ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा- WHO

 

दुनिया भर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है। ब्रिटने से नोएडा पहुंचे पांच यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस का नया प्रकार ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। अब तक 77 से अधिक देशों में पहुंच चुका है। भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन। मंगलवार को दिल्ली में नए स्ट्रेन के 4 और महाराष्ट्र में 8 मरीज मिले। इनमें से कोई भी विदेश नहीं गया था। अब देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 61 हुई। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे पर जताई चिंता। कहा- नए स्ट्रेन के खिलाफ बेअसर हो सकती है हमारी वैक्सीन। पॉल ने स्ट्रेन के हिसाब से टीके भी समय-समय पर बदलाव करने पर जोर दिया।

अफगानिस्तान में तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 दर्ज की गई.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के  सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि अगले 6 महीने में 3 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन लॉन्च कर दिया जाएगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से बांग्लादेश के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे। बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान पर जीत के 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह के लिए राष्ट्रपति कोविंद को आमंत्रित किया था।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को अयोध्या आएंगे।

फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल की CEO बनीं भारतीय मूल की लीना नायर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली लीना 8 साल पहले लंदन शिफ्ट हुई थीं। शनैल की CEO बनने से पहले यूनिलीवर में चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर थीं लीना।

एविएशन मिनिस्ट्री ने स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर जोखिम वाले 13 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की। इन देशों से आने वाले लोगों को 6 हवाई अड्डों पर RT-PCR टेस्ट के लिए प्री बुकिंग करानी होगी। इस टेस्ट की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी।

एमेजॉन ने अपनी प्राइम में बरशिप का सब्सक्रिप्शन प्लान 50 से 500 रुपये तक महंगा किया। अब यूजर्स को साल भर वाला प्लान खरीदने के लिए 999 की बजाय 14 सौ 99 रुपये देने पड़ेंगे। वहीं, एक महीने वाले प्लान के लिए 129 की जगह 179 रुपये खर्च करने होंगे।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में मिलाजुला रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

कर्नाटक MLC चुनाव: बहुमत पाने से 1 सीट से चूकी BJP, कांग्रेस-बीजेपी को बराबर-बराबर सीटें

 कोर्ट ने मानहानि मामले में मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ एक और समन जारी किया

दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ा एयर पलूशन, 328 दर्ज किया एयर क्वालिटी इंडेक्स। वहीं, उत्तर भारत में सर्दी ने पकड़ा जोर। अधिकतर राज्यों में 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आया न्यूनतम तापमान।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 1 दिसंबर तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको में कुल स्वीकृति पदों में से 41,177 यानी 5 फीसदी पद खाली थे। बता दें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको में कुल 8,05,986 से अधिक स्वीकृत पद हैं।

भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान ने मंगलवार को चाबहार बंदरगाह के संयुक्त उपयोग को लेकर बातचीत की और क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में शामिल पक्षों ने बंदरगाह के आसपास परिवहन गलियारे को और विकासित किए जाने पर चर्चा की। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस ईरानी बंदरगाह को और विकसित किए जाने पर तीन देशों के बीच यह दूसरी ऐसी ऑनलाइन बैठक थी। मंत्रालय ने कहा कि प्रतिभागियों ने मानवीय संकट के दौरान और क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने में चाबहार बंदरगाह द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका .

भारत की चीनी सब्सिडी नियमों के अनुरूप नहीं: डब्ल्यूटीओ समिति. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की विवाद समाधान समिति ने मंगलवार को कहा कि भारत के चीनी क्षेत्र को समर्थन के उपाय वैश्विक व्यापार नियमों के अनुरूप नहीं है। हालांकि, भारत ने समिति की बातों कोपूर्ण रूप से अस्वीकार्यबताया है। ब्राजील, आस्ट्रेलिया और ग्वाटेमाला ने 2019 में भारत को डब्ल्यूटीओ की विवाद निपटान व्यवस्था में घसीटा था। उनका कहना था कि भारत की चीनी सब्सिडी वैश्विक व्यापार नियमों के अनुरूप नहीं है। ब्राजील दुनिया में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक देश

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बासेल-3 मानकों के अनुपालन वाले बांड जारी कर 3,974 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एसबीआई ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि पूंजी जुटाने के लिए निदेशकों की समिति की यहां हुई बैठक में बासेल-3 मानकों के अनुकूल गैर-परिवर्तनीय, कर-योग्य बांड आवंटित करने की मंजूरी दी गई। इन बांड पर कूपन दर 7.55 प्रतिशत है जो सालाना आधार पर दी जाएगी।

डाटा पैटर्न्स के आईपीओ को पहले दिन पूर्ण अभिदान. डाटा पैटर्न्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को निर्गम के पहले दिन 3.30 गुना अभिदान मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, रक्षा और वैमानिकी क्षेत्र को इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली की आपूर्ति करने वाली कंपनी के 588.22 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 70,97,285 शेयरों की पेशकश पर 2,34,31,875 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 5.89 गुना और गैर संस्थागत निवेशक खंड में 1.46 गुना अभिदान मिला। आईपीओ के तहत 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 59,52,550 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश.

 

मुद्रास्फीति, बेरोजगारी दर में वृद्धि पर चिदंबरम का तंज, मोदी सरकार के तोहफों का आनंद लें. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने खुदरा महंगाई और बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से लोगों को साल के अंत में दिए गए तोहफे हैं। कांग्रेस नेता चिदंबरम ने हाल में आए आर्थिक आंकड़ों पर कहा, ‘‘साल के अंत में मोदी सरकार की तरफ से दिए गए तोहफों का आनंद लीजिए। खुदरा मुद्रास्फीति 4.91 प्रतिशत है जिसमें ईंधन एवं रोशनी की मुद्रास्फीति 13.4 प्रतिशत है। बेरोजगारी दर 8.53 प्रतिशत हो चुकी है जिसमें शहरी बेरोजगारी दर 10.09 प्रतिशत है।

 

आईटीसी की विश्लेषक बैठक में विभाजन, सूचीबद्धता पर कोई ठोस घोषणा नहीं. विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आईटीसी लिमिटेड ने मंगलवार को अपनी विश्लेषक बैठक में कारोबार विभाजन और सूचीबद्धता के जरियेमूल्य को निकालनेके बारे में कोई ठोस योजना पेश नहीं की। इस कार्यक्रम में मौजूद विश्लेषकों ने यह जानकारी दी। कंपनी ने भले ही कोई ठोस योजना पेश नहीं की है लेकिन विकल्पों के इस्तेमाल से इनकार नहीं किया है। बाजार को इस दिशा में कंपनी प्रबंधन से कुछ ठोस घोषणाओं की उम्मीद थी।

मेट्रो ब्रांड्स के आईपीओ को 3.64 गुना अभिदान. मेट्रो ब्रांड्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को निर्गम के अंतिम दिन 3.64 गुना अभिदान मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, चर्चित निवेशक राकेश झुनझुनवाला समर्थित जूता-चप्पल बेचने वाली खुदरा कंपनी के 1,91,45,070 शेयरों के आईपीओ के लिए 6,96,12,480 शेयरों की बोलियां मिलीं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड में 1.13 गुना अभिदान मिला। गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 3.02 गुना और पात्र संस्थागत खरीदार श्रेणी में 8.49 गुना अभिदान मिला। आईपीओ के तहत 295 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 2,14,50,100 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश

नवंबर में निर्यात 27.16 प्रतिशत बढ़कर 30.04 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा 22.91 अरब डॉलर हुआ. देश का वस्तुओं का निर्यात नवंबर में 27.16 प्रतिशत बढ़कर 30.04 अरब डॉलर पर पहुंच गया। सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। मुख्य रूप से पेट्रोलियम उत्पाद, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक सामान क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन की वजह से निर्यात बढ़ा है। नवंबर, 2020 में निर्यात 23.62 अरब डॉलर रहा था। आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में आयात 56.58 प्रतिशत के उछाल से 52.94 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एक साल पहले समान महीने में आयात 33.81 अरब डॉलर रहा था।

हिंदुत्वसरकार को हटाने के बादहिंदुओं का शासनस्थापित करने के आह्वान को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के विरूद्धनरम हिंदुत्वके विकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं, जो कांग्रेस को और कमजोर करेगा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य विजयन ने कहा कि कांग्रेस केंद्र में बीजेपी के खिलाफ भरोसेमंद विकल्प पेश नहीं कर पायी, ऐसे में अब स्पष्ट है कि राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्रीय दलों का एक धर्मनिरपेक्ष विकल्प उभरेगा और वामपंथी उसे दिशा प्रदान करेंगे।

चारधाम रोड प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दी। अदालत ने सरकार के इस तर्क को माना कि इस इलाके़ में सड़कों का सामरिक महत्व है। कोर्ट ने कहा- हाल के दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौतियां देखी गईं, ऐसे में सैनिकों और हथियारों की आवाजाही आसान होनी चाहिए।

गाजीपुर से किसान प्रदर्शनकारियों का अंतिम जत्था आज गाजीपुर बॉर्डर से हटेगा।

अमेरिकी सीनेटर मेनेंडेज ने कहा है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी मिशन की असफलता के पीछे पाकिस्तान का दोहरा चरित्र है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत को बिना देरी किए हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का विकास करना चाहिए।

टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कप्तानी को लेकर तनाव की ख़बरें। रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली वनडे शृंखला में नहीं होंगे। परिवार के साथ जा रहे छुट्टियों पर। हालांकि बीसीसीआई का कहना है कि विराट ने अभी आधिकारिक रूप से छुट्टी नहीं मांगी है।

दिल्ली शिक्षा विभाग ने पर्यावरण मंत्रालय को स्कूल खोलने का प्रस्ताव भेजा है। शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक कक्षा 6 और उससे ऊपर की क्लासेज जल्द शुरू की जा सकती हैं जबकि प्राइमरी क्लासेज को 20 दिसंबर से शुरू की योजना है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई। रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। गुजरात के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज वर्षा हो सकती है और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है।



British PM Boris Johnson says UK and India are natural partners

Terrorist killed in encounter with security forces in J&K's Poonch

Daily COVID-19 cases in country lowest in 571 days

Sushant Singh Rajput's sister to participate in candle march, says 'JusticeForSSR'

4 more Omicron cases detected in Delhi: City health minister

Indian economy rapidly recovering from pandemic-induced downturn: Shringla

Delhi's first patient of Omicron variant of COVID-19 discharged from hospital: Officials

SC allows double lane for Chardham road project in view of security concerns

Mastering key domains of tech has become expression of power and influence: EAM

Constable succumbs to injuries; death toll in J-K terror attack rises to 3

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी