राजनीतिक हितों पर किसानों के हित त्याग दिए गए

 

 

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऑस्ट्रिया में सोमवार से पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान। कई यूरोपीय देशों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। नीदरलैंड्स में भी हाल ही में आंशिक लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज को मंजूरी दी। अब सभी वयस्क लोग कोविड की टीके की तीसरी खुराक ले सकेंगे। एक्सपर्ट का दावा, इससे संक्रमण के मामले कम करने में मदद मिलेगी। भले ही राज्य सरकारें चरण बद्ध तरीके से कोरोना वायरस की वजह से लगे प्रतिबंध हटा रही हो लेकिन अभी महामारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। झारखंड और मध्यप्रदेश की यह 2 घटनाएं इस बात की पुष्टि करती है। पश्चिम बंगाल से झारखंड में दुमका स्थानांतरित किए गए सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 100 जवानों में से 9 में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। जवानों के कोरोना संक्रमित होने की खबर से हड़कंप मच गया। केरल में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 5000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 49 लोगों की मौत हो गई।

केंद्र तब नहीं झुका, जब आंदोलन चरम पर था और अब उसने अपने घुटने टेक दिए हैं यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाया गया सबसे प्रतिगामी कदम है, क्योंकि उन्होंने किसानों की बेहतरी के बजाय राजनीति को चुना.  यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है. किसानों को थोड़ी आजादी दी गयी लेकिन अब उनका शोषण किया जाएगा क्योंकि ब्रिटिश शासन या आजादी के बाद से ही उनका शोषण किया गया है. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों में किसानों को पहली बार ‘‘विपणन में थोड़ी आजादीदी गयी लेकिन अब उन्हें निर्यात प्रतिबंध और भंडार सीमाओं जैसी पाबंदियों का सामना करना होगा. निरस्त करने के फैसले ने ‘‘खेती और उसके विपणन क्षेत्र में सभी तरह के सुधारों का दरवाजा बंद कर दिया है. राजनीतिक हितों पर किसानों के हित त्याग दिए गए हैं.'कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण', सुप्रीम कोर्ट नियुक्त पैनल के सदस्य ने जताई नाराजगी. प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया। 17 सितंबर 2020 को संसद से तीनों कृषि कानूनों को पास किया गया था। इन कानूनों के विरोध में किसान 26 नवंबर 2020 से आंदोलन कर रहे हैं। गिनती करने बैठें तो 354 दिन होते हैं । उसके बाद अचानक से तीनों बिल वापसी का ऐलान हुआ। मिठाई बंट गई पर आंदोलन कब होगा खत्म? 428 दिन, 10 हजार से ज्यादा घंटे का विरोध-प्रदर्शन...50 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान, 600 लोगों की मौत के दावे और उसके बाद तीनों कृषि कानून वापस। पूरा देश चौंक गया ?  कृषि कानून वापसी के बाद UP-पंजाब पर पहला सर्वे, क्या यूपी में BJP को बड़ा फायदा होगा ?

केंद्र सरकार द्वारा विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बाद कांग्रेस ने शनिवार को किसान विजय रैली निकालने और  किसान विजय मनाने का फैसला किया है। इसके तहत देशभर में रैलियों और सभाओं का आयोजन किया जाएगा। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी सरकार के इस फैसले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव नजदीक देख सरकार घबराई हुई है इसलिए यह फैसला लिया। किसान आंदोलन ने पूंजी परस्त सरकार को झुकने पर मजबूर किया - लालू यादव एनसीपी नेता शरद पवार का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- चुनाव पास आए तो वापस लिए गए नए कृषि क़ानून।. केजरीवाल ने कहा कि यह केवल किसानों की ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र की भी जीत है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों की याद में स्मारक बनाने का ऐलान किया है। विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने के केंद्र सरकार के फैसले का अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, तापसी पन्नू और ऋचा चड्ढा सहित कई फिल्मी हस्तियों ने शुक्रवार को स्वागत किया।

समान नागरिक संहिता के मसले पर देशभर में छिड़ी बहस के बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस पर बड़ी टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि समान नागरिक संहिता  देश की जरूरत है और इसे अनिवार्य रूप से लाया जाना चाहिए। समान नागरिक संहिता पर हाई कोर्ट ने मोदी सरकार से कहा, गंभीरता से विचार करें, देश को इसकी ज़रूरत.

शादी के लिए दो बालिग राजी हैं तो नहीं है परिवार, समाज और सरकार की सहमति की जरूरत- बोला इलाहाबाद HC

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि विश्वगुरु भारत के निर्माण के लिए हम सभी को मिलकर साथ चलना होगा।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। यहां शुक्रवार को भी वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले कुछ दिनों के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अपनी सभी शक्तियां सौंपने जा रहे हैं, जिसकी जानकारी खुद व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर दी हैं। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर जा रहे हैं जहां राष्ट्रपति के तौर पर पहली बार उनकी नियमित चिकित्सा जांच की जाएगी।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत और चीन अपने संबंधों को लेकर 'विशेषतौर पर खराब दौर' से गुजर रहे हैं क्योंकि बीजिंग ने समझौतों का उल्लंघन करते हुए कुछ ऐसी गतिविधियां कीं जिनके पीछे उसके पास अब तक 'विश्वसनीय स्पष्टीकरण' नहीं है।

रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म से लेकर रिनिग ट्रेनों में खाने पीने का समान बेचने वाले छोटे वेंडरों को अब रेलवे यूनियन का समर्थन मिल गया है। बीते 2 सालों में कोविड की वजह से काम बंद होने की वजह से आर्थिक तंगी झेल रहे वेंडरों की मांग है के समर्थन में रेलवे की वर्कर यूनियन NFRI के प्रेसिडेंट एम रघुवैया ने कहा कि हर गरीब वेंडर और कैटिरंग सर्विस देने वाले कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने के लिए फेडरेशन का गठन किया गया जो इनकी लड़ाई लड़ेगा। 



राजस्थान में दौसा के लालसोट में राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और 2 साल से लापता बुद्धि प्रकाश मीणा को तलाशने की मांग रखी। इस दौरान सांसद किरोड़ी मीणा ने आक्रोशित भीड़ के साथ उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा के घर की तरफ कूच किया।

राजस्थान में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार। अशोक गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों ने इस्तीफा देने की पेशकश की। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मंत्री पद छोड़ने की इच्छा जताई।

राजस्थान में आया 4.6 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का नुकसान नहीं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रोए आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के व्यवहार से आहत नायडू ने ऐलान किया कि वह वर्तमान कार्यकाल में विधानसभा में प्रवेश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा- पिछले ढाई साल से मैं अपमान सह रहा हूं, लेकिन शांत रहा। आज उन्होंने मेरी पत्नी को भी निशाना बनाया।

दिल्ली पुलिस ने लग्जरी कार चुराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह से पुलिस ने 21 शानदार कारें बरामद की है.

उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी हुआ। प्राइमरी और जूनियर लेवल के स्कूल में सरकारी शिक्षक बनने के लिए आयोजित होने वाला यह एग्जाम 28 नवंबर को होगा।

उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां 2 मासूम बच्चियां खेलते समय एक 80 फुट गहरे कुएं में जा गिरीं। इस दौरान एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है।

राम की नगरी अयोध्या की दीपावली के बाद शिव की काशी में भव्य देव दीपावली मनाई गई। उत्तर वाहिनी गंगा के 84 घाटों पर सजी दीपों की शृंखला भगवान शिव  की काशी के गले का कंठहार बनकर आलौकिक लग रही  थी। घाटों पर आरती और घण्टा घड़ियालों से देवताओं का स्वागत हुआ।

संगमनगरी प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर देव दीपावली धूमधाम से मनाई जाती है। धर्मालंबियों का मत है कि इस दिन सांझ में नदियों के तट पर दीपक प्रकाशित करने से मानव जीवन से समस्त सामाजिक और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं और ऋण से उन्मुक्त होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को नमन करते हुए कहा कि भारत कभी कोई लड़ाई शौर्य और वीरता की कमी से नहीं हारा। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक झांसी का किला, इस बात का जीता जागता गवाह है ।विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक शासन कर चुकी पूर्ववर्ती सरकारों ने बारी-बारी से बुंदेलखंड क्षेत्र को उजाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी तथा यहां के जंगलों और संसाधनों को माफिया के हवाले कर दिया, पानी की कमी से बुंदेलखंड में बेटी ब्याहने से कतराते थे लोग और अब जब उसी माफिया के खिलाफ बुलडोजर चल रहा है तो कुछ लोग ‘‘हाय-तौबा  मचा रहे हैं।

भारत ने रांची में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए। भारत ने 18वें में लक्ष्य हासिल कर लिया। अपना पहला मैच खेल रहे हर्षल पटेल प्लेयर ऑफ मैच बने।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में एक और भारतीय खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज हो गया। सीरीज के पहले मैच में जहां वेंकटेश अय्यर ने भारत के लिए पहली बार खेलने का मौका मिला, वहीं इस बार हर्षल पटेल को डेब्यू करने का मौका मिल गया।

पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा में मध्यम से भारी और एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई। आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, केरल के कुछ हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तर प्रदेश के पश्चिम और मध्य भागों, दक्षिण गुजरात, लक्षद्वीप, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा के कुछ हिस्सों और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है। तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी भारी हो सकती है। मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम वर्षा संभव है।



Victory against injustice: Rahul Gandhi on PM's announcement to repeal farm laws

COVID-19: India records 11,106 new cases; active cases decline to 1,26,620

Protest will end when farm laws repealed in Parliament: Tikait

Modi announces repeal of 3 farm laws

Repeal of farm laws: Nitish refuses to react saying it is PM's decision

BJP back on Punjab poll scene, tie-up with Amarinder possible

Khattar hails decision to repeal agri laws, urges farmers to end stir

Celebrations at Ghazipur border, crowd expected to swell after farm laws repeal announcement

Former Pb CM Amarinder Singh thanks PM for announcement of repealing farm laws

Withdrawal of farm laws impelled by 'fear of elections': Chidambaram

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी