पद्म भूषण- गुलाम नबी आजाद

 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहले भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। वर्चुअल होने वाली इस बैठक में राष्टऍ्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

देश में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 2,85,914 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 16.16%.कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज को लेकर सकते में केंद्र सरकार। जानकारों का मानना है कि तीसरी खुराक कुछ विशेष आयु वर्ग के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम रह सकती है। ऐसे में तीसरी खुराक सभी को दिए जाने पर संशय है और केंद्र इसपर अपनी नीति बदल सकती है।

रूस के हमले की आशंका के बीच अमेरिकी दूतावास ने यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों से 'जल्द से जल्द' देश छोड़ने की अपील की। यूक्रेन की सीमा पर रूस ने करीब एक लाख से भी ज्यादा सैनिकों तैनात कर रखे हैं। अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों का मानना है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है। इन्हीं अटकलों के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों से यूक्रेन छोड़ने की अपील की है।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान। रोहित शर्मा होंगे कप्तान। 21 साल के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली बार मौका। कुलदीप यादव की भी वनडे में वापसी। भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर की वनडे से छुट्टी। 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन वनडे और 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में तीन टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं।

केंद्र सरकार की सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने ड्रोन सर्टिफिकेशन स्कीम को लेकर जारी किया नोटिफिकेशन। ड्रोन उड़ाने के लिए जरूरी होगी सरकारी मंजूरी। पायलट-ओनर्स को भी कराना होगा रजिस्ट्रेशन। केंद्र सरकार के मुताबिक देश में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा देने में इससे मदद मिलेगी।

अटल पेंशन योजना के तहत बड़ी सौगात दे सकती है नरेंद्र मोदी सरकार। अधिकत्तम पेंशन सीमा को मौजूदा 5,000 से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने का हो सकता है ऐलान। अधिकतम उम्र सीमा भी बढ़ा सकती है केंद्र सरकार।

कल टाटा को सौंपी जा सकती है एअर इंडिया, आज टाटा बोर्ड की अहम बैठक में होगी चर्चा

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में हल्की तेजी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

 मुंबई के बांद्रा इलाके में बुधवार को बहुमंजिला इमारत गिर गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा अपराह्न करीब 3 बजकर 55 मिनट पर हुआ जिसके बाद दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत और बचाव कार्य में जुट गईं।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक अपनी कोरोना वैक्सीन को सीधे मार्केट में उतारना चाहती हैं। इसके लिए दोनों कंपनियों ने ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया से मांगा रेगुलर मार्केट अप्रूवल। सूत्रों का कहना है कि खुले बाज़ार में एक टीके की क़ीमत 425 रुपये हो सकती है। इसमें 150 रुपये का एक्स्ट्रा सर्विस चार्ज भी शामिल है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में दो लाख 85 हज़ार से ज़्यादा नए केस आए हैं।

हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया है। हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 6,007 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,14,826 हो गई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में चुना गया जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने घुटने के आपरेशन के बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी की।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में इस्लामवादी कट्टरपंथियों ने हिंगलाज माता मंदिर को ध्वस्त कर दिया है। पिछले 22 महीनों में हिंदू धर्मस्थलों पर यह 11वां हमला है।

मुंबई में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखने का जमकर विरोध हो रहा है। उद्घाटन के मौके पर विरोध कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे बिहार के स्टूडेंट्स हुए आक्रामक। गया में पैसेंजर ट्रेन में आग लगाई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- छात्र अपनी बात चैनल से रखें, हम संवेदनशीलता से हल करेंगे। बोर्ड ने मामले की जांच के लिए एक कमिटी बना दी है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने कृषि विपणन अधिकारी के  47 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.  25 से 40 उम्र के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 27 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

राजधानी दिल्ली में लागू ऑड-ईवन व्यवस्था और वीकेंड कर्फ्यू को लेकर आज हो सकता है अहम फैसला। कोरोना के कम होते मामलों के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की होगी बैठक। राजधानी में कोरोना संक्रमण की स्थिति की होगी समीक्षा, हटाई जा सकती हैं कुछ पाबंदियां।

खराब मौसम के कारण चीन से नहीं हो सकी अरुणाचल के युवा मीराम तारौन की वापसी। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि भारतीय और चीनी सेना के बीच हॉटलाइन पर बात हुई थी। चीनी सेना जल्द ही जगह और समय बताएगी, जब तारौन को सौंपा जाएगा। उनकी तरफ खराब मौसम के कारण इसमें देरी हो रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण मिलने पर पार्टी के भीतर की तकरार फिर सामने आई। जी-23 या कांग्रेस के असंतुष्ट धड़े के नेताओं ने आजाद को बधाई दी, इशारों में गांधी परिवार पर किया कटाक्ष। दूसरी ओर, बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य के बाद राज्य के दो प्रख्यात कलाकारों- तबला वादक पंडित अनिंद्य चटर्जी और गायिका संध्या मुखोपाध्याय ने भी पद्म पुरस्कार ठुकरा दिया है। आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित करने की घोषणा होने के कुछ ही मिनट बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह विडंबना है कि कांग्रेस को आजाद की सेवाओं की जरूरत नहीं है, जबकि राष्ट्र उनके योगदान को स्वीकार कर रहा है। सिब्बल ने ट्विट किया, ‘‘गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। बधाई हो भाईजान। यह विडंबना है कि कांग्रेस को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है जबकि राष्ट्र सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को स्वीकार करता है।’’ राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने भी आजाद को बधाई देते हुए ट्विट किया, ‘‘जन सेवा और संसदीय लोकतंत्र में समृद्ध योगदान के लिए गुलाम नबी आजाद को यह सम्मान मिला है जिसके वह हकदार हैं। उन्हें बहुत बधाई।’’कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी आजाद को बधाई देते हुए ट्विट किया, ‘दूसरे पक्ष की सरकार की ओर से सार्वजनिक सेवा के लिए सम्मानित किया जाना काफी सुखद है।आजाद को मिले इस सम्मान को लेकर पार्टी के भीतर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दिख रही। सीपीएम नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को भी आजाद की तरह पद्म पुरस्कार की घोषणा हुई है, मगर उन्होंने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया। बुद्धदेव के इस कदम को सही ठहराते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आजाद पर कटाक्ष किया। उन्होंने ट्विट किया, ‘‘यही सही चीज थी करने के लिए। वह आजाद रहना चाहते हैं गुलाम नहीं।’’ बात यहीं नहीं रुकी। जयराम ने एक और ट्विट कर अपनी एक किताब के दो पन्ने साझा किए, जिसमें आपात काल के दौरान पीएमओ में रहे सबसे ताकतवर नौकरशाह पी.एन. हक्सर को 1973 में पद्म विभूषण से नवाजे जाने का जिक्र है। हक्सर ने सरकार की घोषणा को पूरा सम्मान देते हुए पुरस्कार लेने से इंकार दिया था। जयराम रमेश की इस तरह की प्रतिक्रिया को कांग्रेस के भीतर चल रही आंतरिक द्वंद से जोड़ कर देखा जा रहा है। आजाद, सिब्बल, शर्मा और थरूर कांग्रेस के उसजी 23’ का हिस्सा हैं जिसने साल 2020 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में आमूल-चूल परिवर्तन और जमीन पर सक्रिय संगठन की मांग की थी। इस पत्र को लेकर पार्टी में बवाल मचा और फिर धीरे-धीरे इन नेताओं को किनारे लगा दिया गया। गुलाम नबी जैसे कद्दावर नेता आज कांग्रेस में किसी भी जिम्मेदार पद पर नहीं हैं। यही स्थिति कपिल सिब्बल की है। शशि थरूर भी ऐसे ही हैं और आनंद शर्मा भी। भूपेंद्र हुड्डा, पृथ्वीराज चह्वाण जैसे नेता भी पार्टी के मुख्य धारा में कहीं नजर नहीं आते। वहीं, दूसरी तरफ बीते कुछ वर्षों में कांग्रेस नेतृत्व ने जिन युवा चेहरों को तरजीह दी और विभिन्न पदों-दायित्वों से नवाजा, उनमें से ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, सुष्मिता देव, हेमंत बिस्व सरमा, अशोक तंवर, प्रियंका चतुर्वेदी समेत आधे दर्जन से ज्यादा नाम हैं, जिन्होंने हाल के दिनों में कांग्रेस छोड़ दिया।  ताजा मामला आरपीएन सिंह का है, जिन्होंने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दिया और कुछ ही घंटे बाद भाजपा ज्वाइन कर लिया। जबकि पार्टी ने आरपीएन को दो चुनाव हारने के बाद भी कई अहम दायित्व दे रखा था। उन्हें पार्टी के कोर ग्रुप में शामिल रखा, झारखंड कांग्रेस का प्रभारी बनाया, राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक भी बना रखा था। उधर, सिब्बल के ट्विट को रिट्विट करते हुए असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, ‘‘मैं गुलाम नबी आजाद जी को कई वर्षों से जानता हूं। यह एक प्रतिष्ठित नेता, सज्जन व्यक्ति और घोर राष्ट्रवादी को दिया गया सम्मान है जिसके वह हकदार हैं। आजाद जी को पद्म भूषण प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पद्म भूषण सम्मान की घोषणा के बाद उनके भविष्य की राजनीतिक योजनाओं को लेकर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि कुछ लोग भ्रम पैदा करने के लिएशरारतपूर्ण दुष्प्रचारकर रहे हैं। पद्म भूषण सम्मान की घोषणा होने के बाद कुछ खबरों में दावा किया गया कि आजाद ने अपना ट््िवटर प्रोफाइल बदल लिया है। उन्होंने ट्विट कर कहा, ‘‘भ्रम पैदा करने के लिए कुछ लोगों द्वारा शरारतपूर्ण दुष्प्रचार किया जा रहा है। मेरे ट्विटर प्रोफाइल से कुछ हटा है और ही कुछ जोड़ा गया है। प्रोफाइल आज भी वही है, जैसा पहले था।’’

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को दावा किया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दलितों से जुड़े हितों को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के हाथों बेच दिया है। बसपा ने राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शिअद के साथ गठबंधन किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में बसपा का कोई अस्तित्व नहीं है और उसने खुद को शिअद के हवाले कर दिया है। बसपा-शिअद गठबंधन के तहत बसपा विधानसभा की 117 में से 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

चन्नी ने कांग्रेस प्रत्याशी बलविंदर सिंह धालीवाल के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'बसपा के संस्थापक कांशीराम जी के पास एक दृष्टि थी और उन्होंने समाज (अनुसूचित जाति समुदाय) की प्रगति के लिए पार्टी की स्थापना की थी लेकिन राज्य में पार्टी के वर्तमान नेतृत्व ने पार्टी को समाप्त कर दिया है।' उन्होंने कहा कि बसपा का दावा है कि वह अनुसूचित जाति समुदाय के 35 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करती है, लेकिन उसने 35 प्रतिशत नहीं बल्कि 18 प्रतिशत सीटें ही स्वीकार की हैं। उन्होंने दावा किया कि पार्टी को जो 20 सीटें मिली हैं, वहां भी उसकी संभावनाएं बहुत कम हैं।

झारखंड के गिरिडीह में नक्सलियों ने रेल पटरी पर किया ब्लास्ट, कई ट्रेनें प्रभावित

झारखंड में धनबाद के पास रेलवे ट्रैक पर धमाका! राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के रूट बदले गए

पंजाब विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल लंबी सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे, जबकि नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ बिक्रम सिंह मजीठिया खड़े होंगे।

पंजाब: राहुल गांधी आज 117 उम्मीदवारों के साथ स्वर्ण मंदिर में टेकेंगे मत्था

कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 10 उम्मीदवारों ने नामों की घोषणा की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब रामनगर की बजाय लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की। पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी रितु भूषण खंडूरी कोटद्वार से चुनाव लड़ेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी यूपी में हैं। वह गुरुवार को मथुरा में डोर टू डोर अभियान में लोगों से संपर्क कर भाजपा को वोट देने की अपील करेंगे।

उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 

अमित शाह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट नेताओं से बैठक की। उसके बाद बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि जयंत चौधरी के लिए हमारा दरवाजा खुला है। इसके बाद जयंत चौधरी ने कड़ा जवाब दिया। न्योता मुझे नहीं, उन 700+ किसान परिवारों को दो, जिनके घर आपने उजाड़ दिए.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छात्रों के साथ बदसलूकी और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि अनावश्यक रूप से बल प्रयोग करने के आरोप में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसमें एक निरीक्षक, दो उप निरीक्षक और तीन कांस्टेबल हैं।

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 89 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट को जोड़कर कांग्रेस अभी तक 255 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रानी चटर्जी कांग्रेस में शामिल हुई हैं। रानी कांग्रेस के अभियान 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' कि ब्रांड अम्बेसडर बनी हैं। वह आने वाले दिनों में कांग्रेस के इस अभियान को उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ाते हुए दिखेंगी।

उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को पार्टी से निकाला गया, आज BJP ज्वाइन कर सकते हैं

उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय आज BJP का दामन थाम सकते हैं

नोएडा पुलिस को देर रात मिली बड़ी सफलता, गाड़ी में छिपाकर ले जाए जा रहे 22 लाख रुपए बरामद

यूपी: आज मथुरा दौरे पर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह.

लड्डू गोपाल की मूर्ति साथ लेकर नामांकन करने पहुंचीं कांग्रेस प्रत्याशी रजनी सिंह बागी.

कांग्रेस ने जारी की 89 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, 37 महिलाओं को टिकट

पश्चिम में सपा-RLD का खेल बिगाड़ने की कोशिश में बीजेपी, शाह ने 100 जाट नेताओं से की मुलाकात

अखिलेश यादव ने ओपिनियन पोल को बताया 'अफीम पोल', बैन के लिए EC पहुंची सपा

टिकट मिलने से नाराज सपा के पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी, बसपा में शामिल

मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी के काफिले पर पथराव, कार के शीशे टूटे.

अजय लल्लू बोले-आरपीएन सिंह मेरे भाजपा में जाने की फैला रहे हैं अफवाह

गुड न्यूज: UP में घट रहे कोरोना के मामले, एक दिन में 10937 मरीज मिले

सामान्य से नौ डिग्री पारा नीचे गिरा, बढ़ी ठंड और गलन

अब अपराध का नहीं, व्यापार का गढ़ बन रहा है मुजफ्फरनगर: स्वतंत्र देव

जिला जेल में गला काटने बन्दी केजीएमयू से फरारजिला जेल में गला काटने बन्दी केजीएमयू से फरार.

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ। अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ। पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे और गंभीर कोल्ड डे बना रहा। पंजाब पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा। अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है। अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। सिक्किम और शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग हल्की बारिश संभव है।



Active COVID-19 cases in the country decline

R-Day march past begins with Param Vir Chakra, Ashok Chakra gallantry award winners

Masked, vaccinated, socially distanced - only 5,000 people attend R-Day parade

Delhi under thick security blanket in view of Republic Day celebrations

PM Modi pays homage at war memorial

India's first woman Rafale fighter jet pilot part of IAF tableau

Internal rift in Congress surfaces on Azad Padma award

Each dose of Covishield, Covaxin likely to be capped at Rs 275 after getting regular market approval

Chinese PLA responded positively on handing over missing Arunachal teen: Rijiju

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी