किसानों की सुनवाई हो गई, हमारी कब-उद्यमियों का दुख.


 

 देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 32 हुई। शुक्रवार को महाराष्ट्र में 7 और गुजरात में 2 नए मामले मिले। केंद्र सरकार ने मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की। कहा- लापरवाही बरतने से आ सकती है महामारी की तीसरी लहर। कोरोना के नए वेरिएंट पर 90 प्रतिशत तक प्रभावी है इस वैक्सीन की बूस्टर खुराक, स्टडी में हुआ खुलासा

केरल के अलप्पुझा जिले में बर्ड फ्लू  के मामले मिलने के बाद प्रशासन सतर्क है। शुक्रवार को जिले के थाकझी ग्राम पंचायत में कुल 12,000 बतखों को मार दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहराइच, श्रावस्ती एवं बलरामपुर से गोरखपुर तक जाने वाली 318 किलोमीटर लंबी सरयू नहर परियोजना का आज . करीब 1 बजे बलरामपुर से उद्घाटन करेंगे, जो पूर्वांचल में बाढ़ एवं सूखे की समस्या से निपटने में मददगार साबित हो सकती है।

समिट फॉर डेमोक्रेसी में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र  को लेकर भारत का स्पष्ट संदेश पुरातन काल से रहा है। लोकतंत्र ही सभी चुनौतियों से निपटने का रास्ता.

सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां शनिवार को हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित की जाएंगी।

संजय राउत के बाद बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी में हेलिकॉप्टर क्रैश पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने चीन कठघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि रूस का बना हुआ चॉपर आखिर क्रैश कैसे हो गया।

सीडीएस के आधिकारिक आवास 3, कामराज मार्ग पर किसान नेता राकेश टिकैत भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उनके पहुंचते ही वहां मौजूद कुछ लोगों ने राकेश टिकैट वापस जाओ के नारे लगाने लेगे।

किसानों की सुनवाई हो गई, सरकार हमारी कब सुनेगी, दिल्ली की सीमाओं पर दुकानदारों और छोटे उद्यमियों का दुख.किसानों की मांगें पूरी होने के साथ ही आंदोलन स्थगित हो गया, लेकिन दिल्ली सीमा पर हजारों ऐसे पीड़ित हैं, जिनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। एक साल पहले किसान आंदोलन के साथ ही दिल्ली के तीनों प्रमुख सीमा पर स्थित दुकानदार, ट्रांसपोर्टर, छोटे उद्यमी, मालों में खुले बड़े स्टोर से लेकर रोजगार करने वाले हजारों लोगों के जिंदगी बेपटरी हो गई। सीमा पर सड़क बंद होने के साथ ही बाहरी लोगों की आवाजाही होने और सार्वजनिक सुविधाओं की कमी ने यहां के स्थानीय निवासियों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया। सिंघु सीमा पर करीब दो किलोमीटर का क्षेत्र एक साल से बंद पड़ा है। इस कारण दुकानदार से लेकर अन्य लोगों जिंदगी बेपटरी हो गई है। कमाई घटने से घर चलाना मुश्किल हो रहा है। किसानों की सुनवाई तो हो गई, हमारी सुनवाई कब होगी। किसान आंदोलन में काम कम होने से लोगों को हटाना पड़ा। दिल्ली सीमा के तीनों प्रदर्शन स्थल पर किसानों ने स्थायी अस्थायी ढांचे को हटाने का काम शुरू कर दिया है। आंदोलन की समाप्ति के साथ ही बाकी सीमा पर बड़े ट्राले, ट्रैक्टर ट्रालियां की अचानक मांग बढ़ गई। युवा किसान ट्रैक्टर पर जश्न मनाते दिखे। रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग ट्रैक्टर प्रदर्शन स्थल से रवाना हुए और उनमें जीत का जश्न मनाने वाले गीत बज रहे थे। बुजुर्गों ने भी रंग-बिरंगी पगड़ियां पहनी थीं औरबोले सो निहाल का नारा लगा रहे थे। है। किसानों की सुनवाई तो हो गई, हमारी सुनवाई कब होगी।

किसानों का विजय मार्च आज, 15 महीने के संघर्ष के बाद 'जीतकर' लौट रहे घर.

दूरसंचार विभाग ने 9 से ज्यादा सिम कार्ड रखने वाले ग्राहकों के सिम का फिर से वेरिफिकेशन करने का आदेश दिया। वेरिफिकेशन न होने की स्थिति में सिम कार्ड बंद हो जाएंगे। तय सीमा से ज्यादा सिम कार्ड होने पर ग्राहकों को विकल्प मिलेगा कि वह किन सिमों को चालू रखना चाहते हैं। अन्य को बंद कर दिया जाएगा।

ट्राई को एयरटेल के खिलाफ सबसे ज्यादा ग्राहकों की शिकायतें मिलीं. वर्ष 2021 में भारती एयरटेल के खिलाफ सेवा से संबंधित 16,111 शिकायतें मिली हैं, इसके बाद वोडाफोन आइडिया के खिलाफ 14,487 और रिलायंस जियो के खिलाफ 7,341 शिकायतें मिली हैं.

अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें अगले साल 31 जनवरी तक सस्पेंड रहेंगीं। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए डीजीसीए ने लिया फैसला। एयर बबल समझौते के तहत उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स जारी रहेंगी। भारत का 32 देशों के साथ इस तरह का समझौता है।

दुनिया में हर किसी के अपने शौक होते हैं। लेकिन, पाकिस्तान की रहने वाली एक महिला के शौक के बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे। आमतौर पर कोई भी महिला एक बार दुल्हन बनती है। लेकिन, हीरा जीशान नाम की महिला हर शुक्रवार को दुल्हन बनती है। हैरानी की बात ये है कि पिछले 16 साल से हीरा जीशान ये काम कर रही है।

पाकिस्तान ने अमेरिका को किया इनकार, चीन ने कहा- असली भाई.

अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी ने कई मध्यमवर्गीय परिवारों को मुश्किल में डाल दिया है. अपने परिवार को भुखमरी से बचाने के लिए एक महिला टीचर को जूते पॉलिश करने को मजबूर होना पड़ा है.

ऊंची मुद्रास्फीति से जूझ रहे अमेरिका में उपभोक्ताओं के लिए कीमतें नवंबर में 6.8 प्रतिशत तक बढ़ गईं। अमेरिकी श्रम विभाग ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि खाद्य उत्पादों, ऊर्जा, आवास एवं अन्य उत्पादों की कीमतें बढ़ने से उपभोक्ताओं को नवंबर में काफी झटका लगा।



अगले हफ्ते तीन कंपनियों का IPO आएगा। इनमें एचपी अधेसिव, डाटा पार्टनर्स और मेडप्लस हेल्थ सर्विस शामिल।

होम टॉप-अप लोन की ब्याज पर 0.25 फीसदी की छूट दे रहा SBI इस स्कीम का लाभ लेने पर प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भोजपुरी बोलने वालों को सौगात दी है। शनिवार से डीडी उत्तर प्रदेश के जरिए भोजपुरी भाषा में 30-30 मिनट के जो कार्यक्रम दिखाए जाएंगे।

सीबीआई ने टीएमसी नेता प्रणब चटर्जी को किया गिरफ्तार, 3.74 करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाले का है आरोप.

पढ़ी गईं

नगालैंड में 13 लोगों की मौत को सेना बता रही 'ग़लती' पर लोग क्या कह रहे हैं?- ग्राउंड रिपोर्ट

यूपी में गोद में बच्ची लिए शख़्स पर डंडे बरसाने वाला इंस्पेक्टर निलंबित.

बायजू की बुलंदी के पीछे का वो 'सच' जिससे कई ग्राहक और कर्मचारी परेशान हैं

जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा के गुलशन चौक के पास पुलिस पार्टी पर आतंकियों का हमला। दो पुलिसकर्मी शहीद। हमले के तुरंत बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाक़े की घेराबंदी की गई।

हरियाणा में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर राजनीति गरमाई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हरियाणा में सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने को लेकर हिंदू-मुस्लिमों के बीच लगातार विवाद हो रहा है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गोवा के मोरपीरला गांव में आदिवासी महिलाओं के साथ पारंपरिक नृत्य किया और कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो महिलाओं को नौकरियों में  30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड में प्रोफेशनल्स को घोषणा पत्र तैयार करने के लिए उतारा है। पार्टी इसके जरिए 70 सीटों पर फीडबैक ले रही है।

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ईसाई लड़की रिशेल से शादी की। इस पर उसके मामा साधु यादव ने कहा कि उसने यादव समाज को कलंकित कर दिया।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के नेता नवाब मलिक कोर्ट के आदेश के बावजूद नियमों का उल्लंघन कर रहे थे और लगातार वानखेड़े और उनके परिवार के खिलाफ बयान दे रहे थे। Nawab Malik ने समीर वानखेड़े को लेकर हाईकोर्ट में मांगी बिना शर्त माफी, बोले- अब नहीं होगा ऐसा.

 लखनऊ के पुलिस कमिश्नर कोरोना से संक्रमित हुए है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ। पार्टी तय करेगी कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं। विधानसभा क्षेत्र के सवाल पर सीएम योगी ने कहा- मुझे पूरी यूपी पसंद और सभी क्षेत्र मेरे ही हैं। पार्टी जहां से कहेगी चुनाव लड़ जाऊंगा।

वाराणसी में होगा 2 हजार संतों का जमावड़ा, पीएम मोदी के कार्यक्रम में पहुंचेंगे रामदेव

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बीते दिनों फिरोजाबाद में नया नारा देते हुए कहा 2022 में 100 मे 60/40.

यूपीः जाली मार्कशीट मामले में जेल में बंद भाजपा विधायक को एक और झटका, खब्बू तिवारी की विधानसभा की सदस्यता रद

अब एक और कांग्रेसी नेता ने वसीम रिजवी के सिर काटने पर रखा ईनाम, बोले- मस्जिद का एक नुख्ता भी इधर से उधर नहीं होने देंगे

यूपी में प्रियंका गांधी ने जारी किया महिलाओं के लिए घोषणापत्र, फ्री स्कूटी, स्मार्टफोन के साथ कई बड़े वादे

यूपी चुनाव 2022: पूर्वांचल की 164 सीटों पर हैं मोदी-योगी की नजर; कुशीनगर एयरपोर्ट से लेकर गोरखपुर एम्स तक की दे चुके हैं सौगात

बनारसः PM मोदी के दौरे से पहले मस्जिद को किया गेरुआ, मुस्लिम समुदाय ने जताई आपत्ति तो फिर से कर रहे सफेद.

पिछले 24 घंटों के दौरान, आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट स्थानों के साथ हल्की से मध्यम के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश बारिश हुई। केरल, तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बाकी ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, बाकी तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की बारिश तथा एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।



Goa Congress hit by resignations on day of Priyanka visit

HC directs Delhi Police to periodically review security arrangements in courts, deploy adequate personnel

India's records 8,503 new Covid infections; active case count rises to 94,943

Black box recovered from chopper crash site in TN, Rajnath says lone survivor on life support

Brigadier Lidder cremated with full military honours; defence minister, NSA pay last respects

32 Omicron cases detected in India so far, symptoms mostly mild: Govt

No recommendation from NTAGI yet on inoculating children: Paul

Dharavi resident who returned from Tanzania tests positive for Omicron; 11th case in Maha

Amid chants of 'amar rahe', Gen Rawat's funeral procession leaves his bungalow for last rites

HM Shah, NSA, Rahul Gandhi pay last respects to CDS Rawat, his wife

K'taka CM orders legal action against those on social media rejoicing Gen Rawat's death

Pollution: SC takes note of ‘slight' improvement in air quality, permits panel to decide on easing curbs

Contact of Omicron-infected person in Rajasthan tests positive for Covid in South Delhi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी