किसान की जीत नहीं, हार है, मोदी सरकार पर भरोसे का नुकसान

 

देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 10,488 नए मामले सामने आए। इस दौरान 313 लोगों को महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। अच्छी बात ये रही कि पिछले 24 घंटे में 12,389 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई विषयों पर खुलकर बात की। उन्होंने जय श्रीराम का नारा लगाने वालों को अपने आचरण में राम जैसा व्यहार लाने का भी आग्रह किया।  उन्होंने कहा कि अपना स्वार्थ छोड़कर लोगों की भलाई करने का काम कठिन होता है।

समान नागरिक संहिता असंवैधानिक, किसी भी सूरत में की जाए लागू : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड. कानपुर , उत्तर प्रदेश  ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने समान नागरिक संहिता को संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ करार देते हुए रविवार को सरकार से कहा कि वह इस संहिता को किसी भी सूरत में लागू नहीं करे।

एक ओर प्रदर्शनकारी किसान पीएम मोदी के तीन कृषि क़ानूनों को वापस लेने पर जश्न मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारत के अंदर और विदेश में सुधार समर्थक अर्थशास्त्री उनके फ़ैसले से बेहद निराश हैं। सुधार समर्थक अर्थशास्त्री गुरचरण दास ने  कहा, "इस फ़ैसले से मैं बहुत हैरान हूं, दुखी हूं। मायूस हूं। मुझे दुख हुआ क्योंकि ये पंजाब के किसान की जीत नहीं, हार है। देश की भी हार है। मेरे ख़याल में सियासत की जीत हो गयी है और अर्थव्यवस्था की हार हुई है। विदेश में वो लोग जो भारत में आर्थिक सुधार की मांग कर रहे थे वो भी मानते हैं कि प्रधानमंत्री का निर्णय किसानों की जीत है, लेकिन वो ये भी कहते हैं कि इस क़दम ने कृषि क्षेत्र के सुधारों पर एक बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है। हॉलैंड में वैगनिंगन विश्वविद्यालय और अनुसंधान केंद्र में कृषि साइंटिस्ट प्रोफ़ेसर एलेग्जेंडर हेज़ेल ने  हम भारत में भूमि और श्रम में सुधार देखना चाहते थे। कृषि क्षेत्र में और सुधार देखना चाहते थे, आर्थिक सुधार की उम्मीद थी लेकिन यह फ़ैसला मोदी सरकार पर भरोसे को नुकसान पहुंचा सकता है। अब कृषि क्षेत्र में सुधार का मुद्दा और भी पीछे चला गया है। वो कहते हैं, यह प्रधानमंत्री मोदी की बहुत बड़ी नाकामी है। उनकी सुधारवाद छवि को धक्का लगा है। कई लोगों को अब वे एक कमज़ोर प्रधानमंत्री लगेंगे। रिफ़ॉर्म को बेचना पड़ता है जो एक मुश्किल काम है और इसमें समय लगता है। लोगों को समझाना पड़ता है क्योंकि ये आसान नहीं है। मोदी लोगों को समझाने में नाकाम रहे। प्रधानमंत्री ने ख़ुद स्वीकार किया  वो किसानों को ये क़ानून समझाने में नाकाम रहे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि किसान भी समझने में नाकाम रहे।

भारत की आबादी के लगभग 60 प्रतिशत लोग अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर हैं। किसान अनाजों की निजी बिक्री के पक्ष में सरकारी थोक बाज़ारों की दशकों पुरानी व्यवस्था को ख़त्म करने का विरोध कर रहे हैं। उनका तर्क यह है कि ये क़ानून बड़े उद्योगों के हाथों में बहुत अधिक शक्ति देगा और चावल और गेहूं जैसी प्रमुख फ़सलों पर न्यूनतम मूल्य गारंटी को जोख़िम में डाल देगा।  सरकार ने क़ानून का विरोध कर रहे लोगों को यह समझाने की कोशिश की और ये दलील दी कि फ़सलों के लिए अधिक प्रतिस्पर्धा से किसानों को बेहतर मूल्य मिल सकता है और भारत को और अधिक आत्मनिर्भर देश बनाया जा सकता है।

इन क़ानूनों के पक्ष में जो विशेषज्ञ हैं वो एमएसपी को एक बीमारी मानते हैं, जैसा कि गुरचरण दास कहते हैं, "पंजाब जो एमएसपी सिस्टम में फंसा हुआ है ये एक क़िस्म की बीमारी में फंसा हुआ है, क्योंकि इससे एक तरह की सुरक्षा मिलती है। किसान सोचता है जितना चावल या गेहूं मैं उगाऊंगा सरकार उसे ख़रीद लेगी। सवाल ये है कि देश को इतने अनाज की ज़रूरत नहीं है। गोदामों में अनाज सड़ रहे हैं, उन्हें चूहे खा रहे हैं। दूसरे राज्यों के किसान फल, मसाले, जड़ी बूटी, सब्जियां इत्यादि उगाते हैं। इनमें मुनाफ़ा बहुत है और इनमें कोई एमएएसपी नहीं है। तो पंजाब का बेचारा किसान इसमें क्यों फंसा हुआ है? कई अर्थशास्त्री इन तीनों कृषि क़ानूनों को आदर्श क़ानून मानते हैं। उनके अनुसार मोदी सरकार से ग़लती यह हुई कि राज्यों सरकारों से इन क़ानूनों को लागू करने को नहीं कहा।



पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार से दिल्ली के दौरे पर हैं। समझा जा रहा है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए वह विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगी।

 एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि सीएए, एनआरसी पर सरकार यदि आगे बढ़ी तो यूपी की सड़कों को दिल्ली के शाहीन बाग जैसा बना देंगे।

बिलावल भुट्टो ने कहा है कि इमरान खान की सरकार का गिरना पाकिस्तान में सभी समस्याओं का हल है।

पठानकोट में सेना के कैंप के समीप ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। यह विस्फोट सेना कैंप के त्रिवेणी गेट के नजदीक हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से विस्फोट की जांच की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि क़ानून वापस लेने के फैसले पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने दिया बड़ा बयान। बोले- किसान आंदोलन में सिखों और हिंदुओं को लड़ाने की थी साजिश, पीएम ने मंसूबों को किया विफल। केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद अब अन्य कानूनों के खिलाफ भी आवाज उठने लगी है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने केंद्र सरकार से आग्रह किया किया कि वह समान नागरिक संहिता को किसी भी सूरत में लागू ना करे। पर्सनल लॉ बोर्ड ने संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ करार दिया है।

केरल उच्च न्यायालय ने बलात्कार के मामले में दोषी करार दिए गए एक व्यक्ति द्वारा दायर अपील पर विचार करते हुए कहा कि अपरिहार्य मजबूरी के सामने बेबसी को सहमति नहीं माना जा सकता है। न्यायमूर्ति आर नारायण पिशारदी ने अपने आदेश में कहा कि केवल इसलिए कि पीड़िता आरोपी से प्यार करती थी, यह नहीं माना जा सकता कि उसने संबंध बनाने के लिए सहमति दी थी। प्यार का मतलब शारीरिक संबंध बनाने का लाइसेंस नहीं.

मध्य प्रदेश निवासी चंद्रशेखर गौड़ द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में रेलवे ने कहा है कि 22 मार्च 2020 से सितंबर 2021 के बीच 3,78,50,668 वरिष्ठ नागरिकों ने ट्रेनों में यात्रा की। इस अवधि के दौरान कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के मद्देनजर कई महीनों तक ट्रेन सेवाएं निलंबित रहीं। मार्च 2020 से स्थगित की गईं रियायतें आज तक निलंबित हैं।

फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान हासिल करने के बाद, भारतीय वायु सेना अब जनवरी 2022 से फ्रांसीसी मूल के लड़ाकू विमानों के अपने बेड़े को भारत के लिहाज से इसकी ताकत में इजाफा करने के लिए इसे अपग्रेड करना शुरू कर देगी ऐसा बताया जा रहा है।

'महंत नरेंद्र गिरि ने किया था सुसाइड', सीबीआई ने सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी को मौत के लिए जिम्मेदार माना। हैंडराइटिंग का सीएफएल से जांच कराकर ये कन्फर्म किया गया है कि सुसाइड नोट महंत नरेंद्र गिरि ने ही लिखा।

त्रिपुरा पुलिस ने रविवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की नेता सायानी घोष को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। घोष की गिरफ्तारी पर बवाल मच गया। इस बीच गिरफ्तारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस नेता दिल्ली पहुंच गए।

अमरावती हिंसा एक साजिश, हिन्दू संगठनों पर हुईएकतरफापुलिस कार्रवाई', देवेंद्र फडणवीस का आरोप

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार का शपथग्रहण पूरा हो चुका है। सबसे पहले वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने शपथ ली। राजभवन में आयोजित एक समारोह के दौरान नए मंत्रियों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाने वाले हेमाराम चौधरी गुड़ामालानी से विधायक हैं। पायलट गुट के माने जाने वाले चौधरी 43 साल से राजनीति में सक्रिय हैं। राजस्थान में दलित और जाट कार्ड से UP-पंजाब की 94 सीटें साधने की तैयारी में कांग्रेस. दयाराम परमार दो बार मंत्री रह चुके हैं और छठी बार विधायक बने हैं. उन्होंने बातचीत में कहा कि आदिवासी ज़िले अन्य भी हैं, लेकिन सिर्फ़ बांसवाड़ा से ही दो मंत्री बनाए गए हैं.

आंध्रप्रदेश की पापाग्नि और पेन्ना नदियों में अचानक आई बाढ़ की वजह से पापाग्नि नदी पर एक पुल ढहने के अलावा नेल्लोर-पादुगुपाडु स्टेशनों के बीच एक रेलवे ट्रैक बह गया है और चेन्नई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग-16 भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

दिल्ली  में प्रदूषण  की समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार  ने फिलहाल सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है, शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर अगले आदेश तक स्कूलों को बंद रखा है लेकिन इस दौरान ऑनलाइन क्लास  होती रहेंगी।

कृषि कानून वापसी के बाद आज लखनऊ में किसानों का शक्ति प्रदर्शन, राकेश टिकैत होंगे शामिल रैली का सबसे बड़ा मुद्दा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी की गिरफ्तारी की मांग है. वहीं एसकेएम आगे के कदमों पर फैसला करने के लिए 27 नवंबर को एक और बैठक करेगा.

उत्तर प्रदेश के कासगंज कोतवाली में पुलिस कस्टडी में मारे गए अल्ताफ के पिता चांद मियां ने प्रियंका गांधी के नाम पत्र लिखा है. अल्ताफ की मौत की सीबीआई जांच की मांग उठाने की बात कही है.

 उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर की विधायक कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के साथ अभद्रता की शिकायत राजस्व पुलिस में दर्ज कराई गई है। राजस्व पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

2018 में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में घायल होने के बाद शहीद हुए दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल भारतीय सेना में अधिकारी बन गईं हैं। पति की शहादत के बाद ज्योति ने भी देशसेवा करने का फैसला लिया था।

51 साल से मेरठ के हस्तिनापुर में रह रहे पूर्वी पाकिस्तान के 63 हिंदू बंगाली परिवारों को अब कानपुर में स्थायी आसरा मिलेगा। कानपुर देहात के रसूलाबाद के भैसायां गांव के मजरा महेन्द्र नगर में.

एक बार फिर मेहरबान हुई योगी सरकार, साढ़े आठ लाख किसानों के खाते में भेजे 301 करोड़ रुपये. यूपी के किसानों पर योगी सरकार एक बार फिर मेहरबान हुई है। बाढ़ और बारिश से प्रभावित किसानों को पिछले तीन वर्ष में सरकार ने बड़ी राहत दी है।

मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना क्षेत्र में तमंचे के बल पर युवती से दुष्कर्म और अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई .

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा 78 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ दी।

पीएम आवास के साथ मुफ्त वाई-फाई की सुविधा, सीएम योगी ने गोरखपुर में 1500 परिवारों को दिया तोहफा

एक और अपराधी को यूपी सरकार की चोट, गैंगेस्टर हाजी इकबाल की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क

आगरा में दर्दनाक हादसा: बहन की डोली से पहले उठी 3 भाइयों की अर्थियां, शादी वाले घर में चित्कार, पूरे इलाके में छाया मातम

केन्द्र के बहाने अखिलेश का योगी पर निशाना, बोले-साढ़े चार साल में कोई काम नहीं, फिर भी वाहवाही लूट रहे मुख्यमंत्री.

पिता-चाचा जो भी हो धकियाना पड़ता है, अखिलेश यादव के वार पर भाजपा का पलटवार, पुराना वीडियो किया शेयर.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पीएम मोदी के साथ अपनी दो तस्वीरें एक कविता के साथ शेयर कीं। उनके इस ट्वीट के बाद से ही यूपी की सियासत में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया।

यूपी के सीतापुर जिले में ससुराल आए सिरफिरे ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर बेटी और साली को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

रात के अंधेरे में गन्ने के खेत में एक युवती के साथ मिले तीन युवक, नजारा देखकर राहगीरों को भी गई शर्म

यूपी के पीलीभीत जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक एक युवती के साथ पकड़े गए हैं। यह सभी रात के अंधेरे में गन्ने के खेत में एक युवती के साथ रंगरेलियां मना रहे थे। इसी बीच कुछ लोग वहां...

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के टी20 सीरीज पर 3-0 के अंतर से कब्जा करके विजयी शुरुआत की है। रविवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 73 रन के अंतर से मात दी।

पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, गोवा, केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। उत्तरी तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और दक्षिण मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, केरल के कुछ हिस्सों, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है।



Cabinet reshuffle sends a positive message across Rajasthan, says Pilot

Delhi's air quality remains ‘very poor'

Rajasthan Cabinet reshuffle: Fifteen ministers to take oath at 4 pm

Rai to hold high-level meeting to review restrictions imposed in Delhi to combat pollution

Rajasthan Cabinet expanded: 15 ministers sworn in

Air pollution: Delhi schools to remain shut for physical classes till further orders

Ahead of oath taking ceremony, Rajasthan Cong leaders, legislators meet at state party office

Union Cabinet likely to approve on Wednesday bills for withdrawal of farm laws

SKM to hold meeting on Nov 27 to decide future course of action

Active COVID-19 cases in country lowest in 532 days

Kejriwal promises free pilgrimage scheme for people of Uttarakhand

Mapping the Indian travel trend

Some irresponsible nations with hegemonic tendencies twisting definition of UNCLOS: Rajnath Singh

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी