CM- ट्रांसफर के लिए पैसे खिलाने पड़ते हैं ? शिक्षकों ने जवाब दिया 'हां'

 

दिल्ली और एनसीआर में वायु की गुणवत्ता खराब बनी हुई है। इसके मद्देनजर एनसीआर में स्कूल और कॉलेज को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया गया है। रेलवे, मेट्रो, हवाई अड्डे और राष्ट्रीय सुरक्षा/रक्षा से संबंधित परियोजनाओं को छोड़कर सभी निर्माण गतिविधियों को भी 21 नवंबर तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर हरकत में सरकार। निर्माण कार्य, इंडस्ट्री बंद करने और वर्क फ्रॉम होम लागू करने का केंद्र के सामने केजरीवाल सरकार ने रखा प्रस्ताव। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केजरीवाल सरकार ने कहा था कि वह पूर्ण लॉकडाउन जैसे क़दम उठाने के लिए तैयार हैं, लेकिन एनसीआर में भी लॉकडाउन की ज़रूरत है।

कोरोना की वजह से पिछले साल 16 मार्च से बंद करतारपुर कॉरिडोर आज से फिर खुल जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले कॉरिडोर खोलने के फैसले की जानकारी दी। कहा- सिख समुदाय की आस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला। यह तीर्थयात्रा कोविड नियमों के मुताबिक की जाएगी।

नौसेना में पहली स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर INS विशाखापत्तनम और कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी INS वेला को शामिल किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 नवंबर को INS विशाखापत्तनम को नौसेना को सौपेंगे। वहीं, 25 नवंबर को INS वेला को इंडियन नेवी में शामिल किया जाएगा। इन दोनों के शामिल होने से नौसेना की मारक क्षमता बेहतर होगी।

मध्य प्रदेश सरकार ने ये आदेश जारी किया है कि जिसने भी वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है उसे राशन न दिया जाए। नए दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वालों की सूची बनाई जाएगी।

सीबीआई ने 14 राज्यों और कई केंद्र शासित प्रदेशों के 76 शहरों में ताबड़तोड़ छापे मारे। ये छापे मारे गए चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में। चाइल्ड पोर्नोग्राफी का अर्थ है कि बच्चों को सेक्सुअल एक्ट में या नग्न दिखाते हुए इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मैट में कोई चीज प्रकाशित करना या दूसरों को भेजना।

जम्मू कश्मीर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पाकिस्तानी आतंकी बिलाल भाई एक और आतंकी एनकाउंटर में ढेर। इस मुठभेड़ में आतंकियों का एक मददगार भी मार गिराया गया है। वहीं, दूसरे आतंकी की पहचान आमिर के तौर पर हुई है जो बनिहाल का रहने वाला था। आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद चलाया गया था ऑपरेशन।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी का दाम बढ़ाया। दिल्ली में कीमतों में 2 रुपये 28 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ। वहीं, NCR में 2 रुपये 56 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में एक किलोग्राम सीएनजी के लिए अब 52 रुपये 04 पैसे देने होंगे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को शिक्षकों से तबादले के लिए पैसे देने की बात का पता चलने पर इसे दुखदायी बताया और कहा कि तबादले की कोई नीति बन जाने पर तो पैसे चलेंगे और ही उन्हें (शिक्षकों को) इसके लिए किसी विधायक के पास अनुशंसा हेतु जाना पड़ेगा। गहलोत ने यहां बिड़ला सभागार में आयोजित शिक्षकों के राज्यस्तरीय सम्मान समारोह के दौरान शिक्षकों के तबादले में पैसों के लेन-देन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम सुनते हैं कि तबादले के लिए कई बार पैसे खिलाने पड़ते है.. सही बात है कि नहीं, मुझे नहीं मालूम.. आप बताइए सही है..?’’ सभागार में मौजूद शिक्षकों की तरफ से 'हां' की आवाजें सुनाई देने पर गहलोत ने कहाकमालहै। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखदायी बात है कि शिक्षक पैसे देकर तबादला करवाने के लिए लालायित रहे। तबादलों की कोई नीति बन जाए तो सबको मालूम रहे कि उनका तबादला कब होना है? तब फिर ना पैसे चलेंगे विधायक के पास उनकी अनुशंसा करवाने के लिए जाना पड़ेगा। उसके बाद मंच पर मौजूद शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जो इशारा था कि कहीं कहीं जेब कट जाती है उसे मेरे नेतृत्व में.. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षकों के तबादलों की नीति लागू करके उसको बिल्कुल खत्म किया जाएगा। भाजपा ने इस विषय को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट किया कि शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तबादले के लिए पैसे देन की बात पूछी तो सभी शिक्षकों ने एक स्वर मेंहांमें जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है, जो कभी झूठ नही बोल सकता। आज शिक्षकों ने सरकार का भ्रष्ट चेहरा सभी को दिखाया है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर में लखनऊ से गाजीपुर तक 22,500 करोड़ से निर्मित 341 KM लंबाई और 6 लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर एयरशो भी हुआ। यूपी में पूर्वांचल एक्स्प्रेस-वे पर राजनीति गरमा गई है। जहां पर भाजपा एक्स्प्रेस-वे के जरिए पूर्वांचल साधने की कोशिश कर रही है, वहीं अखिलेश इसे अपनी योजना बता रहे हैं। 22 हज़ार 497 करोड़ रुपये की लागत से बने इस एक्सप्रेस-वे की आधारशिला जुलाई 2018 में रखी गई थी। 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुंदेलखंड आ रही हैं। बुधवार को प्रियंका गांधी चित्रकूट में महिलाओं से संवाद करेंगी और लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान को रफ्तार देंगी।राजस्थान में जल्द ही गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी।

पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने हिसाब से सियासी गणित सेट करने में जुटे हुए हैं। इस बीच केंद्र की बीजेपी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की हरी झंडी दे दी।

दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत कर्नाटक रत्न पुरस्कार से सम्मानित करेगी राज्य सरकार। आखिरी बार यह अवॉर्ड 10 साल पहले डॉक्टर वीरेंद्र हेगड़े को समाजसेवा के लिए दिया गया था। पुनीत राजकुमार का 29 अक्टूबर को 46 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था।

गुजरात के बनासकांठा जिले के साथ लगती सीमा के समीप राजस्थान में 4.1 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी।

कासगंज के नदरई गेट इलाके में स्टेयरिंग फेल होने से बेकाबू हुई प्राइवेट बस ने दंपति समेत कई लोगों को रौंद डाला। इसमें दंपति समेत तीन की मौत हो गई। एक युवक गंभीर है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों की वार्षिक परीक्षाएं 23 मार्च से शुरू होंगी। विषम सेमेस्टर की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होंगी। सम समेस्टर की परीक्षाएं 23 मई से होंगी।

सीओपीडी यानी क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी डिजीज से पीड़ित मरीजों में ऑक्सीजन सैचुरेशन काफी कम हो जाता है। यही स्थिति कोरोना संक्रमित कई मरीजों में सामने

जीका संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कानपुर में कोहराम मचाने के बाद जीका लखनऊ और कन्नौज के बाद उन्नाव भी पहुंच गया है। मंगलवार को उन्नाव में जीका का एक रोगी मिलने से हड़कंप मच गया।

उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने की आखिरी तारीख अब 15 नवम्बर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है। राज्य के गन्ना आयुक्त संजय आर.भूसरेड्डी ने यह जानकारी दी है।

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में सोमवार की देर रात दत्तावली रोड पर एक विवाह समारोह में दूल्हे की 17 वर्षीय भांजी के साथ पुलिस के एक सिपाही ने दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी।

NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने मुंबई सीपी हेमंत नागराले से की मुलाकात, 25 मिनट तक चली बैठक.

बॉलीवड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत के रिश्‍तेदार एक करीबी के अंतिम संस्‍कार से लौट रहे थे। तभी उनके वाहन की टक्‍कर एक ट्रक से हो गई, जिसके चलते परिवार के 5 लोगों की जान चली गई।

कॉमेडियन वीर दास एक बार फिर अपनी बातों को लेकर विवाद में गए हैं. वीर दास की एक वीडियो को लेकर लोगों ने उन पर देश का अपमान करने का आरोप लगाया है.

आजादी को टिप्पणी कर विवादों में फंसी कंगना रनौत  ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उनके निशाने पर महात्मा गांधी हैं। कंगना ने कहा कि दूसरा गाल देने से आजादी नहीं मिलती, भीख मिलती है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस और भगतसिंह को महात्मा गांधी का सहयोग नहीं मिला। कंगना ने कहा कि महात्मा गांधी चाहते थे कि भगतसिंह को फांसी हो। कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर एक पुराने न्यूज पेपर का एक आर्टिकल शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि आप या तो गांधी के फैन हो सकते हैं या फिर नेताजी के सपोर्टर। आप दोनों नहीं हो सकते। इसका फैसला खुद करें। nकंगना रनौत ने हाल ही एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कह दिया था कि 1947 में आजादी नहीं बल्कि भीख मिली थी। कंगना का कहना था कि असल में आजादी साल 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद मिली है। उनके इस बयान से बवाल मचा हुआ है। कंगना के इस बयान पर लोगों ने अपनी आपत्ति जाहिर की थी।

अमेरिका और चीन के राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक में आर्थिक, सामाजिक, सामरिक राजनयिक मुद्दों पर दो दौर में तीन घंटे से भी अधिक की बातचीत हुई.

रूस के गज़ सेल में एक व्यक्ति को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इस व्यक्ति की हरकतें ऐसी हैं कि जानकर लोगों की रूह कांप जाए। आरोप था कि यह शख्स लोगों की हत्या कर उनका मांस शराब के साथ कच्चा ही खा जाता था।

रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 36 हजार 818 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 9,145,912 हो गई है। संघीय प्रतिक्रिया केंद्र ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

भारत अमेरिका से 30 सशस्त्रप्रीडेटरड्रोन खरीदने के लिए लंबे समय से चल रहे प्रस्ताव को अंतिम रूप देने को तैयार है। तीनों सेनाओं के लिए खरीदे जाने वाले इन ड्रोन पर करीब 22,000 करोड़ रुपए (3 अरब अमेरिकी डॉलर) का अनुमानित व्यय होगा।

नरमी के साथ खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में मिला जुला रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

न्यूजीलैंड (NZ) के खिलाफ टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा.

बांग्लादेश दौरे पर गई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वहां पहुंचते ही विवादों में गई है। पाकिस्तानी टीम ने ढाका में कुछ ऐसा किया कि बांग्लादेश में बवाल खड़ा हो गया है।ढाका में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने मैदान में गाड़ा झंडा, बांग्लादेशी फैंस चिढ़े.

ICC ने 2026 से 2031 तक होने वाले मेगा इवेंट्स के लिए मेजबानों की घोषणा की। भारत को तीन बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिली। भारत 2026 में श्रीलंका के साथ टी-20 वर्ल्ड कप और 2031 में बांग्लादेश के साथ वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इनके बीच 2029 में होने वाली चैंपियंस ट्रोफी भी भारत में होगी।

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ को स्थानों पर भारी बारिश हुई। लक्षद्वीप, तमिलनाडु और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप, तेलंगाना के शेष हिस्सों, दक्षिण कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण ओडिशा, दक्षिण और दक्षिण पूर्व गुजरात और गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।



Ban on IRF founded by fugitive Islamic preacher Zakir Naik extended for 5 years

Uttar Pradesh govt spending public money to get crowds for PM's rallies:Priyanka Gandhi

Daily COVID-19 cases in country lowest in 287 days

Delhi's air quality remains in 'very poor' category for third consecutive day

Mamata launches 'ration at doorstep' scheme, 10 crore people to be benefited

PM Modi inaugurates Purvanchal Expressway in UP after landing on its airstrip in IAF plane

Our target is to raise Delhi's per capita income to Singapore's level by 2047: Sisodia

Govt to reopen Kartarpur Sahib corridor from Wednesday

WFH policy, ban on industries among measures suggested by Delhi govt to tackle pollution: Rai

Mamata likely to visit Delhi next week; meet PM over dues, increased BSF jurisdiction

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर