तीन संकल्प चाहता हूं- PM


 

ओमिक्रॉन के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी। महाराष्ट्र में दो नए केस मिलने के साथ देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हुई। इनमें से 20 मरीज अकेले महाराष्ट्र में मिले। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के टॉप महामारी विशेषज्ञ जूलियट पुलियम ने आशंका जताई- भारत में भी तेजी से फैलेगा ओमिक्रॉन वेरिएंट, वैक्सीन लगवा चुके लोग भी इसके चपेट में आएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय सीट वाराणसी के दौरे पर हैं। आज उनके दौरे के दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री मंगलवार को भाजपा के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन और सदाफलदेव योग संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं सोमवार रात को पीएम ने वाराणसी रेलवे स्टेशन का दौरा किया।

 संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। विपक्ष सत्र में बचे शेष अवधि के लिए आज 10 बजे अपनी रणनीति बनाएगा।

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की मौजूदगी में पीटीआई के एक नेता ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया।

कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो हटाने के लिए दायर याचिका केरल हाईकोर्ट ने खारिज की। याचिकाकर्ता ने दलील थी- दूसरे देश अपने सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं लगाते। अदालत ने कहा- उन्हें अपने पीएम गर्व नहीं होगा, हमें है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा- आप नेहरू नाम वाली संस्था में काम करते हैं, उसे क्यों नहीं बदलवाते?

सुप्रीम कोर्ट ने मादक पदार्थ मामले में आरोपी एक व्यक्ति को जमानत दे दी। निचली अदालत ने उन्हें जमानत दी थी, जिसमें दर्ज किया गया था कि जब्त सामग्री की परीक्षण रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही थी। सेक्स बढ़ाने वाली दवाएं एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों को आकर्षित नहीं करती हैं: सुप्रीम कोर्ट

कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित खुदरा महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 4.91 फीसदी हुई। अक्टूबर में यह 4.48 फीसदी थी। RBI के मुताबिक- आने वाली तिमाही में महंगाई दर बढ़कर 5.1 फीसदी हो जाएगी।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार शाम दहशतगर्दों ने पुलिस बस पर हमला किया। फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी शहीद, 12 घायल अन्य घायल हुए। इनमें से 3 की हालत गंभीर। आतंकी समूह जैश--मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली। अधिकारियों के मुताबिक- 25 पुलिसकर्मियों को लेकर जा रही बस पर आतंकियों ने तीन तरफ से घेरकर अंधाधुंध फायरिंग की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस में श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन किया। पीएम ने कहा, औरंगजेब जैसे अत्याचारियों ने काशी को बर्बाद करने की कोशिश की, लेकिन भारत में जब भी औरंगजेब पैदा हुआ, इस मिट्टी से शिवाजी का भी उदय हुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम वाराणसी में गंगा आरती देखी लेकिन इस बार वो क्रूज पर सवार थे जहां से वो आरती में शामिल हुए। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गंगा नदी में डुबकी लगाई। भगवा कपड़े पहनकर प्रधानमंत्री मोदी हाथों में कलश लेकर गंगा नदी में उतरे और करीब 10 मिनट तक नदी में रहे।  वाराणसी में पीएम मोदी की अनूठी पहल, काशी विश्वनाथ कॉरीडोर बनाने वाले कारीगरों संग खाया खाना. पीएम ने कहा कि 'उनके लिए जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप है, हर भारतवासी ईश्वर का ही अंश है, इसलिए वह लोगों से कुछ मांगना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं आपसे अपने लिए नहीं, हमारे देश के लिए तीन संकल्प चाहता हूं।' संकल्प, स्वच्छता, सृजन एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रयास.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन किया। पीएम के काशी दौरे को लेकर अखिलेश यादव ने विवादित बयान दिया। पीएम मोदी को लेकर अखिलेश यादव का विवादित बयान, कहा- आखिरी समय पर बनारस में ही रहा जाता है.

भारत के मुस्लिम संगठनों ने तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने के सऊदी अरब के फैसले की आलोचना की है। मुस्लिम संगठनों ने सऊदी अरब के इस कदम को 'अन्यायपूर्ण' और इस्लाम के सिद्धांतों का उल्लंघन करने वाला बताया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की 9वीं बटालियन की बस पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए। 12 जवान घायल हो गए हैं।

CBSE ने दसवीं कक्षा के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र से एक विवादित अंश और उससे जुड़े प्रश्न हटाए। उन सवालों के पूरे अंक छात्रों को मिलेंगे। उस अंश के चलते CBSE पर महिलाओं की गलत छवि पेश करने के आरोप लगे थे। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने CBSE से कहा, उन छात्रों की समस्या पर विचार करें, जिन्हें 12वीं के इंप्रूवमेंट एग्जाम में कम अंक मिले।

सार्वजनिक क्षेत्र की दो साधारण बीमा कंपनियों ने हेलीकॉप्टर हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी के अलावा 11 सैन्यकर्मियों की मौत से जुड़े दुर्घटना बीमा दावों का निपटारा त्वरित गति से कर दिया है। गत आठ दिसंबर को तमिलनाडु में कन्नूर के पास एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें जनरल रावत, उनकी पत्नी मधूलिका, ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर के अलावा दस अन्य रक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। इस हादसे के शिकार अधिकतर सैन्य अधिकारियों से जुड़े समूह व्यक्तिगत दुर्घटना (जीपीए) बीमा दावों का त्वरित निपटारा कर दिया गया.

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने सोमवार को कहा कि भारत को अधिक से अधिक सुधारों की जरूरत है और देश तमाम क्षेत्रों में सुधारों को तेज करेगा। उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के भागीदारी सम्मेलन 2021 को संबोधित करते हुए कांत ने कहा कि संपदा का सृजन निजी क्षेत्र करता है और सरकार को इसमें सुविधा प्रदाता की ही भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्यात में खासी वृद्धि के दौर में भारत की वृद्धि हुई है जिससे पता चलता है कि भारत को बेहद प्रतिस्पर्धी होना चाहिए।

बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को इन्फोसिस के शेयर में कथित भेदिया कारोबार के मामले में कंपनी के कर्मचारी और उससे जुड़े रहे विप्रो लि. के कर्मचारी के खिलाफ आदेश जारी किया। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा कि रमित चौधरी और केयूर मनियार को मामले में चल रही जांच पूरी होने तक प्रत्यक्ष रूप से प्रतिभूति बाजार से दूर रहना चाहिए। नियामक ने सितंबर में पारित एक अंतरिम आदेश में प्रतिभूति बाजार में पहुंच को लेकर उन पर रोक लगा दी थी

गुजरात सरकार ने विमान ईंधन (एटीएफ) पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में पांच प्रतिशत कटौती की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस कदम से पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा। बयान में कहा गया है कि यह कटौती आज मध्यरात्रि से लागू हो जाएगी। सीएमओ ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एटीएफ पर वैट में पांच प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंकों ने यूनियनों से दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। बैंकों ने यूनियनों को बातचीत के लिए बुलाया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के तत्वावधान में बैंक यूनियनों ने 2021-22 के बजट में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया है। बजट में सरकार ने दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण करने की घोषणा की थी।

सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन से लाखों महिलाओं की आजीविका खतरे में पड़ गई है। एक अध्ययन में यह कहा गया है। कानून में 10 (3) उपधारा को शामिल करने से किसी व्यक्ति को किसी भी तंबाकू उत्पाद के निर्माण, बिक्री और वितरण के लिए लाइसेंस, अनुमति और पंजीकरण प्राप्त करना अनिवार्य बना दिया गया है। इससे लाखों महिलाओं की आजीविका खतरे में पड़ गई है।

देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में सोमवार को सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की मांग कमजोर होने से सोयाबीन दाना एवं लूज के भाव में गिरावट आई, वहीं बाजार की मांग बढ़ने से सरसों और मूंगफली तेल-तिलहन के भाव मजबूती के साथ बंद हुए। शिकॉगो एक्सचेंज में तेजी के कारण सोयाबीन तेल के दाम भी मजबूत रहे जबकि मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट के बीच सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुईं।

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में इच्छा के विरुद्ध यौन संबंध बनाने का प्रयास करने पर 24 वर्षीय एक महिला ने कथित रूप से धारदार हथियार से अपने 26 वर्षीय पति का गुप्तांग काट दिया. यह घटना टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर जतारा थानाक्षेत्र के रामनगर में सात दिसंबर की रात में हुई. हालांकि पुलिस में इस संबंध में शिकायत सोमवार को दर्ज की गई है. जतारा थाने के निरीक्षक त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि विनोद राजपूत ने जबरन अपनी पत्नी के साथ संसर्ग का प्रयास किया जिससे उसकी पत्नी ने एक धारदार हथियार से उसके गुप्तांग को काट दिया.



बीएमसी चुनाव के पहले राहुल गांधी की मुंबई रैली कांग्रेस के लिए काफी अहम मानी जा रही है, लेकिन कोविड  प्रोटोकॉल के तहत बीएमसी और राज्य सरकार ने अब तक इस रैली की मंजूरी रोक रखी है. राहुल गांधी की ये रैली 28 दिसंबर को प्रस्तावित है.

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से 30 दिसंबर तक का समय मांगने पर आपत्ति जताई. SC ने महाराष्ट्र से एक हफ्ते में प्रक्रिया पूरी कर मुआवजा देने को कहा है.  सुप्रीम कोर्ट ने योजना के व्यापक प्रचार की आवश्यकता पर जोर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने 19 दिसंबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव में हिंसा को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. वहीं, शीर्ष अदालत ने BJP की चुनाव के दौरान राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग पर सुनवाई से इनकार कर दिया है.

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शादी के बाद पहली बार पटना पहुंचे और अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की। यह भी बताया कि पत्नी का नाम रेशल से राजश्री कैसे हुआ।

दिल्ली विधानसभा परिसर में एक फांसी घर मिला। विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि इसका निरीक्षण किया जाएगा और पुरातत्व विभाग को इसके बारे में सूचित किया जाएगा।

एक तरफ बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी कह रही है की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की जरूरत नहीं है, वहीं आज (13 दिसंबर) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की।

भारत ने रक्षा के क्षेत्र में एक और कामयाबी हासिल की। ओडिशा में बालासोर के तट से लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो (SMART) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।

अपने एक बयान को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत मुश्किल में घिर गए हैं और उनके खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई है। संजय राउत पर आरोप है कि उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष की मुश्किलें बढ़ीं। जांच एजेंसी ने हादसे की धाराएं हटाईं। जांच अधिकारी के मुताबिक- तफ्तीश से सामने आए तथ्यों से साफ जाहिर है कि घटना वाले दिन जो कुछ भी हुआ, वह हादसा नहीं, बल्कि सोची समझी साजिश थी। 3 अक्टूबर को हुई इस हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोग मारे गए थे।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी नरमी का रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए। बीसीसीआई ने पुष्टि कर दी है कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई। आंध्र प्रदेश के दक्षिण तट, दक्षिण केरल के हिस्से और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि. अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश की संभावना है। पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात संभव है। पूर्वी भारत का न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री तक गिर सकता है।

Kangana's social media post on farmers: Won't arrest her till Jan 25, Mumbai Police tell HC

Kejriwal launches programme to help Delhi residents practise yoga under trained teachers

Sonia slams 'blatantly misogynist' question in CBSE exam

Statues of Shankaracharya, Ahilyabai, Bharat Mata installed at Kashi Vishwanath Dham

Uttarakhand BJP MLA Harbans Kapoor passes away

PM Modi pays tribute to security personnel killed in 2001 Parliament attack

Nation shall forever be grateful to security personnel who died defending Parliament: Prez

India sees 7,350 new COVID-19 cases, 202 deaths

SC refuses to interfere with Calcutta HC order on criminal cases relating to Suvendu Adhikari

Ban continues on entry of trucks, construction and demolition activities: Delhi govt

PM Modi inaugurates Kashi Vishwanath Dham in Varanasi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी