एक शख्स एक वोट- चुनाव सुधार बिल पास



देश और दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है। यूरोप के देशों में ओमीक्रोन के फैलने का खतरा ज्यादा बना हुआ है, इसे देखते हुए कई देशों ने अपने यहां प्रतिबंधों को लागू कर दिया है।  ओमीक्रोन पर सरकार अलर्ट, गुजरात में बढ़ा नाइट कर्फ्यू, मंडाविया बोले-80% केस बिना लक्षण वालेदिल्ली, कर्नाटक और केरल में सामने आए ओमिक्रॉन के नए मामले। देश में नए वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 170 के पार हुई।

कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए देश के 6 एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट की प्री-बुकिंग अनिवार्य की गई। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की गाइडलाइंस के मुताबिक- ज्यादा जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों को कोविड टेस्ट के लिए प्री-बुकिंग करानी होगी। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की दावोस में होने वाली बैठक कोरोना के चलते टाली गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रयागराज के दौरे पर होंगे। यहां 1000 करोड़ रुपये की राशि स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बैंक खाते में  ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा वह 202 सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट का शिलान्यास और 101000 बेटियों को कन्या सुमंगला योजना राशि का ट्रांसफर करेंगे।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी नरमी का रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

लोकसभा से चुनाव सुधार बिल पास हुआ। वोटर ID कार्ड को आधार से जोड़ने का विपक्ष ने किया विरोध। विपक्ष ने बहुत हंगामा किया। कल राज्यसभा में ये बिल पेश होगा। बिल का नाम है- चुनाव अधिनियम संशोधन विधेयक 2021। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि चुनाव कानून संशोधन बिल यूपी चुनाव के मद्देनजर लाया गया है। उन्होंने मांग किया कि मतदाता सूची को आधार से जोड़ने के प्रावधान को पहले स्थाई समिति के पास भेजा जाना चाहिए। सरकार के मुताबिक- वोटर ID को आधार से लिंक करने के बाद मतदाताओं का वेरिफिकेशन हो सकेगा और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी नहीं होगी। आधार से लिंक होते ही एक वोटर का नाम केवल एक ही जगह वोटर लिस्ट में हो सकेगा। यानी, एक शख्स केवल एक जगह ही अपना वोट दे पाएगा। इस बिल के पारित होने के बाद नए कानून के तहत मतदाता सूची तैयार करने वाले अधिकारियों को यह अधिकार मिलेगा कि वे वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने वाले लोगों से आधार कार्ड भी मांग सकेंगे. माना जा रहा है कि इससे सबसे बड़ा फायदा मतदाताओं को होगा, क्योंकि इससे मतदाताओं की पहचान सत्यापित हो सकेगी और फर्जीवाड़े को रोका जा सकेगा. इस बिल की जरूरत इसलिए पड़ी है क्योंकि मतदाता सूची में गड़बड़ी का मुद्दा अकसर उठता रहा है और इस बिल के पास होने के बाद फर्जीवाड़े पर लगाम लग सकेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बिल में सरकार ने पत्नी शब्द को जीवनसाथी से रिप्लेस करने का फैसला लिया है. सरकार का मानना है कि यह जेंडर न्यूट्रल टर्म होगा. बिल में यह प्रावधान किया गया है कि आधार नंबर देना अनिवार्य नहीं होगा. यदि कोई व्यक्ति आधार नंबर अपने आवेदन के साथ नहीं देता है तो उसकी एप्लिकेशन खारिज नहीं की जाएगी.इसके अलावा वोटर लिस्ट में मौजूदा नामों को भी लिस्ट से डिलीट नहीं किया जाएगा. आधार कार्ड का नंबर देना पूरी तरह से वैकल्पिक होगा. इस बिल के एक अन्य प्रावधान में युवाओं को मतदाता के रूप में प्रत्येक वर्ष चार तिथियों के हिसाब से पंजीकरण कराने की अनुमति देने की बात कही गई है. वर्तमान में एक जनवरी या उससे पहले 18 वर्ष के होने वालों को ही मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने की अनुमति दी जाती है. निर्वाचन आयोग ने सरकार से कहा था कि एक जनवरी कीकट ऑफ तिथिके कारण मतदाता सूची की कवायद से अनेक युवा वंचित रह जाते हैं. केवल एककट ऑफ तिथिहोने के कारण दो जनवरी या इसके बाद 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले व्यक्ति पंजीकरण नहीं करा पाते थे और उन्हें पंजीकरण कराने के लिए अगले वर्ष का इंतजार करना पड़ता था. इस बिल के पास होने के बाद कट ऑफ में सहूलियत होगी.

जम्मू कश्मीर में परिसीमन को लेकर आयोग की बैठक हुई। जितेंद्र सिंह के साथ फारुख अब्दुल्ला समेत कई बड़े नेता शामिल हुए, जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी सदस्य संतुष्ट हैं। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों के पुनर्निर्धारण के लिए गठित परिसीमन आयोग ने जम्मू क्षेत्र के लिए छह और कश्मीर घाटी के लिए एक अतिरिक्त सीटों का प्रस्ताव किया है।

जम्मू-कश्मीर में बिजली विभाग के निजीकरण के फैसले के खिलाफ 20 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की हड़ताल जारी। बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए पावर स्टेशनों में सेना तैनात की गई। जम्मू यूनिवर्सिटी ने हड़ताल के मद्देनजर आज होने वाले ऑफलाइन और ऑनलाइन एग्जाम को टाला।

पंजाब में बेअदबी का मामला बढ़ता जा रहा है। चुनाव का समय होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बेअदबी के साथ लिंचिंग भी हो रही है। अब सवाल ये उठता है कि लिंचिंग पर चुप्पी क्यों है?

किसान-मजदूरों की कर्जमाफी और नशे से निजात दिलाने की मांग पर किसान मजदूर संघर्ष कमिटी ने पंजाब में सोमवार को अमृतसर-दिल्ली रेल ट्रैक को कई जगह जाम कर दिया। रेलवे को अचानक ही 50 से ज्यादा ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं। इनमें से कई जम्मू आनेजाने थीं। इससे हजारों यात्री फंस गए। इनमें बड़ी तादाद उन श्रद्धालुओं की है, जो वैष्णो देवी के दर्शन करके घरों को लौट रहे थे। ट्रेनें रद्द होने से जम्मू से विमान के किराये भी आसमान छूने लगे हैं।

राजस्थान के जैसलमेर में किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार का गोला फटने से बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई। चार जवान जख्मी हो गए। घटना उस वक्त हुई जब फायरिंग रेंज में 136वीं बटालियन के जवान एक ट्रेनिंग में भाग लेने आए थे।

तमिलनाडु में एक नाबालिग ने अपने सुसाइड नोट में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए खुदकुशी कर ली। वह चेन्नई के एक स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। वह पिछले हफ्ते चेन्नई के मंगडू में अपने घर में अपने कमरे की छत से लटकी हुई पाई गई थी।

जौनपुर में 1500 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन राष्ट्रीय राजगमार्गों का शिलान्यास करते हुए नितिन गडकरी ने दावा किया है कि अगर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ दोबारा चुनकर आते हैं तो प्रदेश की सड़कों को अमेरिकन स्टैंडर्ड का बनाया जाएगा।

दिल्ली के 'मोहल्ला क्लीनिक' में एक कफ सिरप के साइड इफेक्ट की वजह से 16 बच्चे बीमार हुए और इनमें से 3 बच्चों की मौत हो गई। इस मामले की जांच रिपोर्ट में Dextromethorphan कफ सिरप का मामला सामने आया।

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिंद्धू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नौकरियों पर बहस करने की चुनौती दी है।

 बाजार नियामक सेबी ने बढ़ती मुद्रास्फीति के बीच अगले आदेश तक गेहूं, कच्चे पाम तेल, मूंग और कुछ अन्य जिंसों में नए डेरिवेटिव अनुबंध शुरू नहीं करने का निर्देश दिया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक नए डेरिवेटिव पर पाबंदी लगाने वाला यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। सेबी के ये निर्देश एक साल के लिए लागू होंगे। जहां तक पहले से चल रहे अनुबंधों का सवाल है तो उनमें कोई भी नया सौदा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी .

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कुन्नूर में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद दो सैन्य कर्मियों के एक-एक करोड़ रुपये के जीवन बीमा दावों का शीघ्र निपटारा कर दिया है। तमिलनाडु के कुन्नूर शहर के पास आठ दिसंबर को एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गयी थी। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पीएनबी ने इस हादसे में शहीद हुए पैरा कमांडो लांस नायक विवेक कुमार और पैरा कमांडो लांस नायक बी साई तेजा के परिवारों के लिए एक-एक करोड़.

रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) और भारतीय फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना फैशन ब्रांड एके- ओके का स्वामित्व लेने और उसे विकसित करने के लिए 60:40 के अनुपात में संयुक्त उद्यम बनाने के लिए सहमत हुए हैं। कंपनी के एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय उद्योग जगत से उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का पूरा उपयोग करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने आशवस्त किया कि सरकार नियमों का अनुपालन बोझ कम करने पर ध्यान देगी। प्रधानमंत्री ने बजट के पहले विभिन्न क्षेत्रों की शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ हुई मुलाकात में कहा कि सरकार देश की आर्थिक प्रगति को रफ्तार देने के लिए जरुरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारत में शहरी सेवाओं में सुधार के लिए एडीबी 35 करोड़ डॉलर का ऋण देगा

हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने हत्या के मामले में मौत की सजा पाए चार बंदियों को पैरोल पर छोड़ने के मामले में मुख्य सचिव को सोमवार को तलब कर लिया। कुछ देर में ही मुख्य सचिव को कोर्ट के समक्ष पेश होना पड़ा। न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा, न्यायमूर्ति विवेक वर्मा की खंडपीठ ने उन्हें तीन सप्ताह में जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट से मृत्युदंड की सजा पाए कृष्ण मुरारी, राघव राम, काशी राम राम मिलन ने फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है। हत्या के मामले में मौत की सजा पाए चार बंदियों को पैरोल पर छोड़ने के मामले में न्यायालय के पिछले आदेश के अनुपालन में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने जवाबी हलफनामा दाखिल करते हुए कहा कि अपीलार्थियों को सर्वोच्च न्यायालय के कोरोना को देखते हुए बंदियों को रिहा करने संबंधी आदेश के अनुपालन में पैरोल दी गई थी। न्यायालय ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने सात साल तक की सजा के बंदियों को पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया था, जबकि वर्तमान अपीलार्थी मृत्यु की सजा पा चुके हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने मुख्य सचिव को तीन बजे के लिए तलब कर लिया। कानून के जानकारों का कहना है कि पैरोल दो प्रकार के होते हैं-कस्टडी परोल और रेग्युलर परोल।  कैदी (आरोपी या दोषी) के परिवार में किसी की डेथ हो जाने, परिवार में किसी रिश्तेदार की शादी होने या परिवार में किसी के सख् बीमार होने पर कस्टडी पैरोल मिलता है। कैदी के आवेदन करने पर जेल सुपरिटेंडेंट इसके लिए आदेश जारी कर सकता है। यदि वहां से पैरोल स्वीकार नहीं की जाती तो कैदी कोर्ट में अपील कर सकता है। कस्टडी पैरोल के दौरान आरोपी या दोषी को जेल से बाहर ले जाने पर उसके साथ पुलिसकर्मी होते हैं। कस्टडी पैरोल की अधिकतम अवधि 6 घंटे के लिए ही होती है। इस समयावधि में भी कैदी को सुरक्षा कर्मी घेरे रहते हैं ताकि वह फरार हो। रेग्युलर पैरोल दोषी करार दिए गए शख् को ही दिया जाता है। वो भी तब जब उसने एक साल की सजा काट ली हो। उन बंदियों को पैरोल नहीं दिया जा सकता जिन्होंने रेप के बाद हत्या की हो और उन्हें दोषी करार दिया गया हो। पैरोल सिर्फ भारतीय नागरिक को ही दिया जा सकता है। इसके अलावा आतंकवाद या देशद्रोह से संबंधित मामले में दोषी करार दिए गए शख् को भी पैरोल नहीं दिया जा सकता। रेग्युलर परोल एक बार में एक महीने के लिए ही दिया जाता है। अति विशेष स्थिति में ही इसे बढ़ाया जा सकता है।

गुजरात में हुए ग्राम पंचायत चुनावों में औसत मतदान 77 प्रतिशत से अधिक रहा, रविवार को 8,686 ग्राम पंचायतों और 48,573 वार्डों में 23,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर 37,000 मतपेटियों का उपयोग करके मतदान हुआ, जिसके परिणाम आज घोषित किए जाने हैं।

कोलकाता नगर निगम चुनाव 2021 के 144 वार्डों के लिए वोटों की गिनती आज होगी। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, 19 दिसंबर को हुए चुनाव में कुल 63.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्नाव रेप पीड़िता के 2019 दुर्घटना मामले में भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बरी कर दिया है। 2017 में नाबालिग से रेप के मामले में सेंगर को 2019 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

सेशंस कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी खारिज की। अर्जी के दस्तावेजों में गलतियों के चलते यह अपील खारिज हुई। उधर- आशीष के पिता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी।

पनामा पेपर मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ जारी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी की सांसद और ऐश्वर्या राय की सास जया बच्चन राज्यसभा में भड़क गईं। उन्होंने सरकार से कहा कि मैं आपको श्राप देती हूं। आपके बुरे दिन शुरू होने वाले हैं। साल 2016 के ‘पनामा पेपर्स लीक मामले में ईडी ने सोमवार को बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की। जांच एजेंसी ने ऐश्वर्या से पूछा- 50 हजार डॉलर की कंपनी 15 सौ डॉलर में क्यों बेची, अमिताभ बच्चन की बहू बनने के बाद कंपनियां बंद क्यों कीं? साल 2016 में ब्रिटेन में पनामा की लॉ फ़र्म के 1.15 करोड़ टैक्स दस्तावेज़ लीक हुए थे. इसमें दुनियाभर के बड़े नेताओं, कारोबारियों और बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए थे. इन लोगों पर टैक्स की हेराफेरी का आरोप है जिसको लेकर टैक्स अथॉरिटी जांच में जुटी है.

क्राइम ब्रांच ने मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवती को 100 एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा। मुंबई की रहने वाली युवती मलेशिया एयरलाइंस में एयर होस्टेस थी। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में जब्त किए गए ड्रग्स कीमत करीब 100 लाख रुपये है। इसे वह नए साल के जश्न के लिए लाई थी।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के प्राचीन परंपरागत रास्तों को खोजने गई विशेषज्ञों की टीम इस यात्रा के तीन पुराने रूट्स खोजकर लौट आई है। चारधाम यात्रा से जुड़े ये रास्ते हैं ऋषिकेश-देवप्रयाग हाइकिंग, गंगोत्री से केदारनाथ, त्रिजुगी नारायण और धरासू से यमुनोत्री रूट्स। 25 सदस्यों की टीम ने 50 दिनों में 1,158 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करके इन रास्तों को खोजा है। टीम लीडर राकेश पंत ने बताया कि अगर इन खोजे गए रास्तों को फिर से संवारा गया तो यह तीर्थयात्रा की भावना को वापस ला सकते हैं।

5 साल के अंदर उत्तर प्रदेश की सड़कें 'अमेरिका' जैसी होंगी, योगी सरकार पर भरोसा तो रखें, जौनपुर में गडकरी बोले- मेरा वचन पत्थर की लकीर

यूपी में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, भाजपा ने मथुरा में मंदिर निर्माण मुद्दे को चुनावों में भुनाने के संकेत देने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत भाजपा नेता मथुरा में मंदिर निर्माण की बात उठाने लगे हैं।

विधानसभा चुनाव से पहले निषादों को मिलेगा आरक्षण? CM योगी ने लिखा पत्र

कौन है भूमाफिया? खोजो और गिरफ्तार करो, CM योगी ने अफसरों को दिया आदेश

लखीमपुर कांड के आरोपियों के पोस्टर चस्पा, SIT ने किया

एकेटीयू सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी

मेडिकल कॉलेजों के 242 शिक्षकों को प्रोन्नति की सौगात

जेवर कारखाने में गैस लीकेज से लगी आग, एक की मौत

विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव स्थगित, हंगामा

पिछले 24 घंटों के दौरान, देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की छिटपुट बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में भीषण शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और पूर्वी मध्य प्रदेश में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा और बिहार, मणिपुर, उत्तराखंड और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा। अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना दिखाई नहीं दे रही। पूर्वी और इससे सटे मध्य भारत के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट सकती है। पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण शीत लहर की स्थिति बन सकती है। दिल्ली, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति संभव है।



Army chief Gen Naravane calls for global cooperation to handle any pandemic-like situation

Govt should call all-party meeting: Kharge

Cold wave in parts of Delhi as min drops to 3.2 deg C, relief likely from Wednesday

Active COVID-19 cases in country lowest in 572 days

Delhi reports 91 new Covid cases, positivity rate increases to 0.20 pc

Youth Congress protests near Parliament, demands dismissal of MoS Ajay Mishra

RS proceedings adjourned till 2 pm

ED summons actor Aishwarya Rai Bachchan in Panama Papers leak case 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर