पीक 14 दिनों में चरम पर तीसरी लहर- कोरोना

 

देश में कोरोना मामलों की रफ्तार जारी है हालांकि कुछ राज्यों में इसकी रफ्तार कम हुई है लेकिन साउथ के राज्यों में केस तेजी के साथ बढ़ते दिख रहे हैं . भारत में अब ओमीक्रोन का कम्यूनिटी स्प्रेड हो रहा है। देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में पहुंच चुका है। यह जानकारी दी है इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक कंसोर्टियम ने। इसके नए बुलेटिन में कहा गया है कि ज़्यादातर मामलों में बीमारी के हल्के लक्षण। वहीं, भारत में पिछले 24 घंटों में आए हैं तीन लाख 33 हज़ार से ज़्यादा नए केस। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी कोरोना पॉजिटिव। देश में कोरोना की तीसरी लहर का पीक 14 दिनों में आ जाएगा। आईआईटी मद्रास ने स्टडी में किया गया दावा। रिपोर्ट के मुताबिक- कोरोना के मामले 6 फरवरी तक यानी 2 हफ्तों में चरम पर पहुंच जाएंगे।

चीन ने एक और शहर यूत्जू (Yuzhou) में लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया है. दुनियाभर में बढ़ते कोविड केस के बीच न्यूजीलैंड में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके मद्देनजर नए सिरे से प्रतिबंधों का ऐलान किया गया है। बदलते हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने अपनी शादी रद्द कर दी है।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी आए कोरोना संक्रमण की चपेट में, हैदराबाद में खुद को किया आइसोलेट

बिहार के पर्यटन मंत्री और भाजपा नेता नारायण प्रसाद के बेटे ने कथित तौर पर उनके खेत में क्रिकेट खेल रहे बच्चों को डराने के लिए हवा में फायरिंग की। घटना रविवार को बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के हरदिया गांव की है।

महाराष्ट्र के वर्धा में एक महिला डॉक्टर के घर से पुलिस ने 97 लाख रुपये बरामद किए हैं। यह महिला डॉक्टर अवैध गर्भपात कराने का काम करती थीं। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक 13 वर्षीय नाबालिग का अवैध गर्भपात कराया गया। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो उसने एक निजी अस्पताल में छापा मारा तो पुलिस भी हैरान रह गई क्योंकि यहां कई शिशुओं के भ्रूण और खोपड़ियां मिली थी

आजादी के बाद अनेक महान व्यक्तित्वों के योगदान को मिटाने का काम किया, उन गलतियों को डंके की चोट पर सुधारा जा रहा: PM मोदी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे अर्धेंदु बोस ने भारत की आजादी में महात्मा गांधी के नेतृत्व वाले शांति आंदोलन की भूमिका को खारिज किया है और देश की आजादी के लिए सुभाष चंद्र बोस और उनकी आजाद हिंद फौज को श्रेय दिया है।

देश  की 125वीं जयंती मना रहा है। आज PM Modi इंडिया गेट पर नेता जी के होलोग्राम का अनावरण करेंगे। आपको बता दें कि बंगाल में जब BJP MP Arjun Singh नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे तो TMC के कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। नेताजी की जयंती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी पी. चिदंबरम का दावा- गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती थी तृणमूल कांग्रेस। चिदंबरम ने कहा कि टीएमसी ने कांग्रेस के नेता तोड़े, इसलिए गठजोड़ के रास्ते बंद हो गए।

अरुणाचल प्रदेश से गायब हुआ 17 साल का किशोर मीराम तारौन चीन की सीमा में मिला। चीनी सेना ने सुरक्षित वापसी का दिया भरोसा। इंडियन आर्मी से बातचीत के दौरान पीएलए ने निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार तारौन को लौटाने का आश्वासन दिया है। हाल ही में राज्य के लोकसभा सांसद तापिर गाओ ने तारौन के अगवा होने का दावा किया था।

देश के एक हज़ार शहरों में 5G नेटवर्क लाने की तैयारी में जुटी रिलायंस जियो, कई इलाकों में पायलट रन जारी। कंपनी के मुताबिक ,देश के उन 1000 शहरों की लिस्ट तैयार है जहां 5जी नेटर्वक ले जाने की प्लानिंग की गई है। जियो अभी इसके लिए एडवांस यूज केस का ट्रायल कर रही है।

इसी साल अगस्त महीने से होगी शुरू होगीसिंगल साइन ऑनव्यवस्था। केंद्र और राज्य सरकार की हर तरह की योजना का लाभ लेने के लिए अब होगी एक ही डिजिटल प्रोफाइल। एक ही आईडी के जरिए मिल सकेगा हर तरह की सरकारी सुविधा का लाभ। बार-बार नहीं कराना होगा सत्यापन।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा एक टीम के रूप में हमारा मिशन हुआ पूरा। दो खिलाड़ियों की जमकर की कप्तान ने तारीफ। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में चार रनों से हारा भारत। 0-3 से सीरीज़ भी गंवाई। आखिरी वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम 283 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 124 रन की पारी खेलने वाले क्विंटन डी कॉक बने मैन ऑफ द मैच।

प्रदेश: भारी बर्फबारी के चलते 4 राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 731 सड़कें बंद

जापान ने भारत को महिला एशिया कप हॉकी में 2-0 से हराया

PM मोदी आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से करेंगे बातचीत

हिमाचल प्रदेश: भारी बर्फबारी के चलते 4 नेशनल हाइवे सहित 731 सड़कें बंद, बिजली आपूर्ति भी ठप

लखनऊ: रकाबगंज में कारोबारी के घर इनकम टैक्स की छापेमारी, 3 करोड़ रुपए बरामद

यूपी TET परीक्षा: एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग सरगना समेत 9 लोगों को किया अरेस्ट

 गोवा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दयानंद नार्वेकर ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया है। नार्वेकर ने ऐलान किया है वह पोरवोरिम निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। नार्वेकर ने पिछले साल अक्टूबर माह के दौरान ही आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। नार्वेकर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग चुके हैं।

कांग्रेस ने को मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए 40 उम्मीदवार घोषित किए। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन लोकेन सिंह के नाम शामिल हैं।पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, इबोबी सिंह को उनकी वर्तमान सीट थाउबल से ही उम्मीदवार बनाया गया है।

अरविंद केजरीवाल के बाद कैप्टन अमरिंदर ने भी सीएम चन्नी पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाया है। कैप्टन ने आरोप लगाया कि चन्नी ने उनकी कैबिनेट में रहते हुए एक महिला से बदसलूकी की थी। कैप्टन ने कहा कि, चन्नी के महिला से माफी मांगने पर महिला ने माफ कर दिया था इसलिए बात बाहर नहीं आई और ना ही इस पर कोई कार्रवाई हुई। पंजाब में चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज़। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला। कहा- सिद्धू के पास ‘दिमाग नहीं है, मैंने 5 साल पहले ही पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को उन्हें पार्टी में शामिल नहीं करने की सलाह दी थी। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर भी निशाना साधते हुए कैप्टन ने कहा, उनका नाम अवैध खनन में संलिप्त होने के इनपुट के बाद भी पार्टी उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

 

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम पहली सूची में 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं।

किसान संगठन संयुक्त समाज मोर्चा ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है जिसमें 'गणतंत्र दिवस हिंसा' के मुख्य आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा सिधाना को मौड़ मंडी से टिकट दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के आगरा के फतेहाबाद से विधायक जितेंद्र वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा दे दिया है। वो समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को लिखे पत्र में वर्मा ने कहा कि महोदय, आपको अवगत कराना है कि मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद अपर्णा बिष्ट यादव जब दिल्ली से लखनऊ लौटीं और अपने ससुर एवं सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान मुलायम की अपर्णा को आशीर्वाद देने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक 17 साल के नाबालिग युवक की मौत पर हंगामा हो गया है। दरअसल, परिवार का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से लड़के की मौत हुई है। आरोप है कि पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में उसकी पिटाई की जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

समाजवादी पार्टी के नेता और कद्दावर मंत्री रहे आजम खां  ने अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट  पहुंचे हैं, आजम खान ने सुप्रीम सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अंतरिम जमानत याचिका में कहा है कि वो यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार करना चाहते हैं इसलिए उनकी सुनवाई हो।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी को घेरा। योगी ने कहा- सपा ने अयोध्या में आतंकी हमले के आरोपियों से केस वापस लिया, माफियाओं को बचाया।

ओमप्रकाश राजभर वाराणसी से देंगे योगी के मंत्री अनिल राजभर को चुनौती

एलडीए के बाबू की पत्नी के नाम लखनऊ में 20 प्लॉट,एक अक्षर से हुआ कमाल

लखनऊ में गणतंत्र दिवस का फुल ड्रेस रिहर्सल आज.

कैसे भाजपा का 'M' कार्ड SP की बढ़ा रहा मुश्किल, कांग्रेस की निकाली काट

काशी विश्वनाथ की अभिषेक सामग्री में भारी कटौती, घोटाले का लगा आरोप

लखीमपुरः पुलिस चौकी में किशोर की मौत के बाद बवाल,दारोगा समेत 3 निलंबित

चंद्रशेखर आजाद का बड़ा ऐलान, अखिलेश यादव के खिलाफ नहीं देंगे प्रत्याशी.

पिछले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वोत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। शेष मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा, पूर्वी गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। गुजरात में न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री और राजस्थान और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में 3-4 डिग्री गिर गया। अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और अलग-अलग स्थानों पर भारी हिमपात होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पंजाब, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और दक्षिण कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है।



Over 27K security personnel deployed in Delhi ahead of R-Day

Chinese PLA says located missing Arunachal boy, Indian Army verifying

Partly cloudy sky in Delhi after rain

ED is planning to arrest Satyendar Jain, says Kejriwal

India records 3.33 lakh fresh Covid cases, 525 deaths

Soldiers on R-Day parade to wear uniforms from bygone eras to present

Biden says Putin will pay 'dear price' if he invades Ukraine

First aid flights leave for Tonga after big volcano eruption

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी