सैनिकों की मृत्यु पर भावभीनी श्रद्धांजलि



  पग पग मीडिया सीडीएस रावत, उनकी पत्नी और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सैनिकों की मृत्यु पर भावभीनी श्रद्धांजलि देता है।'  देश ने एक 'महान रक्षा रणनीतिकार तथा सच्चा देशभक्त' खो दिया है।

जनरल बिपिन रावत को 31 दिसंबर 2019 को भारत का पहला सीडीएस नियुक्त किया गया था और उन्होंने 1 जनवरी 2020 को कार्यभार संभाला. बतौर सीडीएस जनरल रावत की ज़िम्मेदारियों में भारतीय सेना के विभन्न अंगों में तालमेल और सैन्य आधुनिकीकरण जैसी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियां शामिल थीं. जनरल रावत इससे पहले भारतीय सेना के प्रमुख रह चुके थे. वे 31 दिसंबर 2016 से 1 जनवरी 2017 तक भारत के 26 वें थल सेना प्रमुख रहे. जनरल रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी ज़िले में एक सैन्य परिवार में हुआ. उनके पिता सेना में लेफ़्टिनेंट जनरल थे. भारतीय सेना की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार जनरल रावत 1978 में सेना में शामिल हुए थे. शिमला के सेंट एडवर्ड्स स्कूल से पढ़ाई के बाद उन्होंने खड़कवासला के नेशनल डिफ़ेंस एकेडमी में सैन्य प्रशिक्षण लिया था. देहरादून की इंडियन मिलिट्री एकेडमी से ट्रेनिंग के बाद वे 11वीं गोरखा राइफ़ल्स टुकड़ी की पाँचवीं बटालियन में सेकंड लेफ़्टिनेंट बनाए गए. गोरखा ब्रिगेड से सेना के सर्वोच्च पद पर पहुँचने वाले वो चौथे अफ़सर थे. चार दशक से लंबे सैन्य जीवन में जनरल रावत को सेना में बहादुरी और योगदान के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल के अलावा और कई प्रशस्तियों से सम्मानित किया गया.चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ हादसा। वायुसेना के सुलूर बेस से वेलिंग्टन के डिफेंस सर्विसेज कॉलेज जा रहा था हेलिकॉप्टर। चॉपर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत की पुष्टि।  इंडियन एयरफोर्स ने तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश मामले की जांच के आदेश दिए। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, लो विजिबिलिटी के चलते हुआ हादसा। डीएनए टेस्ट के जरिए की जाएगी मृतकों की पहचान। हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सवार थे सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी। बताया जा रहा है कि जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा हेलिकॉप्टर में ब्रिगेडियर एलएस. लिड्डर (डायरेक्ट असिस्टेंट), लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, नायक विवेक कुमार, नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल और पायलट मौजूद थे। आईएएफ ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए। मौके पर कम से कम 6 एंबुलेंस और 12 सदस्यीय टीम पहुंची। जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली में, 11 से 2 बजे तक कर पाएंगे अंतिम दर्शन. वहीं उत्तराखंड में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

केंद्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए सख्त नियमन की जरूरत है। उन्होंने बुधवार को कहा किओवर दी टाप’ (ओटीटी) प्लेटफार्म के संबंध में सख्त मानदंड बनाने के लिए व्यापक चर्चा एवं आमसहमति बनाए जाने की जरूरत है।

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को 2024 तक बढ़ाने का लिया गया फैसला। कैबिनेट की मंजूरी के बारे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी। 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की थी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को आवास संबंधी कार्यों के लिए दी जाती है आर्थिक सहायता।

डिजिटल मैपिंग कंपनी मैपमाईइंडिया ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से 312 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ नौ दिसंबर को खुल रहा है। बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड एक परिपत्र के अनुसार, कंपनी ने एंकर निवेशकों को 1,033 रुपये प्रति शेयर पर 30.19 लाख इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है। यह लेनदेन करीब 312 करोड़ रुपये का है। फिडेलिटी, नोमुरा, गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली, एबरडीन और एचएसबीसी ने एंकर निवेशक के रूप में कंपनी के शेयर हासिल किए हैं।

दिवाला प्रक्रिया का सामना करने जा रही कंपनी रिलायंस कैपिटल ने अपने ऋणदाताओं से 20 दिसंबर तक अपने दावे पेश करने को कहा है। रिलायंस कैपिटल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि उसके ऋणदाता सबूतों के साथ अपने दावे 20 दिसंबर तक पेश कर दें। वित्तीय ऋणदाताओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दावे पेश करने को कहा गया है जबकि अन्य ऋणदाता डाक के जरिेये भी अपने दावे भेज सकते हैं।

दूरसंचार विभाग ने नौ से ज्यादा सिम कार्ड रखने वाले ग्राहकों के सिम को फिर से सत्यापित करने और सत्यापित होने की स्थिति में सिम बंद करने का आदेश दिया है। जम्मू-कश्मीर और असम समेत पूर्वोत्तर के लिए यह संख्या छह सिम कार्ड की है। दूरसंचार विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार ग्राहकों के पास अनुमति से अधिक सिम कार्ड पाए जाने की स्थिति में उन्हें अपनी मर्जी का सिम चालू रखने और शेष को बंद करने का विकल्प दिया जाएगा।

दिवाला प्रक्रिया का सामना कर रही कंपनी श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) पद से संदीप कुमार सुल्तानिया मुक्त हो गए हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को बुधवार को दी गई जानकारी में बताया कि सुल्तानिया सात दिसंबर 2021 से सीएफओ की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिए गए हैं। अब वह कंपनी में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। रिजर्व बैंक पहले ही इस कंपनी का प्रशासन अपनी तरफ से नियुक्त प्रशासक रजनीश शर्मा को सौंप चुका है।

दूरसंचार और प्रसारण क्षेत्र के नियामक ट्राई ने इन क्षेत्रों की कंपनियों को कारोबार करने के लिए जरुरी कई तरह की प्रक्रियाएं सरल बनाने के बारे में सार्वजनिक राय आमंत्रित की है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बुधवार को दूरसंचार एवं प्रसारण क्षेत्र में कारोबारी सुगमता पर जारी अपने परामर्श पत्र में सभी तरह की मंजूरी को ऑनलाइन करने और एकल खिड़की से अनुमति देने की प्रणाली को स्थापित करने पर विचार आमंत्रित किए हैं।

 उच्चतम न्यायालय चीन को लौह अयस्क को पेलेट के रूप में निर्यात कर रही कुछ कंपनियों के शुल्क चोरी में कथित रूप से लिप्त होने की जांच करने और प्राथमिकी दर्ज करने की अपील करने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई को सहमत हो गया है। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति एस बोपन्ना एवं न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने यह जनहित याचिका दायर करने वाले वकील एम एल शर्मा का पक्ष सुनने के बाद इस याचिका की सुनवाई पर सहमति जताई।

ऋण वृद्धि काफी धीमी, ‘आउटपुट गैपको पूरा करने में कई साल लगेंगे : रिजर्व बैंक

श्रीराम प्रॉपर्टीज के आईपीओ को पहले दिन 89 प्रतिशत अभिदान.

यूबीएल की सीसीआई के 752 करोड़ रुपये के जुर्माना आदेश के खिलाफ एनसीएलएटी में अपील.

साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम नवंबर में 5.5 प्रतिशत बढ़कर 15,743 करोड़ रुपये.

'सहारा इंडिया परिवार' के कर्मियों, निवेशकों ने सेबी के खिलाफ प्रदर्शन किया.



अमेरिका ने रूस को चेतावनी दी है कि अगर रूस ने यूक्रने पर हमला किया तो अमेरिका सख़्त क़दम उठाएगा. अमेरिका का कहना है कि यूक्रेन में रूसी कार्रवाई पर अमेरिका ठोस जवाब दे सकता है.

झारखंड: कोविड से मरने वालों के परिजन को मुआवज़ा देगी सरकार, राज्य में संक्रमण से अब तक 5,141 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जारी किया महिलाओं के लिए पार्टी का घोषणापत्र। सूबे में कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 40 फ़ीसदी आरक्षण का वादा। इस बीच बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वादों को झूठा बताया और कहा- प्रियंका गांधी यूपी सिर्फ घूमने-फिरने आती हैं।

रोहित शर्मा बने वनडे टीम के कप्तान, विराट करेंगे केवल टेस्ट में कप्तानी. रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी के साथ टेस्ट टीम में उपकप्तान भी बनाया गया.

पिछले 24 घंटों के दौरान, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की बारिश हुई। बिहार और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के एक या दो हिस्सों में भी सुबह के समय घना कोहरा देखा गया। अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। भारत के गंगा के मैदानी इलाकों में मध्यम से घना कोहरा संभव है। अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री और गिरावट सकती है।



India records 8,439 new COVID-19 cases, 195 fatalities

Punjab CM " deeply saddened" by defence chief helicopter crash

Helicopter crash: CCS to meet at 6:30 pm

Mamata stops review meeting midway after learning about army chopper crash in Tamil Nadu

India successfully test-fires air version of BrahMos supersonic cruise missile off Odisha coast

IAF chopper with CDS Bipin Rawat on board meets with accident in Tamil Nadu

President Kovind presents 'President Standard' to Navy's 22nd Missile Vessel Squadron

CPP meet: Cong to seek discussion in Parliament on border situation

Encounter breaks out between militants and security forces in J-K's Shopian

SKM meeting underway over govt's fresh proposal on farmers' pending demands

Gen Bipin Rawat dies in helicopter crash

Air quality in Delhi improves as winds disperse pollutants

Omicron cases must be treated only in designated Covid facilities: Centre to states

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी