नियम सिर्फ जनता के लिए- कोरोना



केंद्र सरकार की ओर से राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को इस संबंध में खास निर्देश दिए गए हैं और अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। भारत में ओमीक्रॉन और कोरोना तेजी से फैलने पर सरकार ने जनता को नियमों की बेड़ियों में बांध दिया है। जनता के लिए कई नियम लागू किए हैं, लेकिन नेताओं की रैलियों के लिए सरकार ने कोई नियम नहीं बनाए हैं। नियम सिर्फ जनता के लिए...नेता मौज उड़ाएंगे? एक ही राज्य में कोरोना गाइडलाइंस के दो-दो नियम?

भारत में कोविड के ओमीक्रोन वेरिएंट के 961 केस हो गए हैं। पूरी दुनिया में 121 देशों में एक महीने में ओमीक्रोन के 3,30,000 से ज़्यादा मामले और कुल 59 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। महाराष्ट्र में 5300 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं तो दिल्ली में 1300 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। वहीं ओमीक्रोन के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। कुल मामले 1000 के पास पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक- 8 जिलों में पॉजिटिविटी 10% से ज्यादा जबकि 14 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी 5 से 10% के बीच है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 16 हज़ार से ज्यादा नए मामले मिले।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत की करीब 90 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 के टीके का पहला डोज लग चुका है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक अकाउंट में केवाईसी करने का समय बढ़ा दिया है। अब इसे मार्च 2022 तक किया जा सकेगा। इससे पहले इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 थी। कोरोना को बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया।

मौजूदा बीमारी का हवाला देकर क्लेम देने से मना नहीं कर सकेंगी बीमा कंपनियां। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले पर सुनवाई के दौरान की अहम टिप्पणी। कहा- कोई बीमाकर्ता पॉलिसी जारी होने के बाद प्रपोजल फॉर्म में बीमाधारक द्वारा बताई गई मौजूदा मेडिकल कंडीशन का हवाला देकर किसी दावे को खारिज नहीं कर सकता।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी नरमी का रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

बढ़ते कोरोना केस पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बयान दिया है कि हर जगह कोरोना प्रतिबंध नहीं लगा सकते, इससे इकोनॉमी पर असर होगा।

सेंचुरियन टेस्ट में भारत को शानदार जीत मिली है। दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से हराकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है।

नसीरुद्दीन शाह ने हरिद्वार में धर्म संसद पर विस्तृत प्रतिक्रिया दी और बहुत ही बेहूदा ढंग से अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर वह जानता है कि वह किस बारे में बात कर रहा है तो मुझे आश्चर्य है कि वह गृहयुद्ध की अपील कर रहा है। नसीरुद्दीन शाह की 'गृह युद्ध' वाली धमकी, पाकिस्तान में हुई नसीरुद्दीन की चर्चा.

चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 15 और स्थानों के लिए अधिक मानकीकृत आधिकारिक चीनी नामों की घोषणा की है। छह स्थानों के मानकीकृत नामों का पहला बैच 2017 में जारी किया गया था, यह दूसरी सूची है।

सेंटेंडर बैंक ने गलती से 25 दिसंबर को करीब 75,000 अकाउंट्स में 13 करोड़ पौंड यानी करीब 13 अरब रुपये जमा कर दिए। कई ग्राहकों ने इसे क्रिसमस बोनस समझा और इसे क्रिसमस पार्टी में उडा दिया।

आरबीएल बैंक ने प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार के चयन को लेकर एक समिति गठित की है।

महाराष्ट्र में तेल, साबुन जैसे दैनिक उपयोग का सामान वितरन करने वाले एक जनवरी से प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. के चुनिंदा उत्पादों की बिक्री बंद करने की योजना बना रहे हैं।

चेन्नई की प्रौद्योगिकी कंपनी राम चरण को अवशिष्ट प्रबंधन इकाइयों की आपूर्ति के लिए अजरबैजान की एक कंपनी से 70 करोड़ डॉलर का एक ऑर्डर मिला है। राम चरण ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि अजरबैजान की कंपनी काफ्कांस फिनांज से उसे अवशिष्ट प्रबंधन इकाइयों की स्थापना एवं मशीनरी मुहैया कराने का ऑर्डर मिला है।

अमेरिका में रोजगार की स्थिति सुधर रही है। बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वालों की संख्या घटकर 200,000 के नीचे गयी है। अमेरिकी श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि बेरोजगारी लाभ का दावा करने वालों की संख्या 8,000 कम होकर 198,000 पर गई।दिसंबर में बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वालों का चार सप्ताह का औसत 199,000 से थोड़ा अधिक रहा। यह अक्टूबर 1969 के बाद सबसे कम संख्या है।

बाजार नियामक सेबी ने वैकल्पिक निवेश फंडों (एआईएफ) के लिए संशोधित सूचना शर्तों के अनुपालन को अगले साल 30 सितंबर तक टाल दिया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बृहस्पतिवार को एक परिपत्र में कहा कि एआईएफ उद्योग से यह समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध किया गया था।

पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आई है। दिल्ली और एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान के एक या दो इलाकों में शीत लहर की स्थिति पैदा हो गई है। ओडिशा और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। विदर्भ के कुछ हिस्सों, ओडिशा के शेष हिस्सों, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों तथा तटीय तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई और मराठवाड़ा में एक दोस्तों पर हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के न्यूनतम तापमान में और गिरावट सकती है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति तेज हो सकती है। हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है। 1 जनवरी से 3 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय में छिटपुट हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है। पश्चिमी हिमालय में 4 जनवरी से बारिश और हिमपात की गतिविधियां काफी बढ़ जाएंगी।



Covid curbs: Serpentine queues outside metro stations on day two

PM Modi wanted BJP, NCP to come together in Maha to form govt in 2019: Sharad Pawar

All political parties want UP polls be held as per schedule ensuring Covid protocol: CEC

Mehbooba hits back at SIT, says penal action warnings will not work

Not allowed to board due to Covid curbs, people damage DTC buses, block MB Road in Delhi

People with no travel history infected with Omicron, it means it's spreading in community: Jain

The Taliban have confiscated 75 rare antiques of the Kushan era, mostly from former bureaucrats...

Akshay Kumar gets poetic as he wishes wife Twinkle on her birthday

Omicron risk 'very high,' could ravage health systems: WHO

Record COVID case numbers reported in 2 Australia states

Omicron spreads global gloom over New Year's celebrations

North Korea holds key meeting as Kim marks 10 years in power

Night curfew in Delhi from Monday over rising Covid cases

China reports sudden spike in COVID-19 cases ahead of Winter Olympics 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी