दुल्हन ढूंढना मुश्किल, लिंगानुपात में असंतुलन



पीएम नरेंद्र मोदी सिडनी संवाद को आज संबोधित करने वाले हैं।

दिल्ली में वायु प्रदूषण की विकराल होती समस्या से निजात के लिए यहां कई कदम उठाए गए हैं, जिनमें गैर-जरूरी सामानों की ढुलाई करने वाले ट्रकों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर रोक भी शामिल है। इसकी वजह से बॉर्डर पर रात से ही ट्रकों की लंबी लाइन लग गई।

तमिलनाडु के 40 हजार से अधिक युवा तमिल ब्राह्मणों को राज्य के भीतर दुल्हन ढूंढना मुश्किल हो रहा है। अब तमिलनाडु स्थित ब्राह्मण संघ ने उत्तर प्रदेश और बिहार में समुदाय से संबंधित उपयुक्त जोड़े की तलाश के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में जेंडर रेशो की स्थिति 1000 पुरुषों पर 996 है। इसे बुरी स्थिति नहीं कहा जा सकता। वहीं, ब्राह्मणों में यह अनुपात 10 पर 6 है। तमिलनाडु ब्राह्मण एसोसिएशन (थंब्रास) के अध्यक्ष एन. नारायणन ने  कहा कि 30-40 आयु वर्ग के 40,000 से अधिक तमिल ब्राह्मण पुरुष शादी नहीं कर सके क्योंकि वे तमिलनाडु के भीतर अपने लिए दुल्हन नहीं ढूंढ पा रहे हैं। अनुमानित आंकड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर तमिलनाडु में विवाह योग्य आयु वर्ग में 10 ब्राह्मण लड़के हैं, तो इस आयु वर्ग में केवल 6 लड़कियां उपलब्ध हैं। इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली, लखनऊ और पटना में समन्वयकों की नियुक्ति की जाएगी। नारायणन ने कहा कि हिंदी में पढ़ने, लिखने और बोलने में सक्षम व्यक्ति को यहां एसोसिएशन के मुख्यालय में समन्वय की भूमिका निभाने के लिए नियुक्त किया जाएगा। अब उत्तर भारत में ढूंढी जा रही हैं लड़कियां  कई ब्राह्मण लोगों ने इस कदम का स्वागत किया, वहीं समुदाय के भीतर से अलग विचार भी सामने आए। शिक्षाविद एम. परमेश्वरन ने कहा कि विवाह योग्य आयु वर्ग में पर्याप्त संख्या में तमिल ब्राह्मण कन्याएं उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि लड़कों को दुल्हन नहीं मिल पाने का यही एकमात्र कारण नहीं है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि भावी दूल्हों के माता-पिता शादियों मेंधूमधाम और दिखावेकी उम्मीद क्यों करते हैं। लड़की के परिवार को शादी का पूरा खर्च उठाना पड़ता है और यह तमिल ब्राह्मण समुदाय का अभिशाप है। उन्होंने कहा कि आभूषण, मैरिज हॉल का किराया, भोजन और उपहारों पर खर्च इन दिनों आसानी से कम से कम 12-15 लाख रुपए हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से ऐसे गरीब ब्राह्मण परिवारों को जानता हूं जो अपनी बेटियों की शादी के लिए धन जुटाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अगर अच्छे लोग अपने अहंकार को त्यागने के लिए तैयार हैं, तो वे तमिलनाडु में दुल्हन ढूंढ सकते हैं। तभी वे हमारे ऋषियों और शास्त्रों द्वारा प्रतिपादित धर्म का अनुयायी होने का दावा कर सकते हैं। समाधान प्रगतिशील होने में है और विवाह समारोह समय के साथ बिल्कुल सरल होना चाहिए।  अब तमिल-तेलुगू ब्राह्मण विवाह या कन्नड़ भाषी माधवों और तमिल भाषी स्मार्तों के बीच शादियों को देखना असामान्य नहीं है। कई दशक पहले ऐसा कुछ अकल्पनीय था। पहले भी उत्तर भारतीय और तमिल ब्राह्मणों के बीच परिवार की रजामंदी से विवाह होते देखा है। मध्व ब्राह्मण एक वैष्णव संप्रदाय है और श्री माधवाचार्य के अनुयायी हैं। तमिलनाडु मेंअय्यरके रूप में भी मशहूर स्मार्त सभी देवताओं की पूजा स्वीकार करते हैं और श्री आदि शंकर के अनुयायी हैं। कुछ वर्ष पहले तक अयंगर समुदाय में थेंकलाई और वडकलाई संप्रदायों के बीच विवाह भी असंभव था, लेकिन आज यह हो रहा है और एसोसिएशन के इस कदम का स्वागत है।

देश में मासूमों के यौन उत्पीड़न के मामलों को लेकर बड़ा खुलासा। इंटरपोल की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2017-20 के दौरान 24 लाख बच्चों का उत्पीड़न। इनमें 80% लड़कियों की उम्र 14 साल से भी कम।

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों ने बड़े स्तर पर ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं। बुधवार को कुलगाम के पोंबे और गोपालपोरा में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, वहां हुई मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हो गए।

अमेरिका का मानना है कि पाकिस्तान, चीन, बर्मा, रूस और सऊदी अरब में धार्मिक स्वतंत्रता का गंभीर और व्यवस्थित रूप से उल्लंघन हो रहा है.

इंटरनैशनल कोर्ट के दबाव में झुका पाकिस्तान। कुलभूषण जाधव कर सकेंगे मौत की सजा के खिलाफ अपील। पाक संसद में विधेयक हुआ पास। पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने अप्रैल, 2017 में जासूसी करने और आतंकवाद फैलाने के आरोप में जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी।

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका। कई नेताओं ने सोनिया को भेजा इस्तीफा। चार पूर्व मंत्री और तीन विधायक भी शामिल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद खेमे से जुड़े पदाधिकारियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती को घर में किया नजरबंद। पीडीपी का आरोप- महबूबा मुफ्ती को बुधवार को जम्मू से लौटने के बाद लाल चौक पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल नहीं होने दिया गया। वहीं खबर है कि महबूबा के भाई तसद्दुक को ईडी का समन, आज 11 बजे दिल्ली मुख्यालय बुलाया।

हरियाणा सरकार ने अगले सप्ताह से चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में ऑड-ईवन नियम लागू करने की घोषणा की है। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा बुलाई गई आपात बैठक में यह फैसला लिया गया है। वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने कदम उठाए हैं। गैर जरूरी ट्रकों के प्रवेश पर 21 नवंबर तक रोक लगा दी गई है। निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर रोक लगा दी है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने पंजाब में व्यापारियों को धमकाने और वसूली में कथित संलिप्तता के लिए 7 खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बुधवार को आरोप पत्र दाखिल किया। इनमें से 2 आरोपी कनाडा में हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अमेरिका को पीछाड़कर अब चीन दुनिया का सबसे अमीर देश बन गया है। 2020 में चीन की संपत्ति बढ़कर 120 लाख करोड़ डॉलर हो गई।

अहमदाबाद स्थित भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) के अध्ययन समूह ने सौरमंडल के बाहर एक तारे की परिक्रमा करने वाले बृहस्पति से भी बड़े एक ग्रह की खोज की है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यह जानकारी दी। इसरो ने एक बयान में कहा कि माउंट आबू वेधशाला में पीआरएल की 1.2 मीटर दूरबीन पर लगे पीआरएल एडवांस्ड रेडियल-वेलोसिटी आबू-स्काई सर्च (पारस) ऑप्टिलक फाइबर-फेड स्पेक्टोग्राफ का उपयोग करते हुए यह खोज की गई। अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि सौरमंडल के बाहर 725 प्रकाश वर्ष दूर स्थित ग्रह का द्रव्यमान बृहस्पति ग्रह का 1.4 गुना है। यह माप दिसंबर 2020 और मार्च 2021 के बीच की गई। बाद में अप्रैल 2021 में जर्मनी से टीसीईएस स्पेक्ट्रोग्राफ के जरिए भी इसकी माप की गई। उक्त तारे को एचडी 82139 नाम से जाना जाता है इसलिए ग्रह को टीओआई 1789बी या एचडी82139बी नाम से जाना जाएगा। खोज टीम का नेतृत्व प्रोफेसर अभिजीत चक्रवर्ती ने किया। यह नई खोजी गई तारा-ग्रह प्रणाली बहुत ही अनोखी है- ग्रह केवल 3.2 दिनों में मेजबान तारे की परिक्रमा करता है। इस प्रकार इसे 0.05 एयू (सूर्य और बुध के बीच की दूरी का लगभग दसवां हिस्सा) की दूरी पर तारे के बहुत करीब रखता है। अपने मेजबान तारे के साथ ग्रह की निकटता के कारण, यह 2000 के. तक की सतह के तापमान के साथ अत्यधिक गर्म होता है, और इसलिए एक फूली हुई त्रिज्या, इसे अभी तक ज्ञात सबसे कम घनत्व (घनत्व 0.31 ग्राम प्रति सीसी) वाले ग्रहों में से एक बनाती है। सौरमंडल से बाहर, एक तारे का चक्कर वाले ऐसे पहले ग्रहके.2-236बीकी खोज 600 प्रकाश वर्ष दूर 2018 में की गई थी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की। पहली बार नए कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में खेल रही भारतीय टी20 टीम ने इस नए युग की शुरुआत जीत के साथ थी।

तृणमूल कांग्रेस  की सांसद और बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां  की अपने कथित पति निखिल जैन  से अलगाव का रास्ता साफ हो गया है।

फिसली महाराष्ट्र के मंत्री वडेट्टीवार की जुबान, कंगना रनौत को बतायानाचनेवाली

मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड 19 महामारी को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटा लिया है। भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि अब जबकि मध्य प्रदेश में कोविड 19 नियंत्रण में है, कुल 78 सक्रिय मामले हैं।

बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने साफ तौर पर माना है कि शराब की बिक्री पर एक बार में रोक नहीं लगाई जा सकती। आरोपी जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद दोबारा शराब के धंधे में उतर जाते हैं।

पंजाब के सीएम का बड़ा ऐलान, 'रद्द किए जाएंगे पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज केस' चुनाव से पहले लिए गए फैसले में सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि किसान पराली जलाना बंद करें। सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। लेकिन हम अब तक पराली जलाने के लिए दर्ज सभी केस रद्द कर रहे हैं।



यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने समाजवादी पार्टी  के चार विधानपरिषद सदस्य और बीएसपी के 2 एमएलसी बीजेपी में शामिल हो गये।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सलाह दी। उन्होंने कहा कि वो खुद अपना नाम या पार्टी का नाम जिन्ना कर लें उन्हें फायदा नहीं होने वाला है।

उत्तर प्रदेश प्रदूष नियंत्रण बोर्ड ने 21 नवंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश को वापस ले लिया है.

लखनऊ की एक अदालत ने मशहूर नृत्यांगना सपना चौधरी के खिलाफ एक कार्यक्रम को मनमाने तरीके से रद्द करने और टिकट खरीदने वालों को उनका धन वापस नहीं करने के मामले में बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

UP की आज की बड़ी खबरें LIVE: सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 2 मुन्ना भाई गिरफ्तार

लखनऊ में आज से ट्रैफिक डायवर्जन: पुलिस मुख्यालय में डीजी कॉन्फ्रेंस को लेकर 4 दिन बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

मेरठ में कबाड़ी की कोठी होगी जब्त: गैंगस्टर हाजी इकबाल ने चोरी-लूट की गाड़ियों से बनाई 3 करोड़ की कोठी; दर्ज हैं 17 FIR

मुजफ्फरनगर में लूट के विरोध पर हत्या: हाईवे पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, सीने-पेट में गोली लगने से युवक की मौत, साथी घायल

भाजपा में आए MLC नरेंद्र भाटी हमेशा चर्चा में रहे: चेयरमैन पति की हत्या कराने का आरोप लगा, हमले का मुकदमा मुलायम सरकार ने वापस लिया

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अखिलेश का विजय रथ: गाजीपुर में बोले- आज पूरे दिन इसी एक्सप्रेस-वे पर चलना है, सोचो किसे नींद नहीं आएगी

चाइल्ड पोर्नोग्राफी में देशभर से 7 गिरफ्तार: CBI ने यूपी के झांसी और नोएडा से 2 पकड़े; पाकिस्तान-बांग्लादेश समेत 100 देशों में मिले लिंक

बुंदेलखंड का जल संकट दूर करेगा अर्जुन बांध: 1.5 लाख किसानों को होगा लाभ, 4 लाख लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी, PM कल करेंगे उद्घाटन.

कानपुर... रोड बनाने में महंगाई की मार: तारकोल के रेट बढ़ने से नगर निगम में ठेकेदारों ने 23 सड़कों के लिए नहीं डाले टेंडर

गोरखपुर...'लाउडस्पीकर ट्रैफिक रेंजर' पुलिस की नई पहल: FM के जरिए ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करेगी पुलिस, ADG की पहल पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनायेगी पुलिस

कानपुर... SIT ने खंगाले जमीनों के दस्तावेज: गंगा कटरी किनारे भूमाफियाओं ने कब्जा ली थी पुलिस के शूटिंग रेंज

22 और 23 को ग्रीनपार्क जायेंगे BCCI के जिम्मेदार: होटल में 120 कैमरों की निगरानी में रहेंगी दोनो टीमें

हरदोई में हत्याकांड का खुलासा: एक रॉन्ग कॉल के चलते महिला से प्रेम करने लगा था आरोपी, किसी और से बात करने पर किया था कत्ल.

पूर्व मध्य अरब सागर पर निम्न दबाव के क्षेत्र से बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है।

पश्चिमी हिमालय पर कल से पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ने की संभावना है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल के तटीय कर्नाटक भागों और दक्षिण कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों और मणिपुर और मिजोरम के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। राजस्थान और हरियाणा के 1-2 हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु और कर्नाटक और अलग-अलग कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, गुजरात, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा और दक्षिण पूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ओडिशा में हल्की बारिश संभव है।



Schools, colleges in NCR to remain closed till further orders: CAQM

Lakhimpur violence: SC appoints ex-judge Rakesh Kumar Jain of Punjab and Haryana HC to monitor SIT probe

Air pollution in Delhi-NCR: No relief likely till Sunday

India records 10,197 new Covid infections; active cases decline to 1,28,555

Hyderpora encounter: Farooq Abdullah seeks J-K LG's intervention in handing over bodies of civilians

TV debates causing more pollution than anybody, says SC

Conduct of lawmakers should be in line with Indian values: PM

Grenade attack in Baramulla, three injured

Centre proposes slew of measures to reduce air pollution in Delhi-NCR

Delhi pollution: Gopal Rai to chair meeting of depts concerned over CAQM's latest directions 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी