मायावती आज मनाएंगी सादगी से अपना 66वां जन्मदिन


 

चुनाव आयोग चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगाने की आज समीक्षा करेगा। कोरोना के बढ़ते केस के चलते 15 जनवरी तक के लिए रैलियों पर रोक लगाई गई थी।

 दे में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 2 लाख 64 हजार के पार नए मामले, दिल्ली में 24 हजार तो महाराष्ट्र में 43 हजार के पार नए कोरोना केस सामने आए हैं।

'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, 339 दर्ज किया गया AQI

देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर के स्टार्टअप के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे बात। कृषि, स्वास्थ्य, अंतरिक्ष, पर्यावरण समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा। इनोवेशन पर रहेगा खास जोर। सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा कार्यक्रम।

राजस्थान के अलवर मामले में नया मोड़ गया है। पुलिस ने दावा किया है कि मूक-बधिर लड़की से अभी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने करीब 300 CCTV खंगाले पर अभी तक उसके हाथ खाली है।

देशभर में आज इंडियन आर्मी डे मनाया जा रहा है। इस अवसर पर दिल्ली के केएम करियप्पा परेड ग्राउंड पर परेड का आयोजन भी किया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह खास दिन 15 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है?

गणतंत्र दिवस और पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली, पंजाब और जम्मू कश्मीर में बम मिलने से हड़कम्प। किसी बड़ी साजिश का अंदेशा, सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ाई। पंजाब के अमृतसर से पांच किलो आरडीएक्स मिला; पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि रेल इंजन के उपकरण में कुछ खराबी थी। हादसे के कारणों का पता इंजन के उपकरण को पूरी तरह से खोलने के बाद ही चल पाएगा।

पिछले साल आठ दिसंबर को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर ट्राई-सर्विसेज कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने सौंपे गए अपने प्रारंभिक निष्कर्षों में कहा है कि मौसम में अप्रत्याशित ढंग से बदलाव के कारण पायलट का स्थानिक भटकाव हुआ, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। भारतीय वायुसेना ने यह जानकारी दी।

इराक की राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला हुआ है। इस हमले में एक बच्चा और महिला घायल हुए हैं। इराकी सेना ने दूतावास पर हुए हमले की पुष्टि की है।

अप्रैल से लगातार नौवें महीने थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति दहाई अंक में बनी हुई है। पिछले साल नवंबर में मुद्रास्फीति 14.23 फीसदी थी जबकि दिसंबर 2020 में यह 1.95 फीसदी थी।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी आरआरबी ने 14 जनवरी 2022 को सीबीटी-1 परीक्षा के लिए आरआरबी एनटीपीसी परिणाम 2021 जारी किए हैं और आरआरबी भोपाल एनटीपीसी परिणाम 2021 का परिणाम भी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in के साथ क्षेत्रीय वेबसाइट पर rrbbpl.nic.in पर अपडेट कर दिया गया है।

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) का बीमा कंपनियों को निर्देश। कोरोना के इलाज में कॉकटेल थेरेपी को प्रयोगात्मक कहकर खारिज करें। इस संबंध में मिली शिकायतों के बाद इरडा ने सभी नॉन-लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस बीमा कंपनियों को सर्कुलर जारी किया।

नई जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए कोरोना से ठीक हुए लोगों को करना होगा 3 महीने का इंतजार। जीवन बीमा कंपनियां ने दूसरी बीमारियों की तरह ही कोरोना वायरस मामलों के लिए भी वेटिंग पीरियड लागू करने का फैसला लिया।

एचडीएफसी बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया बदलाव। दरों में बदलाव 2 करोड़ रुपए से कम की रकम पर किया गया है। अब एफडी पर 2.50 से लेकर 5.60% तक का ब्याज मिलेगा। नई दरें बीती 12 जनवरी से लागू हो चुकी हैं।

 साउथ अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हराया। मेजबान टीम ने 212 रनों का लक्ष्य सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज भी 2-1 से जीत ली। कीगन पीटरसन प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।

फिर हिरासत में लिए गए दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच.

 कांग्रेस के सीनियर नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा कि उनका एक सपना था कि वह एक कांग्रेसी के रूप में मरेंगे। लेकिन मेरी अंतरात्मा मुझे अब अनुमित नहीं देती। AAP में शामिल होने की अटकलें.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं। यह साल उनके लिए और उनकी पार्टी के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि यूपी चुनाव के दौर से गुजर रहा है, और उन्हें उम्मीद है कि नतीजों में जनता उन्हें निराश नहीं करेगी। मायावती ने बैठक में कहा कि पार्टी के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मेरा जन्मदिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने घरों में मनाएंगे। उन्हें गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए। जिन्हें कोविड महामारी से पीड़ित है। हालांकि बसपा अध्यक्ष इस अवसर पर पार्टी की राज्य इकाई के कार्यालय में अपनी पुस्तक ' ट्रैवल ऑफ माई स्ट्रगल राइडन लाइफ एंड बीएसपी मूवमेंट' के 17वें संस्करण का विमोचन करेंगी। उन्होंने कहा कि यात्रा वृतांत पार्टी समर्थकों के बीच आत्म-सम्मान पैदा करेगा और बसपा द्वारा शुरू किए गए आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए उनका मार्गदर्शन करेगा। इस बीच बसपा ने अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों को अंतिम रूप दे दिया है और उन्हें संबंधित विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है। उम्मीदवारों के नाम 14 जनवरी को चुनाव आयोग द्वारा पहले चरण के मतदान की अधिसूचना के साथ जारी किए जाएंगे।

UP: सपा और भीम आर्मी में गठबंधन तय, आज अखिलेश यादव और चन्द्रशेखर करेंगे ऐलान

बीजेपी छोड़ने के बाद सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी समेत 8 विधायक। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। अखिलेश ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा- इस बार कितने भी दिल्लीवाले जाएं, योगी आदित्यनाथ पास नहीं होने वाले।

लखनऊ के गौतम पल्ली थाने में लखनऊ के पुलिस आयुक्त और डीएम ने आज अखिलेश यादव की समाजवादी वर्चुअल रैली में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले सपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराया। समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के बागियों को अपनी पार्टी में शामिल कराने के लिए अपने पार्टी ऑफिस पर वर्चुअल रैली की, जिसमें कोरोना नियमों को धज्जियां उड़ गईं।

कांग्रेस पार्टी, यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने की बात करती है। लेकिन पार्टी की एक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जब उसने टिकट की मांग की तो उससे रिश्वत मांगी गई।

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने अगली धर्म संसद को रोकने के लिए अलीगढ़ डीएम को लिखा पत्र। कहा- किसी भी तरह की संभावित हिंसा रोकने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर है। आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि भड़काऊ भाषण हो पाएं। सिब्बल ने एक खबर का हवाला देते हुए कहा कि अलीगढ़ में प्रस्तावित धर्म संसद में भी उन्हीं वक्ताओं के संबोधित करने की संभावना है, जिन्होंने हरिद्वार में भड़काऊ भाषण दिए थे।

पिछले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा। पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे बना रहा। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज वर्षा हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम के कुछ हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मणिपुर, मेघालय, गंगीय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के उत्तरी तट और कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति संभव है। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छिटपुट ओलावृष्टि की गतिविधियां संभव हैं। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। तमिलनाडु में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है।



Budget session of Parliament from Jan 31 to Apr 8: Sources

Delhi expected to record less than 25,000 COVID-19 cases on Friday: Minister Satyendra Jain

Daily rise in COVID-19 cases highest in 239 days

7 killed, 45 injured as Bikaner-Guwahati Express derails in Bengal, PM takes stock

Total COVID-19 vaccine doses given in India crosses 155.28 crore

Bag with IED-like object was found at Ghazipur flower market

Delhi Covid cases rising fast but hospitalisation and deaths low: Kejriwal 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी