Cryptocurrency पर शिकंजा कसने जा रही सरकार



 

कोरोनावायरस महामारी का कहर अभी भी दुनिया के कई हिस्सों में जारी है। यूरोप उन्हीं में से एक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन  ने मंगलवार को कहा है कि यूरोप अभी भी कोरोना के चपेट में है और स्थिति अगर ऐसी रही तो इस सर्दी में इस महाद्वीप पर मरने वालों की संख्या 22 लाख हो सकती है। WHO ने यूरोप में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कहा है कि आने वाले महीनों में करीब 7,00,000 लोग अपनी जान गंवा सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अभी से लेकर 1 मार्च 2022 के बीच 53 में से 49 देशों में आईसीयू में उच्च या अत्यधिक तनाव हो सकता है। इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा भी 22 लाख के पार पहुंच सकता है। WHO की मानें तो कोरोना, यूरोप और मध्य एशिया में होने वाली मौतों की अहम और बड़ी वजह बना हुआ है। यूरोप में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी डेल्टा वेरिएंट, टीकाकरण में कमी और मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजों में लापरवाही बरतने के चलते देखी जा रही है जिसमें टीकाकरण, सामाजिक दूरी, फेस मास्क का उपयोग और हाथ धोना शामिल है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ आज से दो दिवसीय कानपुर दौरे पर जा रहे हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर पहली बार 10 हेलीपैड तैयार किए गए हैं. राष्ट्रपति चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर विशेष विमान से लैंड करेंगे.

आगामी शीतकालीन सत्र में तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए कैबिनेट बुधवार को एक विधेयक को मंजूरी देगा। पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को समाप्त करने की घोषणा की है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 29 नवंबर को 60 ट्रैक्टर संसद भवन की ओर जाएंगे।

केंद्र सरकार 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में 26 नए बिल को पेश कर सकती है। खबरों के मुताबिक सरकार ने लोकसभा में जिन नए बिलों को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया है, उनमें क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट करने का बिल भी शामिल है। लोकसभा के बुलेटिन के अनुसार, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान निचले सदन में पेश किए जाने वाले विधेयकों की सूची में क्रिप्टोकरेंसी एवं आधिकारिक डिजिटल मुद्रा विनियमन विधेयक 2021 सूचीबद्ध है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मादक पदार्थ एवं मन:प्रभावी औषधि संशोधन विधेयक 2021 पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध है। यह विधेयक इससे संबंधित अध्यादेश के स्थान पर लाया जा रहा है। इसके अलावा सत्र के दौरान केंद्रीय सतर्कता आयोग संशोधन विधेयक 2021 तथा दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना संशोधन विधेयक 2021 भी पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध है। ये दोनों विधेयक भी संबंधित अध्यादेश के स्थान पर लाए जाएंगे। सत्र के दौरान राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021, मानव तस्करी (रोकथाम, सुरक्षा एवं पुनर्वास) विधेयक 2021, विद्युत संशोधन विधेयक 2021, उत्प्रवास विधेयक 2021 आादि पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध है। संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा और इसके 23 दिसंबर को समाप्त होने की संभावना है। लोकसभा एवं राज्यसभा सचिवालय के एक बयान के अनुसार कि 17वीं लोकसभा का सातवां सत्र 29 नवंबर, 2021 को शुरू होगा। सरकारी कामकाज की अत्यावश्यकताओं के अधीन, सत्र के 23 दिसंबर, 2021 को समाप्त होने की संभावना है।

 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है भारत कि जहां तक बात है तो यहां अभी बूस्टर डोज देने की जरूरत नहीं है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले महीने भारत की यात्रा पर आने वाले हैं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी शिखर वार्ता होगी। इस दौरान भारत और रूस के बीच बीते काफी समय से लंबित 'AK-203' कलाशनिकोव राइफल खरीद समझौते पर हस्ताक्षर की भी संभावना है।

ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी लगातार इस कोशिश में लगी है कि वो राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का विकल्प बनकर उभरें।

दिल्ली एनसीआर प्रदूषण मामले पर आज फिर सुनवाई होनी है. इससे पहले पीछली सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एनवी रामना जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच में बार-बार प्रदूषण को रोकने के प्रयासो को लेकर असंतोष जताया था इस मामले से जुड़े सभी पक्ष जिम्मेदारी लेने की जिम्मेदारी दूसरे पर डालने की कोशिश कर रहे हैं.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर विचार-मंथन करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दो दिवसीय दौरे पर गोवा जा रहे हैं. गोवा दौरे के दौरान नड्डा प्रबुद्ध वर्ग के साथ संवाद की मुहिम के तहत डॉक्टरों के एक सम्मेलन को संबोधित करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा बुधवार को देर शाम गोवा पहुंचेंगे.

स्पेशल विजिलेंस यूनिट द्वारा बिहार में धनरुआ की सीडीपीओ ज्योति के घर छापेमारी की गई है. इन पर भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. इनके आवास से काफी मात्रा में नकद, जेवरात, ज़मीन के कागज बरामद हुए हैं. ये जानकारी पटना में स्पेशल विजिलेंस यूनिट के डीएसपी चंद्र भूषण ने दी है.

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि वह किसान नेता सर छोटू राम की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को 'किसान मजदूर संघर्ष दिवस' मनाएगा. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत एसकेएम ने एक बयान में कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के विरोध-प्रदर्शन को एक साल पूरा होने के मौके पर उसके कई नेता हैदराबाद में 25 नवंबर को होने वाले 'महा धरना' में शामिल होंगे.



सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर अभी विवाद खत्म भी नहीं हुआ था कि अब एक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी की किताब पर घमासान शुरू हो गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी ने अपनी नई किताब के जरिए साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कार्रवाई नहीं करने के लिए मनमोहन सरकार पर हमला बोला है.

जल्द ही क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर शिकंजा कसने जा रहा है। सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में 'द क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021' पेश करेगी। तीन कृषि कानूनों को वापस लेने वाला विधेयक भी सूची में शामिल है। 29 नवंबर से शुरू हो रहे सत्र के काफी हंगामेदार होने के आसार है।

चोर भी चोरी करने के लिए हाईटेक तकनीकों का इस्तेमाल करने लगे हैं। इंदौर में एक ऐसी चोरी की घटना सामने आई। यहां बदमाशों ने लैपटॉप से सिक्यूरिटी हैक कर कार का गेट खोल लिया और उसे स्टार्ट कर ले गए।

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) आए दिन कोई न कोई एलान करता रहता है। अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि, 'भारतीय रेलवे पर्यटन (tourism) के लिए भारत गौरव ट्रेनों (Bharat Gaurav trains) के अपने तीसरे खंड को शुरू करने के लिए तैयार है।'

राजस्थान के झुंझूनं से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खेतड़ी थाना इलाके में एक प्रिंसिपल ने एकतरफा प्यार में अपनी ही एक छात्रा का अपहरण कर लिया। गौर करने वाली बात ये है कि इस वारदात में प्रिंसिपल का साथ स्कूल की महिला डायरेक्टर ने भी दिया।

लगातार हार से परेशान कांग्रेस अब पुरानी रणनीति पर लौटने की कोशिश कर रही है। यह रणनीति 15 साल पुरानी है, जिसके जरिए उसने 10 साल तक सत्ता का स्वाद चखा था। इस रणनीति में उन वोटर पर फोकस है, जो एक समय कांग्रेस के मजबूत आधार हुआ करते थे। 2004 के फॉर्मूले पर कांग्रेस.

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल की 53 छात्राएं और संबलपुर में वीर सुरेंद्र साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (वीआईएमएसएआर) बुर्ला के एमबीबीएस के 22 छात्र पिछले तीन दिनों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मंगलवार को चार मंजिला एक इमारत गिर गई जिसके नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

गुजरात के गुटखा वितरक पर income tax raids में 100 करोड़ की बेनामी आय का खुलासा

जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल अब्दुल राशिद कलास को 2019 में पुलवामा में एक ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शामिल होने और उन्हें खत्म करने में अनुकरणीय साहस दिखाने के लिए मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया।

देश की सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है, राहुल गांधी के करीबी और पूर्व सांसद अशोक तंवर और क्रिकेटर से राजनेता बने संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे कीर्ति आजाद भी टीएमसी में शामिल हो गए हैं।

25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  जेवर एयरपोर्ट  का शिलान्यास करेंगे। पश्चिमी यूपी के लिहाज से ये बहुत स्पेशल प्रोजेक्ट है जो 2018 से ड्रीम प्रोजेक्ट था।

कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को सभी प्लान में मोबाइल कॉल और डेटा दरों में 20-25 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बढ़ी हुई दर 25 नवंबर से प्रभावी होंगी।

उत्तर प्रदेश के आगरा में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश 'देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने मुलाकात की तस्वीर शेयर की है। इससे कहा जा सकता है कि सपा और आरएलडी के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन तय हो गया है।

लखनऊ में मंगलवार को सपा महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव की पुस्तक 'राजनीति के उस पार' का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुलायम-अखिलेश समेत कई दलों के नेता शामिल हुए समारोह में कवि कुमार विश्वास भी उपस्थित रहे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में दिल्ली की अदालत ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र में मंगलवार को एक मकान भरभरा कर गिर गया। खबरों के मुताबिक इस घटना में 5 लोग दब गए। खबरों के अनुसार हादसे में 5 साल के बच्चे की मौत हो गई।

यूपी: छोटे दलों को साथ लेकर सरकार बनाएगी सपा? अखिलेश ने बनाई ये रणनीतियूपी:

सीएम योगी का आदेश- 30 नवंबर तक सभी को लगाएं कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

प्राइमरी शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब सरकारी प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को चार्ट या अन्य शिक्षण सामग्री तैयार करने के लिए अलग से धनराशि दी जाएगी। हर शिक्षक को 300 रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान ने 14 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। पहली बार सरकार इसके लिए अलग से धनराशि दे रही है।

किसान आंदोलन थमा नहीं, जाट आरक्षण की फिर उठी मांग;BJP की बढ़ेगी मुसीबत

चारा घोटाले के एक मामले में आरोपित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत चार आरोपित मंगलवार को सीबीआई के स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत में उपस्थित हुए। लालू प्रसाद करोड़ों रुपए के चारा घोटाले से संबंधित बांका कोषागार से जुड़े एक मामले में पटना स्थित सीबीआई की अदालत में मंगलवार को पेश हुए। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रजेश कुमार ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 30 नवंबर तय की। उन्होंने पिछले हफ्ते बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था। लालू के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में चश्मदीदों की गवाही के लिए अदालत द्वारा अगली तारीख 30 नवंबर निर्धारित की गयी है सिन्हा ने कहा कि अदालत का जब भी आदेश होगा, लालू निश्चित ही प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल 200 लोगों की गवाही होनी है। लालू को यहां बांका जिले के कोषागार से करीब एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में तलब किया गया था। उन्हें झारखंड के कई अन्य जिलों (जो 1990 के दशक के दौरान अविभाजित बिहार का ही हिस्सा थे) से संबंधित ऐसे ही मामलों में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है। लालू फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। वह कई बीमारियों से पीड़ित हैं और उनका दिल्ली में इलाज चल रहा है।

मौसम के जानकारों का कहना है कि अगले 24 से 36 घंटों में अनेक राज्यों में बारिश हो सकती है। यह बारिश हल्की से तेज स्तर की देखी जाएगी। इस बारिश के चलते सर्दी भी बढ़ेगी। साथ ही बर्फबारी के भी आसार हैं। नवंबर के तीसरे सप्ताह में अब सर्दी बढ़ गई है। 24 और 25 नवंबर को तमिलनाडु के तटवर्ती जिलों में अधिकांश जगहों पर मूसलाधार वर्षा के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है। स्थानीय तौर पर बाढ़ की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं। आंध्र प्रदेश में बारिश की गतिविधियां सबसे ज्यादा 25 और 26 नवंबर को होंगे। चेन्नई और पुडुचेरी में भारी वर्षा होने की संभावना 25 और 26 नवंबर को है। देश के उत्तरी और दक्षिणी किनारों पर बारिश बढ़ने की संभावना है। उत्तरी भागों और दक्षिणी राज्यों में मौसमी की सक्रियता बढ़ने के चलते बारिश में कमी की भरपाई की संभावना है। दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय भागों और रायलसीमा में भी 23 नवंबर से 26 नवंबर के बीच इन भागों में कई स्थानों पर व्यापक वर्षा हो सकती है। जम्मू कश्मीर से लेकर गिलगित, बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड 22 से 25 नवंबर के बीच कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम और कहीं तेज़ वर्षा बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।स्कायमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत का मौसम बदल सकता है। यहां एक नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा और इसके चलते श्रीनगर, शिमला, उत्तरकाशी समेत कई शहरों में बारिश और बर्फबारी होगी। अगर मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में बारिश जारी रहेगी। IMD आईएमडी ने कहा, आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्सों में मध्यम से तेज वर्षा की संभावना है।



COVID-19 cases in country lowest in 543 days

Maha CM recovering rapidly after surgery, will soon resume work: Sena MP Raut

Akhilesh Yadav, RLD chief meet in Lucknow, seat-sharing discussed

Both SP & BJP taking credit for work planned by previous BSP governments: Mayawati

India to release 5 mn barrels of crude oil from strategic reserves

Lalu appears before CBI court at Patna in fodder scam case

Farmers' distrust of govt will not go away with one rollback: Pilot

PM to lay foundation stone of Noida International Airport on Nov 25

Congress leader Kirti Azad to join TMC

Delhi's air quality improves on the back of winds

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर