लिंगानुपात में सुधार 1000/ 929

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संविधान दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले समारोह में हिस्सा लेंगे। 26 नवंबर को हर साल भारत में संविधान दिवस या संवत् दिवस मनाया जाता है. इस दिन को राष्ट्रीय कानून दिवस (National Law Day) के रूप में भी जाना जाता है. यह दिन भारत में संविधान को अपनाने की याद दिलाता है. इस दिन 1949 में भारत की संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ.

कोविड से जूझ रही दुनिया में इस वायरस का एक नया वैरिएंट सामने आया है, जिसने वैज्ञानिकों को अलग चिंता में डाल दिया है। B.1.1.1.529 वेरिएंट - पहली बार बोत्सवाना में देखा गया। उसमें 32 म्यूटेशन की आश्चर्यजनक संख्या पाई गई है। म्यूटेशन की संख्या जितनी अधिक होगी, इम्यूनिटी से बचने वाले वायरस की संभावना उतनी ही अधिक होगी। देश में फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार। पिछले 9 दिनों में मृत्यु दर में 121 फीसदी का इजाफा। 15 नवंबर को देशभर में 197 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, 23 नवंबर को यह संख्या बढ़कर 437 तक पहुंची। इस बीच तीसरी लहर की आशंका से अलर्ट हुई केंद्र सरकार, 13 राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया। कोरोना का नया रूप सामने आने के बाद ब्रिटेन ने अफ्रीका के छह देशों के लिए अपनी उड़ानें रोक दी हैं।

कर्नाटक में कोरोना के हैरान करने वाले मामले सामने आए। वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके 66 छात्र संक्रमित पाए गए। एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज का है मामला। कॉलेज में एक इवेंट के बाद 300 छात्रों का कोविड टेस्ट कराया गया। इनमें 66 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

बीएचयू यानी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी 27 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानद फेलोशिप देगी। प्रधानमंत्री को यह सम्मान कोरोना महामारी के दौरान बेहतर मैनेजमेंट के लिए मिलेगा। यूनिवर्सिटी के मुताबिक- पीएम मोदी ने कोरोना काल से उबरने के बाद भारत के हेल्थ सिस्टम को काफी बेहतर कर दिया।

दिल्ली सरकार का विधानसभा सत्र आज से शुरू होगा।

बंबई उच्च न्यायालय ने मध्य मुंबई में बंद पड़े शक्ति मिल्स परिसर में 2013 में 22 वर्षीय एक फोटो पत्रकार के साथ किए गए सामूहिक बलात्कार के मामले के तीन दोषियों को सुनाई गई मौत की सजा को बृहस्पतिवार को आजीवन कारावास में तब्दील कर दिया।

देश में जन्म के समय के लिंगानुपात में सुधार देखा गया है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) के मुताबिक देश में एक हजार लड़कों के जन्म के मुकाबले 929 लड़कियों का जन्म हो रहा है। पिछले सर्वेक्षण, जो 2015-16 में हुआ था, के मुताबिक एक हजार लड़कों के जन्म के मुकाबले 919 लड़कियों का जन्म हो रहा था। दूसरी ओर, देश में पहली बार एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या ज्यादा हुई है। सर्वेक्षण के मुताबिक देश में एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 1020 है। ऐसा लिंगानुपात विकसित देशों में पाया जाता है। सरकार ने 2019-21 एनएफएचएस-5 के चरण दो के तहत 14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए जनसंख्या, प्रजनन और बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, पोषण और अन्य विषयों के प्रमुख संकेतकों से जुड़े तथ्य जारी किए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सहयोग से गर्भधारण पूर्व एवं प्रसवपूर्व निदान तकनीक अधिनियम को अच्छे तरीके से लागू करने अन्य उपायों के माध्यम से जन्म लिंगानुपात को पहले से बेहतर किया गया है। दूसरी ओर, बच्चों और महिलाओं में रक्ताल्पता (एनीमिया) चिंता का विषय बना हुआ है और 14 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में आधी से अधिक महिलाओं बच्चों में रक्ताल्पता की समस्या बनी हुई है। चरण दो में शामिल सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों और अखिल भारतीय स्तर पर एनएफएचएस -4 की तुलना में आधे से अधिक बच्चे और महिलाएं (गर्भवती महिलाओं सहित) रक्ताल्पता से पीड़ित हैं, जबकि 180 दिनों या उससे अधिक समय की गर्भवती महिलाओं द्वारा आयरन, फोलिक एसिड (आइएफए) गोलियों की मात्रा में पर्याप्त वृद्धि हुई है। छह महीने से कम उम्र के बच्चों को विशेष रूप से स्तनपान के मामले में अखिल भारतीय स्तर पर सुधार हुआ है और 2015-16 में यह 55 फीसद था जो 2019-21 में बढ़कर 64 फीसद तक पहुंच गया। दूसरे चरण में शामिल सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में खासी प्रगति दिखी है। अखिल भारतीय स्तर पर संस्थागत जन्म दर 79 फीसद से बढ़कर 89 फीसद हो गई हैं। पुदुचेरी और तमिलनाडु में संस्थागत प्रसव 100 फीसद है। वहीं, चरण दो के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में से सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में यह 90 फीसद से अधिक है। इसमें कहा गया है कि संस्थागत प्रसव में वृद्धि होने के साथ ही कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों मेंसी-सेक्शन’ (सीजेरियन) प्रसव में भी काफी वृद्धि हुई है, खासकर निजी अस्पतालों में। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर 61.9 फीसद प्रसव सरकारी अस्पताल में हुए जबकि पिछले सर्वेक्षण के अनुसार 52 फीसद प्रसव सरकारी अस्पताल में हुए थे। सर्वेक्षण के इस चरण में जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सर्वेक्षण में शामिल किया गया, उनमें अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, ओड़ीशा, पुदुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं।

देश में जनसंख्या की राष्ट्रीय दर में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। एनएफएचएस-5 के अनुसार भारत की कुल प्रजनन दर, प्रति महिला बच्चों की औसत संख्या राष्ट्रीय स्तर पर 2.2 से घटकर 2 हो गई है। शहरी क्षेत्रों में यह दर 1.6 और ग्रामीण क्षेत्रों में यह दर 2.1 है। देश की प्रजनन दर प्रतिस्थापन स्तर तक पहुंच गई है। पांच साल से कम उम्र के बच्चों के पंजीकरण की दर में अच्छी वृद्धि हुई है। एनएफएचएस-5 के अनुसार भारत में 89.1 फीसद बच्चों का जन्म पंजीकरण होता है। इसे पहले के सर्वेक्षण के मुताबिक 79.7 फीसद बच्चों के जन्म का ही पंजीकरण होता था।26 नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले को आज 13 साल पूरे हो गए हैं। 4 दिनों तक चला ये आतंकी हमला 26 नवंबर को शुरू हुआ और 29 नवंबर 2008 तक चला।

भारत-पाकिस्तान विभाजन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान। भागवत ने कहा- विभाजन कोई समाधान नहीं था; तो भारत इससे खुश है, ही इस्लाम के नाम पर इसकी मांग करने वाले। भागवत के मुताबिक- मातृभूमि का बंटवारा कभी ना मिटने वाला दर्द है, यह दर्द तभी खत्म होगा जब विभाजन निरस्त होगा।

रेलवे ने प्लैटफॉर्म टिकट की बढ़ी कीमतों को वापस लिया। अब प्लैटफॉर्म पर जाने के लिए 10 रुपये का ही टिकट लेना होगा। कोरोना काल में प्लैटफॉर्म पर भीड़ घटाने के लिए टिकट का दाम 10 से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया था।

नरमी के साथ खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में तेजी का रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में भारी बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए गुरुवार को स्कॉर्पियन क्लास की चौथी पनडुब्बी आईएनएस वेला सेवा में शामिल हो रही है। स्टील्थ फीचर से लैस यह पनडुब्बी 'साइलेंट किलर' है जो कि समुद्र में दश्मन को बर्बाद करेगी।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण के लिए आमदनी की सीमा पर नए सिरे से विचार करेगी केंद्र सरकार। सुप्रीम कोर्ट में नीट आरक्षण मामले पर सुनवाई के दौरान केंद्र ने यह बात कही। केंद्र ने कोर्ट से चार हफ्ते का समय मांगा। मामले की अगली सुनवाई अगले साल 6 जनवरी को होगी। इससे पहले कोर्ट ने केंद्र से कहा था कि वह इस आरक्षण का लाभ पाने के लिए निर्धारित 8 लाख रुपये सालाना आय की सीमा पर दोबारा विचार करे।



कांग्रेस के 12 विधायकों के पाला बदलने पर अधीर रंजन चौधरी ने दी टीएमसी को चुनौती.

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ही पार्टी की सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया। भूख हड़ताल की चेतावनी दी। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, अगर चन्नी सरकार ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और ड्रग्स के मामले में रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।

सिख समुदाय के खिलाफ बयान देने के मामले में दिल्ली विधानसभा की एक समिति ने अभिनेत्री कंगना रनौत को अपने सामने पेश होने के लिए कहा है। अभिनेत्री को छह दिसंबर को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की अगुवाई वाली शांति एवं सद्भाव समिति के समक्ष पेश होना है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब पर रोक लगाने के अनुरोध वाली याचिका खारिज। दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि खुर्शीद ने अपनी किताबसनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स में आईएसआईएस और बोको हराम जैसे आतंकवादी समूहों के जिहादी इस्लाम से हिंदुत्व की तुलना की है।

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह जांच के लिए पुलिस के समक्ष पेश हुए।

कर्नाटक विधान परिषद का चुनाव एक उम्मीदवार की वजह से अचानक सुर्खियों में आ गया। दरअसल कांग्रेस ने जिस यूसुफ शरीफ अर्फ केजीएफ बाबू को अपना उम्मीदवार बनाया है उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल 1743 करोड़ की संपत्ति घोषित की है। पांचवी पास कांग्रेस उम्मीदवार के पास है 1743 करोड़ की संपत्ति, स्क्रैप बाबू के नाम से हैं मशहूर.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद विपक्षी दलों पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी। पीएम ने कहा, कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखा, लेकिन हम राष्ट्र प्रथम की भावना पर चलते हैं। सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास, हमारा मंत्र है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां अखिलेश यादव पर निशाना साधा, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने जेवर के मंच से परिवारवाद का मुद्दा उठाकर समाजवादी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस को भी घेरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा नेता आखिलेश यादव पर जमकर बरसे। उन्होंने सपा प्रमुख को जिन्ना का अनुयायी बताया और यह आरोपी भी लगाया कि उनके सत्ता में रहते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई दंगे करवाए गए। CM योगी का पूर्ववर्ती आखिलेश सरकार पर तंज, कहा- जिन्ना के अनुयायियों ने खड़ी की दंगों की शृंखला.

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने अब एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है। उन्होंने ओवैसी को बेलगाम सांड बताया है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के सीनियर नेता अजीज कुरैशी ने मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर हाल ही में हुए हंगामे को लेकर एक नया विवाद खड़ा करते हुए अब कहा है कि जिन्ना के नाम का इस्तेमाल करना "अपराध नहीं" है। कुरैशी ने कहा कि जिन्ना उच्च कोटि के राष्ट्रवादी (देशभक्त) थे।

यूपी: आजमगढ़ में ढहा बसपा का किला.नौ ने छोड़ दिया साथअब कौन होगा बीएसपी का नेता विधानमंडल दल? नौ ने छोड़ दिया साथ

अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा को EC का नोटिस, दफ्तर को लेकर छिड़ी जंग

केवल 265 रुपये में करें दुधवा नेशनल पार्क की सैर, रेलवे ने बनाया प्लान

फ्री राशनः दिसम्बर में गेहूं-चावल संग दाल-चना और सरसो का तेल भी मिलेगा

अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने चीन और पाकिस्तान की 16 संस्थाओं सहित कुल 27 विदेशी संस्थाओं तथा लोगों को व्यापार सूची की ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है। अमेरिका ने यह कदमपाकिस्तान के असुरक्षित परमाणु गतिविधियां या बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में मदद करने के लिए उठाया है। चीन की 8 प्रौद्योगिकी संस्थाओं को इस सूची में जोड़ा गया है जिससे अमेरिका की बढ़ती प्रौद्योगिकी को पीआरसी की क्वांटम कम्प्यूटिंग को बचाती है, जिसका कार्य सेना एप्लीकेशन का सहयोग करना है, ये है काउंटर-स्टील्थ और काउंटर सबमरीन एप्लिकेशन और इस तकनीक को तोड़ने की क्षमता और उसे इससे बचाने की तकनीक से जुड़ी है।बयान में कहा गया, 'ये पीआरसी आधारित प्रौद्योगिकी तकनीक पिपल्स लिबरेसन आर्मी की सेना को आधुनिकीकरण में सहयोग करता है और अमेरिका आधारित सेना एप्लिकेशन को कब्जा में करने की कोशिश करता है। अमेरिका ने ब्लैकलिस्ट हुई इन संस्थाओं के निर्यात पर भी रोक लगा दी है क्योंकि यह पीआरसी उत्पादक इलैक्ट्रोनिक के वह उपकरण बनाते है जोकि पिपुल्स लिबरेशन आर्मी के आधुनिकीकरण में सहयोग करता है। ब्लैकलिस्ट हुई 27 संस्थाओं में कुछ संस्था जापान और सिंगापुर की हैं जबकि एक रूस से संबंधित है, जिन्हें मिलिट्री एंड-यूजर (MEU) सूची में शामिल किया गया था। अमेरिका की वाणिज्य सचिव जीना एम. राइमोंडो ने बयान में कहा कि वैश्विक व्यापार और वाणिज्य का मकसद शांति, समृद्धि और अच्छे वेतन वाली नौकरियां का समर्थन करना है, ना कि राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालना। सरकार का ये फैसला पीआरसी में अमेरिकी प्रौद्योगिकी का विभाजन करेगा और रूस सेना की उन्नति एवं गैर-प्रसारिक चिंताएं जैसे पाकिस्तान की परमाणु गतिविधियां और बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए कारगर होगा।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को लिखा पत्र, कहा- इंग्लिश चैनल पार करने वाले सभी प्रवासियों को लें वापस

म्यांमार में अब से कुछ देर पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 6.1 रही.

पाकिस्तान के रास्ते अफ़ग़ानिस्तान को गेहूं भेज रहा भारत, अफ़ग़ान राजदूत ने जताया आभार.

अय्यर, जडेजा जमे, पहले टेस्ट के पहले दिन भारत 258/4.

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, रायलसीमा के कुछ हिस्सों और दक्षिण कोंकण और गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और रायलसीमा के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अरुणाचल प्रदेश के उत्तरी तट पर छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है।



Delhi Assembly's peace & harmony committee summons Kangana Ranaut over social media posts

HC commutes to life term death penalty awarded to three in 2013 Shakti Mills gangrape case

Japanese Ambassador to India visits oxygen generation plant in Meghalaya

5 taken to hospital after complaining of itching in eyes allegedly due to gas leakage in Delhi

KMC polls on Dec 19, counting of votes on Dec 21: SEC

DU announces cut-offs for its second special drive to fill up vacant seats in colleges

BJP building airports only to sell them off, says Akhilesh Yadav

Govt nod to commercial export of Covishield, Covaxin in view of sufficient stock

Param Bir Singh leaves crime branch office after seven hours

Country has to decide if Jinnah's followers will cause mischief: Adityanath

PM lays foundation stone for Noida International Airport at Jewar

Navy commissions submarine INS Vela

Pollution: SC re-imposes ban on construction in Delhi-NCR, asks states to pay affected workers

IPS officer Param Bir Singh lands in Mumbai

Tripura municipal Polls: SC directs MHA to immediately provide two companies of CAPF

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी