अंधविश्वास के चक्कर में 2 मासूमों की हत्या
भारत में कोविड-19 से बचाव के
लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत दी जा रही कुल खुराकों की संख्या शुक्रवार को
111 करेाड़ के पार पहुंच गई। केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। सऊदी अरब
में कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को भी मिल सकेगी एंट्री। क्वारंटीन नहीं होना होगा।
कोविशील्ड आठवीं ऐसी वैक्सीन है, जिसे सऊदी अरब ने दी है मंजूरी। दिल्ली में कोरोना
केस में इजाफा हुआ है। यहां 20 दिन बाद कोरोना की वजह से दो लोगों की जान भी गई है।
केरल में 6000 से ज्यादा
Corona केस, 59 की मौत, तमिलनाडु में
812 मामले.
पाकिस्तान उच्चायोग ने
गुरु नानक
देव की
552वीं जयंती
के उपलक्ष्य में
भारतीय सिख
श्रद्धालुओं के लिए लगभग 3,000 वीजा
जारी किए
हैं। श्रद्धालु
17 से 26 नवंबर
के बीच
विभिन्न गुरुद्वारों
में मत्था
टेकने के
लिए पाकिस्तान
जाएंगे।
गुजरात के वडोदरा)
में खुले
में नॉनवेज बेचने
वालों पर
लगाम कसने
की तैयारी
की जा
रही है,
मीडिया रिपोर्टों
के मुताबिक
अधिकारियों को ये निर्देश दिए
गए हैं
कि नॉनवेज
खुले में
स्टॉल पर
ना बिके
और जो
लोग इसे
बेच रहे
हैं, वह
मांसाहारी भोजन को पूरी तरह
से कवर
करके रखें।
सलमान खुर्शीद की
किताब पर
चल रहे
विवाद को
लेकर राहुल
गांधी ने
बीजेपी और
आरएसएस पर
साधा निशाना।
राहुल ने
कहा- आज
लोग हिंदू
धर्म और
हिंदुत्व को
एक समझने
लगे हैं,
जबकि ये
दोनों अलग-अलग बातें
हैं। हमें
यह मानना
होगा कि
भाजपा-संघ
की नफरत
वाली विचारधारा
कांग्रेस की
प्यार और
राष्ट्रवाद वाली विचारधारा पर भारी
पड़ी है।
बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के नेता इस विषय पर जो भी कुछ कहते हैं वो राहुल गांधी
की प्रयोगशाला से निकले हुए शब्द होते हैं।
कांग्रेस ने फेसबुक
पर बड़ा
आरोप लगाया
है उसका
कहना है
कि फेसबुक
की बीजेपी
की सरकार
के साथ
सांठगांठ है
जिससे वो
ऐसा करके
देश में
नफरत फैला
रहा है।
सांसों का संकट,
दिल्ली में
वायु प्रदूषण
खतरनाक स्तर
पर, सुप्रीम
कोर्ट में
सुनवाई आज
सेना में महिला
सैन्य अधिकारियों
को मिलेगा
स्थायी कमिशन।
केंद्र सरकार
ने सुप्रीम
कोर्ट को
किया आश्वस्त।
कोर्ट की
अवमानना की
चेतावनी के
बाद केंद्र
ने कहा-
सभी पात्र
महिला सैन्य
अधिकारियों को स्थायी कमिशन दिया
जाएगा।
गायत्री प्रसाद प्रजापति
गुरुवार को
दोषी ठहराए
गए थे।
गायत्री प्रजापति
के अलावा
अशोक तिवारी
और आशीष
शुक्ला को
भी आजीवन
कारावास की
सजा सुनाई
गई है।
तीनों पर
दो-दो
लाख रुपये
का जुर्माना
भी लगाया
गया है।
तीनों लोग
गैंगरेप और
पॉक्सो एक्ट
की धाराओं
में दोषी
पाए गए
थे। इस
मामले में
विकास वर्मा,
अमरेंद्र सिंह
उर्फ पिंटू,
चंद्रपाल, रूपेश्वर उर्फ रूपेश को
बरी कर
दिया गया
था।
केंद्र सरकार ने
इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने
के लिए
ई-अमृत
वेब पोर्टल
लॉन्च किया।
इस पोर्टल
पर इलेक्ट्रिक
वीकल से
जुड़ी पॉलिसी,
सब्सिडी और
निवेश जैसी
सभी जानकारियां
मिलेंगी।
पंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत
सिंह चन्नी की
अगुवाई वाली
सरकार ने
पंजाबी भाषा
को लेकर
बड़ा फैसला
लिया है।
इसके मुताबिक,
राज्य
के सभी
स्कूलों
में पहली
से 10वीं
कक्षा तक
पंजाबी भाषा
को एक
अनिवार्य विषय
बना दिया
गया है।
पंजाब में चरणजीत
सिंह चन्नी सरकार
का बड़ा
फैसला, 10वीं
तक अनिवार्य
होगी पंजाबी,
उल्लंघन
किया तो
लगेगा 2 लाख
का जुर्माना
जम्मू कश्मीर में
सुरक्षा बलों
को शुक्रवार
को अहम
कामयाबी हासिल
हुई, जब
दो अलग-अलग जगह
हुई मुठभेड़
में उन्होंने तीन
आतंकियों को
मार गिराया।
दो आतंकी
कुलगाम में
हुई मुठभेड़
में मारे
गए, जबकि
एक अन्य आतंकी
श्रीनगर मुठभेड़
में मारा
गया।
उत्तर प्रदेश के
बरेली में
दिल दहला
देने वाली
घटना सामने
आई है।
गुरुवार रात
को यहां
एक कलयुगी
मां ने
अंधविश्वास
के चक्कर
में अपने
ही 2 मासूमों
की गला
दबाकर हत्या
कर दी।
खबरों के
अनुसार, मामला
भुता थाना
इलाके के
मटकापुर गांव
का है।
यहां एक
महिला ने
अपने ही
दो मासूम
बच्चों
6 महीने की
बेटी और
2 साल के
बेटे की
गला दबाकर
जान ले
ली। सुबह
जब पति
ने पूछा
तो महिला
बोली कि
दुर्गा मां
सपने में
आई थीं
और कहा
कि दोनों
बच्चों को
मार दो।
इसलिए सुबह
मैंने दोनों
को गला
दबाकर मार
दिया।महिला का पति आए दिन
शराब पीकर
घर आता
था और
इस बात
को लेकर
दोनों में
अक्सर विवाद
होता रहता
था। गुरुवार
रात को
भी इसी
बात को
लेकर पति-पत्नी
के बीच
झगड़ा हुआ
था। इस
घटना की
सूचना मिलने
पर पुलिस
मौके पर
पहुंची और
पूछताछ की।
पति ही
तहरीर पर
पुलिस ने
महिला के
खिलाफ हत्या
का मुकदमा
दर्ज कर
लिया है।
अमेरिकी कैपिटल हिंसा के बारे
में गवाही देने से इनकार करने के कारण ट्रम्प के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन पर कांग्रेस
की अवमानना का आरोप लगाया गया है
मीटिंग, जिसने जिनपिंग
को माओत्से
तुंग के
बराबर खड़ा
कर दिया.
चीन की
कम्युनिस्ट पार्टी ने एक 'ऐतिहासिक
प्रस्ताव' पास किया है, जो
देश के
राजनीतिक इतिहास
में शी
जिनपिंग की
हैसियत और
मज़बूत करेगा.
इस दस्तावेज़
में पार्टी
के बीते
100 बरसों का सार है... साथ
ही, इसमें
पार्टी की
अहम उपलब्धियों
और भविष्य
की योजनाओं
का ज़िक्र
किया गया
है. ये
प्रस्ताव पार्टी
के छठे
अधिवेशन में
जारी किया
गया, जो
चीन की
सबसे अहम
सियासी बैठकों
में से
एक है.
कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के
बाद से
ये अपनी
क़िस्म का
सिर्फ़ तीसरा
प्रस्ताव है.
पहला प्रस्ताव
1945 में माओत्से
तुंग और
दूसरा 1981 में डेंग शाओपिंग के
लिए जारी
किया गया
था
मिस्र के अल
गूना फिल्म
फेस्टिवल में
दिखाई गई
अरब देशों
की फिल्मों
में स्त्रियों
की बिलकुल
नई छवियां
उभरती है।
ये छवियां
मुस्लिम देशों
में औरतों
की बनी
बनाई छवियों
से बिलकुल
अलग है।
वेनिस फिल्म
फेस्टिवल में
तीन अवॉर्ड
पाने वाली
मिस्र के
सबसे चर्चित
फिल्मकार मोहम्मद
दियाब की
नई फिल्म
"अमीरा", मिस्र के
ही उमर
अल जोहरी
की "फेदर्स",
लेबनान की
महिला फिल्मकार
मौनिया अकल
की "कोस्टा
ब्रावा, लेबनान"
और एली
डाघर की
"द सी
अहेड" तथा इस साल कान
फिल्म फेस्टिवल
के मुख्य
प्रतियोगिता खंड में चुनी गई
मोरक्को के
नाबिल आयुच
की इन
फिल्मों में
आजाद ख्याल
औरतों की
ऐसी बनती
हुई दुनिया
है जो
अपनी पहचान
और सपनों
को लेकर
सचेत हैं
और उनपर
मजबूती से
टिकी हुई
है। इन
फिल्मों की
पटकथा में
पर्यावरण की
तरह राजनीति
की परतें
है। इनमें
अरब दुनिया
की आज
की सच्चाई
है जिसकी
ओर बाहरवालों
का ध्यान
कम ही
जाता है।
महाराष्ट्र के कई
शहरों में
हिंसा, पथराव
में 2 पुलिसकर्मी
घायलना.
मेरठ में ओवैसी
की सभा
को पुलिस-प्रशासन ने
नहीं दी
इजाजत, तैयारियां
रुकवाईं, थाने
में धरने
पर बैठे
एआईएमआईएम नेता
यूपी की 735 पेयजल
आपूर्ति योजनाओं
को मिली
मंजूरी, मार्च
2022 तक 78 लाख परिवारों को दिया
जाएगा नल
का जल
लखनऊ के ऐशबाग
कोयला मंड़ी
में युवक
को मारी
गोली, आधी
रात फायरिंग
से मचा
हड़कंप
मेडिकल कॉलेजों में
इसी माह
होंगी बंपर
भर्तियां.
अच्छी खबर : अगले
छह महीने
में 6287 किमी.
ग्रामीण सड़कें
हो जाएंगी
चौड़ी
राशन कार्ड धारकों
को चार
महीने तक
फ्री मिलेगा
तेल, रिफाइंड,
नमक और
दाल, जानें
कब से
बंटेगा गेहूं-चावल.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, उत्तरी
और आंतरिक
तमिलनाडु, केरल के कुछ हिस्सों
और तटीय
आंध्र प्रदेश
में मध्यम
से भारी
बारिश हुई।
रायलसीमा में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई। अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक और
तटीय ओडिशा
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। तटीय
कर्नाटक, उत्तरी
आंतरिक कर्नाटक
और लक्षद्वीप
में हल्की
बारिश हुई।
हल्की और
शांत हवाओं
के कारण
दिल्ली और
एनसीआर का
वायु प्रदूषण
गंभीर श्रेणी
में रहा।
अगले 24 घंटों के
दौरान, तटीय
आंध्र प्रदेश,
तटीय ओडिशा
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है।रायलसीमा, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक,
तटीय कर्नाटक
के कुछ
हिस्सों और
केरल में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर तेज
बारिश हो
सकती है।
तमिलनाडु के बाकी हिस्सों,
छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना
और विदर्भ
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
गंगीय पश्चिम
बंगाल, आंतरिक
ओडिशा और
झारखंड के
दक्षिणी हिस्सों
में हल्की
बारिश संभव
है। हमें
दिल्ली और
एनसीआर के
साथ-साथ
भारत के
गंगा के
मैदानी इलाकों
के वायु
प्रदूषण में
किसी महत्वपूर्ण
सुधार की
उम्मीद नहीं
है।
Govt does not have a strategy on China: Rahul Gandhi
Pilot meets Sonia Gandhi amid Cabinet reshuffle buzz in
Rajasthan
Lakhimpur: SC grants time till Monday to UP for stand on
monitoring of SIT probe by ex-judge of other HC
PM launches scheme for retail participation in govt
securities
Former CBDT chairman PC Mody appointed as new secretary
general of Rajya Sabha
Two Bangladeshis killed during cattle smuggling bid along
border: BSF
J&K: NIA arrests two more in terrorism conspiracy case,
27 held so far
UP to help govt's commitment to fulfilling needs of defence
industry: Rajnath
NEET results: Can't order re-exam for two students, says SC
Punjab assembly polls: AAP announces first list of 10
candidates
Covid vaccination: 'Har Ghar Dastak' campaign begins in
Delhi
Top Maoist leader carrying bounty of Rs 1 cr arrested by
J'khand police
Court extends former Maha minister Anil Deshmukh's ED
custody till Nov 15
EAM meets US Congress delegation, discusses developments in
Afghanistan, Indo-Pacific
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें