हवा में घुलते जहर की वजह से कम हो रही उम्र

 

देश में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 115 करोड़ के पार पहुंची। 80 फीसदी वयस्क आबादी को पहली डोज मिली है, वहीं 41 फीसदी से अधिक लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। सरकार टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए हर घर दस्तक अभियान चल रही है।

वायु प्रदूषण से हालात रोजाना बदतर होते जा रहे हैं। हालात यह है कि अब यह केवल लोगों की बीमारियों का शिकार नहीं कर रहा है। बल्कि उनकी  उम्र भी  घटा रहा है। (EPIC)की रिपोर्ट के अनुसार अगर सख्त वायु प्रदूषण नियंत्रण की नीति अपनाई जाय तो देश के 5 राज्यों के लोगों के जीवन में 7.3 से 9.7 साल तक लोगों  की उम्र बढ़ाई जा सकती है। वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस संबंधी बीमारियों से जूझना पड़ता है. लेकिन अब इसका असर स्पर्म की संख्याओं पर पड़ रहा है. रिसर्चर्स ने दिखाया कि कैसे वायु प्रदूषण मस्तिष्क में सूजन पैदा करके स्पर्म की संख्या को कम करता है. यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन (यूएमएसओएम) के रिसर्चर्स द्वारा किए गए अध्ययन के नतीजेएनवायर्नमेंटल हेल्थ पर्सपेक्टिवजर्नल में प्रकाशित हुए थे. वैज्ञानिक पहले से ही जानते हैं कि तनावपूर्ण परिस्थितियों में मस्तिष्क का प्रजनन अंगों से सीधा संबंध होता है जो प्रजनन क्षमता और स्पर्म की संख्या को प्रभावित करता है. उदाहरण के लिए, भावनात्मक तनाव महिलाओं में मासिक धर्म को बिगाड़ देता है. हालांकि, ये नया अध्ययन बताता है कि कैसे प्रदूषित हवा प्रजनन क्षमता को कम करता है. यूएमएसओएम में मेडिसिन के सहायक प्रोफेसर और प्रमुख अध्ययन लेखक झेकांग यिंग ने कहा, हमारे निष्कर्षों से पता चला है कि वायु प्रदूषण के कारण होने वाले नुकसान को चूहों के दिमाग में एक सूजन मार्कर को हटाकर दूर किया जा सकता है. ये अध्ययन इस बात का सुझाव भी देता है कि हम ऐसे उपचार विकसित करने में सक्षम हो सकते हैं, जो बीमारी को खत्म करते हुए प्रजनन क्षमता पर वायु प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव को कम कर सकता है. एमडी और पीएचडी चार्ल्स होंग और मेल्विन शारोकी ने कहा, इन नतीजों का सिर्फ प्रजनन क्षमता की तुलना में व्यापक प्रभाव है, क्योंकि उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हृदय जैसी कई स्थितियां हैं. ये बीमारियां वायु प्रदूषण के कारण मस्तिष्क की सूजन की वजह से हो सकती है. दुनिया की लगभग 92 फीसदी जनसंख्या ऐसे इलाकों में रहती हैं, जहां 2.5 माइक्रोमीटर व्यास से छोटे वायु में सूक्ष्म कणों का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निर्धारित न्यूनतम सुरक्षा मानकों से अधिक है. ये कण कार के प्रदूषण, कारखाने के उत्सर्जन, जंगल की आग और लकड़ी से जलने वाले स्टोव जैसे स्रोतों से सकते हैं. पिछले अध्ययनों में पता चला कि कुछ परिणामों से पता चला है कि वायु प्रदूषण के संपर्क में आने वाले चूहों में हमेशा सूजन नहीं होती है. इसका मतलब ये है कि कुछ अन्य अंग संभावित रूप से कम स्पर्म के लिए जिम्मेदार हैं. इस नए अध्ययन के लिए रिसर्चर्स ने स्वस्थ चूहों और मस्तिष्क में सूजन के एक मार्कर की कमी से जूझ रहे चूहों का परीक्षण किया. इसे इनहिबिटर कप्पा किनसे 2 या आईकेके 2 कहा जाता है. ये विशेष रूप से मस्तिष्क के न्यूरॉन्स में मौजूद होते हैं. रिसर्चर्स ने दोनों चूहों को वायु प्रदूषण में रखा और फिर स्पर्म काउंट के नतीजे को रिकॉर्ड किया.

दिल्ली-NSR में प्रदूषण को लेकर बुरा हाल है। सुप्रीम कोर्ट के कड़े तेवरों के बाद भी स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं नजर रहा है। इस बीच NASA द्वारा जारी की गई सैटेलाइट तस्वीर में पंजाब और हरियाणा के खेतों में जलाई गई पराली का धुआं दिल्ली की ओर आता दिखाई दे रहा है। 11 नवंबर 2021 को सुओमी एनपीपी उपग्रह पर विजिबल इन्फ्रारेड इमेजिंग रेडियोमीटर सूट (VIIRS) ने पंजाब और हरियाणा में आग से भारत के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में से एक दिल्ली की ओर आग के धुएं की नदी की यह प्राकृतिक-रंग की तस्वीर ली। नासा अर्थ ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर भारत में फसल की आग से निकलने वाले धुएं ने दिल्ली को ढक दिया और वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर में योगदान दिया। नासा के मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर में USRA के वैज्ञानिक पवन गुप्ता ने कहा कि 11 नवंबर को धुएं के गुबार का आकार और क्षेत्र में जनसंख्या घनत्व को देखते हुए मैं कहूंगा कि एक अनुमानित रूप से इस एक दिन में कम से कम 22 मिलियन लोग धुएं से प्रभावित हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुंदेलखंड क्षेत्र को 6300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसके अलवावह वह डीआरडीओ की ओर से तैयार इलेक्ट्रानिक वारफेयर सूट नौसेना को सौंपेंगे। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री अपने इस दौरे पर झांसी ही नहीं पूरे बुंदेलखंड को कई विकास योजनाओं की सौगात देने वाले हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें यौन उत्पीड़न के एक मामले में कोर्ट ने कहा था कि अगर आरोपी और पीड़िता के बीच त्वचा से त्वचा का संपर्क नहीं होता है तो ऐसे मामलों में POCSO एक्ट के तहत अपराध नहीं बनता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी। पीएम ने 'बिल्ड सिनर्जी फॉर सीमलेस क्रेडिट फ्लो एंड इकोनॉमिक ग्रोथ' पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- भगोड़े अपराधियों के लिए संदेश बहुत ही स्पष्ट है, वह जितनी जल्दी हो सके, देश वापस जाएं।

पीएम नरेंद्र मोदी सिडनी संवाद में कहा कि क्रिप्टो करेंसी का मुद्दा किसी एक देश तक सीमित नहीं है. बल्कि इस संबंध में सभी लोकतांत्रिक देशों को एक साथ आने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकारहाई-प्रोफाइलभगोड़े आर्थिक अपराधियों को स्वदेश लाने के लिए सभी तरीकों का इस्तेमाल कर रही है और उनके सामने देश लौटने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है। प्रधानमंत्री ने ऋण प्रवाह और आर्थिक वृद्धि पर एक परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा, ‘भगोड़े आर्थिक अपराधियों को वापस लाने के लिए हम नीतियों एवं कानून पर निर्भर रहे और कूटनीतिक माध्यमों का भी इस्तेमाल किया।

 रेजांग ला वॉर मेमोरियल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश को समर्पित किया।1962 में रेजांग ला की लड़ाई में भारत के 120 जवानों की वीरता एवं पराक्रम को आज भी याद किया जाता है। 18, 000 फीट की ऊंचाई पर भारत के 120 सैनिकों ने 1300 चीनी सैनिकों के दांत खट्टे कर दिए।

-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन  8 करोड़ का आंकड़ा पार गया है। पोर्टल पर पुरूषों से ज्यादा महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। और इसी तरह सबसे ज्यादा 18-40 साल के उम्र के लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सरकार का श्रम पोर्टल पर 38 करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है। श्रम पोर्टल के जरिए असंगठित क्षेत्र के तहत काम करने वाले कंस्ट्रक्शन वर्कर, प्रवासी श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, घरों में काम करने वाले श्रमिकों आदि को जोड़ कर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को बनाने से लेकर उसका लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी।

ईडी और सीबीआई प्रमुखों के कार्यकाल बढ़ाने वाले केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस पहुंची सुप्रीम कोर्ट। पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने याचिका दाखिल कर अध्यादेशों को रद्द करने की मांग की। कांग्रेस ने इन्हें जांच एजेंसियों की स्वतंत्रता को नष्ट करने वाला बताया।



पाकिस्त्तान में कई बार बलात्कार करने के दोषी पाए जाने पर अब नपुंसक बनाए जाने की सज़ा दी जा सकती है. पाकिस्तान की संसद ने बलात्कार से जुड़ा एक नया विधेयक पारित कर दिया है.

अमेरिका कर सकता है बीजिंग ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिए संकेत.

LAC विवाद सुलझाने के लिए 14वीं बार भारत और चीन के बीच बातचीत, इन मुद्दों पर जताई सहमति.

सैटेलाइट इमेज से चीन की नई चालाकी का खुलासा, डोकलाम के नजदीक भूटान की सीमा में बसाए गांव

तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते 16 ज़िलों में रेड अलर्ट। 19 जिलों के स्कूलों और कॉलेजों को भी एहतियात के तौर पर बंद किया गया। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें तैनात।

वसूली मामले में मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने संरक्षण देने से किया इनकार। कोर्ट ने कहा, जब तक यह बताया नहीं जाएगा कि सिंह कहां हैं, सरंक्षण नहीं दिया जा सकता। इस मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी।

चिलमजीवी वाले बयान पर घिरे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव। अखिल भारतीय संत समिति ने अखिलेश के बयान पर जताई आपत्ति, माफी मांगने की मांग की। यूपी के गाजीपुर में एक सभा के दौरान अखिलेश ने कहा था- बीजेपी के 'चिलमजीवियों' को चुनाव में जनता पैदल कर देगी।

Paytm लिस्टिंग के दिन निवेशकों को भारी नुकसान, इश्यू प्राइस से 26 फीसदी तक टूटा। Paytm ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा था।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 32 जोड़ी होलीडे स्पेशल ट्रेनों यानी 64 ट्रेनों का किराया सामान्य मेल और एक्सप्रेस किराये में बदल दिया गया है। अब इन सभी ट्रेनों में यात्रियों को ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा।

अगर आपके पास एक से ज्यादा पैन कार्ड है तो आप अपना एक पैन कार्ड तुरंत सरेंडर कर दें वरना आपको 10,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। बैंक अकाउंट भी फ्रीज हो सकता है।

राजधानी दिल्ली के रोहिणी में दिल्ली यातायात पुलिस  के एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। खबर के मुताबिक जब अधिकारी ने आरोपी से उसके वाहन के दस्तावेज मांगे तो वह बदतमीजी पर उतर आया है और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी करने लगा।

दिल्ली में दस साल पुरानी डीजल गाड़ी को इलेक्ट्रिक में बदलकर चलाया जा सकता है। अभी नियमों के मुताबिक दिल्ली में डीजल गाड़ियों की लाइफ 10 साल है। परिवहन विभाग की ओर से प्योर इलेक्ट्रिक किट बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट भी जारी की जाएगी।

कांग्रेस की तरफ से आज उनके प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कई Key Words का इस्तेमाल किया जिसके जरिये उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा। गौरव वल्लभ ने पाकिस्तान, प्रॉक्सी वॉर, रोजगार, कश्मीर, नोटबंदी जैसी कई बातें की लेकिन हिंदुत्व के उनके Definition पर बहुत विवाद हो गया। हिंदू और हिंदुत्व के धर्मसंकट में फंस गई है कांग्रेस ? हिंदुत्व की तुलना आतंकियों और गुंडों से ?

बिहार : SHO और SI ने जज पर तानी बंदूक, हाईकोर्ट ने DGP को किया तलब,

इंदौर में दिनदहाड़े डकैती, बेटी के सिर पर तान दी बंदूक और लूट लिए डेढ़ लाख रुपए.

सलमान खुर्शीद के घर में आगजनी और फायरिंग मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार.

भारत और न्यूजलीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज। यह मैच शाम सात बजे से रांची में खेला जाएगा। भारत पहले मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। वाराणसी की धरती से पहली बार हॉट एयर बैलून ने उड़ान भरा। अभी तक लोगों ने बनारस की सुबह की छटा को गंगा किनारे घाटों से देखा होगा, पर अब योगी सरकार बनारस की सुबह के साथ ही घाटों की लम्बी सीरीज को आसमान से देखने का भी मौका दे रही है।

 उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने बूथ स्तर पर संगठन को दुरुस्त करने के लिए वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारने और क्षेत्रवारविजय संकल्प यात्रानिकालने का फैसला किया है। भाजपा ने बूथ जीतने का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा गोरखपुर और कानपुर में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे जबकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अवध काशी क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में शामिल होंगे। इसी प्रकार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बृज और पश्चिम क्षेत्र की कमान संभालेंगे। माना जाता है कि किसानों के आंदोलन को लेकर इस क्षेत्र के जाट लोगों की कथित नाराजगी से पार्टी की चुनावी संभावनाओं को नुकसान पहुंच सकता है।

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर किया तंज तो बहन प्रियंका ने किया पलटवार, बोलीं- महिला होकर ऐसे बयान देना ठीक नहीं.

यूपी चुनाव : अमित शाह ने दिया 300 प्लस का मंत्र, बोले ये जीत 2024 का रास्ता खोलेगी

उत्तर प्रदेश की नयी विधानसभा में भाजपा की सीटें खाली रहेंगी: अखिलेश यादव

उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने BSP अध्यक्ष मायावती से की मुलाकात

चित्रकूट में प्रियंका गांधी ने सुनाई थी 'द्रौपदी' कविता तो इस कविता को लिखने वाले पुष्यमित्र उपाध्याय ने कहा, " ये कविता मैंने देश की स्त्रियों के लिए लिखी थी कि आपकी घटिया राजनीति के लिए, तो मैं आपकी विचारधारा का समर्थन करता हूं और आपको ये अनुमति देता हूं कि आप मेरी साहित्यिक संपत्ति का राजनैतिक उपयोग करें.

नोएडा में बैठकर अपराधियों ने आठ भारतीय मूल के लोगों को ठगा, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़.

पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश हुई। दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हुई। केरल, तटीय आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ हिस्सों, दक्षिण राजस्थान और विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा के कुछ हिस्सों और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु के शेष हिस्सों, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, विदर्भ और मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।



Delhi govt has prepared six-point action plan to clean Yamuna: Kejriwal

Ensure cryptocurrency does not end in wrong hands: PM to democratic nations

Air quality in city in very poor category

Kin of civilians killed in encounter removed by police from protest site in Srinagar: Officials

COVID-19: India records 11,919 fresh cases, 470 more fatalities

J&K administration orders magisterial probe into Hyderpora encounter in Srinagar

PM Modi honoured VVIP area Amethi's poor daughter: Irani

President greets people on eve of birth anniversary of Guru Nanak Dev

Delhi riots: Assembly panel asks Facebook to submit records on users' reports for 3 months

India, China agree to hold next round of military talks soon

Cong questions PM's silence on 'Chinese' villages coming up near Dokalam plateau

SC quashes skin-to-skin judgement of Bombay HC

No protection, no hearing until we know where you are, says SC on IPS officer Param Bir Singh's plea

Surjewala moves SC challenging ordinances extending tenures of CBI, ED chiefs

TRF, Hizb commanders among five terrorists killed in Kulgam encounter

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी