17 से 21 तक चलेगा वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम वर्चुअल इवेंट

 


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित। कोरोना समेत कई मुद्दों पर कर सकते हैं बातचीत। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन समेत दुनिया के कई बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे। 17 से 21 जनवरी 2022 तक चलेगा ये वर्चुअल इवेंट।

हेट स्पीच मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए यति नरसिंहानंद। धर्म संसद में विवादित बयान देने का लगा था आरोप। इससे पहले पुलिस ने जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को भी गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी का नरसिंहानंद ने विरोध किया था। पुलिस के मुताबिक नरसिंहानंद के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 () और 509 के तहत केस दर्ज किया गया है।

नेपाल सरकार ने फिर दोहराया कि लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी का राग। इन हिस्सों को बताया देश काअभिन्न अंग भारत से इन क्षेत्रों में सभी निर्माण गतिविधियां बंद करने की अपील की। इसके अलावा नेपाल ने कहा कि वह कूटनीतिक माध्यम के जरिए सीमा मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है।

महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार। बीते चौबीस घंटे में सामने आए कोरोना के 41 हजार 327 नए मामले, 29 मरीजों की मौत भी हुई। पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना का आंकड़ा हर रोज चालीस हजार को पार कर रहा है। राहत की बात यह है कि जितने नए मरीज रहे हैं, उतने ही रोज ठीक हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूल-कॉलेज की छुट्टियां 23 जनवरी तक बढ़ाई। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लिया गया फैसला। इससे पहले 16 जनवरी तक के लिए बंद किए गए थे सूबे के स्कूल और कॉलेज।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया। एक साल से अधिक और दो साल से कम अवधि की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाई। इस अवधि की एफडी पर ब्याज की दर 5 से बढ़ाकर 5.10 प्रतिशत की गई।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी नरमी का रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

मशहूर कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज का निधन हो गया है। उन्होंने 17 जनवरी 2022 को अंतिम सांस ली। उनके पोते स्वरांश मिश्रा ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ कोविड नियमों के उल्लंधन के चलते गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने रविवार को नोएडा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में डोर टू डोर कैंपेन में हिस्सा लिया था।

इंदौर पुलिस ने कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120बी और 34 के तहत एक सरकारी डॉक्टर के साथ मिलकर बलात्कार के मामले में अग्रिम जमानत पाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है।

उत्तराखंड बीजेपी ने दिग्गज नेता हरक सिंह रावत को पार्टी ने निकाल दिया है। सूत्रों के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है। 

पंजाब कांग्रेस में बड़ी बगावत। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह ने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। मनोहर सिंह बस्सी पठाना विधानसभा से टिकट मांग रहे थे। कांग्रेस ने उनकी जगह पर मौजूदा विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी पर ही भरोसा जताया है।

बीएसएफ की साउथ बंगाल फ्रंटियर ने 2021 में 33 महिलाओं को देह व्यापार में धकेले जाने से बचाया है। साउथ बंगाल फ्रंटियर ने पिछले साल 15 जनवरी को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की तैनाती की थी। इस यूनिट का मकसद बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में मानव तस्करी पर लगाम लगाकर इसके तस्करों पर रोक लगाना था।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में जहरीली शराब पीने से सात और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। बिहार पूर्णशराबबंदी वाला राज्य है। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के अनुसार संबंधित थाने सोहसराय के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है

कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 86 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा और पी सोनी का नाम भी शामिल हैं। इस बीच चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह जो वीआरएस लेकर आए थे उन्हें तक टिकट नहीं मिल सका।

बच्चों के अधिकारों पर दारुल उलूम देवबंद द्वारा जारी 'विवादास्पद' और 'भ्रामक' फतवों को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने फतवों की एक सूची प्रदान की है, जो उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, और कहा है कि ये फतवे 'गैरकानूनी' हैं और कानून के प्रावधानों के खिलाफ हैं।

अमेरिका के लॉस वेगस में हुए मिसेज वर्ल्ड 2022 कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही नवदीप कौर ने बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड अपने नाम किया। जानें नवदीप ने यहां क्या पहना था।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार को और धार देने के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह के अगले सप्ताह से उत्तर प्रदेश में कई बैठकें करने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है। पहले बीजेपी के कई विधायक तथा मंत्री सपा में शामिल हुए और अब बीजेपी ने सपा को झटका दिया है।  समाजवादी पार्टी के दो और एमएलसी शैलेंद्र सिंह और घनश्याम लोधी आज भाजपा में शामिल हुए हैं।

ऑल इंडिया मजलिस--इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। एआईएमआईएम ने जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं उनमें लोनी (गाजियाबाद), गढ़ मुक्तेश्वर और धौलाना (हापुड़), सिवाल खान, सरधना और किठौर (सभी मेरठ), सहारनपुर में बेहट, बरेली और सहारनपुर ग्रामीण हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान, मणिपुर, मिजोरम, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ और तटीय ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। अगले 24 घंटों के दौरान, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट हिमपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मध्यम से घना कोहरा संभव है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड से लेकर कड़ाके की ठंड जारी रह सकती है।



Battle for UP: Dara Singh Chauhan also joins SP

Over 1.47 lakh children lost their parents due to COVID and other reasons since April 2020: NCPCR to SC

Covid tests being conducted in Delhi 3 times the number recommended by ICMR: Satyendar Jain

Active COVID-19 cases in country highest in 225 days

Gail Director arrested by CBI in bribery case

Vaccination added great strength to fight against Covid: PM Modi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी