दिल्ली में 84 प्रतिशत नमूनों में ओमिक्रॉन



पहले दिन बच्चों के वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज रही। 15 से 18 साल के बच्चों को 40 लाख से ज्यादा डोज दी गईं।

ओमिक्रॉन के खिलाफ 88 फीसदी तक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकती है कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक। यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी की रिसर्च में किया गया दावा। रिपोर्ट के मुताबिक- टीके की दूसरी डोज लगने के 6 महीने बाद उसका असर घटकर 52 फीसदी रह जाता है, इसलिए बूस्टर डोज लगवाना जरूरी।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में फिर बढ़ने लगी बेरोजगारी। प्राइवेट थिंक टैंक CMIE यानी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी की रिपोर्ट के मुताबिक- दिसंबर में बेरोजगारी दर 7.9 फीसदी रही, जो नवंबर में 7.0 फीसदी थी। अगस्त 2021 के बाद यह दर सबसे ज्यादा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मणिपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह 13 परियोजनाओं का उद्घाटन और नौ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। ये 22 परियोजनाएं 4,800 करोड़ रुपये की हैं।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. इनमें ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या भी बढ़ी है. दिल्ली में 84 प्रतिशत नमूनों में ओमिक्रॉन पाया गया है। दो दिन की जीनोम जांच रिपोर्ट विधानसभा में रखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 187 नमूनों की जांच में 152 यानी 81 पर्सेंट से ज्यादा में ओमिक्रॉन मिला। डेल्टा वेरिएंट केवल 8.5 प्रतिशत नमूनों में ही पाया गया है। दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे मामलों की वजह ओमिक्रॉन है।उन्होंने बताया कि आज दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चार हज़ार तक मामले सकते हैं और पॉज़िटिविटी दर 6.5 प्रतिशत बढ़ सकती है. पूरे भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 33750 मामले सामने हैं और 123 लोगों की मौत हो गई है.

IIM जैसे नामी मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में दाखिले के लिए CAT 2021 का रिजल्ट सोमवार को गया। इस एग्जाम को आईआईएम अहमदाबाद ने कराया था। इसमें 9 कैंडिडेट ने परफेक्ट स्कोर यानी 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इनमें से 7 इंजिनियरिंग बैकग्राउंड से हैं।

NEET पीजी काउंसलिंग के मामले में जल्द सुनवाई के लिए केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि जल्द सुनवाई की दरकार है। सुनवाई मंगलवार को होनी चाहिए। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि मैं चीफ जस्टिस से बात करूंगा कि क्या ऐसा करना मुमकिन है। संभव हो तो स्पेशल बेंच बैठे।

पाकिस्तान की इमरान सरकार भारत से बातचीत के लिए बेचैन दिख रही है। उसने 19वीं सार्क समिट में शामिल होने का भारत को न्योता भेजा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हम सभी सदस्य देशों को न्योता देते हैं। दूसरी ओर, लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठिये को ढेर किया गया।

सन् 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में हिस्सा ले चुके भारतीय नौसेना के भूतपूर्व वाइस एडमिरल एस. एच. सरमा का सोमवार को 100 वर्ष की आयु में यहां निधन हो गया।

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर--तैयबा के खूंखार दहशतगर्द को मार गिराया। कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के मुताबिक- आतंकी की पहचान सलीम पर्रे के तौर पर हुई, वह नागरिकों की हत्या और सुरक्षाबलों पर हमले समेत कई वारदातों में शामिल था।

सरकारी पेंशनर्स को मिली राहत, एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डेडलाइन सरकार ने बढ़ाई। अब 28 फरवरी 2022 तक जमा किए जा सकेंगे सर्टिफिकेट। 31 दिसंबर 2021 थी पिछली डेडलाइन। यह दूसरी बार है जब सरकार ने डेडलाइन बढ़ाई है।

लखीमपुर हिंसा पर SIT की चार्जशीट पर किसानों ने सवाल उठाए हैं। गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का नाम होने से किसान नाखुश हैं। विपक्ष ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच कर रही SIT ने सोमवार को 5000 पेज की चार्जशीट कोर्ट में पेश की। लखीमपुर के इतिहास में यह सबसे बड़ी चार्जशीट है। इसमें 4 किसानों और एक पत्रकार की गाड़ी से कुचलकर हत्या के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के निशाने पर रहे समीर वानखेड़े की NCB से विदाई हो गई है। उनको एक्सटेंशन नहीं मिला। उन्हें DRI ज्वाइंट डायरेक्टर बनाया गया है।

मुंबई में कोविड और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के चलते पहली से नौवीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। मुंबई नगर निगम ने ये फैसला लिया है कि सिर्फ 10वीं और 12वीं क्लास ही चलेंगी, 11 की कक्षाएं भी बंद रहेंगी।

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा मेन्स (UPSC CSE Mains) के लिए उपस्थित होने वाले UPSC के उम्मीदवारों ने कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के कारण परीक्षा स्थगित करने की मांग की है। यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा 7 जनवरी, 2022 से शुरू होगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस् के पहले दिन का खेल पूरा हो चुका है। भारत की पहली पारी 202 रन पर सिमटी और दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल समाप् होने तक 35/1 का स्कोर बनाया।

यमुना अथॉरिटी ने कोरोना काल में अपनी आमदनी 170% बढ़ाई

एपल ने रचा नया इतिहास, 3 ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू वाली पहली कंपनी बनी

मुंबईः ठाणे के चिंबीपाड आश्रम में 28 छात्राओं और कर्मचारी समेत 30 लोग कोरोना पॉजिटिव

इंदौर के NCB के जोनल निदेशक बृजेंद्र चौधरी को मुंबई का अतिरिक्त प्रभार.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार COVID की समीक्षा के लिए आज करेंगे बैठक.

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पार्टी का कैम्पेन सांग लॉन्च कर दिया है। राज्य में बार-बार सीएम बदले जाने, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्रित कांग्रेस का कैम्पेन सांग का नाम 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' है। गाने में तीन तिगाड़ा के तौर पर दो पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा मुख्यमंत्री का चेहरा दिखाया गया है।

भारतीय जनता पार्टी की अवध क्षेत्र की जन विश्वास यात्रा के समापन अवसर पर आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित किया। भाजपा की ओर से 19 दिसंबर से प्रदेश के सभी छह संगठनात्मक क्षेत्रों में जन विश्वास यात्रा शुरू की गई थी। अपनी रैली के दौरान नड्डा ने सपा और कांग्रेस दोनों पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाया, तो विपक्षी भी घंटी बजाने को मजबूर हुए। जिन्होंने कभी आचमन करना नहीं सीखा, वो भी आज चंदन लगाकर भाषण दे रहे हैं।

यूपीः असदुद्दीन ओवैसी आज मुरादाबाद में करेंगे रैली

इत्र कारोबारी और सपा एमएलसी पुष्पराज जैन से दिनभर पूछताछ के बाद टीम कन्नौज रवाना

कानपुर जेल में बंद इत्र कारोबारी पीयूष जैन से DRI ने ढाई घंटे की पूछताछ.

पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश हुई। आंतरिक तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई। पंजाब, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। जनवरी के पहले 10 दिनों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ की एक श्रृंखला पश्चिमी हिमालय तक पहुंच जाएगी। अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश और हिमपात के साथ हल्की बारिश संभव है। राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की बारिश संभव है। उत्तर पश्चिमी भारत का न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है।



Covid: Vaccination starts for younger population in 15-18 age group

NEET-PG admissions: Centre seeks urgent hearing of EWS quota case

BJP targetting Jain community through raids: Akhilesh

K'taka govt likely to announce more COVID containment measures this week

Delhi Assembly condoles deaths of Gen. Rawat in chopper crash, Vaishno Devi stampede victims

Latest genome sequencing report shows Omicron in 84 pc of Covid samples tested: Jain

Ashish named in Lakhimpur chargesheet, but not dad MoS

Farmers seek Union Min’s name in chargesheet Ashish Mishra has been named as the prime...

Omicron risk 'very high,' could ravage health systems: WHO

Record COVID case numbers reported in 2 Australia states

Omicron spreads global gloom over New Year's celebrations 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी