आज से किशोरों के लिए कोविड रोधी टीकाकरण की शुरुआत

 

कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के खिलाफ जंग में अहम हथियार समझा जा रहा वैक्सीन अब 15-18 साल के उम्र के किशोरों का भी 'सुरक्षा कवच' बनेगा। आज (सोमवार, 3 जनवरी) से इस उम्र के किशोरों के लिए कोविड रोधी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा रही है। वैक्सीनेशन, CoWIN पर 6.79 लाख से अधिक पंजीकरण.

देश में बीते 24 घंटों में 32 हज़ार से अधिक मामले सामने आने से चिंता और बढ़ गई है।

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए राजस्थान सरकार ने अपने यहां राजनीतिक रैलियों, मेलों और शादी समारोहों पर प्रतिबंध लगाया।  बिहार की राजधानी पटना से कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल (NMCH) के एक साथ करीब 87 सीनियर और जूनियर डाक्टरों की आरटीपीसीआर कोरोना जांच रिपोर्ट  पाजिटिव आई है।

उत्तराखंड के नैनीताल के गरमपानी इलाके के सुयालबाड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय में 85 छात्र कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रविवार को छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी संक्रमित छात्रों को विद्यालय में ही आइसोलेट किया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की राज्यों के साथ मीटिंग, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत बनाने की दी सलाह। मंडाविया ने कहा कि इमरजेंसी कोविड रिस्पॉन्स पैकेज का महज 17 फीसदी हिस्सा ही इस्तेमाल में लाया गया। कोविड फंड का उपयोग कर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से बेहतर किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन। रविवार को सामने आए 11 हज़ार 877 नए मामले। इनमें से 68 फीसदी केस मुंबई में मिले, बीते 24 घंटे में यहां 8 हज़ार 63 नए मामलों की पुष्टि हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन की अटकलें भी तेज़ हो गई हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहना है कि अगर हालात काबू में नहीं आए तो सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।

चीन के शियान शहर में पिछले 10 दिनों से लॉकडाउन लगे होने के बीच वहां नववर्ष पर कोविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी रही. लगभग तीन हफ्तों में शहर में संक्रमण के 1,500 से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि देश के अन्य हिस्सों में 200 नये मामले सामने आए हैं. शियान लोकप्रिय पर्यटन केंद्र है और वहां प्रसिद्ध टेराकोटा योद्धा संग्रहालय है. शहर में शनिवार को संक्रमण के 122 नये मामले सामने आए. सरकारी समाचार एजेंसीशिन्हुआकी खबर के मुताबिक उत्तर-पश्चिम शांक्शी प्रांत की राजधानी शियान में नौ दिसंबर से संक्रमण के 1,573 से अधिक मामले सामने चुके हैं. वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन की सरकार ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के प्रसार के मद्देनजर माध्यमिक स्कूलों में छात्रों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा. क्रिसमस की छुट्टियों के बाद अगले सप्ताह से छात्रों के वापस स्कूलों में लौटने को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप से कुछ नियम लागू किए गए हैं. साथ ही मौके पर ही एंटीजन कोविड जांच कराने के लिए भी कहा जा रहा है. ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री नदीम जहावी ने कहा, 'प्रधानमंत्री (बोरिस जॉनसन) और मैं इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं कि शिक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. इन उपायों से स्कूलों को हमारी सहायता मिल सकेगी, क्योंकि हम लोग किसी भी तरह की बाधा को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. कक्षाओं के लिए लागू किए गए नियम 26 जनवरी तक लागू रहेंगे, जिसके बाद हालात की समीक्षा की जाएगी. हालांकि शिक्षकों को नियमों से छूट दी गई है. ब्रिटेन में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,62,572 नए मामले सामने आने के बाद सरकार ने ये घोषणाएं की हैं. प्रधानमंत्री जॉनसन ने मंत्रियों से संभावित सबसे खराब स्थिति के लिए तैयारियों की समीक्षा करने को कहा है.

देश में पिछले दो महीनों से तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. आखिरी संशोधन 3 नवंबर, 2021 को हुआ था, जब केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी घटाई थी, उसके बाद दिल्ली में 2 दिसंबर को पेट्रोल 8 रुपये सस्ता हुआ था.

 NEET-PG में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए कोटे की सीमा पर केंद्र सरकार पुराने रुख पर कायम है। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह EWS कोटे का फायदा पाने के लिए पारिवारिक आय की सीमा 8 लाख रुपये सालाना या इससे कम को कायम रखना चाहती है। सरकार ने कहा कि हमने 3 सदस्यों की कमिटी की सिफारिश को मानने का फैसला किया है, क्योंकि यह तार्किक प्रतीत होता है। कमिटी ने सिफारिश की है कि केवल उन्हीं परिवारों को EWS के तहत कोटे का लाभ मिले, जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रुपये तक है। सुप्रीम कोर्ट के कहने पर केंद्र ने यह कमिटी बनाई थी।

सरकारी पेंशनर्स को मिली राहत, एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डेडलाइन सरकार ने बढ़ाई। अब 28 फरवरी 2022 तक जमा किए जा सकेंगे सर्टिफिकेट। 31 दिसंबर 2021 थी पिछली डेडलाइन। यह दूसरी बार है जब सरकार ने डेडलाइन बढ़ाई है।

सीबीएसई ने 9वीं और 11वीं के छात्रों के बोर्ड एग्जाम रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। 15 दिसंबर 2021 से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब 6 जनवरी 2022 तक जारी रहेगी। यह रजिस्ट्रेशन अगले साल होने वाले बोर्ड एग्जाम के लिए हैं।

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी नरमी का रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

पेगासस स्पाइवेयर मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त पैनल ने और अधिक जानकारी मांगी। पैनल ने कहा- जिन लोगों को लगता है कि उनके फोन हैक हुए, वो इसकी जानकारी दें। कमिटी ने पब्लिक नोटिस में ऐसे लोगों से 7 जनवरी तक संपर्क करने को कहा।

 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि यूक्रेन पर यदि रूस हमला करता है तो अमेरिका उस पर 'निर्णायक जवाबी' कार्रवाई करेगा।

LOC पर भारत में घुस रहा पाक सैनिक ढेर: भारतीय जवानों ने गोलियों से भून डाला; भारतीय सेना ने कहा- अपने सैनिक का शव ले जाए पाकिस्तानी आर्मी

पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होने वाली हिंसा जारी। रविवार को बलूचिस्तान के लस्बीला शहर में एक हिंदू व्यापारी रमेश लाल नंद लाल की हत्या कर दी गई। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, रमेश किसी से अपना कर्ज वसूलने गए थे, उसी दौरान उन्हें मार दिया गया।

भारत को मिल गया रूस में बना दुनिया का सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम S 400...पहली खेप भारत को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत आने से पहले ही मिल चुकी है। भारतीय वायुसेना की ओर से S-400 ट्रायम्फ मिसाइल डिफेंस सिस्टम की पंजाब में एक एयरबेस पर फरवरी तक तैनाती पूरी होने की संभावना है। मिसाइल डिफेंस सिस्टम की पहली रेजीमेंट की तैनाती इस तरीके से की जा रही है कि इसके दायरे में उत्तरी सेक्टर में चीन से लगी सीमा और पाकिस्तान से लगा सीमांत भी शामिल होगा।

दक्षिण अफ्रीका में राजधानी केप टाउन स्थित संसद भवन में रविवार को आग लग गई, जिसमें नेशनल असेम्बली पूरी तरह क्षतिग्रस् हो गई।  दमकलकर्मी छह घंटे से अधिक समय तक आग पर काबू पाने की कोशिशें करते रहे, लेकिन नेशनल असेम्बली को नहीं बचाया जा सका।

पाकिस्तान में हाल ही में हुई जनगणना के अनुसार, उमरकोट ज़िले में हिंदू आबादी बहुसंख्यक है. 10 लाख 73 हज़ार की आबादी वाले उमरकोट ज़िले में हिंदू आबादी लगभग 52 प्रतिशत है, इसके बावजूद निर्वाचित सदनों में इस ज़िले से कोई भी हिंदू, असेंबली का सदस्य नहीं चुना गया है. उमरकोट की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से कृषि पर निर्भर है. ज़्यादातर ज़मींदार मुसलमान हैं, जबकि किसान 80 प्रतिशत हिंदू दलित समुदाय के हैं. शहरों में ज़्यादातर दुकानदार ऊंची जाति के हिंदू हैं, सर्राफ़ा, खाद और बीज की दुकानों पर उनका ही नियंत्रण है. उमरकोट ज़िले में वर्तमान में एक नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभा सीटें हैं, लेकिन मुख्यधारा के अधिकांश राजनीतिक दल सामान्य सीटों से अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को टिकट नहीं देते हैं. सरकारी नौकरियां ज़्यादातर शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस और नगरपालिका विभाग में हैं. अकेले नगरपालिका समिति में कुल 209 कर्मचारी हैं जिनमें से 60% मुसलमान हैं. उमरकोट में भी धर्म परिवर्तन के मामले सामने आते रहे हैं. आमतौर पर यहां जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप लगते रहे हैं. उमरकोट के राजनीतिक और आर्थिक उतार-चढ़ाव अपनी जगह हैं, लेकिन इस ज़िले में धार्मिक सद्भाव आज भी मौजूद है. मुहर्रम हो या होली- दिवाली, हर जगह यही धार्मिक सौहार्द नज़र आता है.

जम्मू-कश्मीर में BRO का अंडर-कंस्ट्रक्शन पुल गिरा, देविका नदी पर हादसे में 27 मजदूर घायल.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज देहरादून में रैली को संबोधित करेंगे।

मुस्लिम महिलाओं की फोटोज नीलाम करने वाली ऐप ब्लॉक: IT मिनिस्टर बोले- बुल्ली बाई ऐप डेवलपर्स पर होगी कार्रवाई; शिवसेना सांसद बोलीं- एक्शन जरूरी.

पंजाब कांग्रेस में सिद्धू पर फिर बड़ी कलह: डिप्टी CM रंधावा ने गृह मंत्रालय छोड़ने की पेशकश की; मंत्री आशु दे चुके 'कांग्रेस कल्चर' सीखने की नसीहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी। विश्वविद्यालय की स्थापना लगभग 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से मेरठ के सरधना कस्बे के सलावा और कैली गांवों में की जाएगी।  विश्वविद्यालय का शिलान्यास करते पीएम मोदी ने यहां स्थित जिम का दौरा कर मशीनों का जायजा लिया। इसके बात उन्होंने फिटनेस इक्वीमेंट Body Wait latpull machine पर एक्सरसाइज की और देश भर को 'फिट इंडिया' का संदेश दिया।

 उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जनवरी को देवबंद का दौरा करने वाले हैं, जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिकारी इन तैयारियों को चाक चौबंद करने में जुटे हैं। डीएम अखिलेश सिंह ने देवबंद पहुंच जनसभा हैलीपेड स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। सीएम योगी 4 जनवरी को करेंगे ATS कमांडो सेंटर का शिलान्यास.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से जोहांसबर्ग में खेला जाएगा। भारत पहला मैच 113 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम की नजर दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर रहेगी।

पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश देखी गई और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा और उत्तर मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम कोहरा देखा गया। अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट बारिश और हिमपात की संभावना है। तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश की संभावना है. उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में वृद्धि या मामूली वृद्धि होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट सकती है।



Haridwar hate speech 'offenders' should be booked under UAPA: Sibal

Sonia dials Baghel, seeks update on COVID-19 preparedness

NCB official called up panch to sign back-dated papers, claims Nawab Malik

PM Modi can't claim to be 'fakir' after Rs 12 cr car in his cavalcade: Sanjay Raut

Infiltrator killed in J-K's Kupwara, Pak's BAT attempt foiled: Army

It's time to speak up, says Rahul Gandhi over bulli deals

Most COVID-19 cases are mild, do not need hospitalisation: Kejriwal

Hosting platform blocked user behind Bulli Bai app: Union Minister

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी