगत से जेल
में ऑफिस
खोल लिया
था।
सरकार ने रेल
कर्मचारियों को दिया बोनस का
तोहफा। 78 दिनों के वेतन के
बराबर मिलेगा
बोनस। इस
फैसले से
साढ़े 11 लाख
से ज़्यादा
रेलकर्मियों को होगा फायदा।
अफगानिस्तान में तालिबान
के नेता
अनस हक्कानी
ने महमूद
गज़नवी की
क़ब्र का
किया दौरा।
हक्कानी ने
सोमनाथ मंदिर
का ज़िक्र
करते हुए
गज़नवी को
मुस्लिक योद्ध
बताया। गज़नवी
ने सोमनाथ
पर हमला
कर लूटपाट
की थी।
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने
चार धाम
यात्रा में
श्रद्धालुओं की संख्या पर लगी
पाबंदी हटाई।
अदालत के
फैसले के
बाद मुख्यमंत्री
पुष्कर सिंह
धामी ने
तीर्थ यात्रियों
से कोविड
प्रोटोकॉल का पालन करने की
अपील की।
कहा- कोरोना
की निगेटिव
रिपोर्ट और
वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट साथ रखें
श्रद्धालु।
अगले साल से
पुरानी गाड़ियां
रखने पर
बढ़ेगा खर्च।
अप्रैल 2022 से शुरू हो नए
वित्त वर्ष
में 15 साल
पुरानी कारों
का रजिस्ट्रेशन
रिन्यू कराने
पर 5 हजार
रुपये देना
होगा। अभी
यह काम
600 रुपये में होता है। रिन्यूअल
में देरी
होने हर
महीने 300 रुपये का जुर्माना भी
भरना पड़ेगा।
श्रीलंका पूर्ण पैमाने
पर आर्थिक
मंदी में
हैं। श्रीलंका
की अर्थव्यवस्था
में पिछले
वर्ष रिकॉर्ड
3.6 प्रतिशत की गिरावट आई। आपातकाल
से पहले
वहां दूध,
गैस, केरोसीन
जैसी घरेलू
चीजों की
भारी कमी
हो गई
थी। इनकी
खरीद के
लिए लोगों
को लंबी
कतारें लगानी
पड़ रही
हैं।
अक्टूबर 2021/ छत्तीसगढ़ में
भगवान श्रीराम
के वनवास
काल से
जुड़े स्थलों
को विश्व
स्तरीय पर्यटन
स्थल के
रूप में
विकसित करने
के लिए
प्रारंभ की
गई राम
वन गमन
पर्यटन परिपथ
में पग-पग पर
भगवान श्रीराम
के दर्शन
होंगे।
अमेरिका के
टेक्सास राज्य
के एक
हाईस्कूल में
बुधवार को
किसी सिरफिरे
ने फायरिंग
कर दी।
हालांकि अभी
तक इस
गोलीबारी में
किसी की
मौत की
पुष्टि नहीं
की गई
है।
अमेरिका ने वैक्सीन
निर्यात फिर
से शुरू
करने पर
जताया भारत
का आभार,
इंडो-पैसिफिक
रिजन में
दिया सुरक्षा
का भरोसा.
अमेरिकी उप
विदेश मंत्री
वेंडी शेरमेन
ने विदेश
सचिव हर्षवर्धन
श्रृंगला से
मुलाकात की.
COVID-19, जलवायु संकट से
निपटने और
इंडो-पैसिफिक
सुरक्षा को
बढ़ावा देने
पर चर्चा
हुई.
पाकिस्तान में
बड़ा सैन्य
बदलाव हुआ
है। लेफ्टिनेंट
जनरल नदीम
अहमद अंजुम
को इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस
(ISI) का नया
महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
इस बीच,
आईएसआई के
पूर्व महानिदेशक
लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को
पेशावर कोर
कमांडर के
रूप में
तैनात किया
गया है।
एक बयान
में, इंटर-सर्विसेज पब्लिक
रिलेशंस (आईएसपीआर)
ने अन्य
पोस्टिंग की
भी घोषणा
की, जिसमें
कहा गया
कि लेफ्टिनेंट
जनरल मोहम्मद
सईद को
कराची कोर
कमांडर के
रूप में
तैनात किया
गया है।
दक्षिण पाकिस्तान में
जलजले से
कम से
कम 15 की
मौत हो
गई है।
एएफपी ने
आपदा प्रबंधन
अधिकारियों ने यह जानकारी दी
है। नेशनल
सेंटर फॉर
सीस्मोलॉजी के अनुसार पाकिस्तान के
हरनाई में
गुरुवार सुबह
लगभग 3:30 बजे 6.0 तीव्रता का भूकंप
आया था।
उत्तराखंड में जिम
कॉर्बेट नेशनल
पार्क का
नाम बदलकर
'रामगंगा नेशनल
पार्क' किया
जा सकता
है। जिम
कॉर्बेट नेशनल
पार्क के
निदेशक राहुल
ने बुधवार
को जानकारी
दी कि
केंद्रीय पर्यावरण,
वन और
जलवायु परिवर्तन
मंत्रालय में
राज्य मंत्री
अश्विनी कुमार
चौबे ने
हाल ही
में पार्क
का दौरा
किया और
कहा कि
इसका नाम
बदलकर रामगंगा
नेशनल पार्क
रखा जाएगा।
उत्तर प्रदेश के
सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री नीलकंठ
ने अयोध्या
में भव्य
रामलीला का
शुभारंभ किया।
इस रामलीला
में बॉलीवुड
से जुड़े
बड़े सितारे
महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं।
पिछले बार
अयोध्या की
रामलीला को
16 करोड़ से
भी ज्यादा
दर्शकों ने
दुनियाभर में
देखा था।
राजस्थान के भीलवाड़ा
से सरकार
के शिक्षा
अभियान और
विकास की
पोल खोलती
तस्वीरें आई
हैं, जो
ये बताने
के लिए
काफी है
कि कुर्सी
की लड़ाई
में जनता
के हित
और विकास
किस तरह
मझधार में
झूल रहे
हैं।
इटावा में शिवपाल
यादव बोले,
मैंने तो
पांडव की
तरह पांच
गांव मांगे
थे लेकिन
अब युद्ध
होगा.
लखीमपुर खीरी में
राकेश टिकैत
बोले- हमारे
पास सारे
वीडियो मौजूद,
मंत्री का
इस्तीफा और
बेटे की
गिरफ्तारी से कम कुछ मंजूर
नहीं
विंध्याचल में नवरात्र
मेला आज
से, पुख्ता
सुरक्षा के
लिए सीसीटीवी
कैमरे रखेंगे
नजर
लखीमपुर में माहौल
बनाने में
कैसे चूके
अखिलेश यादव,
बाजी मार
ले गईं
प्रियंका गांधी?
प्राइवेट स्कूल टीचर्स
की सैलरी
को लेकर
योगी सरकार
का नया
आदेश, कटौती
की तो
होगी कार्रवाई
राजनीतिक पर्यटन पर
आ रहे
हैं राहुल,
किसी को
माहौल बिगाड़ने
की इजाजत
नहीं : सिद्धार्थ
नाथ सिंह
लखनऊ में
राहुल और
प्रियंका के
खिलाफ लगे
पोस्टर, 'फर्जी
सहानुभूति नहीं चाहिए'
योगी सरकार की
नई योजना,
500 रुपये के स्टाम्प पेपर पर
हो जाएगी
घर की
रजिस्ट्री
हाई सिक्योरिटी नंबर
प्लेट को
दो महीने
तक की
वेटिंग, गाड़ियों
की फिटनेस
बंद होने
से बढ़
गई बुकिंग.
कश्मीर में आतंकियों
के निशाने
पर अल्पसंख्यक
हिन्दू, इस
साल 7 लोगों
की हत्या.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, केरल
तमिलनाडु, कर्नाटक के कुछ हिस्सों
और उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, असम,
विदर्भ और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई। बाकी
पूर्वोत्तर भारत, गोवा, मध्य महाराष्ट्र,
तटीय आंध्र
प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी मध्य
प्रदेश, छत्तीसगढ़,
ओडिशा और
हरियाणा के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। पश्चिमी
उत्तर प्रदेश,
तेलंगाना, दिल्ली और मराठवाड़ा में
हल्की बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर मध्यम
बारिश हुई।
उत्तर पश्चिमी
राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और
कोंकण और
गोवा में
छिटपुट हल्की
बारिश हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
कर्नाटक, केरल
के कुछ
हिस्सों, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
तमिलनाडु, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों
और मणिपुर,
मिजोरम और
त्रिपुरा के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम, शेष
पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ
हिस्सों, छत्तीसगढ़,
मध्य प्रदेश
के कुछ
हिस्सों, तटीय
आंध्र प्रदेश
और तेलंगाना
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
बिहार और
झारखंड में
हल्की बारिश
की संभावना
है।
PM Modi wishes people on Mahalaya
HC directs NIA to file affidavit on Sachin Waze's house
custody plea
Tikait gives UP govt week's ultimatum to arrest Union
minister's son
UP govt gives permission to Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi to
visit Lakhimpur Kheri
LPG price hiked by Rs 15 per cylinder
MoS Home Ajay Kumar Mishra meets Amit Shah; attends office
Cruise ship drug case: NCB arrests one more drug peddler
Rahul Gandhi won't be allowed, his Lakhimpur visit might
cause problems: Lucknow police official
'Dictatorship' in India; farmers being 'systematically
attacked': Rahul Gandhi
Wall collapses in Delhi's Rajendra market, one injured
Chh'garh, Pb govts to give Rs 50 lakh to families of farmers,
journalist Lakhimpur violence
Farmer killed in Lakhimpur violence cremated after second
autopsy
Southwest Monsoon withdrawal begins, retreat from Delhi in
3-4 days: IMD
Veteran actor Arvind Trivedi passes away
Not averse to celebrations, but not at cost of life, says SC
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें