दिल्ली में 5 में से 4 परिवार प्रदूषित हवा के चलते बीमारियों से जूझ रहे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
ने बताया कि देश में सोमवार तक कोविड-19 रोधी टीके की 109 करोड़ से अधिक खुराक दी गई
हैं।
जायडस कैडिला की वैक्सीन
ZyCoV-D की तय हुई कीमत। एक डोज़ के देने होंगे 265 रुपये। 12 से 18 साल तक की उम्र
वालों को लगाई जाएगी यह वैक्सीन। सरकार ने दिया एक करोड़ डोज़ का ऑर्डर।
WHO से Covaxin को मंजूरी मिलने
के बाद अब UK ने भी इसे मान्यता दे दी है और नए यात्रा परामर्श जारी किए हैं। इसमें
बताया गया है कि 22 नवंबर की सुबह 4 बजे से कोवैक्सीन लगवाए लोगों को भी ब्रिटेन की
सीमा पर वैक्सीनेटेड माना जाएगा।
भारत ने पहली
बार अफगानिस्तान
मुद्दे पर
जिस तरह
की लीडरशिप
दिखाई है,
वो बड़ी
इंपोर्टेंट है और इंटरेस्टिंग है
क्योंकि बार-बार यह
सवाल उठाया
जाता रहा
है कि
भारत आखिर
अफगानिस्तान मुद्दे पर ज्यादा सक्रिय
क्यों नहीं
हो रहा
है। तो
ये जो
कॉन्फ्रेंस हो रही है, भारत
एक तरह
से दुनिया
को बता
रहा है
कि भारत
के अपने
हित शामिल
हैं अफगानिस्तान
में, भारत
एक स्टेबल
अफगानिस्तान चाहता है।'
जम्मू कश्मीर में
फिर शुरू
हुआ टारगेट
किलिंग का
सिलसिला। आतंकवादियों
ने सोमवार
को कश्मीरी
पंडित संदीप
मावा की
दुकान में
सेल्समैन का
काम करने
वाले इब्राहिम
खान की
गोली मारकर
हत्या की।
मावा मशहूर
केमिस्ट माखनलाल
बिंद्रू के
रिश्तेदार हैं, जिनकी दहशतगर्दों ने
5 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या
कर दी
थी।
अगले साल से
शेयर बाजार
के निवेशकों
को स्टॉक
बेचने के
एक दिन
के भीतर
ही भुगतान
मिल जाएगा।
मार्केट रेगुलेटर
सेबी ने
नया सेटलमेंट
सिस्टम 'टी
प्लस वन'
लागू करने
का रोडमैप
पेश किया।
इस सिस्टम
को 25 फरवरी,
2022 से चरणबद्ध
तरीके से
लागू किया
जाएगा, जिसके
बाद निवेशकों
को तेजी
से भुगतान
मिलेगा।
नरमी के साथ
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में भी गिरावट का
रुख। वहीं,
पिछले कारोबारी
सत्र में
बढ़त के
साथ बंद
हुए थे
सेंसेक्स और
निफ्टी।
उपहार अग्निकांड मामले
में अंसल
बंधुओं को
लगा बड़ा
झटका। दिल्ली
की अदालत
ने सबूतों
से छेड़छाड़
करने के
मामले में
सुशील और
गोपाल अंसल
को सात
साल कैद
की सज़ा
सुनाई। दोनों
पर 2.25 करोड़
का जुर्माना
भी लगाया।
अगस्ता वेस्टलैंड से
जुड़ी इटली
की कंपनी
लियोनार्दो (Leonardo SpA) को लेकर
कांग्रेस का
केंद्र सरकार
पर निशाना।
केंद्र ने
कुछ शर्तों
के कंपनी
पर लगा
प्रतिबंध हटाया।
कांग्रेस नेता
राहुल गांधी
ने ट्वीट
किया, पहले
अगस्ता भ्रष्ट
थी, अब
भाजपा लॉन्ड्री
में धुलकर
साफ़ हो
गई।
राफेल डील को
लेकर फ्रांस
के पब्लिकेशन
मीडियापार्ट ने एक बार फिर
से बड़ा
खुलासा किया
है। इस
डील में
भ्रष्टाचार होने का दावा किया
गया है।
मीडियापार्ट ने दावा किया है
कि राफेल
डील के
लिए दसॉ
एविएशन ने
सुशेन गुप्ता
नाम के
बिचौलिए को
2007 से 2012 के बीच 7.5 मिलियन यूरो
दिए थे।
वित्त मंत्रालय ने
2022-23 के आम बजट के लिए
उद्योगों और
व्यापार निकायों
से मांगा
सुझाव। कारोबार
जगत आर्थिक
गतिविधियों से जुड़े अपने सुझाव
को 15 नवंबर
तक मंत्रालय
के पास
भेज सकता
है।
हिला और बाल विकास मंत्रालय ने
सूचना के अधिकार (RTI) के तहत पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में बताया है कि देश में
33 लाख से ज्यादा बच्चे कुपोषित हैं और इनमें से आधे से अधिक अत्यंत कुपोषित की श्रेणी
(SAM) में आते हैं।
दिल्ली की हवा अब भी दमघोंटू
है। राष्ट्रीय राजधानी एवं उसके
आसपास के
क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण के
बीच एक
सोशल मीडिया
मंच पर
कराए गए
सर्वेक्षण में पाया गया है
कि हर 5 परिवारों
में से
4 परिवार प्रदूषित
हवा के
चलते एक
या अधिक
बीमारियों से जूझ रहे हैं।
91 फीसदी दिल्ली
निवासी मानते
हैं कि
प्रशासन इस
दिवाली पर
पटाखों के
परिवहन, वितरण
एवं बिक्री
पर रोक
की तामील
कराने में
पूरी तरह
या आंशिक
रूप से
निष्प्रभावी रहा। 16 फीसदी लोगों ने
कहा कि
उन्हें गले
में खराश
या बलगम
या दोनों
दिक्कत है,
अन्य 16 फीसदी
लोगों का
कहना था
कि उनकी
आंखों में
जलन, गले
में तकलीफ
है तथा
नाक बह
रही है
जबकि अन्य
16 फीसदी ने
कहा कि
उन्हें सांस
लेने में
परेशानी हो
रही है।
एक्यूआई ‘बहुत
खराब’ श्रेणी
में : दूसरी
ओर, दिल्ली
में वायु
गुणवत्ता लगातार
तीन दिन
तक ‘गंभीर’
श्रेणी में
रहने के
बाद, सोमवार
सुबह थोड़े
सुधार के
बाद ‘बहुत
खराब’ श्रेणी
में दर्ज
की गई।
वायु गुणवत्ता
सूचकांक (एक्यूआई)
दिल्ली में
सुबह 9 बजकर
5 मिनट पर
385 था। नोएडा,
गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा में
यह क्रमश:
406, 363, 296 दर्ज किया गया।
एक्यूआई को
शून्य और
50 के बीच
'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक',
101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और
300 के बीच
'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत
खराब' और
401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी
में माना
जाता है।
शिल्प और लोक
कला श्रेणी
में यूनेस्को
ने श्रीनगर
को चुना
है। मुख्य
कार्यकारी अधिकारी, झेलम तवी फ्लड
रिकवरी प्रोजेक्ट
(JTFRP)आबिद राशिद शाह ने कहा
कि यह
शहर के
ऐतिहासिक शिल्प
और कलाओं
की मान्यता
है। 49 शहरों
में बनाई
जगह.
टीम इंडिया के
कप्तान विराट
कोहली भारतीय
टी20 टीम
के कप्तान
के रूप
में सोमवार
को अपना
अंतिम मैच
खेला। दुबई
में नामीबिया
के खिलाफ
खेला गया
टी20 विश्व
कप 2021 का
ये मैच
भारत के
विश्व कप
अभियान का
अंतिम मैच
भी था
क्योंकि टीम
इंडिया सेमीफाइनल
में जगह
नहीं बना
पाई है।
कप्तान के
रूप में
कोहली का
ये अंतिम
टी20 मैच
होने के
साथ-साथ
50वां टी20
अंतरराष्ट्रीय मैच भी था जहां
भारतीय टीम
ने जीत
के साथ
उनको विदाई
दी। इस
जीत के
बाद कप्तान
कोहली भावुक
नजर आए।
भारत-चीन तनाव
के बीच
भारतीय वायुसेना
(IAF) के वरिष्ठ अधिकारी
सीमा पर
सुरक्षा हालात
की समीक्षा
के लिए
एक महत्वपूर्ण बैठक
करने जा
रहे हैं।
यह बैठक
10 नवंबर से
शुरू होने
जा रही
है, जो
तीन दिनों
तक चलेगी।
इसमें चीन
के साथ-साथ पाकिस्तान से
लगने वाली
सीमा पर
भी सुरक्षा
हालात की
समीक्षा की
जाएगी।
कई वर्षों का
इंतजार पूरा
होने जा
रहा है।
उत्तर प्रदेश
के विकास
को पंख
लगाने वाली
योगी सरकार
की महत्वाकांक्षी
परियोजनाओं के धरातल पर उतरने
का बड़ा
सपना पूरा
होने जा
रहा है।
25 नवंबर को
भारत के
प्रधानमंत्री जेवर में नोएडा इंटरनेशनल
एयरपोर्ट का
भूमिपूजन और
शिलान्यास करेंगे।
बीजेपी की सहयोगी
निषाद पार्टी
के प्रमुख
संजय निषाद
ने भगवान
राम बयान
दिया है,
जिस पर
विवाद खड़ा
हो गया
है। एक
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते
हुए निषाद
ने दावा
किया कि
भगवान राम
का जन्म
एक निषाद
परिवार में
हुआ था
और वह
राजा दशरथ
के पुत्र
नहीं थे।
उनकी टिप्पणी
पर प्रतिक्रिया
देते हुए
कांग्रेस नेता
अंशु अवस्थी
ने निषाद
पार्टी के
नेता को
फटकार लगाई
और कहा
कि वह
सिर्फ भाजपा
के एजेंडे
का प्रचार
कर रहे
हैं।
Supreme Court ने लखीमपुर खीरी
हिंसा मामले
की उत्तर
प्रदेश पुलिस
द्वारा की
जा रही
जांच उच्च
न्यायालय के
पूर्व न्यायाधीश
की निगरानी
में कराने
का सोमवार
को सुझाव
दिया और
कहा कि
जांच उनकी
अपेक्षा के
अनुरूप नहीं
हो रही
है। लखीमपुर
में तीन
अक्टूबर किसानों
के प्रदर्शन
के दौरान
भड़की हिंसा
में चार
किसानों सहित
आठ लोगों
की मौत
हो गई
थी।पढ़ें पूरी
खबर
लोगों को तीर्थयात्रा
कराने के
मकसद से
पहली श्री
रामायण यात्रा
ट्रेन दिल्ली
के सफदरजंग
रेलवे स्टेशन
से रवाना
हो गई
है, इसके
रूट की
बात करें
तो ये
श्रद्धालुओं को Ayodhya से लेकर Rameshwaram तक की यात्रा करवाएगी,
Advani के जन्मदिन पर
उनसे मिलने
पहुंचे PM मोदी सहित BJP के दिग्गज
नेता, घर
जाकर दी
जन्मदिन की
शुभकामनाएं.
पंजाब प्रदेश कांग्रेस
में मची
कलह को
शांत करने
की कोशिश
तेज़। प्रदेश
अध्यक्ष नवजोत
सिंह सिद्धू
और मुख्यमंत्री
चरणजीत सिंह
चन्नी के
बीच हुई
बैठक। हरीश
चौधरी के
अलावा सिद्धू
के करीबी
कैबिनेट मंत्री
परगट सिंह
भी रहे
मौजूद।
भीम आर्मी के
प्रमुख चंद्रशेखर
आजाद का
यूपी के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चैलेंज।
कहा- सीएम
योगी चाहे
जहां से
भी खड़े
हों, वह
भी उसी
सीट से
लड़ेंगे चुनाव।
रानी लक्ष्मीबाई के
193वें जन्मदिवस
के अवसर
पर राष्ट्रीय
रक्षा समर्पण
पर्व मनाया
जाएगा. इसका
उद्घाटन 17 नबम्बर को रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह
करेंगे.
दिल्ली में छठ
पूजा को
लेकर आम
आदमी पार्टी
और भारतीय
जनता पार्टी
के बीच
राजनीति तेज
हो गई
है. दोनों
दल एक
दूसरे पर
आरोप लगा
रहे हैं.
छठ पूजा
के मौके
पर सोमवार
को यमुना
में जहरीले
झाग के
बीच श्रद्धालुओं
के पूजा
करने की
तस्वीरें और
वीडियो सामने
आने के
बाद दिल्ली
में सत्तारूढ़
आम आदमी
पार्टी (आप)
और भाजपा
में आरोप-प्रत्यारोप का
दौर शुरू
हो गया।
योगी सरकार का
ऐलान, यूपी
में 10 नवंबर
को छठ
महापर्व पर
अवकाश.
ग्वालियर में बदमाशों
ने की
हवाई फायरिंग,
नाराज लोगों
ने 2 को
पीट-पीट
कर मार
डाला.
मध्य प्रदेश के
भोपाल में
हमीदिया अस्पताल
कैंपस में
सोमवार रात
लगी आग।
यह हादसा
कमला नेहरू
बिल्डिंग की
तीसरी मंजिल
पर स्थित
पीडियाट्रिक विभाग में हुआ। इसमें
4 नवजात बच्चों
की मौत
हो गई।
मध्य प्रदेश
सरकार ने
मृतक बच्चों
के परिजनों
को 4-4 लाख
रुपये का
मुआवजा देने
का ऐलान
किया।
आजम खान के
गढ़ में
सीएम योगी
ने की
चेतावनी, भू
माफियाओं को
नहीं करने
देंगे कब्जा
लखीमपुर हिंसा : रंजीत
और अवतार
की पुलिस
रिमांड पर
सुनवाई आज
कानपुर के गुमटी
में देर
रात कारोबारी
की गोली
मारकर हत्या
बाहुबली विधायक मुख्तार
अंसारी से
ईडी ने
उगलवाए राज,
गुर्गों पर
भी होगी
कार्रवाई
सांसद अतुल राय
रेप मामलाः
अमिताभ ठाकुर
की सुनवाई
के दौरान
तबीयत बिगड़ी
पीजी छात्रों को
तीन साल
में बीएड
के साथ
मिलेगी एमएड
की डिग्री
: एनसीटीई
'वायर' के संस्थापक
वरदराजन और
रिपोर्टर की
गिरफ्तारी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की
रोक
विधानसभा चुनाव में
कौन करेगा
भाजपा का
नेतृत्व, पूर्व
आईएएस और
उपाध्यक्ष एके शर्मा ने नहीं
लिया योगी
का नाम
राष्ट्रपति रामनाथ
कोविंद ने
सोमवार को
पीवी सिंधु,
अदनान सामी
समेत 119 दिग्गजों
को मिला
पद्म सम्मान
से सम्मानित
किया। राष्ट्रपति
भवन के
ऐतिहासिक दरबार
हाल में
आयोजित भव्य
समारोह में
विभिन्न क्षेत्रों
में उत्कृष्ट
काम करने
वाले 119 लोगों
को साल
2020 के लिए
पद्म पुरस्कार
सम्मानित किया
गया। इस
दौरान पूर्व
केंद्रीय मंत्री
अरुण जेटली
और सुषमा
स्वराज को
मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित
किया गया।
एक्टर कंगना
रनोट और
गायक अदनान
सामी को
पद्मश्री पुरस्कार
से सम्मानित
किया गया
है। राष्ट्रपति
रामनाथ कोविंद
ने हाकी
खिलाड़ी रानी
रामपाल को
पद्मश्री पुरस्कार
2020 से सम्मानित
किया। इनके
अलावा शास्त्रीय
गायक पंडित
छन्नूलाल मिश्र
को भी
पद्म विभूषण
से सम्मानित
किया गया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
इमरान खान
ने अपना
पुराना राग
अलापना फिर
शुरु कर
दिया है.
इस बार
उन्होंने इस्लामिक
सहयोग संगठन
के विशेष
दूत यूसुफ
एल्डोबे से
कश्मीर मुद्दे
पर चर्चा
की है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
बोरिस जॉनसन
और भारतीय
मूल की
उनकी कैबिनेट
मंत्री प्रीति
पटेल ने
लंदन स्थित
विश्व प्रसिद्ध
नेसडेन मंदिर
में दिवाली
की पूजा-अर्चना की।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तमिलनाडु,
रायलसीमा, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हुई।
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक, लक्षद्वीप
और केरल
में हल्की
बारिश के
साथ 1-2 स्थानों
पर मध्यम
वर्षा हुई।
दिल्ली और
एनसीआर में
वायु प्रदूषण
बहुत खराब
श्रेणी में
रहा। अगले
24 घंटों के
दौरान, तमिलनाडु,
रायलसीमा के
कुछ हिस्सों,
तटीय आंध्र
प्रदेश और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक, केरल
और लक्षद्वीप
में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
तटीय कर्नाटक
में हल्की
बारिश संभव
है। दिल्ली
और एनसीआर
में वायु
प्रदूषण खराब
से बहुत
खराब श्रेणी
में रहेगा।
800 ghats ready in Delhi for Chhath Puja celebrations:
Sisodia
President Kovind confers Padma awards in Rashtrapati Bhavan
Fisherman killed in firing off Guj coast: FIR against 10
Pakistan maritime security personnel
Dengue death toll in Delhi rises to nine, cases mount to
over 2,700
Civilian critically injured in militant attack in Srinagar
Uphaar fire tragedy: Delhi court awards 7-yr jail terms to
Sushil & Gopal Ansal in evidence tampering case
Rains continue in TN, low pressure area in 24 hours;
depression likely
Cruise drugs case: NCB vigilance team reaches Mumbai; visits
Lower Parel, cruise terminal
Lakhuimpur violence: SC suggests monitoring of probe by
ex-HC judge, seeks UP's response by Friday
Priyanka Gandhi slams demonetisation as 'disaster'
PM Modi, senior leaders greet Advani on 94th birthday
Owaisi demands full Parliamentary debate on China-India
ties, state of affairs on border
Chhattisgarh: CRPF jawan shoots dead 4 colleagues with AK-47
rifle
French journal makes fresh claims of kickbacks in Rafale
deal
Active COVID-19 cases in country lowest in 262 days
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें