पीयूष जैन गिरफ्तार, 1000 करोड़ की संपत्ति का खुलासा
स्वास्थ्य मंत्रालय के
साथ आज
चुनाव आयोग
की अहम
बैठक होनी
है। आगामी
विधानसभा चुनावों
में कोरोना
के खतरे
पर चर्चा
होगी। इलाहाबाद
हाई कोर्ट
ने चुनाव
टालने की
मांग की
थी।
वहीं दिल्ली में
ओमीक्रॉन के
बढ़ते मामलों
के बाद
आज से
नाइट कर्फ्यू
लगेगा। देश
में ओमीक्रॉन
के केस
450 के पार
हो गए
हैं।
प्रधानमंत्री मोदी आज
हिमाचल प्रदेश
को बड़ी
सौगात देंगे।
वो 11 हजार
करोड़ रुपए
से ज्यादा
की पनबिजली
योजनाओं का
शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
चुनाव आयोग ने
चंडीगढ़ में
नौ मतगणना
केंद्रों में
से प्रत्येक
के लिए
नौ मतगणना
पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है।
मतगणना सुबह
नौ बजे
से शुरू
होगी और
1 बजे तक
नतीजे आ
जाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद खत्म
करने और नस्ली समानता के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाले डेसमंड टूटू का निधन हो गया है।
भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है।
कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को GST इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीयूष जैन के यहां से 257 करोड़ से अधिक कैश मिला है और अभी भी छापेमारी की कार्रवाई जारी है। पीयूष जैन के घर से सोना चांदी की ज्वैलरी भी बरामद हुए हैं. जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन को टैक्स चोरी के आरोप में कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है. अब तक की छापेमारी में जैन के आवास और अन्य परिसरों से 257 करोड़ रुपए की नगदी बरामद की जा चुकी है और 1000 करोड़ की संपत्ति का खुलासा. 23 दिसंबर से शुरू हुई आयकर विभाग कार्रवाई लगातार जारी है, मिली जानकारी के अनुसार, जैन को आगे की कार्रवाई के लिए कानपुर से अहमदाबाद ले जाया जा सकता है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 257 करोड़ की नगदी के अलावा पीयूष जैन के यहां से 125 किलो सोना और अरबों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. डीजीजीआई के छापे में अभी तक करीब 1000 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हो चुका है. फिलहाल, टीम जैन के कन्नौज स्थित आवासों को लगातार खंगाल रही है. पिछले 24 घंटे से पीयूष के सात घरों की दीवारों, तहखानों, अलमारियों और लॉकरों को तोड़ा जा चुका है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक, इत्र कारोबारी पीयूष कई बार कम बिक्री दिखाकर टैक्स कम भरता था. इसके अलावा फर्जी कंपनियों के बिल काटकर वह टैक्स की चोरी करता था. अब तक जैन के अलग-अलग ठिकानों से कुल 257 करोड़ रुपए बरामद की जा चुकी है. दरअसल, करोड़ों की इस टैक्स चोरी का खुलासा उस वक्त हुआ जब, डीजीजीआई की टीम ने अहमदाबाद से एक ट्रक को पकड़ा था. इस ट्रक में जा रहे सामानों का बिल फर्जी कंपनियों के नाम पर बनाया गया था. इसके बाद डीजीजीआई टीम ने शिखर मसाला निर्माता के यहां छापेमारी की. यहां पर डीजीजीआई को करीब 200 फर्जी बिल मिले. यहीं से डीजीजीआई को पीयूष जैन के गोरखधंधे का पता चला, और लगातार हो रही जांच में एक के बाद एक करोड़ों की संपत्ति का खुलासा होता जा रहा है.
केरल प्रदेश कांग्रेस
कमेटी के
अध्यक्ष के
सुधाकरन ने
पार्टी के
वरिष्ठ
नेता शशि थरूर
को चेतावनी
देते हुए
कहा कि
उन्हें
पार्टी के
फैसलों के
दायरे में
रहने को
कहा। उन्होंने कहा
कि शशि थरूर
कांग्रेस में
एक व्यक्ति हैं,
पूरी पार्टी
नहीं हैं।
नए साल में कपड़े और जूते होंगे
महंगे। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने अलग-अलग वस्त्र, परिधान और जूतों
के लिए जीएसटी की दर को 12% कर दिया है। पहले यह 5 फीसदी थी। यही वजह है कि नए साल
में इन चीज़ों के दाम बढ़ जाएंगे।
लाल निशान में खुले एशियाई बाजार।
यूरोपीय मार्केट्स में भी नरमी का रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ
बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।
वित्त वर्ष 2022 के अंत तक सेकेंड
हैंड कार मार्केट का सेगमेंट 44 लाख यूनिट पर पहुंच सकता है।
जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को
जल्द ही भूमि रिकॉर्ड से संबंधित 'फ़र्द' (विवरण में सुधार) और दाखिल- खारिज की सुविधा
ऑनलाइन मिलेगी। केंद्रशासित प्रदेश के आयुक्त सचिव (राजस्व) विजय कुमार विधूड़ी ने
रविवार को कहा कि विभाग अपनी सभी सेवाओं को एक एकीकृत पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध
कराने की प्रक्रिया में है।
निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक
के अंतरिम मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक बनाए गए राजीव आहूजा ने रविवार को बैंक
की सेहत के बारे में उपजी आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा कि दिसंबर तिमाही
में बैंक का मुनाफा सितंबर की तिमाही के मुकाबले अधिक होगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध
स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने रविवार को 'क्रिप्टो मुद्रा' पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग
वाला प्रस्ताव पारित किया। मंच ने केंद्र सरकार से इस मुद्रा की खरीद, बिक्री, निवेश
और अन्य किसी भी लेन-देन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है ताकि देश में कोई भी
इसका उपयोग नहीं कर सके।
उत्तर प्रदेश के गन्ना-बहुल क्षेत्रों
में सरसों की फसल का रकबा करीब 50 फीसदी बढ़ गया है। किसानों की नजर सरसों के तेल की
कीमतों में वृद्धि को देखते हुए ज्यादा मुनाफे पर है। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह
तेवतिया ने बताया कि किसानों ने इस बार मुजफ्फरनगर जिले में 7,250 हेक्टेयर क्षेत्र
में सरसों की बुआई की है
नगालैंड में पिछले
दिनों सुरक्षा
बलों की
गोलीबारी में
14 लोगों की
मौत के
बाद तनाव
चरम पर
है। इस
बीच केंद्र
सरकार ने
यहां लागू
विवादास्पद सशस्त्र बल विशेष अधिकार
कानून (आफस्पा)
को हटाने
की संभावना
पर गौर
करने के
लिए एक
उच्च स्तरीय
समिति गठित
करने का
फैसला लिया
है।
उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी प्रयागराज के दौरे
पर
योगी ने यहां माफिया के
कब्ज़े से
मुक्त की
गई संपत्ति
पर गरीबों
के लिए
नई आवास
योजना का
शुभारंभ और
शिलान्यास किया। 1731 स्क्वायर मीटर इस
जमीन को
माफिया अतीक
अहमद से
खाली करवाया
गया है
और अब
यहां गरीबों
के लिए
76 फ्लैट बनाए
जा रहे
हैं।
एम्स के वरिष्ठ
महामारी रोग
विशेषज्ञ डॉ.
संजय के
राय ने
15-18 साल की उम्र के किशोरों
के वैक्सीनेशन के
सरकार के
फैसले पर
सवाल उठाए
हैं। उन्होंने इसे
'अवैज्ञानिक' करार देते हुए कहा
कि इससे
कोई भी
लक्ष्य
हासिल नहीं
होता।
मध्य प्रदेश में
पंचायत चुनाव
रद्द करने
के लिए
कैबिनेट में
प्रस्ताव पास
हो गया
है। राज्यपाल
की मंजूरी
के लिए
प्रस्ताव भेजा
गया है।
प्रस्ताव पर
राज्यपाल की
मुहर लगने
के बाद
राज्य निर्वाचन
आयोग को
चुनाव निरस्तीकरण
के लिए
निर्देश दिए
जाएंगे।
बिहार के मुजफ्फरपुर
में एक
फूड प्रोसेसिंग
यूनिट में
विस्फोट हुआ
है। बताया
जा रहा
है कि
ये धमाका
यूनिट के
बॉयलर में
हुआ है।
धमाके की
वजह से
6 लोगों की
मौत हो
गई है।
धमाके में
कई घायल
भी हुए
हैं।
मध्य प्रदेश की
राजधानी भोपाल
में एक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
पूर्व मुख्यमंत्री
और कांग्रेस
नेता दिग्विजय
सिंह ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर
हैरान कर
देने वाली
टिप्पणी की
है।
प्रियंका ने दिग्विजय सिंह को
बताया- जींस
पहनने वाली
लड़कियां मोदी
से प्रभावित
नहीं.
दिल्ली में कोरोना
के 290 नए
मामले। बीते
10 जून के
बाद पहली
बार इतनी
बड़ी संख्या
में सामने
आए केस।
आज से
राजधानी में
नाइट कर्फ्यू
भी लगाया
गया।
सीआरपीएफ के असिस्टेंट
कमांडेंट ने
बेरोजगारों के समर्थन में इस्तीफा
दिया
उत्तराखंड: बद्रीनाथ मंदिर
समेत चमोली
जिले के
औली में
बर्फबारी
यूपी और हरियाणा
के कई
हिस्सों में
अगले 2 घंटों
के दौरान
बारिश की
आशंका
ग्रेटर नोएडा में
14वीं मंजिल
से कूदकर
विदेशी युवती
ने की
खुदकुशी
योगी के दोबारा
सत्ता में
आने पर
'जनेऊ' पहनना
शुरू कर
देंगे ओवैसी:
यूपी सरकार
के मंत्री.
मनरेगा मजदूरी के
भुगतान में
अब ब्लॉक
प्रमुख के
भी होंगे
दस्तखत
जमीन में नोट,
दीवार में
सोना; पीयूष
जैन के
पास ₹1000 करोड़ की संपत्ति
फर्रुखाबाद में पैसेंजर
ट्रेन की
बोगी में
आग, बाल-बाल बचे
यात्री
ओमीक्रॉन: अभिभावकों की
लिखित सहमति
के बाद
ही स्कूल
जाएंगे विद्यार्थी
हिन्दू युवा वाहिनी
के जिला
महामंत्री समेत दो पर जानलेवा
हमला
28 को 5 घंटे कानपुर
में रहेंगे
PM मोदी
बसपा संगठन में
फेरबदल, राजेंद्र
गौतम लखनऊ
के नए
जिला अध्यक्ष.
बहुजन समाज पार्टी
(बसपा) 15 जनवरी को पार्टी अध्यक्ष
मायावती का
65वां जन्मदिन
'जन कल्याणकारी
दिवस' के
रूप में
मनाएगी.
उत्तर प्रदेश के
बांदा जिले
स्थित मरका
थाना के
दुबे पुरवा
मऊ में
अलाव की
चिंगारी से
मां समेत
तीन बच्चों
की जलकर
मौत हो
गई है.
उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य
में धान
व गन्ना
क्रय केंद्र
के साथ
गौ आश्रय
स्थलों की
निगरानी करने
के वरिष्ठ
अफसरों को
निर्देश दिए
हैं.
उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया
लिंक एक्सप्रेस-वे सम्बन्धी
कार्यों को
प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भ
किए जाने
के निर्देश
दिए हैं.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस
कमेटी ने
शनिवार को
गाय बचाओ,
किसान बचाओ
पद यात्रा
निकालने को
लेकर अड़े
प्रदेश अध्यक्ष
अजय कुमार
लल्लू को
हिरासत में
ले लिया
गया था,
हालांकि उन्हें
बाद में
निजी मुचलके
पर छोड़
दिया गया
है.
Delhi govt postpones show on Ambedkar amid rising Covid cases
'Mann Ki Baat': Modi remembers Varun Singh, cautions people
on Omicron
Delhi's AQI remains 'severe' for 6th day, light rain likely
Terrorist killed in Anantnag encounter identified
MP: 8 Omicron cases found in Indore
Economy Is India Back In High Growth Phase
422 Omicron cases in India
Night curfew in Delhi from Monday: Sources
'Gap between 2nd Covid vaccine shot and precaution dose
likely to be 9-12 months'
Centre has accepted my suggestion for Covid vaccine booster
dose: Rahul Gandhi
Salman Khan discharged from hospital after non-venomous
snake bite, doing well
No plans to bring back repealed farm laws again; Congress
creating confusion: Tomar
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें