Omicron वेरिएंट अन्य की तुलना में कहीं ज्यादा बार हो रहा म्यूटेंट

 

कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वैरिएंट अब दुनिया के तकरीबन 16 देशों में दस्तक दे चुका है। अमेरिका में भी इसके पहले केस की पुष्टि हुई है। देश में कोविड 19 वेरिएंट ओमीक्रोन के 2 मामले सामने आए हैं। दोनों मामले कर्नाटक में हैं। एक शख्स को दोनों टीके लग चुके थे और उसने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी। Omicron वेरिएंट 5 गुना ज्यादा तेजी से फैलने की आशंका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया बयान.भारत में भी कोरोना के नए और ज्यादा संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हो गई है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित दो मरीज कर्नाटक में मिले हैं। इनमें एक विदेशी है, जो नवंबर में भारत आया था। ओमिक्रॉन डेल्टा से 5 गुना ज्यादा खतरनाक है।  WHO नए वैरिएंट की खासियत और असर पर स्टडी कर रहा है। ओमिक्रॉन अन्य वैरिएंट की तुलना में कहीं ज्यादा बार म्यूटेंट हो रहा है। दुनियाभर के साइंटिस्ट ओमिक्रॉन के बिहेवियर की स्टडी कर रहे हैं। इस वैरिएंट से बचने के उपाय पर भी रिसर्च किया जा रहा है। WHO उन देशों की सराहना करता है जो नए वैरिएंट के मामलों को जल्द से जल्द पहचानने में सक्षम हैं। इससे आगे की स्टडी में बेहतर परिणाम मिलेंगे

लव अग्रवाल ने बताया- एक महीने से देश में कोरोना के केस लगातार घट रहे हैं। चिंता की बात यह है कि 15 जिलों में अब भी पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है। 18 जिलों में यह रेट 5 से 10% बनी हुई है। केरल और महाराष्ट्र ही दो राज्य हैं जहां 10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। देश के 55% से ज्यादा केस यहीं हैं। उन्होंने बताया कि 49% आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लगे। घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो चुका है। देश में अभी कोरोना के 99,763 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में 9,765 नए मामले सामने आए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिनटेक लीडरशिप फोरम का उद्घाटन करेंगे।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि उनकी योजना ट्रक, बस एवं कार को ग्रीन हाइड्रोजन पर चलाने की है।

प्रदूषण के मसले पर आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। गुरुवार को सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई थी।कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि प्रदूषण के बीच स्कूल क्यों खोले गए।

स्मृति ईरानी ने 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले को लेकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मैंने मुखर होने की कीमत चुकाई है। बताया- पहली किताब का नाम 'लाल सलाम' क्यों रखा?

यूएन हेडक्वार्टर के बाहर दिखा हथियार से लैस शख्स, पूरे परिसर को किया गया सील

अमेरिका की सांसद ने मुस्लिम विरोधी बयान के लिए माफी मांगने से किया इनकार.

अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने तालिबान को अपना भाई बताया है और उनके साथ काम करने पर ज़ोर दिया है. एक साक्षात्कार में उन्होंने लड़कियों शिक्षा और महिलाओं की नौकरी पर भी बात की.

महाराष्ट्र सरकार ने परमबीर सिंह को किया निलंबित किया, शुरू हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

तृणमूल कांग्रेस के यूपीए को लेकर बयान के बाद कांग्रेस और टीएमसी के बीच तकरार बढ़ने लगा है। कांग्रेस के नेताओं ने टीएमसी सुप्रीमो पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। क्या अपने 4% पॉपुलर वोट के साथ PM मोदी का मुकाबला कर पाएंगी ममता? अधीर रंजन चौधरी का सवाल.

सीएम ममता बनर्जी से मिले बिजनेसमैन गौतम अडानी.

तेलंगाना के स्कूल में 27, ओडिशा के कॉलेज में 53 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

TMC कर रही पार्टी का नाम बदलने की तैयारी, जल्द करेगी अपने सविधान में परिवर्तन: सूत्र

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मथुरा में तो भगवान कृष्ण की ही पूजा होती है। अयोध्या में भगवान राम की होती है, काशी में बाबा विश्वनाथ की होती है। बरसाना में राधा रानी की होती है। ये सभी राजनीति से ऊपर की चीजें हैं। आस्था का सम्मान हमारी प्राथमिकता है। CM योगी बोले- 2022 के चुनाव में 325 से ज्यादा सीटें जीतेंगे, सपा पर किया तीखा हमला

'मिर्जापुर के ललित' ब्रह्मा मिश्रा का निधन, घर के बाथरूम में मिला शव.



प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (पीएम-एसवाईएम) पेंशन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के करीब 46 लाख कामगारों ने पंजीकरण कराया है। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में यह कहा।सरकार ने मासिक पेंशन के रूप में वृद्धावस्था में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 2019 में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के तहत, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 रुपये की न्यूनतम सुनिश्चित मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी। श्रम मंत्रालय के अनुसार 25 नवंबर, 2021 की स्थिति के अनुसार असंगठित क्षेत्र के कुल 45,77,295 कामगारों

निजी क्षेत्र के धनलक्ष्मी बैंक के अंशकालिक चेयरमैन जी सुब्रमण्य अय्यर ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘बैंक के अंशकालिक चेयरमैन और स्वतंत्र निदेशक जी सुब्रमण्य अय्यर ने निदेशक मंडल से दो दिसंबर, 2021 के अपने पत्र के जरिये इस्तीफा दे दिया है।’’ उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। बयान के अनुसार उनका इस्तीफा 31 दिसंबर, 2021 से प्रभाव में आएगा।

मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने बृहस्पतिवार को अपने मंच पर महिला उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने के लिए कई कदमों की घोषणा की है। कंपनी ने इस कड़ी मेंस्टॉप एनसीआईआई डॉट ओआरजी’ (StopNCII.org) नाम से एक मंच की शुरुआत भी की है, जिसका उद्देश्य गैर-सहमति वाली गोपनीय तस्वीरों के प्रसार को रोकना भी शामिल है। मेटा ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने महिला सुरक्षा केंद्र भी पेश किया, जो हिंदी और 11 अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। इसका मकसद भारत में अधिक महिला उपयोगकर्ताओं को संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) मेटा (पूर्व में फेसबुक) की भारत में 2020-21 में कुल आय सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 1,485 करोड़ रुपये रही। हालांकि कंपनी का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत घटकर 128 करोड़ रुपये रहा। कंपनी पंजीयक के पास जमा रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। इसके मुताबिक मेटा की सकल विज्ञापन आय मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में 41 प्रतिशत बढ़कर 9,326 करोड़ रुपये रही।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) और उसके प्रवर्तक उज्जीवन फाइनेंस सर्विसेज के विलय के संदर्भ में न्यूनतम प्रवर्तकलॉक-इननियम में छूट दे दी है। बैंक ने गत 30 अक्टूबर को उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज (विलय वाली कंपनी) और उज्जीवन एसएफबी (जिसमें विलय होना है) के विलय को मंजूरी दी थी। इसके बाद उसने प्रवर्तक की तरफ से संयुक्त रूप से सेबी को आवेदन देकर तीन साल के न्यूनतम प्रवर्तकलॉक-इननियम में छूट देने का आग्रह किया था। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘...सेबी

 देश में 5जी इंटरनेट सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है। एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने प्रस्तावित नीलामी के लिए स्पेक्ट्रम की कीमत के लिए एक परामर्श पत्र जारी किया है। सार्वजानिक क्षेत्र के दूरसंचार अनुसंधान और विकास संगठन सी-डॉट (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स) ने एक बयान में कहा कि एक कार्यशाला के दौरान दूरसंचार सचिव के राजारमन ने कहा कि 5जी इंटरनेट हमें एक शानदार अवसर प्रदान करता है और इसकी नीलामी अगले साल की

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा छात्रों के पठन-पाठन पर पड़े महामारी के असर को कम करने के लिए सरकार को करीब 3,752 करोड़ रुपये के वित्त पोषण को मंजूरी दी है। एडीबी ने बृहस्पतिवार को अपने एक बयान में कहा कि उसने देश में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा महामारी के दौरान पठन-पाठन पर पड़े प्रभाव को दूर करने को लेकर भारत सरकार को 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,752 करोड़ रुपये) के वित्त पोषण को मंजूरी दी है। यह ऋण स्कूल शिक्षा के लिए एकीकृत

इज़राइल का तटीय महानगर तेल अवीव रहने के लिहाज से दुनिया के सबसे महंगे शहर के रूप में उभरा है। इस शहर के निवासी वर्षों से यह शिकायत करते रहे हैं कि यह शहर बहुत ही महंगा है, क्योंकि रहने के लिए होने वाले खर्च काफी अधिक हैं, जिसमें उनकी तनख्वाह का एक मोटा हिस्सा चला जाता है। अब एक नयी रिपोर्ट ने इन आशंकाओं को सही साबित कर दिया है। इकोनॉमिस्ट पत्रिका से जुड़े शोध समूह इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के अनुसार, तेल अवीव रहने के लिए सबसे महंगे शहर

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर अपना अकाउंट बहाल करवाने के लिए फ्लोरिडा की एक संघीय अदालत से गुहार लगाई है. जनवरी में कैपिटल हिल हिंसा की घटना के बाद ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट बंद कर दिया था. 

कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन का अर्थव्यवस्था पर होने वाले प्रभावों को लेकर निवेशकों की बढ़ती चिंता के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 74.99 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.06 पर खुलने के बाद ऊंचे में 74.90 के नीचे में 75.07 तक गया। अंत में रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 74.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पूर्व रुपया 74.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस महीने की चार और पांच तरीख को दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में तेज बारिश की संभावना है। अंडमान सागर के मध् भाग और आस-पास के क्षेत्रों में बने कम दबाव के आज पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ने और कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 24 घंटों के दौरान तूफान आने की संभावना है। इसके कारण कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के गांगेय जिलों में मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है। मछुआरों को कहा गया है कि वे तीन से पांच दिसंबर के बीच समुद्र में जाएं। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि खराब मौसम के आने से पहले वे धान की फसल काट लें और उसे सुरक्षित भंडारों में रख लें।



Without Congress, UPA will be body without soul: Kapil Sibal

Air pollution: SC raps Delhi govt over 'Red Light On, Gaadi Off' campaign

Ship stranded in high seas off Lakshadweep coast towed to port; passengers, crew safe

PM Modi greets BJP chief Nadda on his birthday

Security forces bust insurgent hideout in Manipur, seize arms

Active COVID-19 cases in country increase to 99,763

2 cases of Omicron variant detected through INSACOG in Karnataka, says govt

Delhi air pollution: SAFAR's advice can save people Rs 7,694 cr annually on medical costs

Omicron seems to be very transmissible, can be detected soon: Top Indian virologist

4 more international travellers test COVID-19 positive at Delhi airport: Officials

India, EU decide to expand clean energy cooperation

Delhi schools to be closed from tmrw till further orders due to pollution: Gopal Rai

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर