बुलंदशहर में फायरिंग 1 की मौत 4 घायल

 

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता। दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात समेत 5 राज्यों में कुल 21 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज मिले। राजस्थान में सबसे ज्यादा 9 और महाराष्ट्र में 8 लोग नए वैरिएंट की चपेट में आए। ओमिक्रॉन के तेजी से प्रसार के बीच सभी राज्यों में अलर्ट जारी। कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत के दौरे पर होंगे। पुतिन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग में डिफेंस समेत कई क्षेत्रों में समझौता होने की उम्मीद। एके-203 असॉल्ट राइफलों से जुड़ी डील पक्की होगी, चीन से जारी तनाव के बीच एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलिवरी पर भी रहेगी नजर।

संसद के शीतकालीन सत्र में आज सरकार कई विधेयक पेश कर सकती है।

वसीम रिजवी ने कहा है कि हिंदू बनने के लिए वह इस्लाम धर्म छोड़ेंगे।

नागालैंड में हुई फायरिंग में करीब 17 लोगों की मौत हो गई है। ये फायरिंग मॉन जिले के तिरु गांव की है। जब कुछ मजदूर एक पिक अप ट्रक में बैठकर तिरु गांव जा रहे थे। नागालैंड के मुख्यमंत्री और गवर्नर ने भी घटना की निंदा की।

देश की 50 प्रतिशत वयस्क आबादी पूरी तरह से टीकाकृत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा कि बधाई हो भारत। यह बहुत गर्व का क्षण है क्योंकि 50 प्रतिशत से अधिक योग्य आबादी को अब पूरी तरह से टीकाकृत किया गया है।

पांच दिसंबर  सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के पहले अपनी परिसंपत्ति की गुणवत्ता में खासा सुधार किया है। एलआईसी की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक 31 मार्च, 2021 तक उसकी गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 35,129.89 करोड़ रुपये थीं, जबकि उसका कुल पोर्टफोलियो 4,51,303.30 करोड़ रुपये का था। एलआईसी ने बताया कि भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के दिशानिर्देशों के अनुरूप उसने एनपीए के लिए 34,934.97 करोड़ रुपये  .

बुलंदशहर में पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है इसमें एक शख्स की मौत हो गई है वहीं चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार को आरएलडी नेता और पूर्व ब्लॉग प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर गोलीबारी की गई, जिसमें एक की मौत हो गई है और 4 लोग घायल हैं.  घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि इस हमले के पीछे यूनुस के भतीजे अनस का हाथ होने का शक जताया गया है, जोकि वर्तमान में जेल में बंद हैं. मामले की जांच के लिए 5 अलग-अलग टीमें बनाई गईं हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख के काफिले पर उस समय हमला किया गया, जब वह कोतवाली देहात क्षेत्र के भाईपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होकर मिर्जापुर गांव लौट रहे थे. इस गोलीकांड में 5 लोग घायल हुए थे, जिसमें से एक की मौत हो गई है और 4 लोग अभी घायल हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि कार में आए हमलावरों ने रजवाहा पुल के पास काफिले पर गोलीबारी की

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने विवादास्पद बयान देते हुए भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत को 'आतंकवादी' कहा और कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेने से किसानों को नुकसान होगा और 'खालिस्तानी गुंडों' को लाभ होगा।

आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान ने दावा किया है कि बीजेपी के एक बहुत वरिष्ठ नेता ने चार दिन पहले मुझे फोन करके AAP को छोड़ने के लिए कहा। उन्होंने मुझे मेरी पसंद के पोर्टफोलियो के साथ मोदी कैबिनेट में पद और पैसे की पेशकश की।

पंजाब विधानसभा चुनाव के सियासी घमासान का असर दिल्ली में दिख रहा है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर गेस्ट टीचर्स के धरने में शामिल हुए हैं।  सिद्धू ने किया हिसाब बराबर.

पंजाब के बाद अब गोवा में भी आम आदमी पार्टी का बड़ा चुनावी ऐलान। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- गोवा में आप सरकार बनने पर 18 साल के ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने देंगे एक हज़ार रुपये। इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने आप को घेरा, पूछा- दिल्ली में बेरोज़गारों से किए गए वादों का क्या हुआ?

शो के लिए विदेश जा रहीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था, जैकलीन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा  लुक-आउट-सर्कुलर जारी किए जाने के बाद उन्हें विदेश जाने से रोका गया बाद में उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई।

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव के. सी. त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया।

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव संडे को पटना की सड़कों पर निकले तो पेन बेच रही एक बच्ची को उन्होंने आईफोन खरीदकर दे दिया, जिसकी खासी चर्चा हो रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2/3 बहुमत से जीतेगी। इस बेकार और भ्रष्ट अशोक गहलोत सरकार को राजस्थान से समय रहते जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए और भाजपा को शासन करना चाहिए।

नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल करवाने के लिए संघर्ष जारी रखने की बात करते हुए कहा कि हम अपने अधिकारों को वापस लेने के लिए बलिदान देने के लिए तैयार हैं।

अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से आज मथुरा के शाही मस्जिद ईदगाह में श्रीकृष्ण की मूर्ति रखने और उसके 'जलाभिषेक' के ऐलान के बाद शहर में सुरक्षा बढ़ाई गई। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 2 हजार से अधिक सुरक्षा बल तैनात। शाही ईदगाह मस्जिद की जमीन से जुड़े मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज़ खट्टक ने सियालकोट में श्रीलंकाई नागरिक की लिंचिंग को लेकर कहा है कि "इस घटना को अंजाम देने वाले जवान लड़के थे, वो जोश में गए और ये हादसा हो गया, मैं भी जोश में करकुछ ग़लत करसकता हूं." उन्होंने कहा कि इस घटना को तहरीक--लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) पर से सरकार के प्रतिबंध हटाने के फैसले से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. बीते शुक्रवार को सियालकोट में ग़ुस्साई भीड़ ने कथित ईशनिंदा के आरोप में एक श्रीलंकाई नागरिक को पीट-पीट कर मार डाला और उनके शव को आग लगा दी. पाकिस्तान के मंत्री का ये बयान ऐसे वक़्त आया है जब पूरा देश इस घटना की निंदा कर रहा है और प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इसे पाकिस्तान के लिए शर्मनाक बताया है.

अमेरिका में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोगों की मौत

ब्रिटेन में ओमिक्रोन मामलों में एक दिन में 50% की वृद्धि, कुल मामले हुए 246

रूस के विदेश मंत्री रात पालम हवाईअड्डे पर पहुंचे, आज विदेश मंत्री जयशंकर से करेंगे मुलाकात

सूडान में कबायली हिंसा में 24 व्यक्तियों की मौत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर दूसरे टेस् के तीसरे दिन का खेल पूरा हुआ। इस मैच में साफ हो गया है कि भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है। उसे जीत के लिए 5 विकेट की दरकार है जबकि न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 400 रन चाहिए, जो कि असंभव है।



पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और केरल के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, आंतरिक ओडिशा, लक्षद्वीप, मध्य महाराष्ट्र और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, हिमाचल प्रदेश और दक्षिण छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और हिमपात हुआ। अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। झारखंड, पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है। मेघालय, नागालैंड, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश संभव है। दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर स्थितियां खराब से बहुत खराब या अगले 24 से 48 घंटों तक बनी रह सकती हैं।

India developing indigenous anti-drone technology, security forces will get it soon: Shah

Half of India's adult population fully vaccinated against COVID-19

First case of Omicron detected in Delhi

11 civilians gunned down by security forces in Nagaland

COVID-19: India records 2,796 deaths as Bihar reconciles data

Over 3 cr income tax returns for FY21 filed: FinMin

Coming of age: the 21st India-Russia Summit

Priyanka Chaturvedi steps down as anchor of Sansad TV show

ED records statement of suspended Mumbai CP Param Bir Singh

DMRC plans to install more anti-smog guns to curb pollution at its sites

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर