किसानों के छोटे समूह का विरोध, कृषि कानूनों के संभावित फायदे का जिम्मेदार



कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के ख़तरे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने की बैठक। देश में पिछले 24 घंटे में आए हैं आठ हज़ार से ज़्यादा नए मामले। बेंगलुरु के धारवाड़ मेडिकल कॉलेज में 99 और पॉजिटिव मिले। 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू करने के फैसले की समीक्षा के निर्देश। विदेश से आने वालों की निगरानी करने को कहा।कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' ने विश्वभर की टेंशन की बढ़ा दी है। अमेरिका, कनाडा समेत कई यूरोपीय देशों ने अफ्रीकी मुल्कों से यात्रा पर पाबंदियां लगा दी हैं। दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले सामने आए कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट अब दुनिया भर में तेजी से फैलता दिखाई दे रहा है। इटली और जर्मनी में ओमीक्रोन के मामलों की पुष्टि हुई है। दुनियाभर में हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से आए लोगों की जांच की रही है। कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट से दुनियाभर में दहशत, 100 दिन में आएगा नया वैक्सीन

कोरोना वायरस को लेकर वैश्विक चिंताओं के बीच देश के भीतर इस घातक संक्रमण से बचाव के लिए दिए जा रहे वैक्सीन के बूस्टर डोज की मांग तेज होती जा रही है। दिल्ली AIIMS में कोविड टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. नवनीत विग के बूस्टर डोज की जरूरत और इस दिशा में और अध्ययन पर जोर दिए जाने के बाद अब राजस्थान और कर्नाटक से भी ऐसी मांग सामने आई है।

संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर यानि सोमवार से शुरू हो रहा है। इसके पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

गृह मंत्री अमित शाह आज गांधी नगर में दूध पावडर प्लांट का उद्घाटन करेंगे।

'मन की बात' के 83वें संस्करण में पीएम नरेंद्र मोदी लोगों से रूबरू होंगे।मन की बात आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क और आकाशवाणी (AIR) की समाचार वेबसाइट www.newsonair.com और newsonair मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित की जाएगी।

केंद्र सरकार तीन कृषि कानूनों की वापसी के लिए सोमवार को लोकसभा में नया बिल पेश करेगी। सरकार ने सांसदों को भेजे नोट में लिखा- किसानों का छोटा सा समूह कर रहा विरोध। इस नोट में कृषि कानूनों से होने वाले संभावित फायदे गिनाए गए हैं और कानूनों पर सहमति बनने का जिम्मेदार किसान संगठनों को ठहराया गया।केंद्र सरकार तीन कृषि कानूनों की वापसी के लिए सोमवार को लोकसभा में एक नया बिल पेश करेगी। पिछले एक साल से किसानों के आंदोलन का कारण बने इन कानूनों को शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही पेश करने की तैयारी कर ली गई है। लोकसभा की वेबसाइट पर अपलोड की गई शीतकालीन सत्र की कार्यसूची में इस बिल का जिक्र किया गया है। कार्यसूची में लिखा है कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए एक बिल पेश करेंगे। हालांकि कृषि कानून वापसी विधेयक-2021 के नाम से पेश हो रहे इस बिल को लेकर सांसदों को भेजे गए ऑब्जेक्शन एंड रीजंस नोट की भाषा पर विवाद खड़ा हो सकता है। इस नोट में कहा गया है कि इन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 'किसानों का केवल एक छोटा सा समूह ही विरोध कर रहा है', समावेशी विकास के लिए सभी को साथ लेकर चलना समय की मांग है। इस नोट पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हस्ताक्षर हैं। इस नोट में एक बार फिर कृषि कानूनों से किसानों को होने वाले संभावित फायदे गिनाए हैं। साथ ही कई बार की बातचीत के बावजूद सहमति नहीं बनने का सारा दोष किसान संगठनों के सिर पर थोपा गया है।कानून पारित कराते समय सरकार ने कहा था कि इन कानूनों को लाने का मकसद किसानों का कल्याण करना है। खासतौर पर इससे छोटे किसानों को लाभ होगा।



किसान 29 नवंबर को संसद मार्च नहीं करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में फैसला। किसान नेता दर्शनपाल ने बताया कि सरकार ने सोमवार को संसद में क़ानून रद्द करने का किया है वादा। हमने एमएसपी की गारंटी समेत कई और मांगें भी रखी हैं। 4 दिसंबर तक करेंगे पीएम की चिट्ठी का इंतज़ार, उसके बाद कोई फैसला।

भारत सरकार ने पेट्रोलियम ईंधन की बढ़ती क़ीमतों पर काबू पाने के लिए अपने रणनीतिक रिज़र्व भंडार से कच्चा तेल निकालने का फ़ैसला लिया है। भारत पहली बार ऐसा कर रहा है।

भारतीय रेलवे मणिपुर में दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का निर्माण कर रही है। यह पुल 111 किलोमीटर लंबे जिरीबाम-इंफाल रेल परियोजना का हिस्सा है। रेलवे की यह महात्वाकांक्षी योजना राजधानी मणिपुर को देश के ब्राड गेज नेटवर्क से जोड़ेगी।

शीत सत्र के लिए विपक्ष को एकजुट करने की कांग्रेस की कोशिशों को झटका। ख़बरों के मुताबिक, कांग्रेस के साथ सहयोग करने में टीएमसी की रुचि नहीं। ममता बनर्जी की पार्टी दूसरे विपक्षी दलों के साथ जा सकती है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने 'अखंड भारत' की आवश्यकता की वकालत की और जोर देकर कहा कि भारत हिंदुस्तान है और अगर हिंदुओं को हिंदू रहना है तो भारत को 'अखंड' बनना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा गया है कि इन दिनों हिंदुओं की संख्या और ताकत कम हो गई है या हिंदुत्व की भावना कम हो गई है। उन्होंने कहा कि भारत हिंदुस्तान है, और एक हिंदू और भारत अलग नहीं हो सकते।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने विदेशी छात्रों के लिए आसान किया एडमिशन प्रोसेस। अब ट्रासंफर लेटर के बिना मिल जाएगा दाखिला। बोर्ड ने यह फैसला छात्रों के अनुमति संबंधी आवेदन बढ़ने के बाद लिया है।

दिल्ली- NCR में अभी भी गंभीर बनी हुई है एयर पलूशन की स्थिति। हवा की रफ्तार बढ़ने के साथ 29 नवंबर के प्रदूषण से राहत मिल सकती है। इस बीच दिल्ली में कल से सभी स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे और सरकारी दफ्तर में कामकाज शुरू हो जाएगा। दिल्ली सरकार ने शनिवार को इसे लेकर आदेश जारी किया।

त्रिपुरा में सामुदायिक हिंसा की घटनाओं के दौरान पत्रकारों और वकीलों के खिलाफ UAPA के तहत दर्ज मुकदमों का रिव्यू किया जाएगा। मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने दिया आदेश। त्रिपुरा पुलिस ने सांप्रदायिक माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए 102 लोगों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया था।

मध् प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर देश को गलत इतिहास पढ़ाने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के योगदान से ही देश आजाद होने का दावा कर लोगों को गलत इतिहास पढ़ाया है।

गौरव कलश यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर आदिवासी क्रांतिकारी तांत्या भील उर्फ टंट्या मामा की जन्मस्थली बड़ौदा अहीर में एक सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि हमें सही इतिहास नहीं पढ़ाया गया था।

कोविड 19 की स्थिति में सुधार के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को कम प्रतिबंधों के साथ आर्थिक, सामाजिक, मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों को खोलने की घोषणा की है। ये खासकर उन लोगों के लिए हैं जिनको वैक्सीन लग चुकी है।

पंजाब पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री मोहाली में शिक्षकों के धरने में शामिल हुए। स्थाई नौकरी की मांग को लेकर धरना किया जा रहा है। हजारों की संख्या में शिक्षक धरने पर बैठे हैं। यहां केजरीवाल ने पानी के टैंकर पर चढ़कर विरोध-प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों के एक समूह से नीचे उतरने का आग्रह किया।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। ठाकुर ने शनिवार को कहा कि सपा के राज में यूपी में 'दंगे' हुए करते थे जबकि भाजपा के कार्यकाल में यहां 'दंगल' होते हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के बांदा में नाबालिग लड़के की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सीएए-एनआरसी विरोधी प्रदर्शनों के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में कथित रूप से राष्ट्र-विरोधी भाषण देने के लिए अलीगढ़ में दर्ज देशद्रोह के मामले में शरजील इमाम को जमानत दे दी है।

हैदरपुरा मुठभेड़ में मारे गए आमिर के घर पहुंचे NC नेता उमर अब्दुल्ला, पूछा- क्या गुल जम्मू का हिस्सा नहीं है

यूपीटीईटी और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा आज, 21 लाख अभ्यर्थी

अब विदेश से आने वालों को 10 दिन तक घर में रहना होगा आईसोलेट अब विदेश से आने वालों को 10 दिन तक घर में रहना होगा आईसोलेट

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर योगी सरकार ने जिलों को किया हाई अलर्ट

कृषि संस्कृति के सूत्रों से बना भारत का ताना-बाना : मिथिलेश्वर

महामना के मंत्र को आगे बढ़ा रहे पीएम मोदी: डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन

निगम में शामिल 32 गांव 104 करोड़ से होंगे

कानपुर टेस्ट में स्पिनर्स ने कराई भारत की वापसी। अच्छी शुरुआत के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम 296 रनों पर आउट। भारत को 49 रनों की अहम बढ़त मिली। अक्षर पटेल ने अपने चौथे ही टेस्ट में पांचवीं बार चटकाए एक पारी में पांच विकेट।

ICC ने जिम्बाब्वे में चल रहे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालिफायर को रद्द किया। पड़ोसी देश दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से लिया फैसला। ICC रैकिंग में टॉप टीम होने के कारण बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई घोषित कर दिया गया।

पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के तटीय इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई। आंतरिक तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश होने की संभावना है। आंतरिक तमिलनाडु, केरल के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है। अगले 2-3 दिनों के दौरान तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट पर समुद्र की स्थिति खराब बनी रहेगी। हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे होगी, कुछ देर के लिए इन इलाकों में हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है।



Samyukt Kisan Morcha suspends its Nov 29 tractor march to Parliament

Aircel-Maxis case: Court summons P Chidambaram, son Karti on December 20

Cannot be in situation where it is difficult to implement laws: Rijiju

PM briefed about ‘Omicron'; asks officials to review plans to ease int'l travel restrictions

Maha CID asks Param Bir Singh to appear before it for probe in extortion cases against him

Kejriwal urges PM Modi to stop flights from countries affected by new Covid variant

UP witnessed riots under SP rule, seeing 'dangal' now: Anurag Thakur

PM files in aircraft worth Rs 8,000 cr to address rally but can't waive farmers' debt: Priyanka

Time to awaken Corporate Social Consciousness?

PM to chair important meeting on Covid situation on Saturday

Resident docs' body calls for nationwide suspension of OPD services from Nov 27

Delhi air in 'very poor' category; minimum temperature 10.2 deg C

India's total active cases down to 1,07,019, lowest in 541 days

Kharge takes dig at ruling BJP over Chinese incursions, calls it 'Beijing Janata Party'

Govt to introduce bill in Lok Sabha Monday to repeal contentious farm laws 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर