चिंताजनक हालात, रोजाना अब 1 लाख से अधिक केस
देश में कोरोना
वायरस संक्रमण
के तेजी
से बढ़ते
मामलों ने
चिंताजनक हालात
पैदा किए
हैं। यहां
रोजाना अब
1 लाख से
अधिक केस
सामने आ
रहे हैं।
कोविड के
बढ़ते केस
के बीच
राष्ट्रीय
राजधानी दिल्ली में
आज से
55 घंटे का
वीकेंड कर्फ्यू
लागू हो
गया है।
भारत में
तीसरी लहर
के पीक
के दौरान
पांच लाख
मामले आ
सकते हैं-
एक्सपर्ट. मुंबई के निजी अस्पतालों में 60 प्रतिशत
कोरोना बेड भरे. 15 से 18 साल के बच्चों को
सिर्फ कोवैक्सीन का टीका ही दिया जाए- भारत बायोटेक. कोरोना संकट के बीच 10 जनवरी से
भक्तों के लिए बंद रहेगा जगन्नाथ मंदिर.
कोविड 19 के बढ़ते
मामलों के
बीच दिल्ली
में 55 घंटे
का वीकेंड
कर्फ्यू लगा
दिया गया
है, जो
शुक्रवार रात
10 बजे से
शुरू हुआ
है और
सोमवार सुबह
5 बजे तक
जारी रहेगा।
इस दौरान
बिना वजह
के घर
से बाहर
निकलने पर
रोक रहेगी।
हालांकि जरूरी
काम से
जुड़े कुछ
लोगों को
बाहर आने-जाने की
रियायत भी
दी गई
है।
कोरोना वैक्सीन की
तीसरी डोज़
के लिए
नहीं कराना
होगा नया
रजिस्ट्रेशन। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
मंत्रालय के
मुताबिक जिन
लोगों को
कोरोना वैक्सीन
की दो
डोज दी
जा चुकी
है वे
तीसरी डोज
के लिए
किसी भी
टीकाकरण केंद्र
में अपॉइंटमेंट
ले सकते
हैं या
वॉक-इन
कर सकते
हैं। 10 जनवरी
से हेल्थ
वर्कर्स, फ्रंट
लाइन वर्कर्स
और 60 साल
से अधिक
उम्र के
लोगों लगेगी
तीसरी डोज।
पंजाब में पीएम
नरेंद्र मोदी
की सुरक्षा
में चूक
का मसला
जहां सुप्रीम
कोर्ट में
पहुंच गया
है, वहीं
इस पर
कांग्रेस और
बीजेपी के
नेताओं में
भी घमासान
मचा है।
पंजाब में प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
की सुरक्षा
में हुई
चूक के
मामले में
पुलिस ने
150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर
दर्ज की।
उधर, केंद्रीय
गृह मंत्रालय
ने पंजाब
डीजीपी को
नोटिस जारी
किया। 8 जनवरी
की शाम
पांच बजे
तक मांगा
जवाब।
नागपुर में राष्ट्रीय
स्वंयसेवक संघ यानी RSS की जैश-ए-मोहम्मद के
कुछ आतंकियों
ने रेकी
की है
और यहां
की तस्वीरें
भी ली
गयी है,जिसके बाद
नागपुर मुख्यालय
और रेशमबाग
स्थित हेडगेवार
भवन की
सुरक्षा बढ़ा
दी गयी
है, संघ
मुख्यालय वो
जगह है
जहां सरसंघचालक
मोहन भागवत
रहते हैं,
इसके साथ
ही कई
संघ के
पदाधिकारी भी यही रहते हैं,
जिस वजह
से जैश-ए-मोहम्मद
के आतंकियों
ने यहाँ
रेकी की
है।
हेयर स्टाइलिस्ट जावेद
हबीब के
वीडियो पर
बवाल, महिला
के सिर
पर थूकने
की होगी
जांच, NCW ने UP पुलिस को लिखा
पत्र.
चीन: दक्षिण-पश्चिम
चीन के
एक कैफेटेरिया
में ब्लास्ट,
16 लोगों की
मौत
जम्मू कश्मीर को
जल्द मिलेगा
100 मिलियन डॉलर का निवेश, सरकार
ने किया
करार.
केरल के मुख्यमंत्री
पिनारई विजयन
ने शुक्रवार
को तेलंगाना
के शीर्ष
उद्योगपतियों को अपने राज्य में
निवेश के
लिए आमंत्रित
करते हुए
कहा कि
देश के
सबसे ज्यादा
पढ़े-लिखे
श्रमिक केरल
में हैं।
विजयन ने
तेलंगाना के
प्रमुख उद्योगपतियों
एवं उद्यमियों
के साथ
एक कार्यक्रम
में संवाद
के दौरान
निवेश संभावनाओं
पर चर्चा
की। उन्होंने
विभिन्न उद्योग
क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को संबोधित
करते हुए
कहा कि
उनकी सरकार
ने राज्य
में सतत
औद्योगिक विकास
के लिए
एकदम नया
दृष्टिकोण अपनाया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
इमरान खान
ने शुक्रवार
को कहा
कि कोविड-19
महामारी और
अन्य चुनौतियों
के बावजूद
इस साल
अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर चार
फीसदी से
अधिक रहने
की संभावना
है। प्रधानमंत्री
कार्यालय की
तरफ से
जारी बयान
के मुताबिक
इमरान ने
अपने आर्थिक
सलाहकार समूह
के साथ
एक बैठक
में कहा
कि पाकिस्तान
की आर्थिक
वृद्धि दर
तमाम चुनौतियों
के बावजूद
अच्छी रहेगी।
इस बैठक
में पाकिस्तान
की समग्र
आर्थिक परिस्थितियों
का आकलन
किया गया।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
(सीसीआई) ने
शुक्रवार को
गूगल के
खिलाफ बाजार
में मजबूत
स्थिति के
कथित दुरुपयोग
के लिए
जांच का
आदेश दिया।
सीसीआई ने
कहा, ‘‘सुचारू
रूप से
काम कर
रहे लोकतंत्र
में समाचार
मीडिया की
महत्वपूर्ण भूमिका को कम करके
नहीं आंका
जा सकता
है, और
यह सुनिश्चित
करना जरूरी
है कि
डिजिटल कंपनी
सभी हितधारकों
के बीच
आय का
उचित वितरण
निर्धारित करने की प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया
को नुकसान
पहुंचाने के
लिए अपनी
मजबूत स्थिति
का दुरुपयोग
न करे।
कारोबारी सौदों के
लिहाज से
2021 बेहतर साल रहा और इस
दौरान कुल
115 अरब अमेरिकी
डॉलर के
2,224 से अधिक
सौदे हुए।
एक रिपोर्ट
के मुताबिक
यह साल
सौदों के
कुल मूल्य
और कुल
संख्या, दोनों
लिहाज से
शीर्ष पर
रहा। इससे
पिछले साल
2020 में कुल
37 अरब डॉलर
के 867 सौदे
हुए थे।
ग्रांट थॉर्नटन
के आंकड़ों
के अनुसार
समीक्षाधीन अवधि में विलय और
अधिग्रहण (एमएंडए) के 499 सौदे हुए।
इनकी कुल
राशि 42.9 अरब डॉलर थी।
श्रीलंका के एक
शीर्ष सरकारी
बैंक ने
शुक्रवार को
चीनी कंपनी
के साथ
उसके उर्वरक
खेप पर
लंबे समय
से चल
रहे विवाद
को निपटाने
के लिए
69 लाख डॉलर
का भुगतान
कर दिया।
श्रीलंका के
इसे दूषित
पाए जाने
के बाद
चीन से
आयातित खेप
को लेने
से इनकार
कर दिया
था। कोलंबो
वाणिज्यिक उच्च न्यायालय द्वारा आयातित
उर्वरक के
लिए किंगदाओ
सीविन बायोटेक
को भुगतान
पर रोक
के आदेश
को खारिज
करने के
बाद यह
घोषणा हुई
है।
केंद्रीय सड़क परिवहन
मंत्री नितिन
गडकरी ने
शुक्रवार को
कहा कि
केंद्र सरकार
लोगों को
वायु, जल
और ध्वनि
प्रदूषण से
राहत दिलाने
के लिए
प्रयास कर
रही है।
उन्होंने बृज
क्षेत्र से
गुजरने वाली
आधा दर्जन
से अधिक
सड़क परियोजनाओं
का उद्घाटन
करते हुए
कहा, ‘‘पेट्रोल
को एथनॉल
से बदलकर
परिवेश पर्यावरण
के अनुकूल
हो जाएगा
और इससे
किसानों की
आमदनी भी
बढ़ेगी। उन्होंने
कहा कि
धान की
पराली से
भी सीएनजी
बनाने की
कोशिश की
जा रही
है।
जीवन बीमा कंपनियों
की नई
प्रीमियम आय
दिसंबर में
लगभग स्थिरः
आईआरडीएआई.
पंजाब नेशनल बैंक
ने बैंकिंग
सेवाओं पर
चार्ज बढ़ाया।
अब शहरी
इलाकों के
ग्राहकों को
अपने खाते
में कम
से कम
10 हजार रुपए
बैलेंस के
तौर पर
रखना होगा।
15 जनवरी से
लागू होंगे
नए चार्ज।
इसके मुताबिक
तिमाही आधार
पर औसत
बैलेंस शहरी
इलाकों में
10 हजार रुपए
का होगा।
अगर 10 हजार
से कम
बैलेंस रहा
तो 600 रुपए
का चार्ज
लगेगा।
एचडीएफसी बैंक ने
इंस्टा अलर्ट
सर्विस के
दाम बढ़ाए।
बैंक की
ओर से
लेन-देन
से जुड़े
तत्काल एसएमएस
अलर्ट के
लिए बैंक
ग्राहकों से
हर तिमाही
3 रुपये का
शुल्क लेता
है। अब
बैंक ने
इस सर्विस
का शुल्क
बढ़ाकर 20 पैसे प्रति एसएमएस कर
दिया है।
इसके ऊपर
जीएसटी चार्ज
भी लगेगा।
उत्तराखंड चुनाव के
लिए आम
आदमी पार्टी
ने अपने
उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
कर दी
है। कुल
24 उम्मीदवारों की जो सूची जारी
की है
उसमें सीएम
कैंडिडेट कर्नल
अजय कोठियाल
का नाम
भी शामिल
है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने कोलकाता
में एक
अस्पताल परिसर
का उद्घाटन
किया। इस
पर पश्चिम
बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी
जाहिर की।
ममता के
मुताबिक- राज्य
सरकार पहले
ही इस
अस्पताल का
उद्घाटन कर
चुकी है।
पंजाब कांग्रेस के
प्रधान नवजोत
सिंह सिद्धू
ने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
की सुरक्षा
में चूक
मामले को
ड्रामा बताया।
कहा- नरेंद्र
मोदी बीजेपी
के नहीं,
सबके प्रधानमंत्री;
लेकिन उनकी
जान को
खतरा बताना
पंजाब और
पंजाबियत का
अपमान।
लॉकडाउन के दौरान
प्रवासी मजदूरों
को बड़े
पैमाने पर
घर वापस
भेजने में
मदद करने
वाले अभिनेता
सोनू सूद
अब पंजाब
के 'स्टेट
आइकॉन' नहीं
होंगे। केंद्रीय
चुनाव आयोग
ने पंजाब
के 'स्टेट
आइकॉन' के
तौर पर
उनकी नियुक्ति
रद्द कर
दी है।
उत्तर प्रदेश में
आपराधिक छवि
पर चुनाव
जीतना कहीं
आसान है।
इस बात
का खुलासा
एसोसिएशन ऑफ
डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ताजा रिपोर्ट
में हुआ
है। रिपोर्ट
के अनुसार
अगर कोई
उम्मीदवार आपराधिक छवि का है
तो उसके
चुनाव में
जीतने की
संभावना 16 फीसदी तक है.
उत्तर प्रदेश सरकार
ने राज्य
के बिजली
उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने
का ऐलान
किया है।
राज्य सरकार
ने बिजली
दरों में
पचास फीसदी
तक कटौती
करने का
ऐलान किया
है। सरकार
के इस
ऐलान का
फायदा न
केवल आम
उपभोक्ताओं को मिलेगा बल्कि राज्य
के किसानों
को भी
मिलेगा।
उत्तर प्रदेश के
वाराणसी में
विश्व हिंदू
परिषद (VHP) और बजरंग दल के
सदस्यों ने
कथित तौर
पर गैर-हिंदुओं के
गंगा घाटों
में प्रवेश
पर प्रतिबंध
लगाने वाले
पोस्टर लगाए
हैं।
वाराणसी: गुटखा कारोबारी
के यहां
CGST का छापा,
कर चोरी
का शक
.
उत्तर प्रदेश के
उन्नाव सदर
से बीजेपी
विधायक पंकज
गुप्ता को
किसान नेता
ने मंच
पर जड़ा
थप्पड़। सपा
ने विडियो
शेयर कर
बीजेपी पर
साधा निशाना।
सपा के
ट्विटर हैंडल
से लिखा
गया है,
किसान द्वारा
मारा गया
ये थप्पड़
बीजेपी विधायक
को नहीं
योगी आदित्यनाथ
सरकार की
कुनीतियों ,कुशासन और तानाशाही के
मुंह पर
जड़ा गया
थप्पड़ है।
कानपुर के कारोबारी
मनीष गुप्ता
की गोरखपुर
में हुई
मौत के
मामले में
सीबीआई ने
दाखिल की
चार्जशीट। यूपी के 6 पुलिसकर्मियों पर
हत्या का
आरोप। सीबीआई
ने तत्कालीन
इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह समेत
छह पुलिसकर्मियों
के खिलाफ
हत्या, मारपीट,
साक्ष्य छुपाने
समेत अन्य
धाराएं लगाई
हैं। मनीष
गुप्ता की
गोरखपुर के
होटल कृष्णा
पैलेस में
27 सितंबर की रात मौत हो
गई थी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, जम्मू
कश्मीर में
हल्की से
मध्यम बारिश
और हिमपात
के साथ
एक दो
स्थानों पर
भारी हिमपात
हुआ। हिमाचल
प्रदेश, उत्तराखंड
और लद्दाख
में हल्की
बारिश और
एक-दो
स्थानों पर
बर्फबारी हुई।
मध्य प्रदेश
और दक्षिण-पश्चिम और
मध्य उत्तर
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।
पंजाब, हरियाणा,
राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों
और उत्तर
प्रदेश के
बाकी हिस्सों
में कुछ
स्थानों पर
हल्की बारिश
हुई। दक्षिणपूर्व
राजस्थान के
कुछ हिस्सों
में अलग-अलग ओलावृष्टि
की गतिविधियां
देखी गईं।
तमिलनाडु और
बिहार में
छिटपुट हल्की
बारिश हुई।
हरियाणा, दिल्ली,
उत्तर प्रदेश,
पूर्वी मध्य
प्रदेश, छत्तीसगढ़,
बिहार, झारखंड,
ओडिशा, पश्चिम
बंगाल और
रायलसीमा के
कुछ हिस्सों
में न्यूनतम
तापमान में
और वृद्धि
हुई है।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
जम्मू कश्मीर,
गिलगित-बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
और हिमपात
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश और
भारी हिमपात
संभव है।
उत्तराखंड में हल्की से मध्यम
बारिश और
बर्फबारी हो
सकती है।
पंजाब, हरियाणा,
दिल्ली, राजस्थान
के कुछ
हिस्सों, उत्तर
प्रदेश और
मध्य प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है। इन
राज्यों में
अलग-अलग
ओलावृष्टि की गतिविधियां भी संभव
हैं। उत्तर
प्रदेश के
पूर्वी हिस्सों,
गुजरात के
अलग-अलग
हिस्सों, विदर्भ
और मराठवाड़ा
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हो सकती
है। उत्तरी
कोंकण और
गोवा, तेलंगाना,
तमिलनाडु और
केरल में
छिटपुट हल्की
बारिश हो
सकती है।
3 JeM terrorists killed in overnight encounter in J-K's
Budgam
SC allows resumption of NEET-PG counselling, upholds
validity of OBC, EWS quota
COVID-19: India records 1,17,100 new cases
Guidelines on Covaxin for under 18 don't mention EUL by WHO:
Health Ministry
PM vows to reach best possible healthcare benefits to poor
Election Commission informed on Covid situation in country:
Union Health Ministry
Security breach: Central panel reaches Ferozepur, Punjab
govt submits report to Centre
Delhi may see 17k Covid cases with positivity rate of nearly
17 pc on Friday: Satyendar Jain
SC directs HC Registrar General to secure records on
security arrangements for PM's visit
Muzaffarnagar: Hairstylist Jawed Habib booked for spitting
on woman's hair
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें