ग्लास्गो में PM का LIFE और 'पंचामृत' मंत्र



आज धनतेरस का त्योहार है. धनतेरस के मौके पर सर्राफा कारोबारी को उम्मीद है कि इस दिन आभूषणों की बिक्री अच्छी रहने की उम्मीद है.

ग्लासगो में 'वर्ल्ड लीडर समिट ऑफ कोप-26' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पेरिस घोषणापत्र की प्रतिबद्धताओं को 'अक्षरश:’ पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।मोदी ने कहा कि अब तक जलवायु वित्त पोषण के सभी वादे खाली ही रहे हैं, इसलिए विकसित देशों को यथा शीघ्र एक खरब डॉलर के जलवायु वित्त पोषण सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंनेपर्यावरण के लिए जीवनशैलीको वैश्विक मिशन बनाने का आह्वान किया। मोदी का लाइफ मंत्र : इस अवसर पर मोदी ने कहा कि मैं आपके समक्ष एक One-Word Movement का प्रस्ताव रखता हूं। यह एक शब्द, क्लाइमेट के संदर्भ में एक विश्व का मूल आधार बन सकता है। अधिष्ठान बन सकता है। यह एक शब्द है- LIFE...एल.आई.एफ.. यानी Lifestyle For Environment है।सम्मेलन में मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर इस वैश्विक मंथन के बीच, मैं भारत की ओर से इस चुनौती से निपटने के लिए पांच अमृत तत्व यानी 'पंचामृत' रखना चाहता हूं। पहला- भारत 2030 तक अपनी नॉन फोसिल इनर्जी कैपेसिटी को 500 गीगावाट तक पहुंचाएगा, दूसरा- 2030 तक भारत अपनी 50 प्रतिशत ऊर्जा जरूरतों और नवीकरणीय ऊर्जा से पूरी करेगा। तीसरा- 2030 तक के कुल प्रोजेक्टेड कार्बन एमिशन में भारत एक बिलियन टन की कमी करेगा। चौथा- भारत 2030 तक अपनी अर्थव्यवस्था की कार्बन इंटेंसिटी को 45 प्रतिशत से भी कम करेगा और पांचवा- वर्ष 2070 तक भारत, नेट जीरो का लक्ष्य हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि भारत में नल से जल, क्लीन इंडिया मिशन और उज्जवला योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया, जिसका उन्हें फायदा भी मिला है। उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। ऐसे में दुनिया के देशों को भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

National Testing Agency (NTA) ने नीट यूजी परिणाम घोषित कर दिए हैं। बता दें इस सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट ने 28 अक्टूबर को एनटीए को नीट परिणाम 2021 जारी करने की अनुमति दे दी थी। तभी से यह स्पष्ट हो गया था कि नीट यूजी 2021 परिणाम कभी भी जारी हो सकते हैं। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-स्नातक के नतीजे घोषित हो गए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बताया है कि तेलंगाना से मृणाल कुटेरी, दिल्ली के तन्मय गुप्ता और महाराष्ट्र से कारिका जी नायर ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-स्नातक में शीर्ष स्थान साझा किया। NTA ने कहा कि शीर्ष रैंक हासिल करने वाले तीन छात्रों के लिए काउंसिलिंग के चरण में टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूला अपनाया जाएगा। नीट-यूजी परीक्षा में 15 उम्मीदवारों ने अनुचित तरीकों का इस्तेमाल किया, उनके नतीजे रद्द कर दिए गए हैं।

तमिलनाडु के कोयंबटूर में राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) के परिणाम को लेकर चिंतित 20 वर्षीय एक मेडिकल अभ्यर्थी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

मांग में तेजी के साथ ही कंपनियों के उत्पादन बढ़ाने और सुधार की उम्मीद में कच्चे माल की खरीदारी तेज करने के चलते भारत में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में अक्टूबर में और मजबूती आई।

लोन घोटाला मामले में SBI के पूर्व अध्यक्ष प्रतीप चौधरी को जैसलमेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

चीन की राजधानी बीजिंग मे कोरोना के मामलों अचानक से बढ़ गए हैं. जिसे काबू करने के लिए प्रशासन ने कोविड-19 नियमों को सख्त कर दिया है.

SEBI: सेबी ने फिर 3 कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दी है.

अब CBI करेगी UP के 15000 करोड़ के 'बाइट बोट' घोटाले की जांच

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि केंद्र सरकार ने घटियाबगड से लिपुलेख तक की सीमा सड़क को पक्की करने के लिए 60 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है और जल्द ही श्रद्धालु कार से कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर सकेंगे।



देश में 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में तीन लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा सीटों पर गत अक्टूबर को हुए उपचुनाव के लिए मतगणना आज हो रही है। जिन सीटों पर लोकसभा उपचुनाव हुए उनमें दादरा और नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश में खंडवा सीट शामिल है। तीनों लोकसभा सीटों के मौजूदा सदस्यों की मृत्यु हो गई थी।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, 2022 की चुनावी लड़ाई को भाजपा बनाम सपा करने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। ऐसा कर वह वोटों को बंटने से रोकना चाहते हैं। भाजपा विरोधी वोटरों को अखिलेश भरोसा दिलाना चाहते हैं कि सपा ही वह पार्टी है जो भाजपा को हरा सकती है।

पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर अपने बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव चौतरफा घिरते नजर रहे हैं। सरदार पटेल की तुलना पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना से करने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। सीएम योगी ने उनके बयान को 'शर्मनाक' बताया है तो असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस राज्य में सभी वर्गों को अपनी तरफ लुभाने की कोशिश कर रही है। राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अब अपने वादों से छात्राओं को रिझाया है।

असम के बिश्वनाथ जिले में एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर एक लड़की के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। खबर के मुताबिक शख्स ने लड़की को घर से इसलिए निकाल दिया  क्योंकि उसने बुर्का के बजाय जींस पहन रखी थी।

महाराष्ट्र में ड्रग्स का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने अब पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए है। तो फडणवीस ने उन पर पलटवार किया है।

देशमुख के वकील बोले- जांच में किया सहयोग, ED की रिमांड का करेंगे विरोध महाराष्ट्र

 बिहारवालों को मिलेगी सस्ती बिजली, टैरिफ और स्लैब बदलेगा

श्रीनिवासन का बड़ा बयान, धोनी नहीं चाहते CSK उन्हें इस तरह रिटेन करे

हिन्दू महासभा की रैली में नवजोत सिंह सिद्धू, निशाने पर चरणजीत सिंह चन्नी! चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को राज्य में अपनी ही पार्टी की सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए उन नेताओं को निशाने पर लिया जो चुनाव से पहले जनता को 'लॉलीपॉप' देकर लुभाते हैं.

पंजाब सरकार ने सोमवार को अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को मौजूदा 17 प्रतिशत से बढ़ाकर मूल वेतन का 28 प्रतिशत कर दिया, जिससे सरकारी खजाने पर प्रति माह 440 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

दिल्ली की एक अदालत ने 2018 में मुख्य सचिव पर हमले के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोप-मुक्त किए जाने के खिलाफ दायर याचिका के संबंध में सोमवार को दोनों नेताओं को नोटिस जारी किए।

कानपुर में Zika virus का कहर, 1 दिन में मिले 6 नए मरीज, संख्या पहुंची 10.

योगी सरकार ने धान खरीद के लिए किसानों को दी सहूलियत, मोबाइल नंबर आधार से लिंक की अनिवार्यता खत्म

शाइन सिटी का एडिशनल डायरेक्टर आसिफ नसीम भी गिरफ्तार, पांच लाख का था इनामी

आज से दीपावली के दूसरे दिन सुबह तक नहीं कटेगी बिजली, जारी हुआ आदेश

वन दरोगा के 500 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, जल्द ही मांगे जाएंगे आवेदन

यूपी में जल्द खत्म होगा खाद का संकट, केंद्र से नवंबर के लिए छह लाख मीट्रिक टन डीएपी का आवंटन

कामयाबी! नीट में मेरठ के शुभम अग्रवाल को ऑल इंडिया रैंक-5

किसान आंदोलन को एक वर्ष होने पर 26 नवंबर को बड़ा प्रदर्शन : राकेश टिकैत

किस्तान और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और केरल के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश देखी गई. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भाग में तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं देखा गया। अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और पुडुचेरी के साथ तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अच्छी बारिश की उम्मीद है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।



Former Maha home minister Anil Deshmukh appears before ED in Mumbai

Dengue death toll rises to six in Delhi; cases mount to over 1,530: Civic body

Repeal farm laws by Nov 26 or farmers will intensify protest at Delhi borders: Tikait to Centre

PM Modi to present India's climate action agenda at COP26 in UK

Sameer Wankhede to meet NCSC chairperson in Delhi, submit caste documents

UP polls: Cong prepares separate manifesto for women, promises free LPG cylinders, bus rides

NEET-UG results declared, 3 candidates share top rank scoring full marks

Delhi logs 18 COVID-19 cases, zero deaths; positivity rate at 0.04%

Army conducts airborne exercise in eastern Ladakh to validate rapid response capabilities

2013 Patna serial blasts: 4 convicts sentenced to death

Delhi's air quality poor for 6th day on trot, predicted to enter red zone on Diwali

Blanket ban on firecrackers to continue in Delhi: Official

Fought alone but will win MP bypolls, says Kamal Nath

Evolve public transport plan based on electric mode: Gadkari to Goa CM

2018 CS assault case: Delhi Court issues notice to Kejriwal, Sisodia on plea challenging their discharge 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी