किसान वापिस आयेंगे खेत फिर लहराएंगे ? 3 कृषि कानून वापस
दक्षिण अफ्रीका से
दो लोग
बेंगलुरु आए
हैं और
उनकी कोरोना
रिपोर्ट पॉजिटिव
आई है।
ऐसे में
क्या भारत
में भी
ओमीक्रॉन का
खतरा बढ़
गया है।
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन
को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेताया। कहा- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर
संक्रमण फैलने की संभावना। नए वैरिएंट के चलते कुछ जगहों पर सामने आ सकते हैं गंभीर
परिणाम।
केंद्र सरकार ने इंटरनैशनल पैसेंजर्स
के लिए नई गाइडलाइंस जारी कीं। विदेश से आने वाले यात्रियों को 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री
बताने के साथ कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी। नई गाइडलाइंस 1 दिसबंर
से लागू होंगी।
भारत सरकार अफ्रीका
में प्रभावित
देशों को
कोविड 19 के
ओमीक्रोन वेरिएंट
से निपटने
में सहयोग
देने के
लिए तैयार
है। मेड-इन-इंडिया
टीकों की
आपूर्ति के
लिए तैयार
है। आपूर्ति
COVAX के माध्यम
से या
द्विपक्षीय रूप से की जा
सकती है।
BJP शासित राज्यों में
कांग्रेस और
उसके सहयोगी
दलों के
शासित राज्यों
की तुलना
में टीकाकरण
तेज हुआ
है। एक
भी कांग्रेस
शासित राज्य
में अभी
तक 90% लोगों
को पहली
डोज नहीं
लगी है।
पहले ही दिन
सरकार ने
तीनों कृषि
कानूनों की
वापसी के
लिए बिल
को पारित
करा लिया।
राहुल गांधी बोले- सरकार संसद
में बिल पर चर्चा से डरती है, तीनों कृषि कानून किसानों पर हमला था. पीएम मोदी ने माना
कि उनकी गलती से 700 लोगों की जानें गई है.
राकेश टिकैत ने सरकार को दी धमकी,
बोले दिमाग ठीक कर ले नहीं तो 26 जनवरी दूर नहीं, 4 लाख ट्रैक्टर खड़े हैं.
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों
ने भारत बंद बुलाया। अन्य राज्यों के किसानों ने भी भारत बंद को अपना समर्थन दिया।
इसके बाद नौ दिसंबर को किसान नेताओं ने कृषि कानूनों में सुधार के केंद्र सरकार के
प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इसके बाद किसानों ने कृषि कानूनों को वापस न लिए जाने तक
धरने की बात कही। इस किसान आंदोलन को भारत ही नहीं अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की ओर से
भी समर्थन मिला. इनमें सिंगर-अभिनेत्री रिहाना, क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग
और अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी माया हैरिस शामिल हैं. तीन केंद्रीय
कृषि कानूनों को निरस्त करने का सरकार का फैसला ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ है। कारण है कि इस ‘राजनीतिक कदम’ से किसानों का आंदोलन खत्म नहीं
होगा। इससे भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश और पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों
में मदद नहीं मिलेगी। ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। किसानों को थोड़ी आजादी दी
गई लेकिन अब उनका शोषण किया जाएगा क्योंकि ब्रिटिश शासन या आजादी के बाद से ही उनका
शोषण किया गया है।’ बहुत
सारे लोग इसे मोदी का मास्टर स्ट्रोक कह रहे हैं, बहुत सारे लोग इसे किसानों की जीत
कह रहे हैं, विपक्षी दल इसे अपनी जीत मान रहे हैं, खालिस्तानी इसे अपनी जीत मान रहे
हैं और देश का टुकड़े टुकड़े गैंग भी आज तालियां बजा रहा है. तो आखिर ये किसकी जीत
है और किसकी हार है? सड़क छाप राजनीति की जीत हो गई है और जो लोग भारत के समाज का ही
भारत के खिलाफ इस्तेमाल करना जानते हैं, उनकी भी जीत हो गई है और सुधार की राजनीति
हार गई है. सत्ता से लेकर विपक्ष इसे बनाएगा मुद्दा , किसान वापिस अपने खेतों में आयेंगे।
देश के खेत फिर से लहराएंगे
भारत और चीन
के बीच
सीमा पर
तनाव कम
नहीं हो
रहा है
लेकिन शुक्रवार
को भारत
ने 2022 में
चीन में
विंटर ओलंपिक्स
और पैरालंपिक्स
खेलों की
मेज़बानी का
समर्थन किया
है. दूसरी
तरफ़ अमेरिका
की ओर
से ऐसे
संकेत आ
रहे थे
कि वो
मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामले
में इस
अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन का राजनयिक
बहिष्कार कर
सकता है.
चीन और
भारत के
बीच पिछले
19 महीनों से सीमा पर तनाव
है. कई
मीडिया रिपोर्ट्स
में कहा
गया है
कि चीन,
भारत से
लगी सीमा
पर सैन्य
ठिकाना और
मज़बूत कर
रहा है.
लेकिन शुक्रवार
को रूस
के विदेश
मंत्री सर्गेइ
लवरोफ़ और
चीन के
विदेश मंत्री
वांग यी
के साथ
वर्चुअल बैठक
में भारतीय
विदेश मंत्री
एस जयशंकर
ने विंटर
ओलंपिक्स और
पैरालंपिक्स खेलों के आयोजन में
चीन का
समर्थन किया.
रूस, चीन
और भारत
के विदेश
मंत्रियों की इस बैठक के
बाद साझा
बयान जारी
किया गया.
इस बयान
में कहा
गया है,
''चीन में
2022 में विंटर
ओलंपिक्स और
पैरालंपिक्स खेलों की मेज़बानी के
लिए मंत्रियों
ने समर्थन
किया है.''
बिटकॉइन को करंसी का दर्जा देने
का कोई प्रस्ताव नहीं। संसद में क्रिप्टो पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
ने साफ किया रुख। कहा- सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है जिसमें बिटकॉइन को देश
में करंसी का दर्जा दिए जाने की बात है।
भारती एयरटेल और वोडाफ़ोन-आइडिया
के अपने प्रीपेड टैरिफ़ में बढ़ोतरी के बाद रिलायंस जियो ने भी इसमें बढ़ोतरी की है.
इससे इन कंपनियों को सालाना अरबों रुपये का फ़ायदा होगा.
शिवसेना की प्रियंका
चतुर्वेदी समेत विपक्षी दलों के
12 सांसद राज्यसभा
से निलंबित।
11 अगस्त को
मॉनसून सत्र
में हुए
हंगामे को
लेकर शीतकालीन
सत्र में
लिया गया
एक्शन। इस
सत्र, सदन
की कार्यवाही
में शामिल
नहीं हो
सकेंगे निलंबित
सांसद।
थरूर ने सोमवार को संसद भवन में
छह महिला सांसदों के साथ अपनी तस्वीर को ट्वीट किया। इस ट्वीट के साथ उन्होंने कैप्शन
लिखा कि 'कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिहाज से खूबसूरत नहीं है? महिला MPs के
साथ सेल्फी पर घिरे थरूर .
जैक डॉर्सी के
इस्तीफे के
बाद भारतीय
मूल के
पराग अग्रवाल
ट्विटर के
नए CEO होंगे।
उन्होंने IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस
और इंजीनियरिंग
में बीटेक
की पढ़ाई
की और
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी पूरी
की।
देश के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर
मृदुल तिवारी के इतने कम समय में 10 मिलियन
से ज्यादा सब्सक्राइबर होना खुद उनकी सफलता की कहानी बयां करते हैं। कॉमेडी
पर आधारित वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट करने वाले मृदुल तिवारी के ज्यादातर वीडियो
के 20 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हैं।
हाल ही में
कौन बनेगा
करोड़पति रियलिटी
शो के
1000 एपिसोड पूरे हो गए हैं।
इस खास
मौके पर
अमिताभ बच्चन
भावुक हो
गए। कौन
बनेगा करोड़पति
के 1000वे
एपिसोड पर
अमिताभ बच्चन
की बेटी
श्वेता नंदा
और नातिन
नव्या नवेली
नंदा को
देखा गया।
योगी सरकार ने
डेल्टा वेरिएंट
से भी
ज्यादा खतरनाक
बताए जा
रहे ओमिक्रॉन
वेरिएंट को
बेहद गंभीरता
से लेते
हुए सभी
जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने का
आदेश जारी
किया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री
कैप्टन अमरिंदर
सिंह ने
आज हरियाणा
के मुख्यमंत्री
मनोहर लाल
खट्टर से
मुलाकात की।
बात में
पत्रकारों ने उन्होंने कहा कि
पंजाब में
उनके गठबंधन
की सरकार
बनेगी।
जम्मू कश्मीर के
लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने
सोमवार को
कहा कि
वह नेशनल
कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दु्ल्ला
के बयान
पर कोई
प्रतिक्रिया नहीं देंगे।
राजस्थान के बेरोजगार
युवाओं का
लखनऊ में
कांग्रेस दफ्तर
के बाहर
प्रदर्शन। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी
से मुलाकात
की मांग
की। प्रदर्शन
कर रहे
युवाओं ने
यूपी में
कांग्रेस के
नौकरी देने
के वादों
पर उठाया
सवाल। कहा-
पहले राजस्थान
में किए
गए वादों
को पूरा
करे कांग्रेस।
महाराष्ट्र सरकार ने
कोरोना के
नए वैरिएंट
ओमिक्रॉन को
लेकर सख्ती
बरतनी शुरू
की। आज
से सरकारी
बस में
सफर करने
के लिए
कोविड वैक्सीनेशन
का सर्टिफिकेट
दिखाना होगा।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन
लगाने की
चेतावनी भी
दी।
यूपीः 11 करोड़ की लागत से शाहजहांपुर
में बना पुल गिरा, 2008 में हुआ था निर्माण, अब करनी होगी 60 किमी की यात्रा
अमेठी के नये जिला चिकित्सालय
को डीडीओ कोड मिल गया है, जिससे सरकारी दवा की आपूर्ति शुरू हो गई है।
आजम खान से मिलने के बाद शिवपाल
यादव ने फिर दोहराई अखिलेश के साथ आने की बात, कहा- सब चाहते हैं कि समाजवादी परिवार
एक हो जाए
अखिलेश के साथ आए चंद्रशेखर तो
बिगड़ेगा मायावती का खेल.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
बोले- UP में मुसलमानों से ज्यादा ‘गाय’ की है इज्जत, कहा- बाबा को प्रदेश वालों की कोई फिक्र
नहीं
यूपी-टीईटी पेपर लीक की घटना
को लेकर तमाम लोग योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
शादी के 19 साल
बाद 2017 में
मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान के बीच तलाक
हो गया
था. मलाइका
और अरबाज़
का एक
बेटा अरहान
भी है
जो फिलहाल
हायर एजुकेशन
के लिए
विदेश गया
हुआ है.
भारत और न्यूजीलैंड
के खिलाफ
कानपुर में
खेला गया
पहला टेस्ट
रोमांच से
भरपूर रहा।
मैच में
कभी भारतीय
टीम हावी
रही तो
कभी न्यूजीलैंड
का पलड़ा
भारी रहा।
हालांकि, सोमवार
को पांचवें
और आखिरी
दिन भातीय
टीम विजयी
पताका फहराने
के करीब
पहुंच गई
थी पर
उसके हाथ
से एक
विकेट से
जीत फिसल
गई।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
के पूर्व
दिग्गज बल्लेबाज
केविन पीटरसन
ने एक
ट्वीट करके
भारत की
जमकर तारीफ
की है
और साथ
ही प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
को भी
शुक्रिया कहा
है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तमिलनाडु,
केरल, दक्षिण
तटीय आंध्र
प्रदेश और
रायलसीमा में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
आंतरिक तमिलनाडु,
केरल के
शेष हिस्सों
और लक्षद्वीप
में छिटपुट
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। कर्नाटक
में हल्की
बारिश हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह, केरल
के कुछ
हिस्सों, तमिलनाडु,
रायलसीमा, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश
और दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है। तटीय
कर्नाटक, कोंकण
और गोवा,
मध्य महाराष्ट्र,
आंतरिक तमिलनाडु
और लक्षद्वीप
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
तेलंगाना और
दक्षिण गुजरात
में हल्की
बारिश संभव
है। 01 दिसंबर
को कोंकण
और गोवा
और गुजरात
में बारिश
की गतिविधियां
काफी बढ़
जाएंगी।
Lok Sabha passes bill to repeal three farm laws
Govt ready to discuss all issues, answer all questions: PM
Modi
Sunrise in Parliament should be in name of farmers today:
Rahul Gandhi
Param Bir Singh appears before panel probing corruption
charges against Anil Deshmukh
UN human rights expert welcomes Indian govt's decision to
repeal farm laws
India reports 8,309 new Covid cases; active cases decline to
1,03,859
Delhi riots: Advocacy against law not crime, Umar Khalid
tells court
Leaders of 12 opposition parties condemn suspension of Rajya
Sabha MPs, term it 'undemocratic'
Over 123 crore Covid vaccine doses administered in India so
far: Health Ministry
No case of new 'Omicron' variant of coronavirus detected in
India yet: Official
Delhi reports 34 new COVID-19 cases, 1 more death
Air pollution: Ban on construction, demolition activities to
continue till further orders, says Rai
Parliament passes bill to repeal three farm laws
Dengue cases in Delhi this year mount to over 8,200; more
than 6,700 in Nov alone: Civic body
Bill to repeal farm laws to be brought in RS today itself:
Joshi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें