देश की 85 प्रतिशत आबादी को कोरोना टीके की पहली खुराक मिल गया


 

भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस आज यानी 7 दिसंबर को मनाया जा रहा है, यह दिवस शहीदों और देश की रक्षा के लिए जान गंवाने वाले जवानों के सम्मान में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर में करीब 10,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। इसमें गोरखपुर एम्स, खाद कारखाना और क्षेत्रीय मेडिकल रिसर्च संस्थान शामिल है।स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है कि देश की 85 प्रतिशत योग्य आबादी को कोरोना टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत की 85 प्रतिशत से ज्यादा योग्य वयस्क आबादी को COVID-19 वैक्सीन का पहला डोज मिल गया है. अब तक देश में 128.66 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैंकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को शाम सात बजे तक 71 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. इससे पहले सोमवार दोपहर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश की पात्र आबादी के 85 प्रतिशत से ज्यादा को कोविड टीके की पहली खुराक लगने पर बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने ट्वीट किया, "एक और दिन, एक और मील का पत्थर. पात्र आबादी के 85 प्रतिशत को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी जी के 'सबका प्रयास' के मंत्र के साथ, भारत COVID 19 के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से आगे बढ़ रहा है."

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के दो नए केस सोमवार को मुंबई में मिले। इसके साथ ही महाराष्ट्र में इस वायरस से संक्रमित होने वाली की संख्या अब बढ़कर 10 हो गई है। देश में संक्रमण की संख्या हुई 23.

उच्चतम न्यायालय ने पीपीई किट के निर्यात पर पाबंदी को लेकर रिजर्व बैंक के दिशानिर्देश को सही ठहराया

सोमवार शाम हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात हुई। भारत-रूस के 21 वार्षिक सम्मेलन की बैठक के लिए पुतिन भारत में थे। उनका दौरा 6 से 7 घंटे का ही था। 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान भारत और रूस ने सोमवार को आपसी साझेदारी और बढ़ाने के लिए 28 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शिखर सम्मेलन के बाद विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने इस बात की जानकारी दी। दोनों देशों ने आतंकवाद से खतरा एवं अफगानिस्तान में उभरती स्थिति जैसी बड़ी चुनौतियों से निपटने में सहयोग व समन्वय बढ़ाने का संकल्प लिया। दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, संकृति, बौद्धिक संपदा और शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में समझौते हुए हैं। पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात के बाद हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बेहतरीन चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि समझौता ज्ञापनों के अलावा 10 सालों के लिए रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर भी दोनों देशों के बीच सहमति बनी है, जो कि 2021 से 2031 तक के लिए होगी। विदेश सचिव ने कहा कि वार्ता के दौरान ऊर्जा के क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद से निपटने पर भी जोर दिया गया और दोनों पक्षों ने इसे साझा हितों वाला क्षेत्र करार दिया। श्रृंगला ने कहा कि दोनों पक्षों ने सीमा-पार आतंकवाद से लड़ने की आवश्यकता पर भी बल दिया। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत ने पूर्वी लद्दाख गतिरोध का मुद्दा उठाया या नहीं? इस पर विदेश सचिव ने कहा कि भारत की सुरक्षा संबंधी सभी चिंताओं पर चर्चा हुई। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि हम रूस के साथ अपनी बौद्ध से सबंधित मुद्दों पर संबंध गहन करने पर विचार कर रहे हैं। रूस में 15 मिलियन बौद्ध हैं। यह समुदाय तीर्थयात्रा और अन्य कारणों से भारत आने का इच्छुक है। इसलिए दोनों देशों बीच सांस्कृतिक सहयोग महत्वपूर्ण है। दोनों नेताओं की शिखर वार्ता से पहले दिन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उनके रूसी समकक्ष सर्गेई शोयगु के बीच वार्ता हुई थी। इससे अलग, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ वार्ता की। इसके बाद दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्रियों ने 'टू प्लस टू' वार्ता की।

वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्राइन बोर्ड ने जारी किए नए नियम। अब दर्शन के लिए 72 घंटे पुरानी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट लानी होगी, या फिर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

च्यूइंग गम का परीक्षण करने के लिए अनुसंधानकर्ताओं की टीम ने पौधों में एसीई2 तैयार किया, उसे अन्य यौगिक के साथ संलग्न किया ताकि वह प्रोटीन के जुड़ने में सहायक हो सके। इसके बाद पौधे की सामग्री को गम टैबलेट में तब्दील किया गया।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के सियालकोट में भीड़ द्वारा श्रीलंका के एक नागरिक को पीट-पीट कर मार दिये जाने की घटना के बाद  देश में चल रहे लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में भाग लेने वाले सभी क्रिकेटरों की व्यक्तिगत सुरक्षा कड़ी कर दी है।

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की 15 दिसंबर से होगी डिलिवरी। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने दी जानकारी। सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले इस स्कूटर की काफी डिमांड है।

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने सोमवार को स्टार्टअप के वित्तपोषण के के लिए एक ‘रियल्टी शो की शुरुआत की। इस पहल का मकसद स्टार्टअप को अलग विचारों को लेकर आगे आने और कोष प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित करना है।

 ओड़िशा के जगतसिंहपुर जिले में जिंदल स्टील वर्क्स (जेएसडब्ल्यू) की परियोजना का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को रोकने के लिये गांवों में प्रवेश स्थलों को बांस से घेर दिया है। जिंदल प्रतिरोध संग्राम समिति के नेता देबेंद्र स्वैन की गिरफ्तारी के बाद तनाव बढ़ गया है।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को भारतीय टीम के दौरे का नया कार्यक्रम घोषित किया जिसके अनुसार अब पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगा। दक्षिण अफ्रीका में ओमीक्रोन वैरिएंट के बढते मामलों के बीच सीएसए और बीसीसीआई ने शनिवार को घोषणा की थी।

केरल में एक मॉडल से तीन दिनों तक गैंगरेप किया गया केरल पुलिस ने कोच्चि में फोटोशूट के लिए आई एक मॉडल के कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।



नागालैंड पुलिस ने मोन जिले में आम नागरिकों पर गोलीबारी को लेकर भारतीय सेना के 21 पैरा स्पेशल फोर्सेज के खिलाफ FIR दर्ज की है।नगालैंड में सुरक्षा बलों द्वारा 14 नागरिकों की हत्या के कारण पूर्वोत्तर में फिर से उग्रवाद के बेकाबू होने की आशंका जताई जाने लगी है। पूर्वोत्तर के इलाकों से सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम,1958 (आफस्पा) को वापस लेने की मांग तो जोर पकड़ने ही लगी है। नागरिक संस्था समूह और अधिकार कार्यकर्ता क्षेत्र के राज नेता वर्षों से अधिनियम की आड़ में सुरक्षा बलों द्वारा ज्यादती का आरोप लगाते हुएकठोरकानून को वापस लेने की मांग करने लगे हैं। आफस्पा असम, नगालैंड, मणिपुर (इंफाल नगर परिषद क्षेत्र को छोड़कर), अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग, लोंगंडग और तिरप जिलों के साथ असम की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के जिलों के आठ पुलिस थाना क्षेत्रों में आने वाले इलाकों में लागू है। हिंसा और आफस्पा हटाने की मांग- पूर्वोत्तर में उग्रवाद का लंबा इतिहास रहा है। नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघायल और असम के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न जनजातीय समुदाय अपनी कबीलाई और क्षेत्रीय पहचान को लेकर संवेदनशील हैं। जमीन स्तर की हकीकत समझे बगैर कोई कार्रवाई, पूर्वोत्तर में हिंसा का नया अध्याय शुरू हो जाता है। एक दिसंबर 1963 को नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना। ये पूर्व में म्यांमार, पश्चिम में असम, उत्तर में अरुणाचल प्रदेश और दक्षिण में मणिपुर से सटा हुआ है। नगालैंड का विवाद काफी पुराना है। नगालैंड में छात्र संघों के एक छत्र निकायनार्थ ईस्ट स्टूडेंट्स आर्गनाइजेशन’ (एनईएसओ) ने कहा कि अगर केंद्र पूर्वोत्तर के लोगों के कल्याण और कुशलता के बारे में चिंतित है तो उसे कानून को निरस्त करना चाहिए। एनईएसओ के अध्यक्ष सैमुअल बी जेयरा कहते हैं, ‘सशस्त्र बल पूर्वोत्तर में सजा से मुक्ति के साथ काम कर रहे हैं और उन्हें सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम, 1958 (आफस्पा) के रूप सख्त कानून लागू होने से और बल मिल गया है।उनका कहना है कि नगालैंड के मोन की घटना से अतीत की भयानक यादें ताजा हो गईं जब कई मौकों पर सुरक्षा बलों ने उग्रवाद से लड़ने के नाम परनरसंहार किया, निर्दोष ग्रामीणों को प्रताड़ित किया और महिलाओं से दुष्कर्म किया नगालैंड के मोन जिले में सेना की गोलीबारी में 14 लोगों की मौत का मामला सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा हुआ है। स्थानीय लोग नाराज हैं।  एक दिसंबर 1963 को नगालैंड भारत का 16वां राज्य बन गया। लेकिन उग्रवादी गतिविधियों पर रोक नहीं लग पाई। 1975 में कई उग्रवादी नेताओं ने हथियार डाला लेकिन ये भी काफी नहीं रहा। 1980 में कुछ उग्रवादियों ने मिलकर नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल आफ नागालैंड (एनएससीएन) का गठन कर दिया। मोन जिले में जिन उग्रवादियों पर कारर्वाई के लिए सुरक्षाबलों ने घेरेबंदी की थी, वो इसी संगठन से जुड़े हैं।

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह को गिरफ्तारी से मिली अंतरिम राहत को बरकरार रखा है।

चंडीगढ़ में पत्रकारों के साथ बातचीत में अमरिंदर सिंह ने कहा, 'गठबंधन के बारे में सिद्धांतत: फैसला हो गया है अब केवल सीट बंटवारे पर निर्णय किया जाना है। हम ढींडसा साहब की पार्टी (एसएडी संयुक्त) के साथ भी गठबंधन करेंगे।

धामी ने कोविड ड्यूटी में तैनात रहे होमगार्ड जवानों को 6000- 6000 हजार रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि देना का ऐलान किया है. सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री ने इस बात की घोषणा की है.

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी  इस्लाम त्यागकर सनातन धर्म अपना लिया है। गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में महंत नरसिंहानंद ने रिजवी को हिंदू धर्म ग्रहण करवाया और धार्मिक अनुष्ठान के साथ वसीम रिजवी हिंदू बने। इस्लाम त्यागकर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी बने .

उत्तर प्रदेश के चंदौली में प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता रविवार को पुलिस से भिड़ गए। सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव पुलिसकर्मियों से हाथापाई करते नजर आए।

मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन अपने बयानों के कारण अक्सर ही विवादों में रहते हैं और कई दफा वो विवादित बयान भी दे चुके हैं, इस बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है, अब उन्होंने मुस्लिमों को कॉमन सिविल कोड (UCC) का डर दिखाते हुए अपनी बात रखी है। 'चुनाव में अल्लाह के वास्ते बंट मत जाना'.

गठबंधन की राजनीति में सपा-रालोद का लिटमस टेस्ट आज

लखीमपुर खीरी हिंसा : पत्रकार रमन कश्यप के भाई की अर्जी पर फैसला आज

टीईटी परीक्षा इसी माह, जल्द घोषित होगी तिथि: शिक्षा मंत्री

हेड कांस्टेबल से SI पद पर पदोन्नति के लिए अहम सूचना जारी

अखिलेश के साथ जाएगा हरिशंकर तिवारी का कुनबा! जानें, समीकरणों पर असर. मायावती ने हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटों को बसपा से निकाला.

रामपुरः होमगार्ड की हत्या कर भाग रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत.

क्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और उससे सटे उत्तरी पाकिस्तान पर देखा गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उत्तरी तट पर मध्यम से भारी बारिश हुई। दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। शेष ओडिशा और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और भारी बारिश के साथ कई जगहों पर हिमपात हुआ। ओडिशा के उत्तरी तट, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, मेघालय, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, केरल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 6 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय पर भी छिटपुट हिमपात संभव है। 8 से 9 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालय में बारिश और हिमपात का एक और दौर होने की उम्मीद है जो तुलनात्मक रूप से हल्का होगा। तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।



PM Modi holds summit talks with Russian President Putin

India demolish New Zealand by 372 runs, claim series 1-0

SC stays local body election in Maharashtra on seats reserved for OBCs

With Omicron, third wave projected to hit India by Feb but may be milder than second

IMA urges govt to announce 'additional' Covid vaccine doses for healthcare, frontline workers

Dengue death toll rises to 15 in Delhi, case count now over 8,900: Civic body

Centre expresses regret over Nagaland firing incident

Omicron: Kejriwal urged people not to panic and follow covid appropriate behaviour

HM Amit Shah likely to make statement on Nagaland incident in both Houses

Half of India's adult population fully vaccinated: PM says important to keep up momentum

Tharoor not to host Sansad TV show until the suspension of 12 RS MPS revoked

India-Russia partnership steady & strong: Jaishankar

Active COVID-19 cases in country lowest in 552 days

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर