पहले से ज्यादा खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार-चुनाव

 

मुंबई में कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई टेंशन। बीते 24 घंटे में सामने आए 20 हज़ार 181 केस, 4 मरीजों की मौत, पॉजिटिविटी रेट भी 30 प्रतिशत पर पहुंचा।वहीं, महाराष्ट्र में कुल 36 हज़ार 265 नए संक्रमित मिले। देश में नए मामलों क संख्या भ 90 हज़ार के पार पहुंची।

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा आज से शुरू। 7, 8, 9,15 और 16 जनवरी 2022 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी यह परीक्षा। खांसने, छींकने, बुखार महसूस करने वाले उम्मीदवारों के लिए दो अतिरिक्त एग्जामिनेशन रूम बनाए जाएंगे जहां उन्हें उचित सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा दिलवाई जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता स्थित चितरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के दूसरे परिसर का उद्घाटन करेंगे।

पश्चिम बंगाल में खराब होती कोरोना की स्थिति पर प्रधानमंत्री राज्य की सीएम ममता बनर्जी के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे।

पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सबसे पहले करोगा सुनवाई. यह कार्रवाई आज सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी.

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर एक्शन में केंद्र सरकार। गृह मंत्रालय ने जांच के लिए किया तीन सदस्यीय टीम का गठन। तीन सदस्यों वाली इस टीम में कैबिनेट सेक्रेटेरियट के सचिव (सिक्योरिटी) सुधीर कुमार सक्सेना, इंटेलीजेंस ब्यूरो के संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह और एसपीजी के आईजी एस सुरेश शामिल हैं।

बच्चों के वैक्सीनेशन पर भारत बायोटेक की सलाह। कोवैक्सिन की डोज के बाद पेन किलर्स देने की जरूरत नहीं। कंपनी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया- कुछ वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कोवैक्सिन का डोज दिए जाने के बाद पैरासिटामॉल की 500 mg की 3 टैबलेट्स लिए जाने की सलाह दी जा रही है। ऐसा कोई कदम उठाने की जरूरत नहीं है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर लोगों का गुस्सा देखकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यम सोनिया गांधी को अहसास हुआ कि पंजाब की चन्नी सरकार से गलती हुई।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 थी। रिपोर्ट के मुताबिक ये झटके रात 12 बजे के करीब महसूस हुए।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले उम्मीदवारों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए चुनावी खर्च की अधिकतम सीमा बढ़ा दी गई है। चुनाव आयोग ने चुनावों में खर्च की सीमा बढ़ा दी है. लोकसभा चुनावों में जिन राज्यों में अभी तक उम्मीदवार के लिए चुनावी खर्च की अधिकतम सीमा 70 लाख थी, अब उसको बढ़ाकर 95 लाख कर दिया गया है. वहीं जिस केंद्र शासित प्रदेश में यह सीमा 54 लाख रुपये थी, उसको बढ़ाकर 75 लाख किया गया हैवहीं विधानसभा चुनाव में जिस राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में सीमा 28 लाख थी उसको बढ़ाकर 40 लाख किया गया है. वहीं जिस राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में यह 20 लाख थी उस को बढ़ाकर 28 लाख किया गया है. इससे पहले साल 2014 और 2020 में यह बढ़ोतरी हुई थी. चुनावी खर्चे को ध्यान में रखते हुए केंद्र चुनाव आयोग ने एक कमेटी का गठन किया था और यह बढ़ोतरी उसी कमेटी के सुझावों के आधार पर की गई है. यह बढ़ोतरी महंगाई दर को ध्यान में रखते हुए और राजनीतिक पार्टियों की मांग को ध्यान में रखते हुए की गई है. यह बढ़ोतरी आगामी विधानसभा चुनावों से ही लागू हो जाएगी. दूसरी ओर चुनाव आयोग ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा की और पांच चुनावी राज्यों में सभी योग्य लोगों के टीकाकरण की जरूरत पर जोर दिया. इसके साथ ही आयोग ने चुनाव प्रचार मतदान के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से सुझाव लिएआयोग ने एक अन्य बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के साथ पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी विचार विमर्श किया. इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और आयोग के अगले कुछ दिनों में मतदान की तारीखों की घोषणा करने की उम्मीद है. इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 27 दिसंबर को निर्वाचन आयोग के साथ बैठक की थी. चर्चा के दौरान निर्वाचन आयोग ने सरकार से चुनाव वाले राज्यों में टीकाकरण कार्यक्रम को तेज करने के लिए कहा था.

इटली से अमृतसर आई चार्टर फ्लाइट के 125 यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव। फ्लाइट में कुल 179 लोग सवार थे। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के करीब 91 हज़ार नए मामले आए हैं। केवल दिल्ली में ही 15 हज़ार से अधिक नए केस मिले। पॉजिटिविटी रेट 15 फ़ीसदी से अधिक।

झारखंड के पाकुड़ में बुधवार सुबह अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पाड़ेरकोला गांव के पास एलपीजी गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक की यात्री बस से टक्कर होने से 17 लोगों की मौत हो गई।

बुल्ली बाई ऐप केस मामले में चौथी गिरफ्तारी। असम से इंजीनियरिंग का 21 वर्षीय छात्र गिरफ्तार। पुलिस का दावा- यही मुख्य साजिशकर्ता। आरोप है कि इसी ने गिटहब (GITHUB)पर बुल्ली बाई एप बनाया था और मुख्य ट्विटर अकाउंट का होल्डर भी यही था।

ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के फेज-2 को कैबिनेट की मंजूरी। 12 हज़ार करोड़ रुपये में 10 हज़ार 750 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन बनेगी। यूपी, राजस्थान समेत 7 राज्यों को होगा फायदा।

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के लोगों ने वाराणसी के गंगा घाटों पर लगाए 'गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध' के पोस्टर। बजरंग दल के सदस्य ने कहा- अब हिंदू समाज को अपनी ताकत दिखाते हुए धर्म और समाज की रक्षा के लिए स्वयं आगे आना होगा। सारा कुछ सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता।

जोहांसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हराया। डीन एल्गर ने खेली नाबाद 96 रनों की कप्तानी पारी। तीन टेस्ट मैच की सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 की बराबरी की। तीसरा टेस्ट मैच 15 जनवरी से खेला जाएगा।

पेटीएम का 'टैप टू पे' फीचर लॉन्च। इससे यूजर्स रिटेल दुकानों पर मोबाइल इंटरनेट के बिना भी अपने वर्चुअल कार्ड्स के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। यह सर्विस एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए है, जो पेटीएम ऑल-इन-वन पीओएस डिवाइस और अन्य बैंकों की पीओएस मशीनों से पेमेंट करते हैं।

ओमीक्रोन की जांच के लिए टाटा की मेड इन इंडिया किट, मिली सरकार की मंजूरी

स्मृति ईरानी ने कंपनी सचिवों से संगठित और असंगठित क्षेत्रों को एक साथ लाने का आग्रह किया

छह जनवरी वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को निर्यातकों और आयातकों की अंतरराष्ट्रीय व्यापार से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर ‘हेल्प डेस्क फिर से सक्रिय कर दी। इन समस्याओं में सीमा शुल्क मंजूरी में देरी और बैंक संबंधित जैसे मामले शामिल हैं। इसे पहली बार अप्रैल 2021 में शुरू किया गया था। मंत्रालय की इकाई विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्यात और आयात की स्थिति पर नजर रखने और व्यापार से जुड़े पक्षों की समस्याओं को दूर करने के लिये यह कदम उठाया है। डीजीएफटी ने एक नोटिस में कहा,

छह जनवरी दूरसंचार विभाग ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों के मुख्य सचिवों से निर्बाध ‘कनेक्टिविटी और सेवाओं को लेकर दूरसंचार कंपनियों के कर्मचारियों और इंजीनियरों को निर्बाध आवाजाही की सुविधा देने का आग्रह किया है।विभाग ने देश में आमीक्रोन के बढ़ते मामलों के साथ उस पर अंकुश लगाने को लेकर विभिन्न राज्यों में लगायी जा रही पाबंदियों को देखते हुए इस बारे में पत्र लिखा है। दूरसंचार सचिव के राजारमन ने सभी मुख्य सचिवों को बृहस्पतिवार को लिखे पत्र में दूरसंचार नेटवर्क और बुनियादी ढांचे के सुचारू रूप से काम करने की जरूरत बतायी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू कंपनियों को विदेशी प्रतिस्पर्द्धा से राहत देते हुए आश्वस्त किया है कि एक अप्रैल 2022 से सौर उपकरणों पर बुनियादी आयात शुल्क लगाया जाएगा। सौर उद्योग की संस्था एनआईएमएमए, भारतीय सौर विनिर्माता संघ और अखिल भारतीय सौर उद्योग संघ के प्रतिनिधियों को सीतारमण ने बृहस्पतिवार को यह आश्वासन दिया। प्रतिनिधियों ने इस मुलाकात में

लाल निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी नरमी का रुख। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि दुष्कर्म के मामले में पीड़िता की अकेली गवाही ही सजा देने का पर्याप्त है। पीड़िता के बयान की अन्य सुसंगत साक्ष्यों से समानता होना भी जरूरी नहीं है जबतक कि ऐसा करना बेहद जरूरी हो। कोर्ट ने कहा कि यह बात मायने नहीं रखती है कि पीड़िता के बयान में मामूली विरोधाभास है। ऐसा कोई कानून नहीं है कि पीड़िता के बयान में सुसंगत साक्ष्यों के अभाव में विश्वास किया जाए। हाईकोर्ट ने 34 साल पुराने दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता अभियुक्त की अपील खारिज करते हुए यह फैसला सुनाया। शाहजहांपुर के मुस्तकीम की अपील पर न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार चतुर्थ ने सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि पीड़िता ने अभियोजन की कहानी का पूरी तरह से समर्थन किया है। बचाव पक्ष द्वारा की गई प्रतिपरीक्षा में ऐसा कोई बिंदु उजागर नहीं हुआ जिससे पीड़िता के बयान पर अविश्वास किया जा सके। कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट द्वारा प्रतिपादित दर्जनों न्यायिक सिद्धांतों का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है कि सुसंगत साक्ष्य के अभाव में पीड़िता पर विश्वास किया जाए। कोर्ट ने बचाव पक्ष की उस दलील को भी खारिज कर दिया कि पीड़िता के अलावा अन्य कोई चश्मदीद गवाह घटना का नहीं है। यह दलील भी अस्वीकार कर दी कि पीड़िता के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है इसलिए मामला आपसी सहमति का भी हो सकता है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नर्स, मिडवाइफ महिला स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति हेतु आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में बिना कट ऑफ मार्क्स जारी किए परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को पास कर देने पर जवाब तलब किया है। एकता यादव नौ अन्य की याचिका पर न्यायमूर्ति अजीत कुमार ने सुनवाई की। याचीगण का कहना है कि वह लोग प्रारंभिक योग्यता परीक्षा 2021 में शामिल हुए हैं। परीक्षा न्यूनतम अर्हता अंक कट ऑफ मार्क्स के जरिए अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट करने के लिए आयोजित की गई है। मगर ऐसा करके परीक्षा में शामिल सभी लोगों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी गई।

भाजपा ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के गठबंधन की काट मथुरा, कैराना पलायन, अपराध नियंत्रण, विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के जरिए निकालने की रणनीति बनाई है।

UP:खिलाडि़यों को नौकरी में 2% आरक्षण, सीधे डिप्टी एसपी बनने का मौका.

मुख्तार ने HC में लगाई गुहार, कहा-मेरी सजा हुई पूरी, दे दें रिहाई

अच्छी खबर: अब घर बैठे दे सकेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट

आज यूपी को मिलेगा पहले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट का तोहफा

कानपुर में डराने लगा कोरोना! दिल्ली से भी तेज हुई संक्रमण की रफ्तार. एनसीआर के जिलों में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण, गृह सचिव ने दिए यह निर्देश

यूपी: मशाल जुलूस निकाल रहे भाजपा नेताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

बीएचयू पहुंचे नए वीसी, 7 जनवरी को ग्रहण करेंगे कार्यभारबीएचयू पहुंचे नए वीसी.

काशीवासियों ने की पीएम के दीर्घायु होने की कामना

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ कुछ स्थानों पर भारी हिमपात हुआ। उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर हिमपात हुआ। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई। राजस्थान के शेष हिस्सों, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, उत्तरी मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक स्थान पर मध्यम बारिश दर्ज की गई। दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और वृद्धि हुई। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। उत्तर प्रदेश के मध्य भागों और राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया रहा।

अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुजरात के कुछ हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में 6 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। 6 जनवरी को पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है और 7 और 8 जनवरी को एक बार फिर से तीव्रता बढ़ेगी। 7 और 8 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। लगातार जारी बारिश से दिल्ली और एनसीआर के वायु प्रदूषण में सुधार होगा।



India records biggest single-day rise of 495 Omicron cases

Punjab govt forms high-level committee to probe lapses during PM's visit

PM security breach in Punjab, SC to hear matter on Friday

Delhi HC dismisses Swamy's plea seeking to set aside Air India disinvestment process

PM security breach: President Kovind expresses concern, to meet Modi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर