परिवारवादी दल लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा संकट- PM



WHO ने दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस बी.1.1.529 के नए स्ट्रेन को चिंता का विषय माना है और इसका नाम ओमिक्रॉन रखा गया है जो ग्रीक वर्णमाला का 15वां अक्षर है। इस नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर दुनियाभर में दहशत का माहौल है। अमेरिका, कनाडा, जर्मनी समेत कई देशों ने नए वैरियंट को देखते हुए अपने यहां सख् कदम उठाए हैं। WHO ने कोरोना वायरस इवोल्यूशन पर तकनीकी सलाहकार समूह की एक आपातकालीन बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा कि कोविड -19 महामारी विज्ञान में एक हानिकारक परिवर्तन का संकेत प्रस्तुत किए गए साक्ष्य के आधार पर, टीएजी-वीई ने डब्ल्यूएचओ को सलाह दी है कि इस संस्करण को चिंता के प्रकार (VOC) के रूप में नामित किया जाना चाहिए . बयान में कहा गया है कि कई प्रयोगशालाओं ने संकेत दिया है कि एक व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले पीसीआर परीक्षण के लिए, तीन लक्ष्यों में से एक का पता नहीं चला है (इसे एस जीन ड्रॉपआउट या एस जीन लक्ष्य विफलता कहा जाता है) और इसलिए इस परीक्षण को इस प्रकार के लिए मार्कर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

आयकर देने वालों की संख्या बढ़ी और उनसे मिली राशि से हो रहे विकास कार्य : निर्मला सीतारमण

दिल्ली समेत देशभर में आज कई अस्पतालों में OPD सेवाएं बंद रहेंगी। डॉक्टरों ने आज हड़ताल का ऐलान किया है जिसकी वजह से अस्पतालों में OPD बंद रहेगी। नीट पीजी 2021 काउंसलिंग आयोजित करने में देरी के खिलाफ डॉक्टरों के तमाम संगठनों ने हड़ताल का ऐलान किया है। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन आज से देश भर में आउट पेशेंट डिपार्टमेंट सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है।

दिल्ली में कम तापमान और धीमी हवाओं के कारण पैदा हुई मौसम संबंधी प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण वायु प्रदूषण का स्तर शुक्रवार को ‘गंभीर श्रेणी में पहुंच गया और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 406 दर्ज किया गया है।

पूरे विश्व में कोई भी देश ऐसा नहीं है जो किसी अन्य देश के उपनिवेश के रूप में मौजूद हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उपनिवेशवादी मानसिकता समाप्त हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत एकमात्र देश है, जो पेरिस समझौते के लक्ष्यों को समय से पहले पूरा करने की ओर अग्रसर है, लेकिन इसके बावजूद उपनिवेशवादी मानसिकता के चलते देश पर पर्यावरण के नाम पर तरह-तरह के दबाव बनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से देश में भी ऐसी ही मानसिकता के चलते अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर या अन्य चीजों का सहारा लेकर अपने ही देश के विकास में रोड़े अटकाए जाते हैं। राजधानी स्थित विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में उच्चतम न्यायालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय संविधान दिवस समारोह का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने इस उपनिवेशवादी मानसिकता को दूर करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इसके लिए सबसे बड़ी शक्ति और सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत भारत का संविधान ही है। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि यह मानसिकता अनेक विकृतियों को जन्म दे रही है। इसका सबसे स्पष्ट उदाहरण हमें विकासशील देशों की विकास यात्राओं में रही बाधाओं में दिखाई देता है। जिन साधनों से, जिन मार्गों पर चलते हुए, विकसित विश्व आज के मुकाम पर पहुंचा है, आज वही साधन, वही मार्ग, विकासशील देशों के लिए बंद करने के प्रयास किए जाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जो पेरिस समझौते के लक्ष्यों को समय से पहले हासिल करने की ओर अग्रसर है फिर भी पर्यावरण के नाम पर भारत पर भांति-भांति के दबाव बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के आंदोलन में जो संकल्प शक्ति पैदा हुई, उसे और अधिक मजबूत करने में यह उपनिवेशवादी मानसिकता बहुत बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि हमें इसे दूर करना ही होगा। और इसके लिए, हमारी सबसे बड़ी शक्ति, हमारा सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत, हमारा संविधान ही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार और न्यायपालिका, दोनों का ही जन्म संविधान की कोख से हुआ है, इसलिए दोनों ही जुड़वां संतानें हैं। उन्होंने कहा कि संविधान की वजह से ही दोनों अस्तित्व में आए हैं। इसलिए, व्यापक दृष्टिकोण से देखें तो अलग-अलग होने के बाद भी दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने सत्ता के पृथक्करण की अवधारणा के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि आजादी के 75 वर्ष के बाद के 25 वर्षों के अमृत काल में संविधान की भावना के अंतर्गत सामूहिक संकल्प दिखाने की आवश्यकता है क्योंकि आम आदमी उससे अधिक का हकदार है जो उसके पास वर्तमान में है। उन्होंने कहा कि सत्ता के पृथक्करण की मजबूत नींव पर, हमें सामूहिक उत्तरदायित्व का मार्ग प्रशस्त करना है, एक रोडमैप बनाना है, लक्ष्य निर्धारित करना है और देश को उसकी मंजिल तक ले जाना है। शास्त्रों का उद्धरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी समाज या देश की ताकत उसकी एकता और एकजुट प्रयासों में होती है और जो मजबूत राष्ट्र के हितैषी होते हैं, वह एकता की प्रशंसा करते हैं तथा उस पर जोर देते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के हितों को सर्वोपरि रखते हुए, यही एकता देश की सभी संस्थाओं के प्रयासों में होनी चाहिए। आज जब देश अमृत काल में अपने लिए असाधारण लक्ष्य तय कर रहा है, दशकों पुरानी समस्याओं के समाधान तलाश करते हुए भविष्य के लिए संकल्प ले रहा है, तो यह सबके साथ से ही पूरी होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास संविधान की भावना का सबसे सशक्त प्रकटीकरण है। सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान के लिए समर्पित सरकार, विकास में भेद नहीं करती। प्रधानमंत्री ने राजनीति में परिवारवाद को लेकर  पर निशाना साधा। परिवारवाद लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा. उपनिवेशवाद की मानसिकता देश के विकास में रुकावट, तोड़ती है करोड़ों आशाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राजनीति में परिवारवाद और भ्रष्टाचार के लिए सज़ा पा चुके लोगों को दोबारा से राजनीतिक गलियारे में उठने-बैठने की अनुमति दिए जाने पर तमाम विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लिया. भ्रष्टाचार के लिए सज़ा हो चुकी हो उनकी फिर से राजनीति में प्राण प्रतिष्ठा करने की प्रतिस्पर्धा चल पड़ी है. इससे चिंतित होने की ज़रूरत है. इस कार्यक्रम का कांग्रेस समेत कई अन्य पार्टियों ने बहिष्कार किया और इसमें शामिल नहीं हुए. "भारत संवैधानिक लोकतांत्रिक परंपरा है. राजनीतिक दलों का अपना एक अहम महत्व है. और राजनीतिक दल भी हमारे संविधान की भावनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रमुख माध्यम हैं. लेकिन संविधान की भावना को भी चोट पहुंची है. संविधान के एक एक धारा को भी चोट पहुंची है. जब राजनीतिक दल अपने आप में अपना लोकतांत्रिक कैरेक्टर खो देते हैं. जो दल स्वयं लोकतांत्रिक कैरेक्टर खो चुके हों, वो लोकतंत्र की रक्षा कैसे कर सकते हैं?" लेकिन जो पार्टी, पीढ़ी दर पीढ़ी एक ही परिवार चलाता रहे. जिस पार्टी की सारी व्यवस्था परिवारों के पास रहे, वो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा संकट रहती हैं. और संविधान के दिवस पर संविधान में विश्वास करने वाले, संविधान को समझने वाले, संविधान को समर्पित सभी देशवासियों से मैं आग्रह करूंगा कि देश में एक जागरूकता लाने की आवश्यकता है." उन्होंने कहा, "जापान में एक प्रयोग हुआ था. जापान में देखा गया कि कुछ ही राजनीतिक परिवार व्यवस्था में चल रहे हैं. तो किसी ने बीड़ा उठाया था कि वो नागरिकों को तैयार करेंगे जिससे राजनीतिक परिवार के बाहर के लोग निर्णय प्रक्रिया में आ सकें. ये सफल रहा. 30-40 साल लगे लेकिन करना पड़ा."

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि वापस लेने के ऐलान के बाद, आगे की क्या रणनीति होगी इसके लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की आज अहम बैठक होने वाली है। इसमें 29 नवंबर को किसानों दिल्ली में निकलने वाली ट्रैक्टर रैली से लेकर, एमएसपी गारंटी कानून बनवाने के लिए सरकार पर कैसे दबाव बनाया जाय, इन सब मुद्दों पर रणनीति तैयार की जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार अगले 5 साल में देश में स्वास्थ्य ढांचा तैयार करने के लिए करीब 64 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि हम आयुष्मान भारत डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के साथ काम करेंगे जो हमें किसी मरीज के अतीत को जानने और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।

देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एन वी रमण ने वकीलों से कहा, न्यायपालिका की संस्था को "प्रेरित और लक्षित हमलों" से बचाएं। चीफ जस्टिस ने 71वें संविधान दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में कहा, गलत के ख़िलाफ खड़े होने में हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए।

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बृहस्पतिवार को उन ''उपद्रवी तत्वों'' को लेकर चिंता व्यक्त की जो कानूनी, वैध और संवैधानिक चीजों का ''ऐड़ी-चोटी का जोर लगाकर'' विरोध करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा बुलाए गए 'समिट फॉर डेमोक्रेसी' में आमंत्रित किया गया है और उनके ऑनलाइन बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 6 दिसंबर को आएंगे भारत, वार्षिक शिखर बैठक में लेंगे हिस्सा.

स्वीडन की पहली महिला पीएम बनीं मेगदालेना एंडरसन, 349 में 174 सांसदों ने किया था विरोध

पुलिस के एक पूर्व अधिकारी ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के बारे में चौंकाने वाला दावा किया है। सहायक पुलिस कमिश्नर पद से रिटायर्ड हो चुके इस अधिकारी का दावा है कि साल 2008 के मुंबई हमले के दौरान आतंकवादी अजमल कसाब के पास से एक मोबाइल फोन जब्त हुआ था। परमबीर सिंह ने 'नष्ट' किया 26/11 के आतंकी अजमल कसाब का मोबाइल फोन, पूर्व पुलिस अधिकारी का दावा  

भारत में नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जल्द शुरू हो सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, सरकार 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दे सकती है। हालांकि जिन देशों में कोरोना वायरस के मामले अधिक हैं, उन देशों के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। कुल 14 देशों को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति मिल सकती है।

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक उदयन गुहा के आरोपों का बीएसएफ ने जवाब दिया है। बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश सीमा से सटे गांवों की स्थानीय महिलाओं का वीडियो रिलीज किया है जिसमें वो अपने साथ किसी भी तरह की गलत हरकत होने की बात को नकार रही हैं। TMC के आरोप पर BSF का जवाब, महिला अधिकारी ही करती हैं महिलाओं की चेकिंग

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने एक संसदीय समिति को सूचित किया है कि प्रौद्योगिकी आधारित 'रिमोट वोटिंग' मतदान पद्धति को शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए राजनीतिक सहमति जरूरी है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने संसदीय समिति को यह भी बताया कि आयोग ने शुरू में 'ब्लॉकचैन आधारित इंटरनेट वोटिंग' के लिए प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के साथ विकल्पों का पता लगाया था। आयोग के शीर्ष अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी नेता सुशील मोदी की अध्यक्षता वाली कानून और कार्मिक संबंधी स्थाई संसदीय समिति के समक्षपावर प्वाइंटप्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने समिति को यह भी बताया कि दुनियाभर मेंरिमोट वोटिंग’(दूरस्थ मतदान) ज्यादातर मतपत्रों से होती है औरइंटरनेट वोटिंगपर केवल असाधारण मामलों में ही विचार किया जाता है। अधिकारियों ने यह भी सुझाव दिया किरिमोट वोटिंगकी शुरुआत के लिए मतदाता सूची से संबंधित प्रावधानों, मतदान केंद्र, क्षेत्रीय अवधारणा, चुनाव संचालन, मतगणना और चुनावी अपराधों में कानूनी बदलाव की आवश्यकता हो सकती है।



नीति आयोग के बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) के अनुसार बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश देश के सबसे गरीब राज्यों के रूप में सामने आए हैं। बहुआयामी गरीबी सूचकांक में मुख्य रूप से परिवार की आर्थिक हालात और अभाव की स्थिति को आंका जाता है।

अयोध्या मंडल में शुक्रवार को 3915 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इनमें 126 जोड़े मुस्लिम समाज के थे। सभी जोड़ों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री योगी ने इस मौके पर कोई राजनीतिक भाषण नहीं दिया, लेकिन प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या की धरती पर ऐतिहासिक सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी जोड़ों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद मिला है। पहले बाल विवाह, दहेज प्रथा एक कुप्रथा थी। अब समाज में दोनों ही तरह की बुराइयों को तिलांजलि दी जा रही है। 2017 के पहले प्रदेश में भ्रष्टाचार था, अराजकता थी, लेकिन भाजपा सरकार के गठन के बाद यूपी भ्रष्टाचार मुक्त और भयमुक्त प्रदेश हुआ है। गरीबों को शौचालय दिए गए, आवास दिए गए। 2 करोड़ 60 लाख लोगों को सरकार ने शौचालय बनवाकर दिया। जहां बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी, वहां बिजली की आपूर्ति हो रही है। मिशन शक्ति के तहत बेटियां पुलिस में भर्ती हो रही हैं शिक्षक बन रही हैं।

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में आज दिनदहाड़े कोतवाली एरिया के बिलासपुर चौकी इंचार्ज को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया।

पंजाब के होशियारपुर जिले के पालाहार में श्री जगदीश राम सरकारी उच्च माध्यमिक ‘स्मार्ट' स्कूल में 13 छात्रों के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने पर स्कूल को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ठाकुर और अन्य सवर्ण महिलाओं के बारे में विवादित टिप्पणी कर राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। एक वीडियो में वह कहते सुने जा रहे हैं, ठाकुर और अन्य उच्च जाति की महिलाओं को घरों से बाहर निकाल समानता सुनिश्चित करने के लिए समाज में काम करना चाहिए।  MP मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बयान के लिए मांगी माफी.

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में उधमपुर दुर्ग एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लग गई। मुरैना के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ी के डिब्बों में ये आग लगी। पुलिस प्रशासन सहित दमकल मौके पर पहुंची। जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने की सूचना पर पर रेल मंडल के अधिकारी रवाना हो गए हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि भोपाल स्थित मिंटो हॉल का नाम बदलकर कुशाभाव ठाकरे भवन किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का दावा, मार्च तक गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार। उन्होंने कहा, महाविकास अघाड़ी के हाथ से सत्ता जाते ही बीजेपी वहां सरकार बनाएगी। महाराष्ट्र को लेकर दिल्ली में सियासी घटनाक्रम तेज हो गया है। हाल में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के कर्मचारियों को बेरहमी से पीटने और गाली देने के मामले में कांग्रेस के एक पूर्व विधायक पर FIR दर्ज की गई.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक 5 सितारा होटल की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए एक चोर ने फिल्मी अंदाज में शादी में से नकदी और दो करोड़ रुपए का अन्य कीमती सामान चुरा लिया। घटना जयपुर के होटल क्लार्क्स की है। मुंबई से एक परिवार जयपुर के आमेर होटल में शादी करने आया था।

बेंगलुरु में 5 बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए.

RJD सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में हुए भर्ती

126 मुस्लिम जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, सीएम योगी ने दिया आशीर्वाद

मौलवी से बहस, व्यक्ति और उसके तीन बेटों पर ईशनिंदा का मामला दर्ज

ग्रीन पार्क में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 345 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी। जवाब में न्यूज़ीलैंड की शानदार शुरुआत, दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक कीवियों ने बिना किसी नुकसान के 129 रन बनाए। विल यंग 75 और टॉम लैथम 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे।

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात निवार अब थम चुका है लेकिन इसके असर के चलते देश के कई शहरों में भीषण बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने चेताया है कि अभी मौसम पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है इसलिए अभी सतर्क रहने की जरूरत है। दक्षिण भारत के राज्यों में 27 नवंबर से ही कुछ राहत मिलेगी। एक अन्य सिस्टम फिर से बंगाल की खाड़ी में उठता हुआ नज़र रहा है और यह 1 दिसम्बर से दक्षिण भारत को फिर से प्रभावित करेगा। अति भीषण चक्रवाती तूफान निवार बंगाल की खाड़ी से आज रात में तमिलनाडु के तटों से टकराया। बीते 24 घंटों के दौरान कई शहरों में भीषण बारिश और तूफान हवाओं के कारण तबाही का नज़ारा देखने को मिला। आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय इलाके भी व्यापक रूप में प्रभावित हो रहे हैं। और आने वाले समय में भी प्रभावित होते रहेंगे। उत्तरी तटीय तमिलनाडु पर बना हुआ है तूफान निवार, पुद्दुचेरी, कराईकल, चेन्नई, कुड्डालोर समेत तमिलनाडु के कई शहरों में तबाही का मंज़र दिखाया। तूफाननिवारके लैंडफॉल के बाद तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भी मौसम व्यापक रूप में बदल जाएगा और बारिश, तूफानी रफ्तार से हवाएँ और बिजली गिरने की घटनाएँ भी हो सकती हैं। तूफाननिवारके उत्तरी जिलों महाबलीपुरम, काँचीपुरम, नागपट्टिनम, तंबरम और चेन्नई पर भी इस तूफान का तांडव दिखाई देगा। दक्षिण में नागपट्टिनम, तिरुवरूर, वेदारण्यम में मौसम में बड़ी हलचल होगी। मौसम विभाग के अनुसार, "निवार" चक्रवात का केंद्र गुरुवार दोपहर तिरुपति से 50 किमी पश्चिम-दक्षिणपश्चिम में था। इसने पुडुचेरी के नजदीक बुधवार रात 11.30 बजे से 2.30 बजे के बीच समुद्र तट को पार किया था। अब यह कमजोर पड़ गया है और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। यह लगातार कमजोर होता जाएगा। विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि तमिलनाडु में 29 नवंबर के बाद एक बार फिर भारी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, लेकिन यह देखने की जरूरत है कि यह चक्रवात में तब्दील होता है या नहीं। विभाग इस पर करीब से नजर रख रहा है। निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवात बनने का पहला चरण होता है।



Active cases in country rise to 1,10, 133

SC seeks Centre, Rakesh Asthana's replies on NGO's plea against his appointment as Delhi CP

CBI gets sanction to prosecute retired Allahabad High Court judge in corruption case

Dynastic parties matter of concern to people committed tao Constitution: PM Modi

Param Bir Singh appears before Thane police to join probe in extortion case

TMC moves SC alleging violation of court orders for free and fair Tripura municipal polls

India delivered 70.70 mln doses of Covid vaccines to 95 countries till Nov 22: Jitendra Singh

CDS Rawat, top commanders brief parliamentary panel on preparedness of armed forces

India's growth story being disrupted by forces with colonial mindset: PM

India, Russia, China call for formation of truly inclusive govt in Afghanistan

Putin to visit India on Dec 6 for summit talks with Modi

India to resume scheduled international flights from Dec 15: Aviation Ministry

HC to hear on Dec 10 pleas to declare PM CARES Fund 'State', public authority under RTI Act

Air pollution levels in Delhi up again;unfavourable weather conditions major factor

India asks Pak to expedite trial in 26/11 Mumbai terror attacks case 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी