लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर बहस
देश के 12 राज्यों
में कोविड 19 के ओमीक्रोन वेरिएंट के 115 मामले हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन
को लेकर सतर्क हुई केंद्र सरकार। कहा- डेल्टा को पीछे छोड़ सकता है नया वैरिएंट। गैर
जरूरी यात्रा, भीड़ वाले आयोजनों और त्योहारों के दौरान बड़े स्तर पर जश्न से बचने
की दी हिदायत। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है और और गैर-जरूरी
यात्रा, सामूहिक समारोहों से बचने के लिए कहा है।
उत्तर प्रदेश में
भी कोरोना
के ओमिक्रॉन
वेरिएंट ने
दस्तक दी,
गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपति संक्रमित
हुए। महाराष्ट्र
में 8 और
गुजरात में
2 नए केस
मिले।
ओमिक्रॉन वेरिएंट के
बढ़ते खतरे
के बीच
WHO ने सीरम
इंस्टीट्यूट की कोवोवैक्स वैक्सीन को
दी मंजूरी।
सीरम इंस्टीट्यूट
अमेरिकी कंपनी
नोवावैक्स के लाइसेंस के तहत
भारत में
इस टीके
का उत्पादन
करेगी।
उत्तर प्रदेश के
शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज गंगा
एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे..
इस दौरान
वो एक
जनसभा को
संबोधित भी
करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल
गांधी और
प्रियंका वाड्रा
आज अमेठी का दौरा करेंगे।
किसान नेता गुरनाम
सिंह चढूनी
आज राजनीतिक
पार्टी बनाने
का ऐलान
कर सकते
हैं। चढूनी
ने आज
चंडीगढ़ में
प्रेस कॉन्फ्रेंस
बुलाई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
एक नाम एक और अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान जुड़ गया है। पड़ेसी देश भूटान ने अपने सबसे
बड़े नागरिक अवार्ड से सम्मानित करेगा। भूटान की तरफ से इसकी घोषणा कर दी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
ने फिक्की की 94 वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कुछ फैसले गलत
हो सकते हैं लेकिन हमारी मंशा गलत नहीं थी।
रेप पर शर्मनाक
बयान देने
के बाद
विधानसभा मे
कर्नाटक के
कांग्रेस विधायक
रमेश कुमार
ने माफी
मांगी। ये वो देश
है जहां
हर घंटे
में 3 रेप,
हर घंटे
7 महिलाओं का अपहरण और हर
घंटे 10 महिलाओं
का शौन
शोषण होता
है। जिस
देश में
ये आंकड़े
हैं उस
देश के
नेताओं की
सोच क्या
है, रेप
इन्हें मजाक
लगता है।
रेप पर
इन्हें हंसी
आती है,
रेप पर
ये ठहाके
लगाते हैं।
भारत में लाखों लड़कियां इसी
मानसिकता की शिकार हो जाती हैं. वो कहां रहेगी, कैसे रहेगी, क्या पहनेगी, क्या करेगी,
क्या पढ़ेगी, उसे खुद से जुड़े फैसले में शामिल तक नहीं किया जाता. एक सच ये भी है
कि शादी के बाद लड़कियां घर-परिवार में उलझकर रह जाती हैं और कम उम्र में मां बन जाने
से वो शारीरिक नुकसान झेलती हैंशादी की
उम्र बढ़ाकर
महिलाओं के
कम उम्र
में मां
बनने से
उनके स्वास्थ्य
पर पड़ने
वाले कुप्रभावों
को रोकना
चाहती है.
इस मामले
में टास्क
फोर्स गठित
किए जाने
के बारे
में जानकारी
देते हुए
वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण
ने 2020-21 के अपने बजट भाषण
में कहा
था कि
1978 में शारदा
एक्ट 1929 में बदलाव करते हुए
महिलाओं की
शादी की
उम्र 15 वर्ष
से बढ़ाकर
18 वर्ष की
गई थी.
उन्होंने महिलाओं
की शादी
की उम्र
बढ़ाने के
हालिया प्रस्ताव
की वजह
बताते हुए
कहा था
कि अब
जबकि भारत
और तरक्की
कर रहा
है तो
महिलाओं के
लिए ऊंची
शिक्षा हासिल
करने और
करियर बनाने
के अवसर
भी बढ़
गए हैं.
साथ ही
इस फैसले
का उद्देश्य
कम उम्र
में शादी
से मातृ
मृत्यु दर
के बढ़ते
खतरे को
कम करना
और महिलाओं
के पोषण
स्तर में
सुधार करना
भी है.
इस पूरे
मुद्दे को
एक लड़की
के मां
बनने की
उम्र में
प्रवेश के
नजरिए से
देखा जाना
चाहिए.अब
सरकार बाल
विवाह निषेध
कानून स्पेशल
मैरिज एक्ट
और हिंदू
मैरिज एक्ट
में संशोधन
करेगी इसके
बाद लड़कियों
की शादी
की न्यूनतम
उम्र 18 से
बढ़कर 21 साल
हो जाएगी.
आपको बता
दें कि
इंडियन क्रिश्चियन
मैरिज एक्ट
1872, पारसी मैरिज एंड डायवोर्स एक्ट
1936, स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 और हिंदू
मैरिज एक्ट
1955 सभी के
अनुसार शादी
के लिए
लड़के की
उम्र 21 वर्ष
और लड़की
की 18 वर्ष
होनी चाहिए.
इसमें धर्म
के हिसाब
से कोई
बदलाव या
छूट नहीं
दी गई
है. फिलहाल
बाल विवाह
निषेध अधिनियम
2006 लागू है. जिसके मुताबिक 21 और
18 साल से
पहले की
शादी को
बाल विवाह
माना जाएगा.
ऐसा करने
और करवाने
पर 2 साल
की जेल
और एक
लाख तक
का जुर्माना
हो सकता
है. अब
केंद्र सरकार
बेटियों की
18 साल आयु
का कानून
खत्म कर
21 साल करने
जा रही
है.
शिक्षिका और जिला
प्रभारी पंतजलि
योग समिति
शामली की
सदस्य कुमुद
शर्मा का
कहना है
कि केंद्र
सरकार का
लड़कियों की
शादी की
आयु 21 साल
करने का
निर्णय स्वागत
योग्य है.
इस
निर्णय से लड़कियां आत्मनिर्भर स्वावलंबी
बन सकेंगी.
18 साल तक
बालिकाएं इंटरमीडियट
की परीक्षा
पास कर
पाती हैं.
21 साल की
आयु में
बालिकाएं स्नातक
और शिक्षा
प्राप्त करके
ट्रेडिशनल कोर्स की ओर बढ़
सकेंगी.शिक्षिका
डॉ. का
कहना है
कि 18 साल
की आयु
में
बालिका शादी के लिए मेच्योर
नहीं हो
पाती हैं.
21 साल की
आयु में
बालिकाओं की
शादी और
घर परिवार
की जिम्मेदारी
संभालने की
समझदारी और
क्षमता आ
जाएगी.
सरकार का निर्णय बिल्कुल सही
है. सरकार
ने बालक-बालिका की
एक समान
21 वर्ष की
आयु शादी
विवाह करने
निर्णय स्वागत
योग्य है.
सपा सांसद अपने
बयान में
लड़कियों की
14 साल की
उम्र में
शादी की
वकालत करते
नजर आए।
उन्होंने कहा
कि लड़की
का बाप
बेटी पैदा
होने के
बाद से
ही चिंता
में रहने
लगता है।
बेटी 14 साल
की हो
और उसकी
शादी हो
जाए तो
वह अपनी
जिम्मेदारी से मुक्त हो जाता
है। इसके
बाद लड़की
की जिम्मेदारी
उसकी हो
जाती है,
जिसके घर
जाती है।
सांसद ने
कहा कि
लड़की की
शादी जितना
जल्दी हो
जाए वह
बुरी चीजों
से बच
जाती है
और मां-
बाप की
इज्जत भी
बची रहती
है।सांसद बर्क
हमेशा अपने
भड़काऊ और
बेतुके बयानों
की वजह
से चर्चाओं
में रहे
हैं। अगस्त
2021 में उन्होंने
तालिबानी आतंकियों
की तुलना
भारत के
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से की
थी।डॉ. बर्क
संसद में
राष्ट्रीय गीत का बहिष्कार कर
चुके हैं।
2013 में उन्होंने
संसद में
राष्ट्रीय गीत का विरोध किया
था। वंदे
मातरम् शुरू
होने बाद
वह वॉकआउट
कर गए
थे।
ओवैसी ने कहा कि 18 साल के पुरुष और महिलाएं कांट्रेक्ट साइन कर सकते हैं, बिजनेस शुरू कर सकते हैं, प्रधानमंत्री चुन सकते हैं और सांसद और विधायक का चुनाव कर सकते हैं, लेकिन शादी नहीं कर सकते?
वाकई ये फैसला
क्रांतिकारी और ऐतिहासिक हैं. इस
फैसले का
भारत के
समाज पर
भी गहरा
असर पड़ेगा.
लड़कियां अगर
सेहदमंद होगी,
अगर पढ़
लिखने के
बाद शादी
करेंगी तो
इससे उनके
प्रति रुढ़िवादी
सोच में
बदलाव आएगा.
महिलाओं की
जिम्मेदारी घर की रसोई और
बच्चों के
पालन पोषण
तक ही
सीमित नहीं
मानी जाएगी.
ऐसे में
पक्ष और
विपक्ष के
बीच लड़कियां
खुद क्या
सोचती हैं,
हमने ये
भी जानने
की कोशिश
की. आपको
हमने पहले
लाडो का
जश्न दिखाया
था और
अब उनके
विचार सुनाते
हैं. संभव
है अब
शादी के
फैसलों में
लड़कियों की
राय को
भी ज्यादा
महत्व मिलेगा,
जैसा कि
अभी बहुत
कम मामलों
में होता
है. अभी
लड़की पढ़ी
लिखी होती
है तो
परिवार शादी
कराने से
पहले एक
बार उसकी
सहमति जरूर
लेता है,
लेकिन कम
शिक्षित लड़कियों
से उनकी
राय नहीं
पूछी जाती.
ये वो
फर्क है
जो बेतुकी
और शर्मनाक
दलील देने
वाले राजनेताओं
और जनप्रतिनिधों
को समझने
की जरूरत
है.
तीनों चुनाव आयुक्तों के साथ पीएमओ की चर्चा पर विवाद। चुनाव आयोग को मोदी सरकार की ओर से भेजे गए पत्र को लेकर स्वायत्तता पर उठे सवाल। इस बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हम कैसे मान लें कि चुनाव निष्पक्ष होंगे?
SBI ने डिपॉजिट पर
मिलने वाला
ब्याज दर
बढ़ाई। अब
बैंक वरिष्ठ
नागरिकों को
साढ़े 3 फीसदी
ब्याज देगा,
जो पहले
3.40 फीसदी था। वहीं, 211 दिन से
ज्यादा और
एक साल
से कम
डिपॉजिट पर
3 की जगह
3.10 फीसदी ब्याज मिलेगा।
जस्टिस पुष्पा गनेडीवाला के अब बांबे हाईकोर्ट में जज बने रहने पर विराम लग गया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उन्हें स्थायी करने के प्रस्ताव पर हरी झंडी नहीं दिखाई है।
अपने अजीब-गरीब फरमानों एवं सख्ती
के लिए मशहूर उत्तर कोरिया में नागरिकों को परेशान करने वाला एक और आदेश जारी हुआ है।
यहां के नागरिक अगले 11 दिनों तक अपनी खुशी का इजहार नहीं कर सकेंगे। यहां 11 दिनों
तक लोगों को हंसना मना है, उत्तर कोरिया में खुशी मनाने, शराब पीने पर लगा बैन.
कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ
इंडिया ने
एमेजॉन की
फ्यूचर कूपन
के साथ
2019 में हुई
डील सस्पेंड
की। कॉम्पिटिशन
रेगुलेटर ने
अप्रूवल के
दौरान जानकारी
छिपाने के
लिए एमेजॉन
पर 200 करोड़
रुपये का
जुर्माना भी
लगाया।
भारत ने हॉकी
की एशियन
चैंपियंस ट्रोफी
में पाकिस्तान
को 3-1 से
हराया। भारत
की ओर
से हरमनप्रीत
सिंह ने
दो और
आकाशदीप सिंह
ने एक
गोल किया।
इस जीत
के साथ
भारत ने
सेमीफाइनल में भी जगह पक्की
की।
भारतीय क्रिकेट ने पिछले कुछ
महीनों में अहंकार, महत्वाकांक्षाएं, सत्ता संघर्ष और चौंकाने वाले खुलासे, यह सब देखा
है। इस संकट की स्थिति में भारत के नए कोच 'क्राइसिस मैन' राहुल द्रविड़ के लिए दक्षिण
अफ्रीका दौरा और ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है।
मुंबई के अलावा लखनऊ, उन्नाव
और आगरा में भी CNG और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। कहा गया है कि गैस के
खरीद मूल्य में वृद्धि के कारण परिवर्तन का निर्णय किया गया है।
नोएडा प्राधिकरण की
फार्महाउस योजना संदेहास्पद, 2,833 करोड़ का
हुआ नुकसानः
कैग
भारत और वियतनाम ने डाक क्षेत्र
में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। एक अधिकारिक विज्ञप्ति
में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी। आशय पत्र में डाक और दूरसंचार क्षेत्र में सहयोग
बढ़ाने के लिए दोनों देशों ने अपने संयुक्त उद्देश्यों को रेखांकित किया है।
साइबर धोखाधड़ी रोकने
के लिए
ब्रोकर सुरक्षा
प्रणाली मजबूत
करें : सेबी
उत्तर प्रदेश के
नोएडा अंतरराष्ट्रीय
हवाई अड्डे
के दूसरे
चरण के
लिए जेवर
के छह
गांवों से
1,185 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना
अभी बाकी
है। उत्तर
प्रदेश के
मुख्य सचिव
राजेंद्र कुमार
तिवारी को
शुक्रवार को
यह जानकारी
दी।
कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट की इजाजत के बाद दिल्ली में आज से छठी क्लास से ऊपर के सभी स्कूल खुल जाएंगे। कमीशन ने 27 दिसंबर से 5वीं तक के स्कूल भी खोलने की अनुमति भी दी।
पंजाब के मुख्यमंत्री
चरणजीत सिंह
चन्नी के
विधानसभा क्षेत्र
में अवैध
खनन का
खुलासा हुआ
है। रेत
माफिया ने
खुद को
सीएम का
करीबी बताया।
खबर दिखाने
के बाद
पंजाब सरकार
ने माइनिंग
विभाग से
जवाब मांगा।
खुलासे पर
बीजेपी ने
सीएम चन्नी
पर हमला
किया। बीजेपी
नेता मनजिंदर
सिंह सिरसा
बोले कि
अवैध खनन
के लिए
सीएम चन्नी
को 1 करोड़
रुपए मिलते
हैं। AAP सांसद
भगवंत मान
ने कहा
कि सीएम
चन्नी की
छत्रछाया में
खनन हो
रहा।
पंजाब में साथ
मिलकर विधानसभा
चुनाव लड़ेगी
बीजेपी और
कैप्टन अमरिंदर
सिंह की
लोक कांग्रेस
पार्टी। केंद्रीय
मंत्री गजेंद्र
सिंह शेखावत
से मुलाकात
के बाद
कैप्टन ने
किया ऐलान।
कहा- हम
तैयार हैं
और यह
चुनाव हम
जीतेंगे। सही
समय पर
सीट बंटवारे
के बारे
में दी
जाएगी जानकारी।
BJP सांसद भारतीय कुश्ती
संघ के
अध्यक्ष बृजभूषण
शरण सिंह
ने रांची
में अंडर-15
नेशनल कुश्ती
चैंपियनशिप के पहले दिन मंच
पर एक
युवा पहलवान
को थप्पड़
जड़ दिया।
इसका वीडियो
सामने आया
है।
भारतीय जनता पार्टी
पंजाब
विधानसभा चुनाव
में कैप्टन
अमरिंदर सिंह
के साथ
मिलकर चुनाव
लड़ेगी। केंद्रीय
मंत्री और
पंजाब भाजपा
प्रभारी गजेंद्र
सिंह शेखावत
ने इसकी
घोषणा की
है।
लखनऊ में बीजेपी और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा की सरकारें माफियाओं को संरक्षण देती थी। योगी आदित्यनाथ ने गुंडों और माफियाओं का सफाया कर दिया है।
यूपी चुनावों को देखते हुए ,
भाजपा अयोध्या मुद्दे को गरमाए रखना चाहती है। इसी कड़ी में अब देश के 100 से ज्यादा शहरों के मेयर शनिवार को अयोध्या
पहुंचने वाले हैं। जहां पर वे राम राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के मंदिरों में पूजा-अर्चना
करेंगे। वे अयोध्या में जारी राम मंदिर के निर्माण को भी देखेंगे। इसके पहले ऐसी ही
कवायद भाजपा के 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों ने 15 दिंसबर को
थी।
यूपी चुनाव करीब आते ही राहुल
गांधी और प्रियंका वाड्रा को एक बार फिर अमेठी की याद आई है। करीब ढाई साल बाद दोनों
राहुल गांधी एक दिन के लिए अमेठी के दौरे पर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता जगदीशपुर विधानसभा
क्षेत्र में जगदीशपुर से हारीमऊ तक पदयात्रा यात्रा करेंगे जिसमें बड़ी संख्या में
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता के अलाव आम लोग शामिल होंगे। पार्टी द्वारा जारी बयान
के मुताबिक राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी अभियान 'जन जागरण अभियान' के तहत
"भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ" पदयात्रा में भाग लेंगे।
आईपीएल में लखनऊ
फ्रेंचाइजी के हेड कोच बने
एंडी फ्लावर।
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान फ्लावर
इससे पहले
पंजाब किंग्स
के सहायक
कोच की
निभा रहे
थे भूमिका।
2022 में आईपीएल
डेब्यू करेगी
लखनऊ की
टीम।
देश के सबसे
बड़े गंगा
एक्सप्रेसवे का शिलान्यास शाहजहांपुर जिले
में होने
जा रहा
है। 18 दिसंबर
को प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
एक्सप्रेसवे की नींव रखेंगे। मेरठ
और प्रयागराज
के मध्य
बसे शाहजहांपुर
जिले में
1857 की क्रांति
के बाद
सामरिक महत्व
की जरूरतों
के तहत
सड़कों का
निर्माण शुरू
हुआ था।
शाहजहांपुर की पहली रूहेलखंड ट्रंक
मेटल रोड
बनाई गई
थी, जो
फतेहगढ़ तक
बनाई, यह
कटरा, जलालाबाद
होकर गुजरती
थी। इसी
की एक
शाखा बाद
में रेल
लाइन के
किनारे तिलहर
रोजा होते
हुए लखनऊ
तक बनाई
गई। यह
वर्तमान की
बरेली-लखनऊ
रोड है।
इतिहासविद डाॅ. विकास खुराना बताते
हैं कि
164 साल पहले
शाहजहांपुर जिले में पहली सड़क
बनी थी।
2021 में पहला
एक्सप्रेसवे मिलने जा रहा है। शाहजहांपुर
के संदर्भ
में सड़कों
का इतिहास
बहुत पुराना
है, बुद्धकाल
में यहां
से अनेक
पगडंडी पथ
चीन तक
जाते थे,
किन्तु आधुनिक
सड़कों का
बनना अंग्रेजों
के समय
ही जाकर
शुरू हुआ,
ब्रिटिश समय
से पूर्व
जिले में
कोई भी
पक्की सड़क
नहीं थी।
बस एक
कच्चा मार्ग
कांट होते
हुए लखनऊ
तक जाता
था। बदायूं
तथा जलालाबाद
भी कच्चे
रास्ते से
जुड़े
पिछले 24 घंटों के
दौरान, पंजाब,
हरियाणा और
राजस्थान के
कुछ हिस्सों
में घना
से बहुत
घना कोहरा
छाया रहा।
पंजाब, हरियाणा
और राजस्थान
में जमी
ठंढ देखी
गई। राजस्थान
और गुजरात
के कुछ
हिस्सों में
शीत लहर
की स्थिति
बनी हुई
है। जम्मू-कश्मीर में
अलग-अलग
जगहों पर
हल्की बारिश
हुई। अगले
24 घंटों के
दौरान, पंजाब,
हरियाणा और
राजस्थान के
कुछ हिस्सों
में घना
से बहुत
घना कोहरा
पड़ सकता
है। पंजाब,
हरियाणा, राजस्थान
और गुजरात
में पाला
पड़ने की
संभावना है।
पंजाब, हरियाणा,
राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और
गुजरात के
कुछ हिस्सों
में शीत
लहर की
स्थिति बन
सकती है।
दक्षिण तमिलनाडु
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
के दक्षिणी
द्वीपों पर
अलग-अलग
हल्की बारिश
संभव है।
IAF chopper crash: Group Captain Varun Singh cremated with
full military honours in Bhopal
Mainly clear sky in Delhi, AQI very poor
Delhi logs 10 new cases of Omicron, total reaches 20: Jain
Ready to provide additional Rafale jets if India requires:
French defence minister
Senior Congress MLA apologises for his 'enjoy rape' comment
PM inaugurates mayors' conference in Varanasi
Bhutan confers its highest civilian award on PM Modi
Prez Kovind inaugurates Dhaka's historic Kali Mandir
destroyed by Pak Army in 1971
Rahul Gandhi's knowledge and concept of Hindu, Hindutva very
poor: RSS leader Indresh Kumar
Extremely sad and unfortunate: NCW chairperson on Congress
MLA's rape remark
Rakesh Tikait says bigger issue of MSP persists, questions
govt's intention
Amarinder announces party's alliance with BJP
Active COVID-19 cases in country decline to 86,415
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें