दो हफ्ते में नौ गुना बढ़े एक्टिव केस- कोरोना
कोरोना की तेज रफ्तार, दो हफ्ते
में नौ गुना बढ़े एक्टिव केस। दिल्ली में जांच कराने वाला हर चौथा शख्स पॉजिटिव। पिछले
24 घंटे में यूपी में 8334, दिल्ली में 19166, महाराष्ट्र में 33470 नए मामले। बेजीपी
अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई,
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट भी कोरोना पाजिटिव पाए गए।
पहले दिन 9 लाख वरिष्ठ नागरिकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने ली कोरोना बूस्टर डोज, कुल
82 लाख को लगा टीका।
मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस
मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर कोरोना संक्रमित, खुद को आइसोलेट किया
डिजिटल हेल्थ मिशन
के तहत
आने वाले
यूनिक हेल्थ
अकाउंट्स को
आभा नाम
दिया जा
सकता है,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी घोषणा
गणतंत्र दिवस
के दिन
कर सकते
हैं।
दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो
एक्स्चेंज Binance के सीईओ Changpeng Zhao ने नेट वर्थ के मामले में भारत के सबसे अमीर
शख्स मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है। फास्ट फूड चेन मैक डोनल्ड्स के पूर्व कर्मचारी
रह चुके चांगपेंग झाओ ने 2017 में Crypto Exchange कंपनी खोली, अब बन गए अंबानी और
अडानी से भी ज्यादा अमीर।
नरमी के साथ खुले एशियाई बाजार।
यूरोपीय मार्केट्स में मिला जुला रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी
दोनों ही एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए थे।
बुल्ली बाई एप केस मामले में
हुई गिरफ्तारियों के बाद अब नया मामला सामने आया है। शिकायकर्ता को धमकी भरे कॉल्स
आ रहे हैं। मुंबई पुलिस के साइबर विभाग ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
केंद्र ने चालू विपणन वर्ष
2021-22 के दौरान अब तक 532.86 लाख टन धान की खरीद की है, जिसमें अधिकतम खरीद पंजाब
से की गई है। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी है।
जापान का कहना
है कि
ऐसा लगता
है कि
उत्तर कोरिया
ने एक
और बैलिस्टिक
मिसाइल का
टेस्ट किया
है।
अफगानिस्तान में टीटीपी कमांडर
मोहम्मद खुरासानी मारा गया.
अमेरिका के डॉक्टरों
ने एक
व्यक्ति में
आनुवांशिक रूप से संवर्धित सूअर
के हृदय
को सफलतापूर्वक
एक व्यक्ति
में प्रत्यर्पित
किया है।
चिकित्सा क्षेत्र
में इस
तरह का
यह पहला
प्रत्यर्पण माना जा रहा है।
अमेरिका ने कहा है कि वह भारत-चीन
सीमा विवाद की करीबी निगरानी कर रहा है। साथ ही चीन अपने पड़ोसियों को जिस तरह से डराने
का प्रयास कर रहा है, उससे वह चिंतित है। जेन साकी ने ट्वीट कर
कहा कि
'हम स्थिति
की बारीकी
से निगरानी
करना जारी
रखे हुए
हैं। हम
इन सीमा
विवादों के
बातचीत और
शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करते
हैं। हम
यह स्पष्ट
करते हैं
कि भारत-चीन सीमा
विवाद क्षेत्र
और दुनिया
भर में
बीजिंग के
व्यवहार को
किस रूप
में देखते
हैं।
रूस ने अमेरिका
से कहा
है कि
उसका यूक्रेन
पर हमला
करने का
कोई इरादा
नहीं है.
दोनों देशों
के अधिकारियों
ने जिनेवा
में मुलाक़ात
की है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण का
खतरा बढ़ता जा रहा है। दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमण के दायरे
में आ गए हैं। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त कमिश्नर एवं पीआरओ चिन्मय बिस्वाल भी कोरोना
पॉजिटिव हो गए हैं।
दिल्ली में 33 वर्षीय एक व्यक्ति,
उसकी पत्नी और रिश्तेदार को मास्क नहीं लगाने के लिए जब दो पुलिसकर्मियों ने रोका,
तब उन्होंने पुलिस के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और पिस्तौल से पांच गोलियां
चलाईं पुलिस ने यह जानकारी दी।
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर
इंडिगो एयरलाइंस ने करीब 20 फीसदी उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ
से कहा गया कि जिन यात्रियों का फ्लाइट टिकट 31 मार्च तक है, वे बिना कोई चेंज फीस
दिए 31 जनवरी तक दूसरी फ्लाइट में टिकट बुक करा सकते हैं। 31 मार्च तक की यात्रा के
लिए चेंज फीस नहीं लगेगी।
मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को
बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल, यहां एक विमान के पास यात्रियों का सामान ले जाने
वाली ट्राली को खींचने वाले ट्रैक्टर में आग लग गई।
पश्चिम बंगाल के रियल एस्टेट
क्षेत्र ने सोमवार को स्टाम्प शुल्क पर दो प्रतिशत की कटौती और सर्किल दरों पर 10 प्रतिशत
की छूट के लाभ को 31 मार्च तक बढ़ाने की मांग की। राज्य सरकार ने 31 जनवरी तक लाभ देने
की पेशकश की है।
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने
तमिलनाडु को वर्ष 2030 तक एक अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने की सरकार की
मुहिम में उद्योगपतियों से साथ आने का आह्वान करते हुए सोमवार को कहा कि उन्हें नए
अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने
सोमवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को ड्रग्स मामले में
अंतरिम जमानत दे दी। इस मामले में एक विस्तृत आदेश हाई कोर्ट द्वारा जारी किया जाना
बाकी था।
हरियाणा सरकार ने
COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या को
देखते हुए
राज्य के
सभी स्कूलों
और कॉलेजों
को 26 जनवरी
तक बंद
करने का
फैसला किया
है। हालांकि
इस दौरान
बच्चों
की स्टडीज में
कोई परेशानी
न आए
इसलिए स्कूल
और कॉलेजों
को ऑनलाइन
कक्षाएं संचालित
करने को
कहा गया
है।
पंजाब में होने
वाले विधानसभा
चुनाव के
लिए राजनीतिक
दलों की
तैयारियां जोरों पर हैं। इस
बीच पंजाब
कांग्रेस के
अध्यक्ष नवजोत
सिंह सिद्धू
ने फिल्म
अभिनेता सोनू
सूद की
बहन से
मुलाकात की
जिसके कुछ
देर बाद
उन्होंने कांग्रेस
की सदस्यता
भी ग्रहण
कर ली।
इस दौरान
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी
वहां मौजूद
रहे।
गोवा में होने
वाले आगामी
विधानसभा चुनाव
से पहले
बीजेपी को
राज्य में
एक बड़ा
झटका लगा
है। पूर्व
विज्ञान और
प्रौद्योगिकी मंत्री माइकल लोबो ने
सोमवार को
गोवा विधानसभा
के सदस्य
के रूप
में इस्तीफा
दे दिया।
इससे पहले
उन्होंने मुख्यमंत्री
प्रमोद सावंत
के नेतृत्व
वाली भाजपा
सरकार में
मंत्री पद
से इस्तीफा
दे दिया
था।
आईपीएल की अहमदाबाद
फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या
को कप्तान
बनाया। फिटनेस
और खराब
फॉर्म से
जूझ रहे
पंड्या फिलहाल
टीम इंडिया
का हिस्सा
नहीं हैं।
पंड्या को
उनकी पिछली
फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने रिटेन
नहीं किया
था।
वेणुगोपाल बोले, राहुल गांधी
के साथ बैठक में TMC से गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं.
हरियाणा के मेवात में मिट्टी
ढहने से चार लड़कियों की मौत
वृंदावन के 'महिला आश्रय सदन'
की 25 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव
भारत में आयात होगा अमेरिकी पोर्क
और उससे बने प्रोडक्ट, मिली मंजूरी
कोर्ट ने अनिल देशमुख के वकील
की जमानत याचिका की खारिज
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा ने खुले मंच से किया ऐलान- अब नहीं लड़ूंगी कोई चुनाव। रीता बहुगुणा जोशी यूपी के प्रयागराज से लोकसभा सांसद हैं। यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी हैं।
बीजेपी में पहले
चरण के
टिकटों को
लेकर मंथन
शुरू हो
गया है।
कहा जा
रहा है
कि पार्टी
खराब परफॉर्मेंस
वाले विधायकों
के टिकट
काट सकती
है।
अगर आपको राशन
डीलर राशन
नहीं दे
रहा है
या कम
दे रहा
है तो
आप शिकायत
कर सकते
हैं, इसके
लिए केंद्र
सरकार की
ओर से
सभी राज्यों
के अलग-अलग टोल
फ्री नंबर
जारी किए
गए हैं।
आप अपने
राज्य के
नंबर पर
संपर्क करके
शिकायत कर
सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के
बिजली विभाग
में निकलीं
नौकरियां। 82 नौकरिया जूनियर इंजीनियर पद
के लिए,
21 सहायक लेखाकार
पद के
लिए, 14 केमिस्ट
ग्रेड- II पद के लिए और
17 लैब सहायक
पद के
लिए निकाली
हैं। uprvunl.org में जाकर
ऑनलाइन आवेदन
कर सकते
हैं।
ललन सिंह ने
कहा-यूपी
में जल्द
सीटें चिह्नित
कर लेगा
जदयू
अतीक अहमद के
बेटे अली
ने दी
आत्मसमर्पण की अर्जी, कोर्ट
में होगा
पेश
BJP की जगह निषाद
पार्टी लड़
सकती है
हमीरपुर में
चुनाव,
बसपा में उथल-पुथल के
बीच एक
बार फिर
बदलाव, पश्चिमी
यूपी में
कई बदलाव
यूपी बोर्ड के
बच्चे लेंगे
ऑनलाइन क्लास,
व्हाट्सएप से ली जाएगी हाजिरी.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, उत्तराखंड
और हिमाचल
प्रदेश में
मध्यम से
भारी हिमपात
हुआ है।
जम्मू कश्मीर
और लद्दाख
के ऊपरी
इलाकों में
छिटपुट हल्की
बारिश और
हिमपात हुआ।
मध्य प्रदेश
के पूर्वी
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक-दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हुई। पश्चिम
और मध्य
उत्तर प्रदेश,
छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और
विदर्भ में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई। उत्तरी
पंजाब, उत्तर
और पूर्वी
हरियाणा, दिल्ली,
आंतरिक ओडिशा,
बिहार के
कुछ हिस्सों,
झारखंड और
दक्षिण तमिलनाडु
और केरल
के अलग-अलग हिस्सों
के साथ-साथ अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
के दक्षिणी
द्वीपों में
हल्की बारिश
हुई। दिल्ली,
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम मध्य
प्रदेश, गुजरात
और मुंबई
सहित उत्तरी
महाराष्ट्र सहित उत्तर पश्चिमी भारत
में न्यूनतम
तापमान में
और गिरावट
आई है।
मध्य प्रदेश
के अधिकतम
तापमान में
3-4 डिग्री की गिरावट आई है।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
लद्दाख, हिमाचल
प्रदेश और
उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
और हिमपात
जारी रहेगा।
दक्षिण छत्तीसगढ़,
विदर्भ के
कुछ हिस्सों
और दक्षिण
पूर्व मध्य
प्रदेश में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है। छत्तीसगढ़,
पूर्वी मध्य
प्रदेश के
शेष हिस्सों
और झारखंड,
आंतरिक ओडिशा
और उत्तरी
तेलंगाना के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।
बिहार, असम,
अरुणाचल प्रदेश,
मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों और
दक्षिण तमिलनाडु,
केरल और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह के
अलग-अलग
हिस्सों में
हल्की बारिश
संभव है।
उत्तर पश्चिम
और मध्य
भारत में
न्यूनतम तापमान
में और
गिरावट आ
सकती है।
Security breach; SC stays ongoing inquiries, proposes to set
up panel headed by ex-SC judge
Over 300 Delhi Police personnel infected with Covid
46 inmates, 43 staffers of three jails in Delhi test
positive for Covid
COVID-19: India records 1,79,723 cases, 146 deaths
Administration of precautionary dose of Covid vaccine begins
in Delhi
Defence minister tests positive for COVID-19
Actor Sonu Sood's sister joins Congress in Punjab
SC agrees to hear PIL on alleged hate speeches made at
‘Dharam Sansad' at Haridwar
Michael Lobo resigns as Goa minister, quits BJP
PM Modi sends 100 pairs of jute footwear for those working
at Kashi Vishwanath Dham
Security breach; SC stays ongoing inquiries, proposes to set
up panel headed by ex-SC judge
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें