किसानों की राजनैतिक ताक़त, आंदोलन स्थगित

 


 

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की चिंताओं के बीच अमेरिका में 16 और 17 साल के किशोरों के लिए भीवैक्सीन के बूस्टर डोज की अनुशंसा की गई है इससे पहले केवल वयस्कों को इसके लिए योग् बताया गया थालेकिन अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने किशोरों को भी फाइजर के टीके के बूस्टर डोज के लिए योग् बताया है।

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार आज दिल्ली में होगा। 

कुन्नूर के पास एक दुखद हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य के पार्थिव शरीर गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी लाए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पहुंचकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी।

मानव अधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है। धरती पर रहने वाले हर व्यक्ति का एक मौलिक अधिकार है जिसके बारे में उन्हें अवश्य पता होना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र किसी भी सदस्य देश में सत्तारूढ़ सरकार के साथ, लोगों को उनके मूल अधिकारों के बारे में शिक्षित करने में एक बड़ी भूमिका निभाता है। यह दिवस वर्ष 1948 से 10 दिसंबर को मनाया जाता है।

किसान ने अपना खोया हुआ आत्मसम्मान हासिल किया है, किसानों ने एकता बनाई है, किसानों ने राजनैतिक ताक़त का एहसास किया है. किसान आंदोलन में साढ़े पांच सौ से ज़्यादा संगठन एकजुट होकर साथ आए हैं. ये एक ज़बरदस्त मिसाल है. हमारी मेहनतकश जनता में एक विश्वास आया है कि अगर हम अपनी मांगों के लिए एकजुट होकर लड़े तो हमारी जीत होगी. किसानों का एक साल से भी अधिक समय का आंदोलन अब खत्म होने जा रहा है। दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर किसानों के टेंट उखड़ने शुरू हो गए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद किसान नेताओं ने अब 11 तारीख से देशभर से घर वापसी का ऐलान किया है। किसान मोर्चा ने कहा कि आंदोलन को स्थगित कर रहे हैं और मांगें नहीं पूरी हुईं तो फिर लौटेंगे। किसान आंदोलन के स्थगित होने के साथ ही दिल्ली सीमा से लगते सभी टोल प्लाजा भी मुक्त होंगे और पहले की तरह ही वाहन दौड़ सकेंगे। पुलिस के अनुसार सीमा से लगते रूटों पर यातायात सामान्य होने में चार से पांच दिन का समय लग सकता है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर से ही किसान संगठनों ने पंजाब के सभी टोल प्लाजा को फ्री कर दिया गया था। पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली की सिंघू, टिकरी और गाजीपुर सीमा पर किसान डटे हुए थे। सिंघू, टीकरी समेत गाजीपुर सीमा पर एक साल से ज्यादा समय से चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन बेशक स्थगित हो गया है लेकिन रास्ता खुलने में अभी समय लगेगा। इसकी मुख्य वजह टूटी सड़कें, सड़क पर टेंट और बैरिकेडिंग है। किसान आंदोलन लंबा चलने के कारण आंदोलनकारियों ने करीब एक किलोमीटर के दायरे में सड़क को खोद कर टेंट गाड़ रखा है। कई जगहों पर पक्के निर्माण किए जाने और वाहनों के आड़े तिरछे खड़े किए जाने से सड़क ों पर कब्जा है। बैरिकेडिंग से कई जगहों पर सड़कें टूट गई है। रोड पर किसानों को सामान समेटने और टेंट उखाड़ने में करीब चार से पांच दिन लग सकते हैं। टेंट उखड़ने और रोड खाली होने के बाद ही ट्रैफिक को आम लोगों के लिए खोला जाएगा। सीमा पर दिल्ली हरियाणा पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है। हालांकि कुछ लोग टेंट आदि हटाने लगे हैं और सामान भी समेट रहे हैं, वापसी भी शुरू हो गई है। अब आंदोलन खत्म होने के बाद लाखों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। माना जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर आवागमन पूरी तरह से सामान्य हो जाएगा। कुंडली बार्डर पर एक साल से अधिक समय से आंदोलनकारी नेशनल हाइवे को बंद कर वहां पर धरना दे रहे हैं। रोड बंद होने की वजह से हजारों लोगों पर इसका असर पड़ा है। रोड के किनारे की दुकानें और पेट्रोल पंप लगभग बंद हो गए हैं। यहां नौकरी करने वाले भी बेरोजगार हो चुके हैं। सीमा बंद होने से जो लोग दिल्ली से हरियाणा आवाजाही करते है उन्हें समय अधिक लगता है साथ ही किराया भी अधिक देना होता है।

किन पांच मांगों पर किसानों की सरकार से बनी सहमति एमएसपी- केंद्र सरकार इसे लेकर एक किसान कमेटी बनाएगी जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि लिए जाएंगे. जिन फललों पर अभी एमएसपी मिल रहा है वो जारी रहेगा. किसानों से केस वापसी- हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड सरकार केस वापसी पर सहमत हो गई है. दिल्ली, अन्य प्रदेश और रेलवे भी तत्काल केस वापसी करेंगे. मुआवज़ा- यूपी और हरियाणा में सहमति बन गई है. पंजाब की तर्ज पर यहां भी पांच लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा. बिजली बिल- किसानों पर असर डालने वाले प्रावधानों पर पहले सभी पक्षों के साथ चर्चा होगी. किसान मोर्चा से चर्चा होने के बाद ही बिल संसद में पेश किया जाएगा. पराली- भारत सरकार ने जो क़ानून पारित किए हैं उसकी धारा 14 और 15 में क्रिमिनल लाइबिलिटी से किसानों को मुक्त किया गया है.

कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य जवानों के शवों को दिल्ली लाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

रक्षा मंत्री राजाथ सिंह ने चॉपर हादसे के बारे में संसद को जानकारी दी है। रक्षा मंत्री ने बताया कि जनरल रावत एक दिन के दौरे पर थे। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले हेलिकॉप्टर को दुर्घटना होते देखा। सिंह ने बताया कि वायु सेना का एमआई-17 चॉपर 11.48 बजे सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी। 12 बजकर 18 मिनट पर हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ले जाने वाले वायु सेना के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर एमआई-17 का 'ब्लैक बॉक्स' बरामद हो गया। वायु सेना अब इस 'ब्लैक बॉक्स' की जांच करेगी। समझा जाता है कि इस 'ब्लैक बॉक्स' की जांच से यह पता चल सकेगा दुर्घटना से ठीक पहले हेलिकॉप्टर के साथ क्या हुआ था और वहां किस तरह की दिक्कत आई थी।

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर में मौत हो गई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि लोगों के मन में संदेह है यह कैसे हो गया।



देश भर में दिव्यांगों के अनुकूल बनेंगे बस स्टाप.

शून्यकाल में बिरला ने 50 फीसद महिला सदस्यों को अपने क्षेत्र के जरूरी मामले उठाने का दिया मौका.

 रेटगेन ट्रैवल के आईपीओ को अंतिम दिन 17.41 गुना अभिदान

वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत बांड ईटीएफ को 1,000 करोड़ रुपये के निर्गम के मुकाबले 6.2 गुना अभिदान मिला है। भारत बांड ईटीएफ एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) है। इसके तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के बांड में पैसा लगाया जाता है। ईटीएफ फिलहाल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों केएएएरेटिंग वाले बांड में ही निवेश करता है। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहीन कांत पांडे ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘भारत बांड ईटीएफ 2032 एनएफओ को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

कैब सेवा देने वाली कंपनी ओला अगले कुछ महीनों में इक्विटी और कर्जों के जरिये एक अरब डॉलर से अधिक कोष जुटाने की कोशिश में है। सूत्रों के मुताबिक, ओला अगले साल आने वाले अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के पहले एक अरब डॉलर जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। इसके लिए वह इक्विटी एवं कर्ज जैसे तरीके अपना सकती है। इसमें उसका मूल्यांकन 7.5 अरब डॉलर आंके जाने की संभावना है। ओला ने हाल ही में एडेलवाइज एवं अन्य से 1,049 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

अमेरिका में बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन करने वाले लोगों की संख्या पिछले हफ्ते 52 वर्षों के सबसे निचले स्तर पर गई। इसे अमेरिकी रोजगार बाजार के कोविड संकट से उबरने के एक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। अमेरिकी श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि बेरोजगारी भत्ते एवं अन्य सरकारी लाभों के लिए आवेदन करने वाले लोगों की संख्या पिछले हफ्ते 43,000 कम होकर 1,84,000 पर गई। यह आंकड़ा सितंबर 1969 के बाद का सबसे निचला स्तर है। बेरोजगारी का चार सप्ताह का औसत (मूविंग एवरेज) भी गिरकर 2.19 लाख पर

जनवरी में पेश किया जा सकता है 5जी परीक्षण मंच: दूरसंचार सचिव

रिलायंस जियो को सीडीपी 2021 में मिली सबसे ऊंची रेटिंग

China में बढ़ा रियल एस्टेट का संकट, EverGrande के बाद एक और रियल्टी कंपनी ने किया डिफॉल्ट

अगले वित्त वर्ष में नौ प्रतिशत रह सकती है भारत की आर्थिक वृद्धि दर: क्रेडिट सुइस

भारत में 2016-2020 के बीच सोने की आपूर्ति का 86 प्रतिशत आयात किया गया: डब्ल्यूजीसी

खरीद के बाद 6-7 महीने के भीतर राशन दुकानों से ज्वार, रागी वितरित कर सकते राज्य

विदेशों में गिरावट के बीच लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव टूटे

सेबी ने खुदरा निवेशकों की एल्गो ट्रेडिंग पर नियामकीय ढांचे का प्रस्ताव रखा

मार्च 2022 तक कोयले की कोई कमी नहीं: सीआईएल प्रमुख

कमजोर मांग के कारण चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

राजस्थान में टोंक जिले में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सीडीएस बिपिन रावत के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी।

आज बिहार पंचायत चुनाव के 10वें चरण की मतगणना हो रही है। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और एक घंटे बाद ही परिणाम सामने आने शुरू हो जाएंगे।

कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली 12 दिसंबर को जयपुर में प्रस्तावित है, जिसमें शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं से 72 घंटे पहले की RTPCR रिपोर्ट साथ लाने को कहा गया है। इस बीच हेलीकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद इसे स्थगित करने की मांग भी उठ रही है।

कांग्रेस पार्टी ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने का फ़ैसला किया है और वह सभी 403 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. प्रियंका गांधी ने बुधवार को लखनऊ में कहा कि कांग्रेस 40 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी. कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में 'महिला सशक्तिकरण अभियान' बहुत धूमधाम से शुरू किया है. शमीना शफ़ीक़ विधानसभा चुनावों में गांवों में जाकर पार्टी के 'महिला सशक्तिकरण अभियान' को आगे बढ़ा रही हैं. बुधवार को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में 'महिला घोषणापत्र' या 'वीमन्स मेनिफेस्टो' जारी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की प्राथमिकता महिलाएं होंगी.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोले- ममता बनर्जी का रुख राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक .

पिछले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश और तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हुई। तटीय ओडिशा, रायलसीमा के अलग-अलग हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, मणिपुर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई। असम, त्रिपुरा और बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया रहा। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तटीय ओडिशा, रायलसीमा, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण-पूर्व तेलंगाना और लक्षद्वीप के में हल्की बारिश संभव है। पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा संभव है।



Explosion in Delhi's Rohini court, proceedings suspended

Rajnath says inquiry started into helicopter crash that killed CDS Rawat, 12 others

Would urge youngsters to know more about Constituent Assembly proceedings: PM

Black box recovered from chopper crash site in TN, Rajnath says lone survivor on life support

PM Modi wishes Sonia Gandhi on birthday

India records 9,419 fresh Covid infections, active cases increase to 94,742

'Victory of democracy', says  Harsimrat Badal after farmers suspend agitation

CDS chopper crash: Lone survivor Group Captain Varun Singh being shifted to Bengaluru, says his father

Dalai Lama condoles demise of General Rawat

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर