महिला को लिंग बदलकर पुरुष बनने की अनुमति

 

कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वैरिएंट अब दुनिया के तकरीबन 16 देशों में दस्तक दे चुका है। अमेरिका में भी इसके पहले केस की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वैरिएंट दुनिया के 24 से अधिक देशों में फैल चुका है, वह हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटा था। उसने कोविड रोधी वैक्सीन की दो डोज भी ली थी।

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर वैश्विक चिंताओं के बीच नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 15 दिसंबर से अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन फिर शुरू करने का फैसला टाल दिया है।

इस बार विकास दर में अनुमान से ज्यादा इजाफा हुआ है। अनुमान जीडीपी के 7 से 8 फीसद पर रहने का था, मगर इस बार 8 फीसद से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर महंगाई नियंत्रण में रही और नए बहुरूप का असर अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ा, तो जीडीपी में दस फीसद या उससे भी ज्यादा की वृद्धि हो सकती है। जिस तरह त्योहारी मौसम में लोगों की खरीदारी बढ़ी, उससे विकास दर में बढ़ोतरी हुई है। अगर इसी तरह विकास दर बनी रही, तो नए रोजगार की संभावना है। इसीलिए अक्तूबर से दिसंबर तक की तिमाही को महत्त्व दिया जा रहा है। अर्थशास्त्री अदिति नायरा का कहना है कि इसमें बिल्कुल संदेह नहीं कि अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौट आई है। प्रमुख क्षेत्रों के उत्पादन में तेजी इसका प्रमाण है।

बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समय-समय पर संकेत भी देते रहे हैं कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिहार पुलिस शराब माफिया पर लंबे समय से नकेल कसने में लगी हुई है। उन पर विभिन्न प्रकार की कार्रवाई भी की जाती है। मगर जिस प्रकार बिहार विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलीं, उससे यही संकेत मिलता है कि वहां अब भी शराब माफिया सक्रिय है। इस पर स्वाभाविक ही विपक्ष सरकार से सवाल कर रहा है। अब जनता भी जानना चाहती है कि शराब की खाली बोतलों का पाया जाना सरकार को बदनाम करने की कोशिश है या वास्तव में कुछ हकीकत भी है। यह जांच का विषय है।

लंबे समय के बाद अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत गिरने लगी है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि महंगाई से जूझ रही भारतीय जनता को आगामी दिनों में कुछ राहत मिल सकती है। र्इंधन महंगा होने से महंगाई बढ़ने के साथ-साथ औद्योगिक गतिविधियां, परिवहन और कृषि कार्य भी काफी हद तक प्रभावित होते हैं। पिछले महीने कच्चे तेल की कीमत 82 से 83 डालर प्रति बैरल थी, जो अब घट कर 68 डालर हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि अभी तेल की कीमतों में और गिरावट आने की संभावना है। ऐसे में उम्मीद है कि भारत सरकार भी महंगाई से त्रस्त जनता को कुछ राहत देने का काम करेगी।

 मध्य प्रदेश में एक महिला कॉन्स्टेबल को लिंग बदलकर पुरुष बनने की अनुमति बुधवार को मिल गई है। इसकी जानकारी खुद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है। उन्होंने कहा कि हमारी महिला आरक्षक को प्रारंभ में पुरुष जैसे लक्षण प्रतीत हुए थे।

मध्य प्रदेश में पहली बार एक महिला आरक्षक को लिंग बदलकर पुरुष बनने की अनुमति मिल गई है। प्रदेश के गृह विभाग ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। जेंडर चेंज कराने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद महिला की पहचान पुरुष कांस्टेबल के रूप में होगी। प्रदेश के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजोरा ने बताया कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को महिला कांस्टेबल को अपना लिंग बदलने की अनुमति देने की सहमति दे दी है, क्योंकि वह बचपन से ही लिंग पहचान के विकार से ग्रसित हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में यह पहला ऐसा मामला है, जहां किसी भी सरकारी विभाग में महिला से पुरुष में लिंग परिवर्तन की अनुमति दी गई है। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में आरक्षक ने औपचारिक तौर पर पुलिस मुख्यालय में एक हलफनामे देकर अपना लिंग बदलने के लिए आवेदन जमा किया था। साथ ही सरकारी राजपत्र में इसके लिए अपनी मंशा भी जाहिर की थी। राजौरा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ने मंजूरी के लिए आरक्षक का आवेदन गृह विभाग को भेज दिया गया था।

राज्यसभा से 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन का मसला बुधवार को भी संसद सत्र में छाया रहा। इस मसले पर दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित हुई।

आयुष मंत्रालय में कई सारे पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जारी किए गए भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार मल्टी टास्किंग, हाउसकीपिंग, माली और पर्यवेक्ष के पदों पर नियुक्ति की जानी है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार, ईस्ट वेस्टर्न रेलने ने कोहरे के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए 1 दिसंबर 2021 से कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के फेर भी कम किए गए हैं.

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT 2021) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरा है. वो AIMA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें.

कश्मीर के गांदरबल में क़रीब 12 साल बाद पुष्कर मेले का आयोजन हुआ. इसमें भारत के दो राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से श्रद्धालु पहुंचे.पुष्कर मेला हर 12 वर्ष के बाद आयोजित किया जाता है. इससे पहले 2008 में इस मेले का आयोजन किया गया था. 2016 में यहां क़रीब 75 साल बाद दशहरा महाकुंभ हुआ था, जिसमें हज़ारों की संख्या में देश विदेश से श्रद्धालु पहुंचे थे. 12 साल के बाद कुंभ के आयोजन के अलावा यहां छह साल बाद अर्धकुंभ का आयोजन भी होता है. 12 दिनों तक चलने वाला यह मेला 21 नवंबर को शुरू हुआ. गुरुवार यानी 02 दिसंबर को मेले का आखिरी दिन होगा.



जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार सुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों को अपना निशाना बना रहे हैं। श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके राजौरी कदल में आतंकियों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर अचानक हमला कर दिया। आतंकियों की फायरिंग में ट्रैफिक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। हमले के बाद पूरे शहर में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है और शहर में आने-जाने वाले सभी रास्तों पर विशेष नाके लगाए गए हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता ममता बनर्जी ने कांग्रेस के खिलाफ खुलकर बयानबाजी की है। ममता ने NCP चीफ शरद पवार से मिलने के बाद कांग्रेस नेतृत्व वाले UPA को लेकर कहा कि अब यूपीए नहीं है। अब कांग्रेस ने उन पर पलटवार किया है।  अधीर रंजन चौधरी, बोले- पागलपन शुरू कर दिया है.

अगले साल की शुरुआत में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी राजनीतिक घटना हुई है। शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी  ने आम आदमी पार्टी को काले अंग्रेजों का दल करार दिया

झारखंड में 31.5 फीसदी महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकार हो रही हैं. 67.5 फीसदी बेटियां एनीमिया (रक्ताल्पता) की शिकार हैं. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया है कि झारखंड में जन्म के समय लिंगानुपात 899 है. राज्य में महिला साक्षरता की दर अब भी 61.7 फीसदी ही हो पायी है. 10 साल से अधिक उम्र की महज 33.2 फीसदी लड़कियां ही स्कूल जा रही हैं.

बिहार में मंदिरों पर सर्विस चार्ज लगाने का जमकर विरोध हो रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर जब चंदे के पैसे चलता है तो इस पर टैक्स लगाना गलत है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान अमित शाह पुवांरका में मां शाकंभुरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे.

UP TET 2021 के पेपर लीक होने के मामले में लखनऊ (Lucknow) से गिरफ्तार किये गये बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक को बुधवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) (नोएडा यूनिट) ने अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी में जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी में अपने अपने स्थान पर बने हुए हैं। रोहित पांचवें, कोहली छठे और अश्विन दूसरे स्थान पर हैं जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक पायदान गिरकर दसवें स्थान पर हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। आंतरिक कर्नाटक, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में हल्की बारिश दर्ज की गई। अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। गुजरात क्षेत्र, उत्तरी कोंकण और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिशहो सकती है। केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के शेष हिस्सों और सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रायलसीमा, दक्षिणपूर्व राजस्थान और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय भागों में तेज हवाएं चल सकती हैं तथा समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं। हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।



PM wishes people of Nagaland on statehood day

Yashwant Sinha admitted to hospital with severe back pain

Jose Mani takes oath as Rajya Sabha member

Active COVID-19 cases in country below one lakh after 547 days

Negative RT-PCR report must for all domestic passengers arriving at Mumbai airport: BMC

Kamal Haasan has fully recovered from COVID-19, says hospital

Petrol to be cheaper by Rs 8 per litre in Delhi as AAP govt decides to cut VAT: Sources

4 passengers from UK, Netherlands test positive for Covid, samples sent for genome sequencing

Elgar Parishad case: HC grants bail to lawyer Sudha Bharadwaj

Jaish's IED expert among two terrorists killed in encounter in J-K's Pulwama

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी