आज से कई सर्विसेज महंगी
कोरोना वायरस के
नए वैरिएंट
ओमिक्रोन को
लेकर वैश्विक
चिंताओं के
बीच कई
देशों ने
यात्रा प्रतिबंधों
का ऐलान
किया है,
जिसे लेकर
WHO ने चेताया
है और
कहा कि
इससे संक्रमण
का पसार
नहीं रुकेगा।
केंद्र सरकार
ने न्यूनतम
समर्थन मूल्य
(एमएसपी) और
अन्य मुद्दों
पर चर्चा
के लिए
समिति गठित
करने को
लेकर संयुक्त
किसान मोर्चा
(SKM) से पांच
लोगों के
नाम मांगे
हैं।
कोरोना वायरस महामारी की दो लहरों
का सामना कर चुके देश की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ पटरी पर लौट रही है। मंगलवार को
केंद्र सरकार ने ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। अर्थव्यवस्था में मजबूती, दूसरी तिमाही में 8.4
फीसदी रही जीडीपी
राज्यसभा के 12 निलंबित सांसदों
के मुद्दे पर सभापति वेंकैया नायडू ने स्पष्ट कर दिया कि निलंबन का फैसला नियमों के
आधार पर था और वो फैसले को वापस नहीं लेंगे। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस सांसदों
ने राज्यसभा का बहिष्कार किया और संसद परिसर में धरना दिया।
केंद्र सरकार ने
आर्थिक रूप
से कमजोर
वर्गों के
निर्धारण मानदंडों
पर फिर
से विचार
के लिए
समिति गठित
की है.
ताजा गरीबी सूचकांक
के अनुसार
भारत में
सबसे गरीब
उत्तर भारत
के ज्यादातर
राज्य हैं,
जबकि दक्षिण
का इसमें
एक भी
राज्य नहीं
है! इस
सूचकांक में
सुदूर दक्षिणी
राज्य केरल
सबसे सुखी
है और
उत्तर भारत
के राज्यों
में सबसे
गरीब बिहार
है! सबसे
गरीब राज्यों
में क्रमबद्ध
रूप से
बिहार में
सर्वाधिक 51.91 प्रतिशत गरीब जनता है,
उसके बाद
झारखंड में
42.16 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश 37.79 प्रतिशत, मध्यप्रदेश
36.65 प्रतिशत और मेघालय में 32.67 प्रतिशत
है। केंद्र
शासित प्रदेशों
में सबसे
ज्यादा गरीबी
दादरा और
नगर हवेली
में है,
जहां 37.36 प्रतिशत लोग गरीब हैं।
उसके बाद
जम्मू-कश्मीर
में 12.58 प्रतिशत, दमन और दीव
में 6.82 प्रतिशत
और चंडीगढ़
में 5.97 प्रतिशत
गरीब लोग
हैं। केंद्र
शासित प्रदेशों
में सबसे
सुखी राज्य
पुडुचेरी है,
जिसमें सिर्फ
1.72 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से
नीचे हैं,
उसके बाद
लक्षद्वीप में 1.82 प्रतिशत, अंडमान और
निकोबार द्वीपसमूह
में 4.30 प्रतिशत
तथा दिल्ली
में 4.79 प्रतिशत
लोग गरीबी
रेखा से
नीचे हैं।
भारत ने पाकिस्तान
के राजनयिक
को तलब
कर कहा
है कि
पाकिस्तान में लगातार अल्पसंख्यक समुदाय
के धार्मिक
स्थानों की
मर्यादा तोड़ने
की घटनाएं
हो रही
है.
मानवाधिकार समूह का
दावा- तालिबान
ने 100 से
अधिक पूर्व
पुलिस अधिकारियों
को मार
डाला या
गायब कर
दिया तालिबान
नेतृत्व ने
बार-बार
घोषणा की
है कि
सशस्त्र बलों
के सदस्यों
सहित पूर्व
सरकार के
कर्मियों को
उनसे डरने
की कोई
जरुरत नहीं
है.
1 दिसंबर यानी आज से आपको कई सर्विसेज के लिए ज्यादा रुपए चुकाने होंगे। आज से जियो के रिचार्ज 21% तक महंगे हो गए हैं। इसके अलावा अब SBI का क्रेडिट कार्ड खरीदारी पर 99 रुपए और टैक्स अलग से देना होगा। जियो ने आज से अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं। अब जियो के 75 रुपए वाले प्लान के लिए 1 दिसंबर से 91 रुपए चुकाने होंगे। जियो के रीचार्ज प्लान करीब 21% तक महंगे हो गए है। अब 129 रुपए वाला प्लान 155 रुपए, 399 वाला प्लान 479 रुपए, 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपए और 2,399 वाला प्लान अब 2,879 रुपए में मिलेगा। डेटा टॉप-अप की कीमत भी बढ़ाई गई है। अब 6 GB डेटा के लिए 51 के बजाय 61, 12 GB के लिए 101 के बजाय 121 रुपए और 50 GB के लिए 251 रुपए के बजाय 301 रुपए खर्च करने होंगे।
देश के दूसरे
सबसे बड़े
बैंक पंजाब
नेशनल बैंक
(PNB) ने अकाउंट
होल्डर्स को
झटका दिया
है। बैंक
ने सेविंग्स
अकाउंट की
ब्याज दरों
में कटौती
करने का
फैसला किया
है। बैंक
ने सेविंग्स
अकाउंट की
ब्याज दरों
को सालाना
2.90 से घटाकर
2.80% करने का फैसला किया है।
नई दरें
1 दिसंबर से
लागू होंगी।
अगर आपके पास
SBI का क्रेडिट
कार्ड है,
तो अगले
महीने से
इसके जरिए
खरीदारी करना
आपको थोड़ा
महंगा पड़ेगा।
हर खरीदारी
पर 99 रुपए
और टैक्स
अलग से
देना होगा।
यह प्रोसेसिंग
चार्ज होगा।
SBI के अनुसार
1 दिसंबर 2021 से सभी मर्चेंट EMI के
लेन-देन
पर बतौर
प्रोसेसिंग चार्ज 99 रुपए और टैक्स
देना होगा।
सबसे पहले
SBI क्रेडिट कार्ड ने इसकी शुरुआत
की है।
आज से स्टार
प्लस, कलर्स,
सोनी और
जी जैसे
चैनल्स के
लिए 35 से
50% तक ज्यादा
कीमत चुकानी
होगह। सोनी
चैनल को
देखने के
लिए 39 रुपए
की जगह
71 रुपए प्रतिमाह
देने होंगे।
इसी तरह
ZEE चैनल के
लिए 39 रुपये
की बजाय
49 रुपए महीना,
जबिक Viacom18 चैनलों के लिए 25 की
जगह 39 रुपए
देने होंगे।
माचिस की कीमत
14 साल बाद
दोगुनी होने
वाली है।
एक दिसंबर
2021 से आपको
माचिस की
एक डिब्बी
के लिए
1 रुपए की
जगह 2 रुपए
खर्च करने
होंगे। आखिरी
बार 2007 में
माचिस के
दाम 50 पैसे
से बढ़ाकर
1 रुपए किए
गए थे।
कीमतों में
बढ़ोतरी की
वजह माचिस
को बनाने
के लिए
इस्तेमाल होने
वाले कच्चे
माल के
दामों का
बढ़ना है।
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार कार्ड से 30 नवंबर तक लिंक करना जरूरी है। ऐसे में अगर आप 30 नवंबर तक ऐसा नहीं कर पाते, तो 1 दिसंबर से आपके खाते में कंपनी की ओर से आने वाला कॉन्ट्रिब्यूशन रोक दिया जाएगा। इसके अलावा आधार कार्ड से लिंक नहीं कराने पर आपको EPF अकाउंट से पैसा निकालने में भी परेशानी हो सकती है।
सैकड़ों करोड़ रुपए
के सृजन
घोटाले की
जांच कर
रही सीबीआई
की टीम
ने सबौर
थाना क्षेत्र
से राजरानी
वर्मा, अर्पण
वर्मा और
जसीमा खातून
को किया
गिरफ्तार
उद्धव ने ममता
से मिलने
से किया
गुरेज, पर
तृणमूल चीफ
ने आदित्य
ठाकरे समेत
संजय राउत
से की
राजनीति पर
बात
दिल्ली के शालीमार बाग इलाके
में बदमाशों ने महिला को डंडों से पीटा.
उत्तर प्रदेश देश
का पहला
राज्य बन
गया है
जहां 5 करोड़
लोगों को
टीके की
दोनों डोज
दी जा
चुकी हैं।
प्रदेश की
33 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी
का पूर्ण
टीकाकरण हो
चुका है।
यूपी चुनावः मायावती
बोलीं- भाजपा
से बहुत
दुखी है
मुसलमान, बताई
यह वजह.
यूपीः बीजेपी ने
कसी कमर,
403 सीटों को कवर करने के
लिए निकालेगी
6 यात्राएं, पीएम की रैली के
बाद होगा
आगाज, प्रियंका
ने फिर
कसा तंज
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तटीय
आंध्र प्रदेश,
तमिलनाडु के
कुछ हिस्सों
और रायलसीमा
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई। तमिलनाडु,
रायलसीमा, केरल और लक्षद्वीप के
शेष हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
कर्नाटक और
मराठवाड़ा और अंडमान और निकोबार
द्वीप समूह
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
बारिश हुई।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
तटीय आंध्र
प्रदेश, तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों, केरल,
दक्षिण गुजरात
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
और कोंकण
और गोवा
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।
तमिलनाडु और
मध्य महाराष्ट्र
के बाकी
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। रायलसीमा,
कर्नाटक, गुजरात
के मध्य
भाग, मध्य
प्रदेश के
पश्चिमी भाग
और दक्षिण-पूर्व राजस्थान
में अलग-अलग स्थानों
पर हल्की
बारिश संभव
है।
Omicron threat: Kejriwal says Delhi has prepared 30,000
beds, ramped up oxygen availability
India reports 6,990 new Covid cases; active cases decline to
1,00,543
U'khand govt scraps Devasthanam Board
Cong, oppn MPs walk out of RS over suspension of 12 MPs
Mumbai court cancels NBW against Param Bir Singh in
extortion case
HC asks Centre to respond to plea for live streaming of
proceedings on same sex marriage petitions
Contempt matter involving Vijay Mallya to be dealt with
finally on Jan 18: SC
BKU president Naresh Tikait welcomes withdrawal of farm
laws, demands discussion on MSP
New Covid variant: Kejriwal questions delay in banning
international flights
Admiral Hari Kumar takes charge as new Navy chief
Vinod Dua remains 'extremely critical and fragile', says
daughter
Delhi air quality remains very poor; minimum temperature
drops to 9.8 degrees Celsius
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें