सत्ता की मलाई, राजनीतिक निष्ठा तय करती है
विश्व आर्थिक मंच (WEF) के ऑनलाइन
आयोजित दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन पीएम मोदी ने कहा कि हम भारतीयों का डेमोक्रेसी पर
अटूट विश्वास है। साथ ही बताया कि भारत ने दुनिया के लिए क्या-क्या किया। वर्ल्ड इकोनोमिक
फोरम में बोले पीएम मोदी, भारत का विजन 'वन अर्थ, वन हेल्थ', कई देशों को दिया वैक्सीन.
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, भारत में निवेश का सबसे अच्छा समय,
25 सालों के लिए बना रहे योजनाएं। पीएम मोदी ने कहा- भारत मेक इन इंडिया मेक फॉर वर्ल्ड
पर ध्यान दे रहा है और देश में निवेश और निर्माण पर फोकस है।
कोरोना के नए मामलों में मामूली
गिरावट। पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 2 लाख 58 हजार नए मरीज मिले, 385 लोगों की मौत।
लगभग डेढ़ लाख मरीज रिकवर हुए। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर साढ़े 16 लाख के
पार पहुंची। इस बीच मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी कोरोना पॉजिटिव हुए। ममूटी फिलहाल
होम आइसोलेशन में हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मंगलवार को
अपने निर्वाचन
क्षेत्र वाराणसी
के भाजपा
कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे।
यूपी में
चुनाव तिथियों
की घोषणा
होने के
बाद प्रधानमंत्री
पहली बार
भाजपा कार्यकर्ताओं
को संबोधित
करेंगे।
अरविंद केजरीवाल पंजाब
के लिए
आम आदमी
पार्टी के
सीएम चेहरे
की घोषणा
करेंगे।
पाकिस्तान सरकार की
आलोचना करने
पर इमरान
खान की
पार्टी ने
अपने ही
सांसद को
कारण बताओ
नोटिस जारी
किया है।
पश्चिमी अफगानिस्तान में महसूस
हुए भूकंप के झटके, अबतक 26 लोगों की मौत। खबरों के मुताबिक बदगीस प्रांत में बीते
सोमवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता क्रमश:
5.3 और 4.9 मापी गई। कदिस जिले में सबसे ज्यादा नुकसान। राहत और बचाव कार्य जारी।
उत्तर कोरिया का
दावा है
कि उसने
गत 17 जनवरी
को टैक्टिकल
गाइडेड मिसाइल
का परीक्षण
किया।
देश आजादी का 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव
मना रहा है। इस गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान 75 विमानों के साथ अब तक का सबसे भव्य
फ्लाईपास्ट दिल्ली के राजपथ में आयोजित किया जाएगा।
यूनाइटेड अरब अमीरात में अबुधाबी
एयरपोर्ट के पास ड्रोन से हमला किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक- इस अटैक में 3 लोगों
की मौत हुई, जिनमें 2 भारतीय हैं। यमन के हूती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी
ली। अबुधाबी पुलिस के अनुसार- ड्रोन से मुसाफा इंड्रस्टियल एरिया के टैंकर्स में धमाका
हुआ, जिसके बाद अबुधाबी इंटरनैशनल एयरपोर्ट की कंस्ट्रक्शन साइट पर आग लग गई।
कोरोना महामारी के दौरान देश
में अमीरों और गरीबों के बीच खाई चौड़ी हुई। गैर सरकारी संगठन ऑक्सफैम इंडिया की रिपोर्ट
के अनुसार- 2021 में भारत में 84 फीसदी परिवारों की आमदनी में गिरावट आई, वहीं अरबपतियों
की संख्या 102 से बढ़कर 142 हो गई। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शिक्षा के लिए
सरकार के बजट आवंटन में 6 फीसदी की कटौती हुई है।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के बीजेपी
पार्षद भगत सिंह टोकस ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे मांग की है
कि मुगल गार्डन का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वाटिका रखा जाए।
दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी से
14 जनवरी को बरामद किए गए आईईडी मामले में एनएसजी ने सोमवार को अपनी एक रिपोर्ट दिल्ली
पुलिस को सौंप दी है।
कोरोना काल में
जारी स्पेशल
सपोर्ट स्कीम
,स्टेट बैंक
ऑफ इंडिया
ने वापस
ली। इस
स्कीम के
तहत कोरोना
संक्रमित हुए
एसबीआई के
कर्मचारियों को 20 हज़ार रुपये की
आर्थिक मदद
दी जाती
थी। 31 मार्च
2022 तक इस
स्कीम की
मियाद थी
लेकिन बैंक
ने इसे
पहले ही
रोक दिया
है।
तकनीकी अपग्रेडेशन के
चलते 21 जनवरी
से 24 जनवरी
तक बैंक
ऑफ इंडिया
का कामकाज
रहेगा प्रभावित।
बैंक के
मुताबिक सिस्टम
अपग्रेड के
दौरान ग्राहकों
को आ
सकती है
बैंकिंग सेवाओं
में परेशानी।
हरे निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में भी तेजी का
रुख। वहीं,
पिछले कारोबारी
सत्र में
तेजी के
साथ बंद
हुए थे
सेंसेक्स और
निफ्टी।
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री
महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले
देश को बांटना चाहती है और इनसे जान छुड़ानी होगी।
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने
गोवा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि गोवा में AAP गैर कांग्रेसी
वोटों का बंटवारा करेगी। इस पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर चिदंबरम पर पलटवार किया।
उत्तराखंड में कांग्रेस
को चुनाव
से पहले
बड़ा झटका
लगा है,
महिला प्रदेश
कांग्रेस अध्यक्ष
सरिता आर्य
बीजेपी में
शामिल हो
गई हैं।इससे
पहले उत्तराखंड
के कैबिनेट
मंत्री हरक
सिंह रावत
बीजेपी से
6 साल के
लिए निष्कासित
किए गए।
रावत कार्रवाई
पर रो
पड़े और
बोले कि
बिना बताए
पार्टी ने
निकाला है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने
कहा कि
परिवार के
लिए टिकट
का दबाव
बना रहे
थे। उत्तराखंड की राजनीति में पिछले 30 साल से हरक
सिंह रावत प्रमुख चेहरा रहे हैं। इस दौरान वह बसपा, कांग्रेस, भाजपा तीनों दलों में
रह चुके हैं।
उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने यह
दिखाने की कोशिश की थी कि पार्टी का एक विधायक क़ानून-व्यवस्था से ऊपर नहीं है. स्वामी
प्रसाद मौर्य के भाषण पर. स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए
कहा कि पिछले पाँच सालों में सत्ता की मलाई पिछड़े वर्गों से साझा नहीं की गई. मौर्य
के समर्थक चुनाव के मौक़े पर पाला बदलने को अनैतिक नहीं मानते हैं. राजनीतिक पर्यवेक्षकों
का मानना है कि सत्ता की मलाई में हिस्सेदारी और उसकी गुणवत्ता ही चुनाव के दौरान राजनीतिक
निष्ठा तय करती है. राजनीतिक विज्ञानियों का मानना है कि सत्ता की मलाई का मतलब है-
नौकरियों में आरक्षण, सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में हिस्सा, अवैध लेन-देन की मंज़ूरी, सत्ता
की अकड़ और पास का थाना उस नेता के कहे पर काम करे. पूर्वांचल में बीजेपी के भीतरी
लोगों का कहना है कि एक कप चाय और मुख्यमंत्री के कुछ गर्मजोशी भरे शब्द कई बार काम
करवाने से ज़्यादा अहम होते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन तरीक़ों को
नहीं अपनाया और यह इनके ख़िलाफ़ गया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नैरेटिव को धर्म
से जाति की ओर शिफ़्ट कर दिया है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव महीनों से इसी
तरह की कोशिश कर रहे थे. वो एक ऐसा गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे थे, जिसमें सभी इलाक़ाई
पार्टियां शामिल हो सकें. ऐसा उन्होंने किया भी है. समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रीय
लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और महान दल हैं. यादव और जाटव को मंडल राजनीति
का फ़ायदा मिला लेकिन मौर्य, सैनी, कश्यप और कुशवाहा, जो कि ओबीसी में निचले पायदान
पर हैं और वो अब भी अपने हिस्से से असंतुष्ट हैं. पर्यवेक्षकों का कहना है कि जाट,
यादव, गुर्जर बाक़ी पिछड़ी जातियों की तुलना में सामाजिक और आर्थिक रूप से मज़बूत थे,
इसलिए उन्हें आरक्षण का फ़ायदा ज़्यादा मिला. सालों तक मौर्य, सैनी, कश्यप और कुशवाहा
मयावाती की बहुजन समाज पार्टी के साथ रहे. इन्हें उम्मीद थी कि मायावती इनके लिए काम
करेंगी. लेकिन कहा जाता है कि बीएसपी की सरकार में जाटव को सत्ता की मलाई सबसे ज़्यादा
मिली. लेकिन एक चीज़ तो साफ़ हो गई है कि बबुआ (अखिलेश यादव) बाबा (योगी आदित्यानाथ)
के लिए एक मज़बूत चुनौती बन गए हैं. लेकिन एक चीज़ तो साफ़ हो गई है कि बबुआ (अखिलेश
यादव) बाबा (योगी आदित्यानाथ) के लिए एक मज़बूत चुनौती बन गए हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि AIMIM उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तटीय
तमिलनाडु और
आंध्र प्रदेश
के दक्षिणी
तट पर
कुछ स्थानों
पर हल्की
से मध्यम
बारिश तथा
एक-दो
स्थानों पर
तेज बारिश
हुई। आंतरिक
तमिलनाडु, रायलसीमा और तटीय कर्नाटक
के 1-2 हिस्सों
में हल्की
बारिश हुई।
हरियाणा, राजस्थान,
पूर्वी उत्तर
प्रदेश, मध्य
प्रदेश और
बिहार के
कुछ हिस्सों
में घना
से बहुत
घना कोहरा
छाया रहा।
पंजाब के
कुछ हिस्सों
में कोल्ड
डे से
लेकर गंभीर
कोल्ड डे
की स्थिति
बनी हुई
है। उत्तरी
राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में कोल्ड
डे की
स्थिति रही।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
गिलगित-बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और
हिमाचल प्रदेश
और उत्तराखंड
के अलग-अलग हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
हिमपात हो
सकता है।
तटीय आंध्र
प्रदेश और
तमिलनाडु के
कुछ हिस्सों
और केरल
और कर्नाटक
के एक
या दो
हिस्सों में
बारिश हो
सकती है।
उत्तर प्रदेश,
उत्तरी मध्य
प्रदेश, पूर्वी
राजस्थान और
बिहार के
कुछ हिस्सों
में बहुत
घना कोहरा
संभव है।
पंजाब, हरियाणा,
दिल्ली के
साथ-साथ
उत्तर प्रदेश
के कुछ
हिस्सों में
कोल्ड डे
की स्थिति
बने रहने
की संभावना
है।
AAP's chief ministerial candidate for Punjab polls to be
announced on Tuesday: Kejriwal
ECI shifts Feb 14 poll date in Punjab to Feb 20
Battle for UP: Akhilesh announces SOPs for farmers, takes
pledge to defeat BJP
Contest in Goa between Congress & BJP, choice before
voters clear: Chidambaram
Delhi's daily Covid cases likely to go down by 4,000-5,000
Monday: Minister Satyendar Jain
India records 2,58,089 new coronavirus cases, 385 deaths;
positivity rate 19.65 per cent
75 jets in biggest R-Day fly past in 75th year of
Independence
European Parliament President David Sassoli dies at 65
Mexican president announces he has COVID-19 for 2nd time
North Korea fires possible missile into sea amid stalled
talks
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें