इंटरनेट की अगली पीढ़ी मेटावर्स

 

 

कोरोना का हॉट स्पाट बना यूरोप। नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रिया में पाबंदियों को लेकर बवाल, कई घायल। ऑस्ट्रिया ने एक फरवरी से सभी लोगों के लिए कोविड टीकाकरण को अनिवार्य बनाया। रूस में बीते 24 घंटे में महामारी से रेकॉर्ड 1 हजार 254 लोगों की मौत, 37 हजार 120 नए मामले सामने आए।

 कोरोना महामारी के दौरान रेलवे ने सामान्य ट्रेनों को नए नंबर के साथ स्पेशल ट्रेन में कन्वर्ट कर चलाने का ऐलान किया था। अब उत्तर पश्चिम रेलवे में 18 नवंबर से 31 स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदल दिए गए हैं। यात्री चेक करने के बाद ही टिकट बुक करें।

कंप्यूटर की दुनिया में पहले अधिकतर टेक्स्ट कंटेंट हुआ करते थे जिन्हें कीबोर्ड पर टाइप किया जाता था। इंटरनेट ने दुनिया को एक छोटे से डिब्बे में समेटना शुरू कर दिया। फिर आया मोबाइल युग जो अपने साथ लाया कैमरे। मोबाइल की वजह से पूरी दुनिया में इंटरनेट बहुत अधिक देखा जाने लगा। हाल में जब इंटरनेट की स्पीड पहले से और तेज़ हुई तो यहां सबसे अधिक वीडियोज़ देखे जाने लगे। हम डेस्कटॉप से वेब से मोबाइल और टेक्स्ट कंटेंट से फ़ोटो से वीडियो की दुनिया तक पहुंचे। लेकिन क्या ये इस टेक्नोलॉजी का अंत है? या इसके आगे भी कुछ हो सकता है? फ़ेसबुक के जनक मार्क ज़करबर्ग ने हाल ही में इसका जवाब मेटावर्स के रूप में दिया है। उनके मुताबिक मोबाइल इंटरनेट की अगली पीढ़ी मेटावर्स बनेंगे। ये मेटावर्स क्या हैं, जिसे फ़ेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां बनाने में जुटी हैं। और इससे दुनिया की अर्थव्यवस्था को कैसे फायदा पहुंच सकता है? तो सबसे पहले ये बता दें कि मेटावर्स वर्चुअल रियलिटी के बाद की दुनिया यानी ऑग्मेंटेड रियलिटी पर आधारित हैं। विभिन्न संसाधनों और कंपनियों के सहयोग से इन्हें बनाने में कई वर्ष लग सकते हैं। तो वस्तुओं और सेवाओं के ज़रिए अर्थव्यवस्था के विकास के लिए जब उस तरह के संसाधनों की ज़रूरत पड़ेगी जो मौजूद नहीं हैं, तो संभव है कि नई कंपनियां भी बनेंगी। जानकार इस बात पर एकमत हैं कि कोई एक कंपनी पूरे साइबर वर्ल्ड को बनाने और उसे बनाए रखने में सक्षम नहीं होगी। ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस का अनुमान है कि 2024 तक मेटावर्स का बाज़ार 800 बिलियन डॉलर तक का हो जाएगा। बैंक ऑफ़ अमेरिका ने मेटावर्स को उन 14 टेक्नोलॉजी में शामिल किया है जो हमारी ज़िंदगी में क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रही हैं। हाल ही में बैंक ऑफ़ अमेरिका थीमैटिक रिपोर्टः 14 टेक्नोलॉजी दैट विल रिवोल्यूशनाइज़ ऑर लाइव्स में जानकारों ने लिखा, "मेटावर्स में अनगिनत वर्चुअल वर्ल्ड होंगी और ये एक दूसरे को वास्तविक दुनिया से जोड़े रखेंगी. लंबे समय से चल रही इंडस्ट्री और मार्केट जैसे कि- फाइनैंस और बैंकिंग, रिटेल और एजुकेशन, हेल्ट और फिटनेस के साथ-साथ एडल्ट बिजनेस में भी इससे बदलाव आएगा तो आप काम पर हों या फुरसत में इनकी मौजूदगी होगी और ये अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएंगी। कई तकनीक के जनक और 2012 से गूगल के इंजीनियरिंग डायरेक्टर अमेरिका के रेमंड कुर्ज़वेल कहते हैं, "इस दशक के अंत में, यानी 2030 में, हम वास्तविक दुनिया के बजाय मेटावर्स में अपना अधिक समय गुजारेंगे। वैसे बात ये भी सच है कि यह पूरी तरह से नई चीज़ भी नहीं है। बहुतेरे ऑनलाइन वीडियो गेम्स में वर्चुअल वर्ल्ड का दशकों से इस्तेमाल चला रहा है। वे मेटावर्स तो नहीं है लेकिन उनकी कई चीज़ें मेटावर्स से मिलती हैं। विश्लेषण और निवेश कंपनी विस्डम ट्री में डिजिटल एसेट के निदेशक बेंजामिन डीन कहते हैं, "मेटावर्स नए नहीं हैं। नया है इसमें किया जा रहा निवेश और लोगों के बीच डिजिटल चीज़ों की बढ़ती स्वीकार्यता।" वे कहते हैं, "टेक्नोलॉजी बहुत तेज़ी से बदल रही है। हाल के वर्षों में औद्योगिक देशों की अधिकांश आबादी (50 फ़ीसद से ज़्यादा) को अब ये याद नहीं है कि इंटरनेट के युग से पहले का जीवन कैसा था। ये बड़े बदलाव आते रहेंगे, ख़ास कर उन देशों में जहां स्मार्टफ़ोन हर जगह मौजूद हैं और उन्हें इस्तेमाल करने वालों की औसत आयु बाकियों से कहीं कम है। उन्होंने कहा, "मैंने एक दशक पहले इसे वर्चुअलाइजेशन ऑफ़ वर्ल्ड का नाम दिया था। मार्क ज़करबर्ग के मुताबिक "मेटावर्स की डिजिटल दुनिया में आप तुरंत ही बिना घर से निकले ही दफ़्टर या दोस्त की पार्टी में या फिर अपने माता-पिता के साथ बातचीत के लिए एक कमरे में टेलीपोर्ट हो जाएंगे। लेकिन आज जिस वर्चुअल रियलिटी का इस्तेमाल विशेषकर वीडियो गेम्स में होता है मेटावर्स में मनोरंजन, गेम्स, कॉन्सर्ट्स, सिनेमा, काम, शिक्षा जैसी कई अन्य चीज़ों के शामिल होने की उम्मीद है। लिहाजा उन क्षेत्रों में नई कंपनियों और टेक्नोलॉजी भी नई आएंगी। एरियाना ग्रांड, मार्शमेलो या रैपर ट्रैविस स्कॉट सभी ऑनलाइन वीडियो गेम फोर्टनाइट में देखे जा चुके हैं, जिसमें ये दिखाया गया कि मेटावर्स में कॉन्सर्ट जैसे कार्यक्रमों का भविष्य क्या हो सकता है। बीते वर्ष अप्रैल में 123 करोड़ फैन्स रीयल टाइम में ऑनलाइन मौजूद थे जब ट्रैविस स्कॉट ने किड क्यूडी के साथ लिखे गाने को रिलीज़ किया था। वाल्ट डिज़नी के सीइओ बॉब चापेक ने बताया कि ये समूह अब अपने थीम पार्कों को वर्चुअल रियलिटी की दुनिया में उतारने की तैयारी कर रहा है। बैंक ऑफ़ अमेरिका की रिपोर्ट के मुताबिक, "जेनेरेशन ज़ेड इस बदलाव को देखेगी, वो मेटावर्स और होलोग्राम्स के इस्तेमाल देखेगी। वो वर्चुअल दुनिया में बड़ी मात्रा में कंटेंट को बनते देखेगी। और इससे इंडस्ट्री को फायदा पहुंच सकता है। मूवी इंडस्ट्री (डिजनी), टेलिविज़न (डिस्कवरी चैनल), खेल (फॉक्स स्पोर्स्ट्स), म्यूजिक (यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप, लाइव नेशन), ओटीटी (नेटफ्लिक्स), न्यूज़पेपर (न्यूयॉर्क टाइम्स) ने थ्रीडी में हाथ आजमाने शुरू कर दिए हैं। कोविड-19 ने पूरी दुनिया को रोक दिया लेकिन जो नहीं रुका वो है वर्चुअल वर्क यानी आप कहीं भी बैठ कर दफ़्तर का काम कर रहे हों। फ़ेसबुक में वैसे ही दफ़्तर की परिकल्पना है जहां एक मीटिंग रूम में वर्चुअल बैठकें आयोजित की जाती हैं। और लोग अपने अपने कंप्यूटर या लैपटॉप या टैब या मोबाइल से उसमें भाग लेते हैं। लेकिन ऐसा करने वाला फ़ेसबुक अकेला दफ़्तर नहीं है। माइक्रोसॉफ़्ट ने हाल ही में माइक्रोसॉफ़्ट टीम के लिए मेटावर्स तैयार करने की बात की है। महामारी के दौरान इस वर्चुअल माध्यम का लोगों ने मीटिंग के लिए बहुत इस्तेमाल किया था। कंपनी के मुताबिक वो इस वर्चुअल टूल का इस्तेमाल इवेंट्स के आयोजन, बैठकों और नेटवर्किंग के लिए भी करना चाहती है। कन्सल्टिंग फर्म पीडब्ल्यूसी का कहना है कि वर्चुअल दफ़्तर के माहौल का ट्रेनिंग सेक्टर को बहुत फायदा होगा। इसके जानकार 2020 की अपनी एक रिपोर्ट में कहते हैं, "पहले से ही कई सेक्टर ने अपने ट्रेनिंग कार्यक्रमों के लिए वर्चुअल रियलिटी के दरवाज़े खोल दिये हैं। आईबीएम के पूर्व इंजीनियर थॉमस फ्रे कहते हैं कि इंटरनेट इन्फ्रास्ट्रक्चर, रीयल टाइम में बड़ी संख्या में लोगों का आपस में बातचीत करना, भाषाई बाधाएं और वेब पेज खोलने के लिए क्लिक करने पर इसके लोड होने में लगने वाला समय, ये सब मेटावर्स के लिए मुख्य चुनौतियां हैं। इसके लिए कंप्यूटर, ग्राफिक कार्ड और वीडियो कहीं अधिक मजबूत बनाने होंगे। फिलहाल इस क्षेत्र में एनवीडीए, एमएमडी और इंटेल जैसी कंपनियां काम कर रही हैं। उन सभी कंपनियों के लिए जो पहले से माइक्रोचिप बना रही हैं, इन सभी टेक्नोलॉजी को विकसित करने के लिए एक नई कंपनी बनानी पड़ सकती हैं। एक और क्षेत्र हैं जिसमें मेटावर्स से क्रांतिकारी परिवर्तन सकता है। और ये है शिक्षा का क्षेत्र। बीओए मेरिल लिंच के स्ट्रैटेजिस्ट मार्टिन ब्रिग्स, हैम इसराइल, फेलिक्स ट्रान लिखते हैं, "मूल विचार, सालों से चले रहे पढ़ाने के तरीके से सामंजस्य बिठाना है। वो लिखते हैं, "किसी विषय को पढ़ाते वक़्त छात्र कैसे प्रतिक्रिया कर रहे हैं उसके मुताबिक चैप्टर बदले जा सकते हैं- जैसे कि सिर झुकाना या यहां तक कि सो जाना। अतिरिक्त क्विज़, वीडियो और विस्तार से समझाने को इसमें जोड़ा जा सकता है ताकि छात्रों को पढ़ने और चैप्टर समझने में आसानी हो। उच्च शिक्षा में वो सभी संकेत मिल रहे हैं कि यूनिवर्सिटी अपने यहां वर्चुअल कैंपस बनाएंगी, जिससे उनके छात्रों की संख्या बढ़ सकती है। खगोल शास्त्र की पढ़ाई में और मेडिसिन या टेलीकेयर में, कई नई सेवाओं के साथ अनंत संभावनाएं हैं। हेल्थकेयर के क्षेत्र में कोरोना महामारी के दौरान तो देख ही चुके हैं कि किस तरह लोग डिजिटल माध्यम से चिकित्सकीय समाधान तलाश रहे थे। अमेज़न या लिब्रे मर्काडो जैसी ऑनलाइन कंपनियों ने देखा कि कैसे कोरोना के दौर में उनका कारोबार बहुत अधिक बढ़ गया और बैंक ऑफ़ अमेरिका का मानना है कि मेटावर्स की दुनिया में लोग और भी वर्चुअल ख़रीदारी करेंगे। बेंजामिन डीन का मानना है कि इन सभी बिजनेस के लिए वैकल्पिक मुद्राएं भी चलन में हो सकती हैं जो डॉलर, यूरो, येन, पेसो जैसी मौजूदा करेंसी से साथ साथ अस्तित्व में रहेंगी। वे कहते हैं, फिजिकल और वर्चुअल रियलिटी के बीच की रेखा धुंधली हो गई है जो अगले कुछ दशकों तक बनी रहेगी।

दिल्-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। दिल्ली में AQI जहां रविवार को भी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, वहीं एनसीआर के कई शहरों में यह 'गंभीर श्रेणी' में बनी हुई है। पराली जलाने की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी के बावजूद यहां हालात में फौरी सुधार नजर  नहीं रहा है।

किसान जीते, कानून किसानों के हित में. पहला कानून था- कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) अधिनियम -2020, दूसरा कानून था- कृषक (सशक्तीकरण संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार अधिनियम 2020 और तीसरा कानून था- आवश्यक वस्तुएं संशोधन अधिनियम 2020.

केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि बिलों को वापस लेने के बाद बयानबाजी तेज हो गई हैं। कांग्रेस ने जहां कृषि कानूनों को निरस्त करने को ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के अहंकार और दंभ की हार’’ बताया वहीं  भाजपा का कहना है कि कानून वापसी का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदार चरित्र को दर्शाता है। कृषि कानून वापसी पर बोले कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुडा- 'कांग्रेस ने तोड़ा 'सरकार' का अहंकार? किसानों के समर्थन में बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी। वरुण ने एमएसपी और दूसरे मुद्दों पर भी तुरंत निर्णय लेने की मांग की। आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की भी मांग।

एमएसपी पर बातचीत के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिख सकता है संयुक्त किसान मोर्चा। लखनऊ में 22 नवंबर को करेगा महापंचायत। वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री का ऐलान, किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को देंगे 3-3 लाख रुपये की मदद। 22 करोड़ रुपये आवंटित कर रही तेलंगाना सरकार। कृषि क़ानूनों के बाद अब एमएसपी पर क़ानूनी गारंटी और बिजली संशोधन विधेयक जैसे मुद्दों पर लड़ाई जारी रखेंगे किसान। शनिवार को कोर कमिटी की बैठक हुई। बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य योगेंद्र यादव ने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा। तय तारीखों पर ही सारे कार्यक्रम होंगे। 29 नवंबर को होगा संसद मार्च।

केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को देश का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया है, वहीं मध् प्रदेश के इंदौर को लगातार पांचवीं बार सबसे साफ-सुथरे शहर का खिताब मिला है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है, लेकिन चेतावनी दी कि अगर किसी देश ने उसकी एक ईंच जमीन भी हड़पने की कोशिश की, तो उसे करारा जवाब मिलेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता सिंह उत्तराखंड में ‘शहीद सम्मान यात्रा’ के दूसरे चरण की शुरुआत करने पहुंचे थे, जो पिथौरागढ़ जिले में झौलखेत मूनाकोट से शुरू हुआ।  अगर किसी ने देश की सीमा लांघी तो, हम न केवल पलटवार करेंगे, बल्कि उसके क्षेत्र में भी घुसकर हवाई हमले करेंगे: राजनाथ.

मुंबई की एक सत्र अदालत ने मंगेतर को भेजे गए अश्लील मैसेज को लेकर एक बड़ा फैसला दिया है, ये फैसला सुर्खियों में है, कोर्ट ने कहा कि ऐसे मैसेज किसी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले नहीं हो सकते हैं, कोर्ट ने कहा कि शादी से पहले मंगेतर को अश्लील मैसेज भेजना गरिमा का अपमान नहीं है और ये एक दूसरे की भावनाओं को समझने और खुशी के लिए माना जा सकता है।



जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलवामा जिले में कई ग्रेनेड हमलों से संबंधित मामलों की जांच के दौरान पुलिस ने पांच सक्रिय आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर के सक्रिय आतंकियों के सहयोगी थे। पुलिस ने इनके कब्जे से हथियार, गोला बारूद और अन्य सामाग्री भी बरामद की है।

हरियाणा सरकार ने आरक्षण से जुड़ी क्रीमीलेयर की नई नीति लागू की। 6 लाख रुपये से ज्यादा सालाना कमाई वाले पिछड़ा वर्ग के परिवारों को सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में नहीं मिलेगा आरक्षण। प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों के घरवाले नहीं ले सकेंगे आरक्षण का लाभ।

राजस्थान में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई वाली सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार होना है। शपथ-ग्रहण समारोह रविवार शाम आयोजित होगा। राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले 15 मंत्रियों के नामों की सूची जारी गई है, जिनमें से 11 कैबिनेट मंत्री और चार राज्य मंत्री होंगे।

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम एक बार फिर सामने आया है। करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन करने गए सिद्धू ने कहा कि इमरान खान उनके बड़े भाई हैं और उन्हें इमरान से बड़ा प्यार मिला है। बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ कर रहे हैं। सिद्धू ने इमरान को बड़ा भाई बताया था। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता और पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने उन्हें घेर लिया है।  गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि 'अपने बेटे या बेटी को सरहद पर भेजो और फिर एक आतंकवादी राज्य के मुखिया को अपना बड़ा भाई बताओ!

मध्यप्रदेश में Corona Vaccination का आंकड़ा 8 करोड़ के पार.

दिल्ली में संक्रमण के 32 नए मामले, अब तक 40 लाख से ज्यादा संक्रमित.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हनुवंतिया सिंगापुर के सेंटोसा आईलैंड जैसा सुंदर है। सेंटोसा आईलैंड के भ्रमण के दौरान ही उन्हें हनुवंतिया को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की प्रेरणा मिली थी।

आंध्र प्रदेश के चार रायलसीमा जिलों में बाढ़ से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 29 हो गई, जबकि करीब 50 लोग अब भी लापता हैं। अनंतपुर जिले में एक घर ढहने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चित्तूर से छह और लोगों की मौत हो गई।

बिहार के वैशाली में शराब माफियाओं ने छापेमारी के लिए गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें SHO समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।'

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा प्रदान किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 पुरस्कारों के तहत नोएडा को दो पुरस्कार मिले हैं। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नोएडा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत दो पुरस्कार जीते हैं।

मऊ में मुख्तार के 3 सहयोगियों की दो करोड़ 81 लाख की संपत्ति होगी कुर्क

भाजपा राज में जनता भूख और बेरोजगारी से परेशान: अखिलेश यादव

EPFO ने UAN से आधार कार्ड को लिंक करने की तारीख 30 नंवबर तक बढ़ाई। यूएएन नंबर को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया तो एक दिसंबर से पीएफ का पैसा जमा नहीं हो सकेगा।

नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर करने की परेशानी से मिलेगी मुक्ति, EPFO बोर्ड का बड़ा फैसला.

 पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, गुजरात के कुछ हिस्सों और दक्षिण राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु और तटीय ओडिशा, रायलसीमा, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के शेष हिस्सों और सौराष्ट्र और कच्छ के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, रायलसीमा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। केरल, तमिलनाडु के शेष हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। ओडिशा, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।



Militant killed in encounter in J-K's Kulgam

Accept farmers demand on MSP, movement won't end without it: Varun Gandhi to PM

Repeal of farm laws defeat of arrogance of power; announcement made with eye on polls: Sena

Indore cleanest city for 5th time in row in Centre's annual cleanliness survey

Only under BJP laws are made and unmade without prior Cabinet approval: Chidambaram

Delhi's air quality in 'very poor' category; minimum temperature 14.5 deg C

Mapping the Indian travel trend

Bar Council of India's duty is to maintain dignity, restore glory of legal profession: SC

Maha sees 833 new COVID-19 cases,15 deaths, 2,271 recoveries

Youth Cong files police complaint against Kangana Ranaut for 'seditious' remarks on social media

What's black in farm laws except for its ink, asks V K Singh

No positive evidence to show Aryan Khan, 2 others conspired to commit drug-related offences: HC

India will give fitting reply if any country tries to occupy its land: Rajnath

Pak PM Imran Khan my 'elder brother', says Sidhu

Rahul Gandhi asks govt to 'admit truth' on China

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी