तीन कृषि कानूनों के समर्थन में एक लाख किसान दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे


 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक को बुधवार को मंजूरी दी। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने से संबंधित विधेयक पेश किये जाने के लिये सूचीबद्ध है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि किसान 29 तारीख को संसद मार्च करेंगे।

शरद पवार बोले- अगर चुनाव होते तो केंद्र कृषि कानून वापस नहीं लेता.

सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सदस्य अनिल घनवट का बयान है कि कानून के समर्थन में एक लाख किसान दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे।संयुक्त किसान मोर्चा की एमएसपी कानून की मांग पर अनिल घनवत ने कहा कि एमएसपी जवाब नहीं है, यह कभी नहीं हो सकता। किसानों को विविधता लाने की जरूरत है। महाराष्ट्र में प्रगतिशील किसानों को देखें, जो डेयरी, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन और बागवानी कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि कानूनों पर बनाई गई समिति के सदस्य अनिल घनवत ने मंगलवार को शीर्ष अदालत को पत्र लिखकर अपनी समिति की रिपोर्ट जारी करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह कृषि सुधारों का समर्थन करने वाले एक लाख किसानों को इसके लिए दिल्ली में एकजुट करेंगे। तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाली समिति के सदस्य घनवत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 19 नवंबर को कानूनों को निरस्त करने पर सवाल उठाया था। महाराष्ट्र से शेतकारी संगठन के नेता अनिल घनवत सोमवार को दिल्ली पहुंचे और पैनल के एक अन्य सदस्य और कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी के साथ बैठक की। इसके बाद घनवत ने मीडिया से कहा, "मैंने आज फिर सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर अपनी रिपोर्ट जारी करने की मांग की है। अब जब तीनों कानूनों को निरस्त किया जा रहा है, तो यह रिपोर्ट एक शैक्षिक भूमिका निभा सकती है।" उन्होंने कहा कि समिति उस रिपोर्ट को सार्वजनिक करेगी या नहीं इसका फैसला बाद में किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने तीन सदस्यीय समिति नियुक्त की थी, जिसमें घनवत और गुलाटी के अलावा तीसरे सदस्य पी. के. जोशी हैं। इस साल जनवरी में तीन कृषि कानूनों पर स्टे लगाते हुए इस समिति का गठन किया गया था। समिति ने व्यापक बहु-हितधारक परामर्श के बाद मार्च में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी। हालांकि, उसके बाद से तो शीर्ष अदालत ने इसकी किसी सिफारिश का इस्तेमाल किया और ही रिपोर्ट को सार्वजनिक किया। अनिल घनवत ने सितंबर में भारत के तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश को रिपोर्ट जारी करने के लिए लिखा था ताकि सरकार द्वारा इसकी सिफारिशों का इस्तेमाल किसानों के आंदोलन को हल करने के लिए किया जा सके, क्योंकि आंदोलन के दौरान कुछ जगहों पर हिंसा भी देखने को मिल रही थी। शीर्ष अदालत को सितंबर में पहली बार लिखे जाने के बाद घनवत ने अब यह दूसरा पत्र लिखा है। यह बताते हुए कि वह और उनकी टीम कभी भी किसानों के खिलाफ किसानों को खड़ा नहीं करना चाहते थे और इसलिए आज तक कभी सड़कों पर नहीं उतरे, घनवत ने कहा कि अब जब पीएम ने कानूनों को निरस्त करने की घोषणा की है, तो हम जरूरत पड़ने पर सड़कों पर भी उतरेंगे। घनवत ने कहा, "लेकिन हम दिल्ली को परेशान नहीं करना चाहते। हम कम से कम एक लाख चिंतित किसानों को लाएंगे, जो कृषि में सुधार का समर्थन करते हैं।" संयुक्त किसान मोर्चा की तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के साथ-साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को वैध बनाने की मांग पर टिप्पणी करते हुए घनवत ने कहा, "एमएसपी जवाब नहीं है, यह कभी नहीं हो सकता। किसानों को विविधता लाने की जरूरत है। महाराष्ट्र में प्रगतिशील किसानों को देखें- किसान डेयरी, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन और बागवानी कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी स्वतंत्रता और व्यापार स्वतंत्रता को आयात या निर्यात प्रतिबंध के माध्यम से सरकार द्वारा मूल्य विनियमन की मौजूदा प्रथाओं के खिलाफ किसानों की मदद करनी चाहिए। एक सलाहकार, संजीव सबलोक ने कहा, "हमें एक कृषि नीति की आवश्यकता है, हमें इस मुद्दे पर व्यापक परामर्श के साथ एक श्वेत पत्र की आवश्यकता है।"

कैबिनेट का अहम फैसला। गरीबों को मार्च 2022 तक मिलेगा मुफ्त राशन।

सोनिया गांधी आज पार्टी के वरिष्ठ सांसदों के साथ करेंगी बैठक, संसद सत्र में मोदी सरकार को घेरने के मुद्दों पर होगी चर्चा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद ममता ने कहा, मैंने राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।

आज उत्तर प्रदेश के जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी। जेवर में बन रहा यह एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर में दूसरा इंटरनैशनल एयरपोर्ट होगा, जिसके पहले चरण को पूरा करने के लिए 2024 का लक्ष्य रखा गया है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद गौतम गंभीर) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को कथित तौर पर ‘ISIS कश्मीरसे दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है।

कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी। श्रीनगर के रामबाग में हुई मुठभेड़ में बुधवार को तीन दहशतगर्द ढेर। इनमें से एक की पहचान टीआरएफ के शीर्ष कमांडर मेहरान ढल्ला के रूप में हुई है। जो सुपिंदर कौर समेत दो शिक्षकों की हत्या में शामिल था।

महाराष्ट्र के पुणे जिले की जुन्नार तहसील में बुधवार को एक सहकारी बैंक में लूट के दौरान हुई गोलीबारी में प्रबंधक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान राजेंद्र भोर (लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है।

जल्द सरेंडर कर सकते हैं परमबीर सिंह! मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने कहा- अभी चंडीगढ़ में हूं

महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई के आरोप को किया खारिज, बॉम्बे हाई कोर्ट में कहा- देशमुख मामले की जांच में नहीं दे रहे दखल। पिछले सप्ताह बुधवार को सीबीआइ ने कोर्ट से कहा था कि महाराष्ट्र सरकार पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार की जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।

फ्रांस से ब्रिटेन जाने की कोशिश कर रहे करीब 31 शरणार्थियों की बुधवार को हुई मौत। ये सभी इंग्लिश चैनल पार कर रहे थे, तभी इनकी नौका पलट गई। इस हादसे पर ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने जताया अफसोस।

बीएसएफ में निकलीं बंपर भर्तियां। उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर, 2021 है।

UPSC ने सिविल सर्विस 2021 मेन एग्जाम की डेट्स की घोषणा कर दी है। एग्जाम दो सेशंस में 7,8,9, 15 और 16 जनवरी को होगा। पहला सेशन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

5G फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं, स्पेक्ट्रम का ऑक्शन होना बाकी। लेकिन खबर है कि भारत में 2024 तक जाएगा 6G, टेलीकॉम मिनिस्टर ने कहा, भारत 6G टेक्नॉलजी डिवेलप करने में लगा है, जिसे 2024 के शुरुआत में लॉन्च करने की तैयारी है।

PNB ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती की। बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों को सालाना 2.90 से घटाकर 2.80 फीसदी करने का फैसला किया। नई.

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने 25 नवंबर को महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतराष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित किया है। इस दिन का आधार इस तथ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना है कि दुनिया भर में महिलाएं बलात्कार, घरेलू हिंसा और हिंसा के अन्य रूपों की शिकार हैं

अमेरिका की मेजबानी में लोकतंत्र पर यह संवाद 9 और 10 दिसंबर को होने जा रहा है, जिसके लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से दुनिया के 110 देशों के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया गया है। चीन-रूस-तुर्की सहित कई देश 'मेहमानों' की लिस् से गायब.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले महीने भारत की यात्रा पर आने वाले हैं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी शिखर वार्ता होगी। इस दौरान भारत और रूस के बीच बीते काफी समय से लंबित 'AK-203' कलाशनिकोव राइफल खरीद समझौते पर हस्ताक्षर की भी संभावना है।

रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) के सीईओ किरिल दिमित्रीव ने बुधवार (24 नवंबर) को कहा कि सिंगल डोज वाली कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक लाइट दिसंबर तक भारत में लॉन्च की जाएगी। एक शॉट वाली रूसी COVID वैक्सीन का अभी क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है।

भारतीय और यूरोपीय शेयर बाजारों में दिखा मिलाजुला असर। जबकि बुधवार को सेंसेक्स 323 अंकों की गिरावट के साथ 58,340 पर बंद हुआ था, और निफ्टी 17,415 पर बंद हुआ था।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज से पहला टेस्ट मैच। यह मुकाबला कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम नए कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी।

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बुधवार को कहा कि इस समय मौजूद 6000 क्रिप्टोकरेंसी में से 'कुछ ही' आगे बनी रहेंगी। राजन ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सनक की 17वीं शताब्दी में नीदरलैंड में ट्यूलिप फूल को लेकर दीवानगी से तुलना करते हुए कहा कि लोग दो कारणों से क्रिप्टोकरेंसी रखते हैं- एक कि यह एक संपत्ति है जिसका मूल्य बढ़ सकता है और मुद्रा के रूप में इसे रखा जा सकता है और दूसरा, इसका उपयोग भुगतान में किया जा सकता है। उन्होंने कहा, क्या हमें भुगतान करने के लिए वास्तव में 6000 क्रिप्टोकरेंसी की जरूरत है? एक या दो, (क्रिप्टोकरेंसी) शायद मुट्ठीभर हो सकती हैं, जो भुगतान में इस्तेमाल के लिए आगे बनी रहें, भले ही यह तकनीक इतनी उपयोगी है कि यह नकदी और मुद्रा का विकल्प हो सकती है। इससे पता चलता है कि आगे चलकर उच्च मूल्यों के साथ ज्यादातर क्रिप्टो के बने रहने की संभावना नहीं है। उनकी यह टिप्पणी कुछ अपवादों के साथ, सभी निजी क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार द्वारा संसद में पेश किए जाने की खातिर एक विधेयक के सूचीबद्ध किए जाने के एक दिन बाद आई है। गौरतलब है कि सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित विधेयक पेश कर सकती है। इसमें निजी क्रिप्टोकरेंसी को प्रतिबंधित करने तथा रिजर्व बैंक द्वारा जारी डिजिटल मुद्रा को विनियमित करने के लिए ढांचा तैयार करने की बात कही गई है। लोकसभा बुलेटिन के अनुसार, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान निचले सदन में पेश किए जाने वाले विधेयकों की सूची में क्रिप्टोकरेंसी एवं आधिकारिक डिजिटल मुद्रा विनियमन विधेयक 2021 सूचीबद्ध है। इस विधेयक में भारतीय रिजर्ब बैंक द्वारा जारी आधिकारिक डिजिटल मुद्रा के सृजन के लिए एक सहायक ढांचा सृजित करने की बात कही गई है। इस प्रस्तावित विधेयक में भारत में सभी तरह की निजी क्रिप्टोकरेंसी को प्रतिबंधित करने की बात कही गई है। हालांकि इसमें कुछ अपवाद भी है, ताकि क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित प्रौद्योगिकी एवं इसके उपयोग को प्रोत्साहित किया जाए। भारत में अभी क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग के संबंध में तो कोई प्रतिबंध है और ही कोई नियमन की व्यवस्था है।

 

'कश्मीर रखना चाहते हैं तो बहाल कर दें अनुच्छेद 370', महबूबा मुफ्ती की केंद्र को 'धमकी',

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला सहित 14 नगर निकायों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं जहां बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, प्रदूषण के चलते किए गए थे बंद। वहीं दिल्ली में 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक गैर जरूरी सेवाओं में लगे सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ही होगी एंट्री। पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों पर दिल्ली में प्रवेश पर लागू प्रतिबंध पहले की ही तरह रहेगा बरकरार।

प्यार में नाकाम आशिक ने महिला की कैंची घोंपकर की हत्या, लाश को रेलवे ट्रैक के पास लगाया ठिकाना. दिल्ली पुलिस ने ओखला थाना इलाके में रविवार रात हुई एक महिला की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन कॉरिडोर आज से ड्राइवरलेस होने जा रही है. हरदीप सिंह पुरी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 

तृणमूल कांग्रेस यानी TMC का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है मंगलवार को कीर्ति आजाद, अशोक तंवर और पवन वर्मा ने पार्टी की सदस्यता ली, वहीं बुधवार को भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुलाकात की, जाहिर सी बात है कि इस मुलाकात के बाद सवाल उठने ही थे वही हुआ भी और अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अब सुब्रमण्यम स्वामी भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं?

ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने कांग्रेस को मेघालय में दिया बड़ा झटका। मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा समेत 12 विधायक कांग्रेस का साथ छोड़ टीएमसी में हुए शामिल। ममता बनर्जी बंगाल से बाहर लगातार अपनी पार्टी का विस्तार करने में लगी हैं।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पाकिस्तानी महिला द्वारा अवैध रूप से रहने का एक मामला सामने आया है। रामगंज थाना पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 420, 467, 468 , 477 120 बी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी महिला का नाम मीना कुमारी है, 1983 में वह अपने परिवार के साथ अमृतसर अटारी के रास्ते से भारत में आई आई थी, तब से वह लौटकर वापस पाकिस्तान नहीं गई।

अखिलेश यादव जाति आधारित छोटी-छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर अपना कुनबा बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए पूरब से पश्चिम तक भाजपा को घेरने की रणनीति बना ली है। अखिलेश यादव बोले-सपा सरकार आई तो किसान आंदोलन के 'शहीदों' को 25 लाख रुपए सम्मान राशि देंगे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के बीच मुलाकात हुई है। इससे दोनों दलों के बीच गठबंधन की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, ओवैसी के साथ गठबंधन के लिए सपा तैयार, 100 नहीं 10 सीटें देने को तैयार.

समाजवादी पार्टी के एक नेता का दबंगई वाला वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में सपा पार्षद अर्पित यादव ने दरोगा को खुलेआम धमकी दी है। एसपी नेता वीडियो में दरोगा को कहते दिख रहे हैं कि 'अगर तुम झंडा नोचोगे तो हम तुम्हारे बिल्ले नोचेंगे।'

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और बीएसपी विधायक वंदना सिंह ने थामा बीजेपी का दामन, रायबरेली में कांग्रेस को करारा झटका.

बुलंदशहर में खूनी संघर्ष, उधार के पैसे मांगने पर 2 सगे भाइयों को मारी गोली.

मथुरा में एक युवती के साथ दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। आगरा से एसआई की परीक्षा देकर लौट रही युवती के साथ युवकों ने चलती कार में गैंगरेप किया। आरोपी युवती को घायल अवस्था में थाना कोसीकलां इलाके के नेशनल हाईवे पर फेंककर फरार हो गए।

15 दिन में 1 करोड़ सदस्य बनाएगी कांग्रेस

अखिलेश की 'साइकिल' पर सवार हुईं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा

कर्मचारियों की ललकार, पुरानी पेंशन योजना नहीं तो वोट नहीं

उपभोक्ता ह्वाट्सएप पर मैसेज भेजकर पा सकते है बिजली बिल.

पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु के शेष हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।मराठवाड़ा, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, सिक्किम, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हुई। मध्य और पूर्वी भारत के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आई है।  अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिशके साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है तमिलनाडु के शेष हिस्सों, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और कोंकण और गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तेलंगाना, तटीय ओडिशा, असम के कुछ हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।



SC asks Centre, states to continue with measures to curb pollution, says action needed in anticipation

Delhi riots: Court orders inquiry into police probe, asks if attempt made to shield offenders

Security tightened outside Gambhir's residence after ‘threat' mail from ‘ISIS Kashmir'

Vailankanni Church added to Delhi govt's free pilgrimage scheme for senior citizens

Covaxin shows 50% effectiveness against symptomatic COVID-19 in real-world assessment: Lancet study

Naval leak case: CBI charge sheets another Commander

Used to get instructions from Param Bir through proper channel: Waze

Very poor air quality in Delhi as winds slow down

More intern'l cooperation needed to build structures to prevent, manage future disasters: Rajnath

Active COVID-19 cases in country lowest in 537 days

Wankhede challenges HC order that refused to restrain Malik from making comments against NCB officer

Physical classes in schools, colleges to resume from Nov 29 in Delhi: Gopal Rai

Cabinet approves Farm Laws Repeal Bill, 2021: Sources

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर