स्टार्टअप पारिस्थितिकी में सरकार जितना ही कम दखल देगी, सफल उतनी अधिक- गोयल

 

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मिले 5 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 38. कोरोना से राहत! एक्टिव मरीजों की संख्या हुई कम, रिकवरी रेट हुआ 98.36 फीसद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  13 व 14 तारीख को वाराणसी के दौरे पर है, इस दौरे की शुरुआत में पीएम मोदी सबसे पहले काल भैरव के दरबार में पूजन करेंगे बाबा कोतवाल से आज्ञा लेकर पीएम मोदी विश्वनाथ धाम  पहुचेंगे गंगा आरती, ऐसा है पीएम मोदी का दौरा। इस दौरान पीएम मोदी नए काशी विश्वनाथ गलियारे का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और BJP शासित राज्यों के CM भी होंगे शामिल.

13 दिसंबर 2001 की सुबह भला कौन भूल सकता है जब लोकतंत्र का मंदिर गोलियों की आवाज  से दहल उठा था। आम दिन की तरह उस दिन भी संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था और विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही करीब 40 मिनट तक स्थगित रही। जब बाल-बाल बचे थे आडवाणी समेत 200 सांसद, गोलियों से दहल गया था लोकतंत्र का मंदिर.

भारत के मुस्लिम संगठनों ने तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने के सऊदी अरब के फैसले की आलोचना की है। मुस्लिम संगठनों ने सऊदी अरब के इस कदम को 'अन्यायपूर्ण' और इस्लाम के सिद्धांतों का उल्लंघन करने वाला बताया है।

पुलिस ने रविवार को कहा कि जिस व्यक्ति ने हेलीकॉप्टर का वीडियो बनाया था, उसका मोबाइल फोन यहां के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य की मौत हो गई, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।कोयंबटूर के एक वेडिंग फोटोग्राफर जो, 8 दिसंबर को अपने दोस्त नज़र और अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ पहाड़ी नीलगिरी जिले के कट्टेरी इलाके में तस्वीरें लेने गए थे।

धर्म के आधार पर भारत का विभाजन थी सबसे बड़ी भूल। दिल्ली में 'स्वर्णिम विजय पर्व' पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। केंद्रीय मंत्री ने कहा- पाकिस्तान धर्म के आधार पर बना, लेकिन एक नहीं रह सका। 1971 की हार के बाद पड़ोसी देश भारत के ख़िलाफ़ लगातार प्रॉक्सी वॉर छेड़े हुए है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला। कहा- आजकल देश की राजनीति में दो शब्दों का टकराव हो रहा। एक शब्द है हिंदू और दूसरा हिंदुत्व। मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं। राहुल जयपुर में महंगाई हटाओ महारैली को संबोधित कर रहे थे। मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं, मोदी जी ने किसानों की आत्मा, छाती और दिल में चाकू मार दिया: राहुल गांधी.

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने आशु सुयश को पांच साल के लिए बैंक का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। बैंक ने एक बयान में कहा है कि यह नियुक्ति 24 जनवरी 2022 से लेकर 23 जनवरी 2027 तक प्रभावी होगी। सुयश इससे पहले रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के प्रबंध निदेशक थे। बैंक ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने अगले वित्त वर्ष में एक या अधिक चरणों में ऋण के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है।

केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि स्टार्टअप पारिस्थितिकी में सरकार जितना ही कम दखल देगी, इसके सफल होने की संभावना उतनी ही अधिक होगी। गोयल ने सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में स्थित साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार दखल देने के बजाय स्टार्टअप कंपनियों को बढ़ावा देने वाली सुविधाएं मुहैया कराने का काम कर सकती है। गोयल ने कहा, "सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र को ही लीजिए। यह भारत में इसलिए सफल है कि सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है। उद्यमियों को अपने स्तर पर काम करने देने और बेहद कम सरकारी हस्तक्षेप से वे कम लागत वाले किफायती समाधान लेकर सामने आएंगे। इससे उनकी गुणवत्ता और डिजाइन भी बेहतर होगी।" उन्होंने कहा कि सहारा देने से स्टार्टअप कंपनियों को सिर्फ अल्पकालिक फायदा ही होगा लिहाजा उन्हें अपने दम पर आगे बढ़ने का मौका देना है। गोयल ने यूनिकॉर्न श्रेणी में शामिल हो चुकीं स्टार्टअप कंपनियों का जिक्र करते हुए कहा, "उनमें से शायद ही किसी ने सरकार की मदद ली है। सरकार करों की कटौती कर सकती है। हमने स्टार्टअप और महिला उद्यमियों के लिए पेटेंट आवेदन का शुल्क घटाया भी है। सरकार एक अच्छी सुविधाप्रदाता हो सकती है।" उन्होंने कहा कि उद्योग संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग में पंजीकृत करीब 46 प्रतिशत स्टार्टअप महिला उद्यमी चला रही हैं। उन्होंने कहा कि युवा लड़कों एवं लड़कियों और उद्यमियों की उद्यमशीलता इस कामयाबी को परिभाषित करती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि उनकी सरकार समस्याओं के समाधान में यकीन करती है, उन्हें टालने में नहीं। प्रधानमंत्री ने यहांजमाकर्ता प्रथम: पांच लाख रुपये तक का गारंटीशुदा समयबद्ध जमा बीमा भुगतानकार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी देश समस्याओं के अधिक जटिल होने से पहले ही समय रहते हल निकालकर उनसे निजात पा सकता है। उन्होंने कहा, "पहले वर्षों तक समस्याओं को टालने की प्रवृत्ति थी।

चीन के तट के पास मालवाहक पोत डूबा, 4 लोगों की मौत, 7 लोग लापता - India TV Hindi

तूफान से तबाही: अमेरिका के केंटुकी में 100 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका, इमरजेंसी का ऐलान

रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी: ब्रिटेन

अमेरिकी नौसेना के कमांडर ने वैक्सीन लगवाने से किया इनकार, हुआ बर्खास्त

सॉफ्टवेयर सेंध से इंटरनेट पर हड़कंप, छोटी-बड़ी कंपनियों के लिए पैदा हुआ खतरा

इमरान के गले की फांस बनेगा तहरीक--तालिबान? कहा- बहुत हुआ, अब शुरू होंगे हमले

नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर खोला मोर्चा, कहा- मैं ऐसा पावरलेस प्रदेश अध्यक्ष हूं, एक सचिव भी नियुक्त नहीं कर सकता.

आम आदमी पार्टी गोवा विधानसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी की टीएमसी से समझौता नहीं करेगी।

कर्नाटक में आएगा धर्मांतरण विरोधी क़ानून। सीएम बसवराज बोम्मई ने बताया कि जल्द ही विधेयक का मसौदा कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा। दूसरी ओर कांग्रेस ने इस क़ानून के विरोध का ऐलान किया है।

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले विधायक विनय शंकर समेत हरिशंकर तिवारी का परिवार समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया,यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

यूपी के एटा में सपा पर बरसे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा। बोले- हम गन्ना की बात करते हैं और वह जिन्ना की। अखिलेश की सरकार में नहीं बनता राम मंदिर।

हाउसिंग सोसाइटी के रखरखाव शुल्क पर जीएसटी के बारे में अथॉरिटी फॉर अडवांस रूलिंग ने स्पष्टीकरण दिया। इसके मुताबिक, हर महीने साढ़े सात हजार रुपये से ज्यादा के रखरखाव शुल्क पर 18 फीसदी जीएसटी भी देना होगा।

पिछले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर छिटपुट स्थानों के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। उत्तर पश्चिम भारत और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से हल्का कोहरा छाया रहा।

अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।



Encounter in J-K's Pulwama, terrorist killed

India's active case decline to 92,281, the lowest in 560 days

PDP youth convention disallowed, Mehbooba under house arrest

BJP MP Varun Gandhi submits private members' bill for legal guarantee of MSP

Sonia Gandhi, Rahul & Priyanka set to attend rally against price rise in Jaipur

State govts to take decision on withdrawal of cases filed against farmers: Union minister Tomar

Khattar's remarks clearly targeted one religion, says Omar Abdullah

Akhilesh claims Kashi Vishwanath Corridor project approved by his govt

Andhra Pradesh, Chandigarh report their first Omicron variant case; tally goes up to 37

Priyanka Gandhi slams Modi govt, asks what it has done for common man

India a country of Hindus, not Hindutvadis: Rahul Gandhi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी