व्हाट्सऐप चैट सुरक्षित- दावा और भरोसा टूटता दिख रहा



ग्लासगो में पीएम मोदी ने कहा- दुनिया को सौर ऊर्जा कैलकुलेटर प्रदान करेगा ISRO, सौर ऊर्जा सबका ख्याल रख सकती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीओपी26 शिखर सम्मेलन में कहा कि सौर ऊर्जा पूरी तरह से स्वच्छ और टिकाऊ है। चुनौती यह है कि यह ऊर्जा केवल दिन के समय उपलब्ध होती है और मौसम पर निर्भर करती है। 'वन सन, वन वर्ल्ड एंड वन ग्रिड' इस समस्या का समाधान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन से इतर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और परमार्थ कार्यों के लिए प्रसिद्ध बिल गेट्स से मुलाकात की। इस बैठक में सतत विकास और जलवायु परिवर्तन से निपटने की चुनौतियों पर चर्चा हुई। मोदी और अमेरिका के अरबपति उद्योगपति की बैठक गेट्स द्वारा छोटे द्वीपीय देशों में ढांचे के विकास की पहल रेजिलिएंट आइलैंड स्टेट्स (आईआरआईएस) शुरू किए जाने के बाद हुई है। गेट्स का फाउंडेशन महामारी से मुकाबले के लिए काफी काम कर रहा है।

ग्लासगो, दो नवंबर (एपी) चीन के वरिष्ठ जलवायु वार्ताकार ने मंगलवार को कहा कि उनका देश विशेष विकास चरण में है ,जिसके चलते वर्तमान में वह जलवायु को नुकसान पहुंचाने वाले जीवाश्म ईंधन प्रदूषण का सबसे बड़ा उत्सर्जक बना हुआ है। जलवायु मामलों के चीन के विशेष राजनयिक ज़ी झेनहुआ ने ग्लासगो में सीओपी-26 जलवायु शिखर सम्मेलन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह कहा। प्रमुख जलवायु प्रदूषक और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के नाते चीन ने इस बारे में बहुत चर्चा करता रहा था, लेकिन सम्मेलन में उसकी उपस्थिति कम ही नजर आयी।

मुंबई की एक अदालत ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 6 नवंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। ED ने धन शोधन के एक मामले में देशमुख को 12 घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था।

भारतीय रिजर्व बैंक की एक समिति ने संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) के कामकाज को सुव्यवस्थित करने के लिए दबाव वाली संपत्तियों की बिक्री को ऑनलाइन मंच का निर्माण करने और एआरसी को दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) प्रक्रिया के दौरान समाधान आवेदकों के रूप में काम करने की मंजूरी देने सहित कई सुझाव दिए। रिजर्व बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक सुदर्शन सेन की अध्यक्षता वाली समिति ने सुझाव दिया कि एआरसी को वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ), विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई), संपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) सहित सभी विनियमित संस्थाओं से वित्तीय संपत्ति हासिल करने और म्यूचुअल फंड

 राजस्थान पुलिस द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी को गिरफ्तार किए जाने के दो दिन बाद बैंकर उदय कोटक ने एक अधिक कुशल आपराधिक न्याय प्रणाली का आह्वान किया है जो सही तरीके से लिए जाने वाले वाणिज्यिक/बैंकिंग फैसलों का संरक्षण करे। जैसलमेर की पुलिस ने मार्च, 2014 में अलकेमिस्ट एआरसी को 25 करोड़ रुपये में बेची गयी शहर की 200 करोड़ रुपये की एक होटल परियोजना में कथित भूमिका के लिए चौधरी को रविवार को उनके दिल्ली स्थित घर से गिरफ्तार किया था। यह परियोजना एक गैर निष्पादित आस्ति (एनपीए) थी। चौधरी सितंबर,

सिगाची इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को निर्गम के दूसरे दिन 23.12 गुना अभिदान मिला। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की 53,86,500 शेयरों की पेशकश पर 12,45,28,680 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 82 प्रतिशत, गैर-संस्थागत निवेशक खंड को 16.99 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 38.49 गुना अभिदान मिला। इस 125.42 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 161 से 163 रुपये प्रति शेयर है।

 फिनो पेमेंट्स बैंक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को निर्गम के अंतिम दिन 2.03 गुना अभिदान मिला। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, 1,14,64,664 शेयरों के आईपीओ के लिए 2,32,46,150 शेयरों की बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत निवेशकों के खंड को 1.65 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 21 प्रतिशत और खुदरा निवेशकों के खंड को 5.92 गुना अभिदान मिला। आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए और 1,56,02,999 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 560 से 577 रुपये प्रति

विद्युत बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली कारोबार इस साल अक्टूबर में 36 प्रतिशत बढ़कर 916.5 करोड़ यूनिट रहा। पिछले साल इसी महीने में यह 674.3 करोड़ यूनिट था।इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने एक बयान में कहा कि अगले दिन की आपूर्ति वाले सौदे से जुड़े बाजार (डे-अहेड मार्केट-डीएएम) में पिछले महीने बिजली कारोबार सालाना आधार पर 19.4 प्रतिशत बढ़कर 656.8 करोड़ यूनिट रहा। बाजार में औसत मासिक कीमत आठ रुपये प्रति यूनिट रही। वहीं दैनिक, आपात स्थिति, साप्ताहिक अनुबंधों वाले बाजार (टर्म अहेड मार्केट) में आलोच्य माह के दौरान 22.5 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार

बाजारों में दीपावली से पहले धनतेरस की सकारात्मक शुरुआत हुई और खोई चमक वापस पाते हुए सोने के आभूषणों और सिक्कों की बिक्री कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंचने की ओर है। महामारी की घटती चिंताओं और मांग में तेजी के साथ उपभोक्ताओं की भीड़ सोने की खरीदारी के लिए दुकानों का रुख कर रही है। दुकानों में और ऑनलाइन बिक्री तेज होने के साथ सोने की कीमतों के अगस्त के 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर की तुलना में अपेक्षाकृत नरम होने के साथ मंगलवार को खरीदारी में वृद्धि हुई, विशेष रूप से हल्के

ओला ने बीते वित्त वर्ष 2020-21 में पहली बार 89.82 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ कमाया है। हालांकि, कोविड-19 की वजह से लगाए गएलॉकडाउनके चलते वित्त वर्ष के दौरान ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी की आय 65 प्रतिशत घटकर 689.61 करोड़ रुपये रह गई। ओला की मूल कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीज द्वारा जमा कराए गए नियामकीय दस्तावेजों के अनुसार, बीते वित्त वर्ष में उसने एकल आधार पर 89.82 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 610.18 करोड़.

 टाटा समूह की खुदरा कंपनी ट्रेंट लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 79.99 करोड़ रहा। ट्रेंट ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि कंपनी को एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 78.56 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। जुलाई-सितंबर, 2021 के दौरान कंपनी की परिचालन आय दोगुना होकर 1,178.08 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 585.37 करोड़ रुपये थी।

देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,134 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि 4जी ग्राहकों में वृद्धि के साथ वह कारोबारी गतिविधियों में तेजी देख रही है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में उसे 763.2 करोड़ रुपये का घाटा (एट्रीब्यूटेबल टू आनर्स ऑफ पैरेंट) हुआ था।एयरटेल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आय सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 28,326.4.

प्रौद्योगिकी पेशेवरों की मजबूत मांग के कारण अक्टूबर में नियुक्ति गतिविधियों में सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 'नौकरी जॉबस्पीक' की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2021 में 2,523 नौकरियों के विज्ञापन के साथ सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। हालांकि, इससे पिछले महीने से तुलना करें तो क्रमिक रूप से 8.35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। सितंबर में पोर्टल पर कुल 2,753 नौकरियों के लिए विज्ञापन दिए गए थे। नौकरी जॉबस्पीक एक मासिक इंडेक्स (सूचकांक) है जो माह दर माह नौकरीडॉटकॉम वेबसाइट पर नौकरी के विज्ञापन के आधार पर भर्ती

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत या उससे अधिक रहेगी। जबकि अगले वित्त वर्ष 2022-23 में इसके 8 प्रतिशत से अधिक रहने का अनुमान है।एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम के मौके पर कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल के दौरान कंपनियों के फलने-फूलने के लिये मजबूत आर्थिक नींव रखी गयी है। कोविड-19 महामारी के कारण दो साल आर्थिक वृद्धि के मोर्चे पर समस्या आयी है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने 2021 में 9.5 प्रतिशत वृद्धि.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और साथ ही नए राजनीतिक दल 'पंजाब लोक कांग्रेस' के गठन की घोषणा.

भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 29 विधानसभा सीटों के लिए हाल में हुए उपचुनावों में मंगलवार को 14 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस ने 8 सीटें जीतीं। इस उपचुनाव के परिणाम हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में सत्तारूढ़ दलों के पक्ष में रहे। हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा को बड़ा झटका देते हुए विपक्षीदेश के 13 राज्यों में हुए उपचुनावों के परिणाम भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के लिए भी मिले-जुले रहे। कांग्रेस ने राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में बढ़त हासिल की और भाजपा से सीटें छीनीं, लेकिन उसे असम, मध्यप्रदेश और मेघालय में नुकसान हुआ।

पनडुब्बी की जानकारी लीक करने के मामले में 2 नेवी कमांडर सहित 6 के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट.

.पॉपुलर सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म Facebook जल्द ही अपने फेस रिकग्निशन सिस्टम को बंद करने जा रहा है. जिसके चलते तकरीबन 1 अरब से अधिक लोगों के फेस रिकग्निशन को मिटा दिया जाएगा.  फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने ये कई बार कहा है कि व्हाट्सऐप पर होने वाली सभी चैट सुरक्षित हैं और उसे किसी भी थर्ड पार्टी का एक्सेस नहीं हो सकता है। लेकिन ये दावा और भरोसा टूटता दिख रहा है।आप वॉट्सऐप (Whatsapp) प्लेटफॉर्म को काफी समय से इस्तेमाल कर रहे हैं? वॉट्सऐप (Whatsapp) प्लेटफॉर्म कितना सुरक्षित है इसको लेकर आपकी चिंता बढ़ गई है, तो आपके लिए राहत भरी खबर है. Whatsapp ने ट्वीट करके कहा है कि पिछले कुछ दिन से चल रही अफवाहों पर आपको ध्यान देने की जरूरत नहीं है. वाट्सऐप ने कहा कि आपके private messages पूरी तरह से सुरक्षित हैं. ये प्लेटफॉर्म end-to-end encryption पर काम करता है. Whatsapp ने कहा है कि वॉट्सऐप आपके प्राइवेट मैसेज नहीं देखता है और आपकी कॉल को सुनता है. वहीं किसी भी यूजर के मैसेजिंग या कॉलिंग में लॉगइन किया जाता है. वाट्सऐप ने जानकारी दी हे कि वॉट्सऐप आपके शेयर लोकेशन को भी नहीं देखता है और ही इसे फेसबुक देख सकेगा. वहीं वॉट्सऐप आपके कॉंटेक्ट्स को भी फेसबुक से शेयर नहीं करेगा. वाट्सऐप ग्रुप हमेशा ही प्राइवेट ग्रुप रहेगा. आप डिसअपियर विकल्प का इस्तेमाल करके अपने मैसेज को एक निश्चित समय में हटा सकते हैं. आप अपना डेटा भी डाउनलोड कर सकेंगे. वॉट्सऐप (Whatsapp) कॉफी दिनों से अपनी नई प्राइवसी पॉलिसी (Privacy Policy) को लेकर चर्चा में बना हुआ है. हालही में वॉट्सऐप एक और विवाद में फस गया है. दरअसल, WhatsApp ग्रुप के मैसेज गूगल पर लीक हो गए हैं.ऐसे में कोई भी गूगल पर WhatsApp group सर्च करके आपके चैट को पढ़ सकता था और आपके ग्रुप को ज्वाइन भी कर सकता था. WhatsApp की इस गलती की वजह से लोगों के वॉट्सऐप ग्रुप के सभी नंबर्स भी पब्लिक हो गए थे. वॉट्सऐप ने ये साफ किया कि वह अपने यूजर्स और ग्रूप के इनवाइट्स की Google indexing को रोकने के लिए कदम उठा रहा हैकंपनी की ओर से इस मुद्दे पर सफाई देते हुए साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजाहरिया ने एक ट्विट भी किया. कंपनी के बयान के मुताबिक, मार्च 2020 के बाद से वॉट्सऐप ने सभी लिंक पेजों के लिए noindex टैग लागू कर दिया है जिसके बाद से ये पेज गूगल की इंडेक्सिंग से बाहर हैं. कंपनी ने गूगल को इन चैट को इंडेक्स नहीं करने को कहा है.

यह पहला मौका नहीं है जब WhatsApp चैट गूगल पर लीक हुआ है. इससे पहले 2019 में भी इसी तरह कई ग्रुप और चैट गूगल सर्च में मिल रहे थे, हालांकि वॉट्सऐप ने अब इस बग को फिक्स कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक करीब 1,500 वॉट्सऐप ग्रुप के इनवाइट लिंक गूगल रिजल्ट्स में रहे थे. इनमें से कई ग्रुप ऐसे थे जो पॉर्न वाले थे और कई किसी खास समुदाय के थे. कुछ ग्रुप्स बांग्ला और मराठी के थे.कंपनी के मुताबिक, नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करने पर, ऐप अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक और फोटो शेयरींग ऐप इंस्टाग्राम के साथ यूजर्स के डेटा शेयर करेगा. कंपनी ने यूजर्स को इस पॉलिसी को 8 फरवरी, 2021 तक एक्सेप्ट करना होगा, ऐसा नहीं करने पर यूजर्स का अकाउंट डिलीट हो जाएगा. वॉट्सऐप के इस बदलाव से सिग्नल और टेलीग्राम जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. वॉट्सऐप की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पॉलिसी से कंपनी को पता होगा कि कौन सा कंटेंट ज्यादा फॉरवर्ड किया जा रहा है.फेक न्यूज को ट्रैक करने में आसानी होगी. इसके साथ ही यह कॉमर्स साइट के प्रॉडक्ट को स्टेटस पर शेयर करेंगे, जिससे फेसबुक इंस्टाग्राम भी उससे जुड़े ऐड दिखाएगा. किसी की निजी चैट प्रभावित नहीं होगी. नई पॉलिसी पर एक और बवाल भी मचा हुआ है, क्यूंकि वॉट्सऐप लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले हर यूजर के पास यह कॉमन ऐप की तरह है. अब इसके माध्यम से अलग-अलग तरह के डेटा पर नजर रहेगी. इनमें एडवरटाइजिंग डेटा, पर्चेज हिस्ट्री, कोर्स लोकेशन, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, कॉन्टैक्ट्स, प्रॉडक्ट इंटरैक्शन, क्रैश डेटा, गैलरी, परफॉर्मेंस डेटा जैसी जानकारियों शामिल रहेगी.



पाक आतंकवादियों से संबंध के आरोप में एक व्यक्ति पुंछ में गिरफ्तार.

दिवाली पर 'दीपोत्सव' की भव्य तैयारी उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दीपोत्सव समारोह सोमवार शाम से बड़े पैमाने पर शुरू हुआ, दीपावली पर उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में 12 लाख दीये जलाएगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने 23 अक्टूबर को ट्वीट किया था, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम 'अयोध्या कैंट' करने का निर्णय किया है।'

मनीष गुप्ता हत्याकांड: सीबीआई ने दर्ज की FIR, अब तक जुटाए सबूत सौंपेगी एसआईटी, पत्नी मीनाक्षी ने CM योगी को कहा थैंक यू

बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए बदल दिया रिंग रोड का रास्ता, NHAI और LDA से जवाब तलब

अगले साल रिटायर हो जाएंगे यूपी काडर के यह 31 आईएएस अधिकारी.

लखीमपुरः गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा बोले-भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को सजा जरूर मिलेगी

आगरा : बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता के पिता की गोली मारकर हत्या की, 

STP बंद कर गंगा में गिराया जा रहा नाले का पानी? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलब की जांच रिपोर्ट

सपा-सुभासपा गठबंधन से मैदान में उतरेंगे मुख्तार अंसारी? ओमप्रकाश राजभर ने बांदा जेल में की मुलाकात

जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में BSF जवानों ने दिवाली मनाई, दिवाली उत्सव कार्यक्रम में बीएसएफ के जवान और स्थानीय लोगों को देशभक्ति गानों पर नाचते हुए देखा गया.

मोहम्मद रिजवान-बाबर आजम की जोड़ी ने बना डाले कई बड़े रिकॉर्ड, धवन-रोहित भी पीछे छूटेबाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सलामी जोड़ी ने नामीबिया के खिलाफ फिर से शानदार बल्लेबाजी करने का साथ कई पार्टनरशिप रिकॉर्ड्स भी बना डाले हैं।इस बार के भारतीय खेल पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है। भारत की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं की सूची में शामिल किया गया। जैवलिन थ्रो में ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा को भी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा।

भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 विश्व कप में मिली दो लगातार हार के बाद लगातार ऑनलाइन दुर्व्यवहार का सामना कर रहे हैं। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनके समर्थन में आगे आए हैं।

उत्तरप्रदेश के कानपुर में 25 नवंबर को ग्रीनपार्क में होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच को लेकर मंगलवार देर शाम टेस्ट मैच की तैयारियों सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सुरक्षा अधिकारी ग्रीनपार्क पहुंचे और मैच के दौरान होने वाली सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के पदाधिकारियों से हासिल की।

पिछले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश देखी गई। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश देखी गई। कर्नाटक के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश देखी गई। अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और पुडुचेरी के साथ तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में अच्छी बारिश की उम्मीद है।



Environment Minister hails PM Modi's speech at COP26

Mizoram bypoll: MNF leads in Tuirial seat

Daily COVID-19 cases in country lowest in 259 days

Delhi logs 34 COVID-19 cases, zero death in a day

PM Modi launches 'Infrastructure for Resilient Island States' for most vulnerable countries

DCW notice to Delhi Police over online threats to Virat Kohli's family

Bypoll win victory of every Cong worker: Rahul

Stubble burning share in Delhi's air pollution may go up to 38% after Diwali: SAFAR

Amarinder resigns from Congress, announces name of his party

Former Maharashtra home minister Anil Deshmukh remanded to ED custody till Nov 6

PM Modi holds bilateral talks with UK's Johnson to enhance cooperation on renewables and clean tech

Sameer Wankhede wore Rs 70,000 shirt: Nawab Malik

Rahul backs Kohli after Indian captain faces online abuse

TMC roller-coasts to record victory in previously BJP-held Dinhata, retains Khardah

PM Modi greets people on Dhanteras

Environment Minister hails PM Modi's speech at COP26 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी