बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल आज से, तीन दिन नहीं होगा काम-काज

 


ओमिक्रॉन के मामले देश में बढ़ने लगे। बुधवार को नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र और केरल में 4-4 नए केस मिले। तमिलनाडु में एक केस सामने आया। अबतक 73 मरीज मिले। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 32 केस मिले।

हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए कैप्टन वरुण सिंह का आज भोपाल में किया जाएगा अंतिम संस्कार। 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। जिसमें बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था। सिर्फ वरुण सिंह ही बचे थे, जिन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वर्णिम विजय दिवस मशाल दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह एग्रो एवं फूड प्रासेसिंग सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की देहरादून में आज रैली है।

इस सप्ताह बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे।

जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।

महाराष्ट्र में एक से सातवीं तक की कक्षाएं आज से खुलेंगी।

आज सकती है पीएम किसान की 10वीं किश्त।

बांग्लादेश में आज मनाए जा रहे विजय दिवस में मुख्य अतिथि होंगे भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। ढाका एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ किया गया स्वागत। 1971 की पाकिस्तान के साथ हुई जंग में बांग्लादेश को आजाद कराने में भारत ने अहम भूमिका निभाई थी।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की दबंगई सामने आई है। उन्होंने सवाल पूछने पर पत्रकारों को धमकाया, गाली दी और धक्का-मुक्की भी की। जेल में बंद बेटे आशीष मिश्रा के बारे में सवाल पूछने पर भड़के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी। पत्रकार के साथ बदसलूकी करते हुए पत्रकारों को कहा चोर। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने अजय मिश्रा पर साधा निशाना, कहा- खुद डरे हुए हैं इसलिए पत्रकारों को डरा रहे हैं।

 पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा, लिव इन रिलेशनशिप के लिए न्यूनतम आयु 21 साल करने पर केंद्र जनवरी तक सौंपे जवाब। केंद्र सरकार ने मामले में तीन मंत्रालय शामिल होने की बात कहकर मांगा था वक्त। दलील को मानते हुए कोर्ट ने सुनवाई जनवरी के आखिरी हफ्ते तक स्थगित की।

बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल आज से, तीन दिन नहीं होगा काम-काज। सरकार के प्राइवेटाइजेशन को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने हड़ताल करने का किया है ऐलान। सरकारी बैंकों से जुड़े काम के लिए आज और कल ना निकलें घर से, देशव्यापी हड़ताल पर गए 9 लाख कर्मचारी!

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बुलेटिन के दिसंबर अंक में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी से संबंधित खर्च के बावजूद सरकारी व्यय आमतौर पर बजट अनुमानों के अनुरूप बने रहने और कर संग्रह में व्यापक रूप से उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन के बीच केंद्र और राज्यों के वित्त में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान उल्लेखनीय सुधार.

वाणिज्यिक खनन के लिए रखे गये 20 कोयला खदानों को लेकर जेएसडब्ल्यू, जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल), वेदांता और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज समेत 37 कंपनियों की 53 बोलियां प्राप्त हुई हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार कोयला मंत्रालय ने 12 अक्टूबर को 87 खदानों के लिये नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी।

सरकार द्वारा क्रिप्टोकरेंसी पर विधेयक संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में लाने की संभावना नहीं है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसका यह भी कहना है कि जब भी विधेयक को संसद में पेश किया जाएगा, व्यापक स्तर पर विचार-विमर्श को लेकर इसे संसद की स्थायी समिति के पास भेजा जाएगा।

समझा जाता है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चुनाव सुधार संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी है जिसमें स्वैच्छिक रूप से मतदाता सूची से आधार को जोड़ने की चुनाव आयोग को अनुमति देने का प्रस्ताव शामिल है। मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर विधेयक के मुताबिक चुनाव संबंधी कानून को सैन्य मतदाताओं के लिये लैंगिक निरपेक्ष बनाया जायेगा

देश का निर्यात एक से 14 दिसंबर के दौरान सालाना आधार पर 44.41 प्रतिशत बढ़कर 16.46 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य मंत्रालय के शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इस अवधि में आयात 42.57 प्रतिशत बढ़कर 27.53 अरब डॉलर रहा।

अब UG-PG कोर्सेज की छात्राओं को भी मिलेगी मैटरनिटी लीव, UGC ने लिया बड़ा फैसला। UGC के सचिव रजनीश जैन ने सभी विश्वविद्यालयों को लिखा पत्र। कहा, UG और PG में कोई छात्रा अगर प्रेग्नेंट है तो उसे अटेंडेंस, एग्जाम एप्लिकेशन फॉर्म और बाकी सभी चीजों में छूट दी जाए।

इग्नू में अकादमिक सलाहकार के पद की निकली वैकेंसी। सैलरी 60 हजार तक। उम्मीदवार ई-मेल soe@ignou.ac.in पर अपना आवेदन भेज सकते हैं।

यूरोपीय और भारतीय शेयर बाजारों में दिखा मिलाजुला असर। जबकि बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ हुए थे बंद। रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और रियल्टी, आईटी और ऑटो शेयरों में बिकवाली के चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा

विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मेरे खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है, मैं वनडे सीरीज के लिए तैयार हूं। उन्होंने सेलेक्शन को लेकर भी BCCI पर सवाल उठाए और कहा कि कप्तानी से हटाने के लिए एक घंटे पहले बताया गया था। इसके अलावा

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी सीधे तौर पर मोदी जी की दलाली कर रही हैं। चौधरी ने कहा कि वह विपक्ष को कमजोर करने के लिए सब कुछ कर रही हैं।

पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को ट्विटर पर पूर्व क्रिक्रेटर हरभजन के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की जिससे इन महान ऑफ स्पिनर के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगायी जाने लगीं।

महाराष्ट्र में स्थानीय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला। ओबीसी के लिए आरक्षित सीटें, सामान्य सीटों में तब्दील करने का निर्देश। कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की अधिसूचना रद्द की।

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात हुआ।लक्षद्वीप और तमिलनाडु में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हुई और तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात होने का अनुमान है। उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं। पंजाब, हरियाणा, पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।  अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। पूर्वोत्तर भारत में सुबह के समय मध्यम कोहरा संभव है।



2 foreign nationals found positive for Omicron in Telangana

Rahul gives adjournment notice in LS for discussing SIT report on Lakhimpur Kheri violence

LS adjourns till 2 pm amid Opposition protests over SIT report on Lakhimpur violence

Unidentified militant killed in encounter in J-K's Pulwama

COVID-19: Active cases in country decline to 87,562

Jio prepaid recharge through WhatsApp soon

Cruise drugs case: HC exempts Aryan Khan from weekly appearance at NCB office

Top Hizbul terrorist eliminated in Kashmir encounter

IAF chopper crash: Group Capt Varun Singh succumbs to injuries

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी