वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन
भारत में ओमिक्रॉन
वैरिएंट का
चौथा केस
मिला। चौथा
मरीज दक्षिण
अफ्रीका से
दिल्ली के
रास्ते होते
हुए मुंबई
आया था।
फ्लाइट में
उसके साथ
सफर करने
वाले 25 लोगों
की रिपोर्ट
निगेटिव आई।
इससे पहले
कर्नाटक में
दो और
गुजरात में
एक मरीज
में ओमिक्रॉन
वैरिएंट की
पुष्टि हुई
थी।
IIT कानपुर की स्टडी
के मुताबिक-
ओमिक्रॉन वैरिएंट
के साथ
देश में
कोरोना की
तीसरी लहर
की शुरुआत
हो चुकी
है। यह
लहर तीन
महीनों बाद
फरवरी में
पीक पर
होगी। उस
दौरान एक
दिन में
1 से डेढ़
लाख केस
आ सकते
हैं। हालांकि,
ज्यादातर लोगों
में फ्लू
जैसे मामूली
लक्षण होंगे।
दिल्ली के अस्पतालों
में शनिवार
को लगातार
दूसरे दिन
डॉक्टरों की
हड़ताल जारी
रही। डॉक्टरों
ने चेतावनी
दी- अगर
सरकार ने
नीट पीजी
काउंसलिंग के बारे में जल्द
फैसला नहीं
लिया, तो
सोमवार से
ओपीडी के
साथ इमरजेंसी
सेवाओं को
भी बंद
कर दिया
जाएगा।
चक्रवाती तूफान जवाद
के कमजोर
पड़ने के
मद्देनजर आंध्र
प्रदेश, ओडिशा
और पश्चिम
बंगाल में
लोगों ने
राहत की
सांस ली
है।
असम के मुख्यमंत्री
हिमंत बिस्वा
सरमा ने
शनिवार को
कहा कि
धर्म का
पालन करना
खुद को
जानने के
लिए एक
अकादमिक गतिविधि
है और
यह देश
में लोगों
के बीच
खून-खराबा
का कारण
नहीं बनना
चाहिए। एक
पुस्तक विमोचन
के कार्यक्रम
को संबोधित
करते हुए
कहा सरमा
ने कहा,
'धर्म का
पालन करना
खुद को
जानने के
लिए एक
एकेडमिक एक्टिविटी
है और
यह रक्तपात
तथा देश
के खिलाफ
गतिविधियों का कारण नहीं बननी
चाहिए।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार
को देहरादून पहुंचे, जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर तीखे वार
किए उन्होंने यहां देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे का शिलान्यास भी किया। पीएम मोदी ने
सुनाई कविता- है भाग्य मेरा, सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं .
SKM की अहम बैठक में जो बात निकल
कर आई है उसके मुताबिक किसान आंदोलन जारी, 7 दिसंबर को अगली बैठक, सरकार से बातचीत
के लिए 5 सदस्यों की कमेटी वहीं राकेश टिकैत 5 सदस्यीय कमेटी में शामिल नहीं, इसके
अलावा बातचीत के लिए सरकार को 2 दिन का वक्त है, इसे लेकर किसान मोर्चा का रुख थोड़ा
नरम हुआ है.
वरिष्ठ पत्रकार विनोद
दुआ का
निधन। बेटी
मल्लिका दुआ
ने सोशल
मीडिया पर
दी जानकारी।
रविवार को
होगा अंतिम
संस्कार। विनोद
दुआ पिछले
काफी दिनों
से बीमार
चल रहे
थे। दूसरी
लहर के
दौरान वह
कोरोना संक्रमित
भी हुए
थे। उनकी
पत्नी पद्मावती
दुआ का
भी इसी
साल जून
में निधन
हो गया
था।
ब्लैक एंड वॉइट
युग में
दूरदर्शन के
साथ अपना
करियर शुरू
करने और
बाद के
दशकों में
डिजिटल दुनिया
में अपनी
पहचान बनाने
वाले जानेमाने
पत्रकार विनोद
दुआ का
शनिवार को
दिल्ली के
अपोलो अस्पताल
में निधन
हो गया।
वह 67 वर्ष
के थे।
इसी साल
जून में
उन्होंने अपनी
पत्नी, रेडियोलॉजिस्ट
पद्मावती 'चिन्ना' दुआ को खो
दिया था।
अपने करियर
की शुरुआत
'युवा मंच'
से की
थी जो
दूरदर्शन पर
युवाओं के
लिए एक
कार्यक्रम था। हालांकि उन्हें प्रसिद्धि
उस चुनाव
विश्वलेषण से मिली जिसकी सह
एंकरिंग उन्होंने
1984 में प्रणय
रॉय के
साथ दूरदर्शन
पर की
थी। विनोद
दुआ की
राजनीति से
लेकर पाक
कला तक
में व्यापक
दिलचस्पी थी।
उन्होंने एनडीटीवी
के लिए
लोकप्रिय पाक
कार्यक्रम 'ज़ायका इंडिया का' को
प्रस्तुत किया,
जिसमें उन्होंने
भारत के
विभिन्न शहरों
और कस्बों
की अलग-अलग खाद्य
संस्कृतियों की खोज की। उन्होंने
'द वायर'
(हिंदी) के
लिए 'जन
गण मन
की बात'
कार्यक्रम की एंकरिंग भी की।
विनोद दुआ
ने हंस
राज कॉलेज
से अंग्रेजी
साहित्य में
डिग्री प्राप्त
की थी
और बाद
में दिल्ली
विश्वविद्यालय से साहित्य में स्नातकोत्तर
की पढ़ाई
की। उन्होंने
बीते वर्षों
में कई
पुरस्कार जीते।
साल 2008 में
विनोद दुआ
को पत्रकारिता
के लिए
पद्म श्री
से सम्मानित
किया गया
था। वह
पत्रकारिता में रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता
पुरस्कार प्राप्त
करने वाले
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पहले पत्रकार
भी थे।
जीवन के
हर क्षेत्र
के लोगों
ने उनके
निधन पर
दुख व्यक्त
किया।
मारुति सुजुकी के
बाद मर्सिडीज
बेंज और
आउडी ने
भी अपनी
गाड़ियों का
दाम बढ़ाने
का फैसला
किया। अगले
महीने से
मर्सिडीज की
गाड़ियां 2 और आउडी की 3 फीसदी
तक महंगी
मिलेंगी।
JNU में 'राम के
नाम' डॉक्यूमेंट्री
को लेकर
खड़ा हुआ
विवाद, जेएनयू
प्रशासन ने
लगाई रोक.
2022-23 एकेडमिक ईयर में
सेंट्रल यूनिवर्सिटी
कॉमन एंट्रेंस
टेस्ट के
जरिए दाखिला
लेने पर
विचार कर
रही दिल्ली
यूनिवर्सिटी। यह तैयारी यूजीसी के
दिए गए
दिशा-निर्देश
के बाद
की जा
रही है।
6 दिसंबर को सार्वजनिक क्षेत्र
के बैंकों के निजीकरण का बिल संसद में पेश होने जा रहा है, इसे लेकर किसान नेता राकेश
टिकैत ने मोर्चा खोलने की बात कही है।
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इनकम
टैक्स रिटर्न 31 दिसंबर तक फाइल करना है। देरी करने की सूरत में 10 हजार रुपये तक जुर्माना
लगेगा। साथ ही कई तरह की छूट भी नहीं मिलेगी।
शनिवार को क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन
में भारी गिरावट देखी गई. 9.20 बजे (GMT) बिटकॉइन करीब 12 प्रतिशत गिरकर 47,495 अमेरिकी
डॉलर पर लुढक गया. दिन का नुकसान 22 प्रतिशत रहा.
पंजाब विधानसभा चुनाव में अमरिंदर
सिंह और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है बीजेपी। केंद्रीय
मंत्री अमित शाह ने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर और पूर्व अकाली नेता सुखदेव
सिंह से चल रही बातचीत।
INX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग
मामले में
पीटर मुखर्जी
को जमानत
मिल गई
है,
आईएनएक्स मीडिया के पूर्व निदेशक
और मुख्य
परिचालन अधिकारी
पीटर मुखर्जी
को विशेष
न्यायाधीश ने बेल दी है।
दौरे पर ममता बनर्जी ने पूछा
था कि देश में कांग्रेस की अगुवाई वाली UPA कहां है, लेख में कहा गया है कि अभी विपक्ष
को UPA की जरूरत है।
विवाद हल करने के लिए अदालतों
में जाने का विकल्प अंतिम उपाय होना चाहिए : CJI एन वी रमण न्यायाधीश रमण यहां अंतरराष्ट्रीय
मध्यस्थता एवं सुलह केंद्र (आईएएमसी) के एक सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने महाभारत
में पांडवों और कौरवों के बीच मध्यस्थता की भगवान कृष्ण की कोशिश को याद किया.
6 दिसंबर को भारत आ रहे हैं रूस
के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, रक्षा डील सहित कई समझौतों पर बनेगी बात.
7800 फीट की ऊंचाई पर कर रहे
थे स्कीइंग, अचानक हिमस्खलन से 8 लोग बर्फ में दबे, 3 की मौत. इस घटना में आठ लोग बर्फ
में 4.5 मीटर तक गहराई तक दब गए. हादसे में दो लोग मौके पर ही मर चुके थे. तीसरे व्यक्ति
की मौत अस्पताल ले जाने के बाद हुई.
समझौते के आधार पर पॉक्सो मामले
रद्द किए जा सकते हैं या नहीं, न्यायालय करेगा पड़ताल न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति
ए एस ओका की पीठ ने केरल उच्च न्यायालय के 26 अगस्त, 2019 के उस आदेश पर रोक लगा दी,
जिसमें एक आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम, 2012 के तहत दर्ज की गई प्राथमिकी को पक्षों
के बीच समझौते के आधार पर रद्द कर दिया गया था.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद
ने सुरक्षा बलों की तारीफ की है। आजाद ने जम्मू कश्मीर के राजोरी और पुंछ का दौरा किया
और इस दौरान डाक बंगले में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महंगाई
और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को जमकर घेरा और साथ ही सुरक्षाबलों
की तारीफ भी की। विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करें
: गुलाम नबी आजाद आजाद ने कहा, ‘‘जिहाद किसी अन्य धर्म के खिलाफ लड़ना नहीं है. असली
‘जिहाद गरीबी और बेरोजगारी को खत्म करना है जो हमारी सबसे बड़ी दुश्मन है.’’ उन्होंने
कहा कि वह किसी भी नेता या पार्टी को अपना दुश्मन नहीं मानते हैं. सोनिया गांधी पर
बरसे गुलाम नबी आजाद, बोले- अब कोई नहीं सुनना चाहता आलोचना, बोलने पर दरकिनार कर दिया
जाता है.
आरजेडी अध्यक्ष लालू
प्रसाद यादव
ने कहा
कि बीजेपी
और नरेंद्र
मोदी नहीं
चाहते हैं
कि जाति
आधारित जनगणना
हो।
शिवसेना के मुखपत्र
सामना में
लेख के
जरिए ममता
बनर्जी पर
निशाना साधा
गया है।
कांग्रेस के
बिना विपक्ष
का नया
मोर्चा बनाने
में जुटी
ममता बनर्जी
की मुहिम
को शिवसेना
ने खारिज
किया है।
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल
जारी, 245 और कर्मचारियों को किया गया निलंबित एमएसआरटीसी ने एक बयान में कहा कि वह
अबतक 9,625 कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है जबकि 1,990 कर्मचारियों को बर्खास्त
किया गया है. उसने दावा किया कि वर्तमान में 67 डिपो से बसों का परिचालन हो रहा है
और शनिवार को निगम ने 1,564 बस सेवाओं का परिचालन किया.
दिल्ली के केवल 100 किलोमीटर
के दायरे को एनसीआर में रखा जाए : CM मनोहर लाल खट्टर राज्य सरकर द्वारा जारी बयान
में खट्टर के हवाले से कहा है गया कि जब एनसीआर बना था तब दूर के जिलों के लोगों ने
सोचा था कि इसमें उनका इलाका शामिल होने से बहुत लाभ होगा लेकिन यह उनकी उम्मीदों के
अनुरूप नहीं हुआ.
कर्नाटक: चर्च पर हमले के हफ्तेभर
बाद भी नहीं कोई गिरफ्तारी, बजरंग दल के आरोपी घूम रहे खुल्लम खुल्ला हासन जिले के
पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास गौड़ा ने कहा, "हमने दोनों समुदायों को थाने बुलाया और
शांति समिति की बैठक की. दोनों समुदायों ने सुनिश्चित किया है कि वे मुद्दों को आगे
नहीं बढ़ाएंगे और इसे सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाएंगे."
राजस्थान के जैसलमेर
में भारत-पाकिस्तान सीमा
पर 'रोहिताश'
चौकी पर
सीमा सुरक्षा
बल के
जवानों को
संबोधित करते
हुए शाह
ने कहा
कि ‘‘सरकार
उन सैनिकों
के कल्याण
के लिए
सब कुछ
करेगी जो
मातृभूमि की
रक्षा में
अपने जीवन
के सुनहरे
दिन बिताते
हैं।’
यूपी के डिप्टी
सीएम केशव
प्रसाद मौर्य
ने कहा
कि उन्हें
उम्मीद है
कि जिस
तरह से
2014 के बाद
पिछड़ा समाज
सपा के
साथ नहीं
गया 2022 में
भी नहीं
जाएगा। इसके
साथ ही
मोहम्मद अली
जिन्ना पर
दिये गए
बयान पर
भी निशाना
साधा।’
मथुरा में शाही
ईदगाह मस्जिद
में हिंदूवादी
संगठनों के
द्वारा जलाभिषेक
के ऐलान
के बाद
यातायात व्यवस्था
में पांच
से 7 दिसंबर
तक खास
बदलाव किए
गए हैं।
69,000 शिक्षकों की भर्ती का
मामला: धांधली के खिलाफ मार्च निकाल रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां.
मुंबई टेस्ट मैच में लगी विकेटों
की झड़ी। भारत की पहली पारी 325 रन पर सिमटने के बाद 62 पर ढेर हुई न्यूज़ीलैंड की
टीम। दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद भारत की कीवियों पर 332 रन की बढ़त। स्पिनर
एजाज पटेल ने भारत के सभी 10 विकेट चटका बनाया रेकॉर्ड। इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत
के अनिल कुंबले के बाद यह कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तटीय
ओडिशा और
आंतरिक तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों में
भारी बारिश
के साथ
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। दक्षिण
कोंकण और
गोवा, मध्य
महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह के
कुछ हिस्सों
और मराठवाड़ा,
केरल और
हिमाचल प्रदेश
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
हिमाचल प्रदेश,
उत्तराखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल के
शेष हिस्सों
और पूर्वी
मध्य प्रदेश,
दक्षिण गुजरात
और आंध्र
प्रदेश के
उत्तरी तट
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
बारिश हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान,
तटीय ओडिशा
और गंगीय
पश्चिम बंगाल
में कुछ
भारी से
बहुत भारी
बारिश के
साथ हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
ओडिशा के
आंतरिक हिस्सों,
दक्षिण भारत
कर्नाटक, केरल
और तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों में
एक या
दो तीव्र
बारिश के
साथ हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।
झारखंड, मिजोरम
और त्रिपुरा
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। कोंकण
और गोवा
और मध्य
महाराष्ट्र में हल्की बारिश संभव
है। 5 दिसंबर
को गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
लद्दाख, हिमाचल
प्रदेश और
उत्तराखंड में हल्की से मध्यम
बारिश और
बर्फबारी हो
सकती है।
पंजाब, हरियाणा,
उत्तर पश्चिमी
उत्तर प्रदेश
के कुछ
हिस्सों और
दिल्ली के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की बारिश
संभव है।
4 और 5 दिसंबर
को ओडिशा
और पश्चिम
बंगाल तट
पर 90 से
100 किमी प्रति
घंटे की
रफ्तार से
70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
से तेज
हवाएं चल
सकती हैं।
Veteran journalist Vinod Dua dies at 67
Guj: Jamnagar man found infected with Omicron variant of
coronavirus after returning from Zimbabwe
Omicron: Parliamentary panel recommends evaluation of
vaccines, more research for booster dose
Kashmir witnessing peace, investment & tourists post 370
abrogation: Amit Shah
Cyclone 'Jawad' likely to weaken into deep depression before
making landfall near Puri on Sunday
Proud of exemplary contributions of Indian Navy: Modi
Coming of age: the 21st India-Russia Summit
India reports 8603 fresh Covid infections, active cases
remain below 1 lakh
PM Modi condoles demise of ex-Andhra Pradesh CM K Rosaiah
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें