नए साल में बदलाव, जिनका आपसे है सीधा संबंध

 

देश में 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट की बुकिंग आज से। कोविन ऐप या ऑन-साइट की जा सकेगी स्लॉट की बुकिंग। 10वीं का आईडी कार्ड भी मान्य होगा।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एम्स प्रमुख रणदीप गुलेरिया बोले- ओमिक्रॉन का प्रभाव हल्का, घबराने की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा- जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी नहीं है, उन्हें अस्पतालों में भीड़ नहीं बढ़ानी चाहिए। नए वैरिएंट से लोग जल्द रिकवर कर रहे हैं ऐसे में होम आइसोलेट पर ज्यादा जोर दिया जाए। हमें और तैयार रहने की ज़रूरत है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में दिखा बड़ा उछाल। 8067 नए संक्रमित मिले और 8 मरीजों ने गंवाई जान। राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए 1796 नए केस आए सामने। 22 मई के बाद राजधानी में यह एक दिन का सबसे ज्यादा मामला।

जम्मू कश्मीर में देर रात माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मची। जिसके चलते 12 लोगों की मौत, कई घायल। मरने वालों में ज्यादातर लोग हरियाणा और उत्तर प्रदेश के। घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने का एलान किया है. वहीं, घायलों के इलाज के लिए 2 हजार रुपए दिए जाएंगे.मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान। कल नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोग कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए आए थे. इस दौरान भीड़ में धक्का मुक्की होने के बाद भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए. काटरा अस्पताल के बीआरओ डॉ गोपाल दत्त ने बताया है कि अभी तक हमारे पास 12 लोगों के मरने की जानकारी आई है. आधिकारिक आंकड़ा अभी नहीं बताया गया है.

अयोध्या लैंड डील मामले में जांच समिति ने रिपोर्ट सौंपी। अगले हफ्ते सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने पेश की जाएगी रिपोर्ट। जमीन खरीद के मामले में कई राज्य मंत्रियों, अधिकारियों के रिश्तेदारों के नाम सामने आने और विपक्ष के आरोपों के बाद योगी सरकार ने दिए थे जांच के आदेश।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल। तीन जोन के एडीजी समेत आठ आईपीएस अधिकारियों का किया गया तबादला। बृजभूषण बने लखनऊ के नए एडीजी, इससे पहले वाराणसी में थे तैनात।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी और अखिलेश यादव के करीबी पुष्पराज जैन के कई ठिकानों पर छापा मारा। पुष्पराज के अलावा गुटखा और इत्र के व्यापार से जुड़े कई कारोबारियों के ठिकानों पर भी रेड। समाजवादी पार्टी ने कहा- हार के डर से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है बीजेपी।

CBI ने कंस्ट्रक्शन कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के भोपाल समेत कई ठिकानों पर छापा मारा। कंपनी पर NHAI यानी नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी को 20 लाख रुपये की रिश्वत देने का आरोप। दिलीप बिल्डकॉन के मालिक दिलीप सूर्यवंशी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करीबी माना जाता है।

महाराष्ट्र सरकार ने ओमिक्रॉन की रोकथाम के लिए सख्ती बढ़ाई। नए साल के मौके पर होने वाले जश्न में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुंबई में 15 जनवरी तक धारा 144 लागू हुई। अब शहर में एक जगह पर 5 से ज्यादा लोग नहीं जुट सकेंगे। राज्य में मैरिज हॉल या खुली जगह में इकट्ठा होने वालों की संख्या भी घटाकर 50 की गई।

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक अकाउंट में केवाईसी करने का समय बढ़ा दिया है। अब इसे मार्च 2022 तक किया जा सकेगा। इससे पहले इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 थी। कोरोना को बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया।

मौजूदा बीमारी का हवाला देकर क्लेम देने से मना नहीं कर सकेंगी बीमा कंपनियां। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले पर सुनवाई के दौरान की अहम टिप्पणी। कहा- कोई बीमाकर्ता पॉलिसी जारी होने के बाद प्रपोजल फॉर्म में बीमाधारक द्वारा बताई गई मौजूदा मेडिकल कंडीशन का हवाला देकर किसी दावे को खारिज नहीं कर सकता।

जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह बोले- आतंक के िलाफ कार्रवाई में यह साल बहुत अच्छा रहा,  182 आतंकवादी मारे गए.

सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने गलती से सहयोगी यमन सरकार समर्थक सुरक्षा बलों के एक शिविर पर हवाई हमला कर दिया, जिसमें कम से कम उनके 12 सैनिकों की मौत हो गई. यमन की सेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर बताया कि यह हवाई हमले बृहस्पतिवार को शाबवा प्रांत में किए गए, जिसमें उसके कम से कम आठ सैनिक भी घायल हुए हैं.  सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने इस संबंध में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है. यह गठबंधन सेना यमन की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार का समर्थन करती है. गौरतलब है कि यमन 2014 से ही गृह युद्ध के हालातों का सामना कर रहा है. जब ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोहियों ने राजधानी सना समेत देश के कई अन्य शहरों पर कब्जा कर लिया था. वर्ष 2015 में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने विद्रोहियों को खदेड़ने और अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार को सत्ता में पुन: स्थापित करने के लिए अपना एक अभियान शुरू किया था. मिली जानकारी के मुताबिक स्ट्राइक की जगह पर जवानों के कई अधजले शव बरामद हुए हैं. वहीं तीन सैन्य ट्रकों के भी पूरी तरह से जल जाने की खबर है. वहीं कुछ नागरिकों ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर बताया कि इन ट्रकों में रखी हुई ऑटोमेटिक राइफ्लस को भी नुकसान पहुंचा है. यमन में संघर्ष के दौरान सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा किए गए इस हवाई हमले से यमन सेना को काफी नुकसान पहुंचा है. गौरतलब है कि पिछले महीने से यमन सरकार और हूती विद्रोहियों के बीच संघर्ष बढ़ा है. गौरतलब है कि यमन की केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने यमन के राजनयिक रुप से महत्पूर्ण शहर मरीब और तटीय शहर होदेइदा को सुरक्षा के लिहाज से घेर रखा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सऊदी और अन्य गठबंधन देशों ने हूती विद्रोहियों के प्रभाव वाले शहर सना और उसके आस-पास के अन्य इलाकों को घेर कर उनपर लगातार हवाई हमले कर रहे हैं.



नए साल में बदलाव, जिनका आपसे है सीधा संबंध---

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मुफ्त लेन-देन के बाद बैंकों को नगद निकासी पर लगने वाले शुल्क को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. फिलहाल बैंक ग्राहकों से 20 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन का शुल्क वसूलते हैं. इसमें टैक्स शामिल नहीं हैं. RBI फ्री ट्रांजेक्शन के बाद बैंकों को अपने ग्राहकों से प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपये की जगह 21 रुपये लेने के लिए मंजूरी दी है. यह नियम 1 जनवरी 2022 से लागू हो जाएगा.

1 जनवरी 2022 से कपड़े और फुटवियर पर 12 फीसदी जीएसटी (GST) लगेगा. केंद्र सरकार ने कपड़ा, रेडीमेड और फुटवियर पर 7% GST बढ़ा दी है. इसके साथ, अब ऑनलाइन ऑटो रिक्शा बुकिंग पर 5 फीसदी जीएसटी (GST) देना होगा. बता दें, ओला, उबर जैसे ऐप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म से ऑटो रिक्शा बुक करना अब महंगा पड़ेगा. हालांकि, ऑफलाइन तरीके से ऑटो रिक्शा के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा. उसे जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( IPPB) के खाताधारकों को 1 जनवरी से एक तय सीमा से ज्यादा कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना होगा. बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने 4 बार कैश निकासी फ्री होगी. लेकिन इसके बाद हर निकासी पर 0.50% चार्ज देना होगा जो कम से कम 25 रुपए रुपये होगा. हालांकि, बेसिक सेविंग्स अकाउंट में पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा. बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में 10 हजार रुपए तक जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. 10 हजार के बाद 0.50% शुल्क लगाया जाएगा. जो न्यूनतम 25 रुपए प्रति लेनदेन होगा. बचत और चालू खातों में हर महीने 25 हजार रुपए तक की नकद निकासी मुफ्त होगी और उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 0.50% चार्ज देना होगा.

नए साल में मारुति सुजुकी, रेनो, होंडा, टोयोटा और स्कोडा समेत लगभग सभी कार कंपनियों की कार खरीदने के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी. टाटा मोटर्स 1 जनवरी 2022 से कॉमर्शियल वेहिकल की कीमतों में 2.5% की बढ़ोतरी कर देगी.

अमेजन के OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर अब लाइव क्रिकेट मैच भी देखा जा सकेगा. अमेजन प्राइम वीडियो अगले साल 1 जनवरी, 2022 से न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के साथ लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग प्ले में एंट्री कर रहा है.

3 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए 1 जनवरी से कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. स्कूल द्वारा जारी किए गए ID कार्ड भी रजिस्ट्रेशन के लिए आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर मान्य होंगे.

सरकार 1 जनवरी, 2022 से गुड्स एवं सर्विसेज टैक् यानी जीएसटी में कारोबारियों के लिए नियमों में तीन अहम बदलाव करने जा रही है. 1 अहम बदलाव यह है कि जनवरी से किसी भी कारोबारी के प्रतिष्ठान पर जीएसटी अधिकारी बिना किसी पूर्व नोटिस के टैक् रिकवरी के लिए पहुंच सकते हैं. 2 बदलाव यह हो रहा है कि रिफंड क्लेम करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है. 3 बदलाव यह है कि इनपुट टैक् क्रेडिट के लिए 100 फीसदी इनवाइस मैचिंग अनिवार्य कर दी गई है. यानी जितना क्रेडिट क्लेम किया जा रहा है, उस पूरे के लिए विक्रेता और खरीदार की इनवाइस मैच करनी चाहिए. इनपुट टैक् क्रेडिट का मतलब यह होता है कि किसी उत्पादक ने कच्चे माल पर जो टैक् चुकाया है, उस टैक् को वापस कर दिया जाता है.  अब यह नहीं होने वाला है. अब सब कुछ आईटी आधारित सिस्टम से जुड़ता जा रहा है, इसलिए सारे डॉक्युमेंट पुख्ता नहीं मिले तो कारोबारी को मुश्किल होगी. उन्होंने कहा कि इनपुट टैक् क्रेडिट के मामले में देखें तो अब विक्रेता और खरीदार के इनवाइस की 100 फीसदी तक मैचिंग हुई तो ही क्रेडिट मिलेगा. अगर डीलर ने कुछ गड़बड़ी की तो इसका खामियाजा परचेजर को भुगतना पड़ेगा. हालांकि, कई जानकार यह भी कहते हैं कि इस सिस्टम का फायदा यह है कि धीरे-धीरे पूरा सिस्टम आईटी आधारित हो जाएगा, जिससे आगे चलकर जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया आसानी होगी.आधार से आथेंटिकेशन के मामले में सीए राम अक्षय ने कहा कि यह इस सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए किया गया है और यह एक तरह से ठीक कदम है. जनवरी से होगा यह है कि रिफंड हासिल करने के लिए आधार के ओटीपी के द्वारा ही क्लेम रजिस्टर्ड होगा. इससे यह पुख्ता हो सकेगा कि जिस कारोबारी को रिफंड मिल रहा है, वह वाजिब व्यक्ति है.

आज तहसीलों में संपूर्ण समाधान िवस का आयोजन करके लोगों की समस्याओं का समाधान िया जाएगा।

पिछले 24 घंटों के दौरान, चेन्नई और आसपास के इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ भारी बारिश हुई। आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्सों और रायलसीमा के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों, झारखंड, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई।उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा।मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति देखी गई। अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। आंतरिक तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। असम और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। गंगा के मैदानी इलाकों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है।



FCRA registration for  NGOs valid till Mar 31

The Union Home Ministry on Friday extended the validity of the FCRA registration of NGOs...

The OTT challenge to movie Mughals

Didi’s poll reforms call for a debate

No ambiguity; Amaravati is the Andhra Capital

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर