अधिकारी के घर अकूत संपदा- छापेमारी

 

 

केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच राज्यों को पत्र लिखकर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया। केंद्र ने खासतौर पर 10 राज्यों के 27 जिलों में बढ़ते केस पर चिंता जताई और वहां जिला स्तर पर पाबंदियां लगाने का सुझाव दिया।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के ख़तरे को देखते हुए मुंबई में 48 घंटों के लिए धारा 144 लागू। रविवार तक एक जगह जमा नहीं हो सकेंगे बड़ी संख्या में लोग। इससे पहले दिल्ली में सामने आया ओमिक्रॉन का दूसरा केस। संक्रमित युवक हाल में जिम्बॉब्वे से लौटा था। वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुका है।

ओमिक्रॉन वेरिएंट की पहचान को लेकर भारतीय वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता मिली। ICMR यानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की तैयार की गई किट से सिर्फ दो घंटों के भीतर कोरोना के नए वेरिएंट का पता लगाया जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन मेंजमाकर्ता प्रथम: 5 लाख रुपए तक गारंटीशुदा समयबद्ध जमा बीमा भुगतानकार्यक्रम को संबोधित करेंगे। सरकार ने बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस कवर को बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है।

पीएम मोदी आज डिपॉजिट इंश्योरेंस प्रोग्राम को करेंगे संबोधित, कवर बढ़ाकर 1 लाख से किया गया 5 लाख रुपए.

देर रात हैक हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट। रात 2 बजकर 11 मिनट पर इससे एक ट्वीट करके दावा किया गया, 'भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है और सरकार भी 500 बिटकॉइन खरीदकर लोगों को बांट रही है।' हालांकि, इस ट्वीट को तुरंत डिलीट कर दिया गया। जांच एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि पीएम का अकाउंट हैक कैसे हुआ?

सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी संपत्तियों और भूखंडों के आवंटन पर अहम टिप्पणी की। अदालत ने कहा- इन संपत्तियों के आवंटन में विवेकाधीन कोटा प्रणाली खत्म करने की जरूरत; इससे भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और पक्षपात होता है।

ऑल इंडिया मजलिस--इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को मुसलमानों को राजनीतिक धर्मनिरपेक्षता में फंसने की सलाह दी। तिरंगा यात्रा के दौरान मुंबई में रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मैं भारत के मुसलमानों से पूछना चाहता हूं कि हमें धर्मनिरपेक्षता से क्या मिला?

हाउसिंग सोसाइटी के रखरखाव शुल्क पर जीएसटी के बारे में अथॉरिटी फॉर अडवांस रूलिंग ने स्पष्टीकरण दिया। इसके मुताबिक, हर महीने साढ़े सात हजार रुपये से ज्यादा के रखरखाव शुल्क पर 18 फीसदी जीएसटी भी देना होगा।

एक महीने की देरी से शुरू होगा NEET 2021 का काउंसलिंग और एंट्रेंस प्रोसेस। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने स्टूडेंट्स को बताया कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले के बीच NEET 2021 की काउंसलिंग में देरी होगी।

सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां शनिवार को हरिद्वार में गंगा में विसर्जित कर दी गईं। जनरल रावत की दोनों बेटियां कृतिका एवं तारिणी ने अपने पिता एवं मा की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया।

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास कटेरी में सेना का हेलीकॉप्टर एमआई-17वी5 बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई, उन शवों का डीएनए टेस्ट कराया गया है। बाकी बचे चार शवों की हुई सकारात्मक पहचान.

हेलीकॉप्टर हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अकेले जीवित बचे हैं बेंगलुरु के कमान अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।

लांस नायक बी साई तेजा के पार्थिव शरीर को 12 दिसंबर सुबह यानी संडे सुबह उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा उसी दिन उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सऊदी अरब सरकार ने तब्लीगी जमात को प्रतिबंधित कर दिया है। सरकार का कहना है यह आतंकवाद का प्रवेश द्वार है।तब्लीगी जमात पर सऊदी अरब सरकार ने लगाया बैन, आतंकवाद का प्रवेश द्वार बताया.

अमेरिका के 5 राज्यों में तूफान से भारी तबाही। अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत, सैकड़ों लोग लापता। केंटकी में इमरजेंसी घोषित की गई। सभी राज्यों में राहत और बचाव का काम जारी। तूफान से लाखों परिवारों के प्रभावित होने की आशंका।

बिहार के हाजीपुर में लेबर इंफो अधिकारी के घर पर जब छापेमारी की गई तो सबकी आंखें फटी रह गई। दरअसल उस अधिकारी के घर से करोड़ों रुपए कैश की बरामदगी की। एक सरकारी कर्मचारी या अधिकारी अपने पूरे सेवाकाल में कितनी रकम कमाएगा। जाहिर है कि छोटे स्तर का अधिकारी हो या बड़े स्तर का अधिकारी उसकी कमाई करोड़ के आंकड़े को नहीं पार करेगी। लेकिन जिस अधिकारी का हम जिक्र करने जा रहे हैं उसके घर से  2.25 करोड़ कैश और 1.6 करोड़ की अवैध संपत्ति मिली है। जिस शख्स की बात हो रही है उनका नाम दीपक कुमार है और वो लेबर इंफो ऑफिसर के रूप में पदस्थ हैं। दीपक कुमार के घर छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति वाले दस्तावेज मिले जिसके बारे में वो जवाब ना दे सके। उसके बाद जब कैश मिलने का सिलसिला शुरू हुआ तो थमा नहीं। छापा मारने वाले कर्मचारियों की संख्या कम पड़ गई। पहले तो कर्मचारियों ने हाथों से कैश को गिनना शुरू किया और बाद में जब वो थक गए तो मशीन मंगानी पड़ गई।  अधिकारियों का कहना है कि दीपक कुमार की दूसरी संपत्तियों की जांच कराई जा रही है। फिलहाल उनके खिलाफ मुकम्मल धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे और क्या कार्रवाई की जा सकती है उस संबंध में फैसला किया जाएगा। छापेमारी के संबंध में बताया गया है कि आरोपी के संबंध में लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि वो अकूत संपदा का मालिक बन चुका है। उसके सभी संपर्कों की जांच भी की जाएगी।

रोहतास के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता की अवैध कमाई बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को सासाराम स्थित एक्सिस बैंक के लॉकर से 7.91 लाख रुपए नगद के अलावा 10 लाख से अधिक के जेवरात बरामद हुए। यह लॉकर भी उनकी पत्नी अनीता गुप्ता के नाम से है। अबतक राजेश गुप्ता के ठिकानों से 29.63 लाख कैश और 1.19 करोड़ रुपए से अधिक के जेवरात मिले हैं। वहीं करोड़ों की जमीन के कागजात भी निगरानी के हाथ लग चुका है।आय से अधिक मामले में निगरानी ने की थी छापेमारी. राजेश कुमार गुप्ता पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति का मामला 25 नवम्बर को दर्ज किया था। इसके बाद 27 तारीख को उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें करोड़ों की चल-अलच संपत्ति का खुलासा हुआ। आनंदपुरी नागेश्वर कॉलोनी के फ्लैट और फारबिसगंज स्थित पैतृक घर की तलाशी ली गई। उस वक्त 21.72 लाख नगद, 61.67 लाख के जेवर और बड़ी संख्या में जमीन-जायदाद के कागजात मिले थे। अबतक आधा दर्जन फ्लैट, पूर्णिया में चार बीघा जमीन, रांची में 55 हजार वर्गफीट जमीन, विभिन्न बैंकों में 25 पासबुक और 39 जमीन की डीड की बरामदगी हो चुकी है।  

कांग्रेस पार्टी जयपुर में महंगाई हटाओ महा रैली करने जा रही है। इसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी।

पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के उस अधिसूचना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 से 50 किमी इलाके को बीएसएफ के अधीन करने का जिक्र है।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों की घर वापसी का स्वागत किया। कैप्टन ने कहा- 380 दिनों की तपस्या और त्याग के बाद जीत के साथ वापस लौट रहे हैं किसान; मैंने ही उन्हें आंदोलन दिल्ली ले जाने की सलाह दी थी।

तेजस्वी प्रसाद यादव ने क्रिश्चियन कम्युनिटी से आने वाली रिशेल से शादी कर ली है इस शादी के बाद उनके मामा साधु यादव खासे गुस्से में है और बयानबाजी कर रहे हैं वहीं अब उनके भांजे तेजप्रताप और भांजी रोहिणी आचार्य ने भी मामा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

केरल के विश्वविद्यालयों में नियुक्तियों के मामले में विवाद उठ खड़ा हुआ है। गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि सीएम पी विजयन को नियमों में संशोधन कर खुद चांसलर बन जाना चाहिए और उसके बाद अपने हिसाब से वो नियुक्तियां करें।

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल का बड़ा ऐलान। सुखबीर सिंह बादल बोले- हमारी सरकार बनी तो एक डिप्टी सीएम बसपा का होगा। अकाली दल इस बार बीजेपी के बिना मैदान में है। दो डिप्टी सीएम का फॉर्म्युला निकाला है पार्टी ने।

राजधानी दिल्ली में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले चार छात्रों पर चाकू से हमला हुआ है। शनिवार को हुए इस हमले में घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से एक की हालत गंभीर है।

प्रियंका गांधी ने वादा किया है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो राज्य में महिलाओं के लिए 20 लाख नई नौकरियों का सृजन किया जाएगा। लक्ष्य कांग्रेस को 40 प्रतिशत आवंटित करेगी।

पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। तटीय तमिलनाडु, दक्षिण केरल और मणिपुर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आई है। अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, शेष तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के शेष हिस्सों और केरल और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन और रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है।



Extended Range Pinaka rocket system successfully test-fired

Man with travel history to Zimbabwe, S Africa, found Omicron positive, 2nd case in Delhi

Bodies of five more armed forces personnel killed in chopper crash identified

After year-long protest, farmers begin journey back home

India's active case decline to 93,277, the lowest in 559 days

The new marketing mantra

Singh welcomes farmers returning from Delhi, hopes Punjab govt fulfils pending commitments

Congress rally to script downfall of BJP-led Union govt: Pilot

Centre asks states to buckle up amid Covid surge in 27 districts

PM Modi inaugurates Saryu canal project in UP's Balrampur

Chidambaram takes dig at law minister over 'no proposal to scrap sedition law' reply in LS

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी