कुशीनगर में दर्दनाक हादसा, 13 की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
कहा है कि अगले 20 वर्षों में भारत की ऊर्जा जरूरत दोगुनी हो जाएगी।
एबीजी शिपयार्ड स्कैम(ABG
Shipyard fraud case) को अब तक का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला बताया जा रहा है। इस मामले
में प्रवर्तन निदेशालय(enforcement directorate) की तरफ से मनी लॉन्ड्रिंग (Money
Laundering case)में केस दर्ज किया गया है।
कर्नाटक के हिजाब विवाद पर हाई
कार्ट आज भी सुनवाई करेगा। हाई कोर्ट में पिछले कई दिनों से सुनवाई हो रही है। कर्नाटक
के उडुपी से उपजा हिजाब विवाद अब पूरे देश में फैल चुका है। और अब सबकी न्यायालय पर
नजर है। इस बीच मुस्लिम लड़कियों की शैक्षिक स्थिति पर देश में बहस शुरू हो गई है।
मुस्लिम लड़कियों में ड्रॉप आउट ज्यादा, साक्षरता दर भी कम. मुस्लिम छात्राओं की ओर
से पेश हुए वकील ने बेंच के सामने अपनी दलीलें रखीं। उन्होंने कहा कि समझ नहीं आता
कि सरकार हिजाब का मुद्दा उठाकर मुस्लिमों महिलाओं से दुश्मनों जैसा बर्ताव क्यों कर
रही है? जब हिंदू लड़कियां चूड़ी पहनती हैं और क्रिश्चियन क्रॉस पहनते हैं क्या वे धार्मिक
प्रतीक नहीं हैं?
पंजाब में प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
ने कांग्रेस
और AAP पर
सीधा प्रहार
किया। उन्होंने
कहा कि
दोनों पार्टियां
पंजाब जीतने
के लिए
नूराकुश्ती कर रहीं। एक ने
पंजाब को
लूटा तो
दूसरे ने
दिल्ली में
भ्रष्टाचार किया। प्रधानमंत्री ने आज
रविदास जयंती
के अवसर
पर करोल
बाग स्थित
'श्री गुरु
रविदास विश्राम
धाम मंदिर'
में जन
कल्याण के
लिए प्रार्थना
की। पठानकोट में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी
ने कहा कि कांग्रेस बंटवारे के समय करतारपुर साहिब को भारतीय क्षेत्र में रखने में
नाकाम रही। पाकिस्तान के साथ 1965 और 1971 के युद्धों के दौरान करतारपुर साहिब को भारत
के क्षेत्र में शामिल करने का अवसर भी गंवा दिया गया। अमित शाह ने कहा- अगर 1947 में
मोदी प्रधानमंत्री होते तो करतारपुर साहिब-ननकाना साहिब भारत में होते.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
(NSA) अजीत डोभाल के घर में घुसपैठ की कोशिश। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पकड़े जाने
पर शख्स ने कहा कि उसके शरीर में चिप लगा हुआ है और वह रिमोट से चल रहा है। हालांकि
पुलिस ने इससे इनकार किया है। शुरुआती जांच में लग रहा है कि शख्स की मानसिक हालत ठीक
नहीं है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(UGC)ने NET दिसंबर 2020 और जून 2021 की
परीक्षाओं के रिजल्ट के तारीख
का ऐलान
किया। इस
संबंध में
यूजीसी की
वेबसाइट ugc.ac.in और एनटीए
की वेबसाइट
nta.ac.in पर नोटिस जारी किया गया
है। इसमें
कहा गया
है कि
अगले एक
से दो
दिन में
यूजीसी नेट
का रिजल्ट
जारी किया
जाएगा।
दिग्गज आईटी कंपनी
इंफोसिस बड़े
पैमाने पर
कर्मचारियों की भर्ती करने जा
रही है।
कंपनी के
सीईओ सलिल
पारेख ने
कहा कि
अगले वित्त
वर्ष में
कंपनी 55 हजार
से ज्यादा
फ्रेशर्स को
मौका दे
सकती है।
आने वाले
समय में
इंजीनियरिंग और विज्ञान के छात्रों
के लिये
टेक सेक्टर
में बड़े
अवसर मौजूद
होंगे।
रिलायंस कैपिटल ने
कहा है
कि वह
पूंजी बाजार
नियमों के
कथित उल्लंघन
को लेकर
प्रवर्तक अनिल
अंबानी और
पूर्व मुख्य
वित्त अधिकारी
(सीएफओ) के
खिलाफ सेबी
के आदेश
के वित्तीय
प्रभाव के
बारे में
अभी कुछ
नहीं कह
सकती है।
भारतीय प्रतिभूति
और विनियम
बोर्ड (सेबी)
ने 11 फरवरी
को अंबानी
और कंपनी
के पूर्व
सीएफओ अमित
बापना के
खिलाफ अनुचित
व्यापार व्यवहार
के लिए
अंतरिम आदेश-
सह कारण
बताओ नोटिस
जारी किया
था। नियामक
ने साथ
ही सेबी
अधिनियम के
प्रावधानों के कथित उल्लंघन के
लिए भी
नोटिस जारी
किया था।
देश में जनवरी
के अंत
तक 14.34 लाख
से अधिक
कंपनियां सक्रिय
थीं और
पिछले महीने
12,182 कंपनियां पंजीकृत हुई थीं। आधिकारिक
आंकड़ों में
यह जानकारी
दी गई
है। आंकड़ों
के अनुसार,
31 जनवरी तक
पंजीकृत कंपनियों
की संख्या
22,88,681 थी और इनमें से 7,91,908 कंपनियां
बंद हो
गईं। वही
कुल 52,548 कंपनियां आधिकारिक रिकॉर्ड से
हटाए जाने
की प्रक्रिया
में हैं।
कॉरपोरेट मामलों
के मंत्रालय
(एमसीए) की
तरफ से
जारी सूचना
के मुताबिक,
31 जनवरी तक
14,34,848 सक्रिय कंपनियां थीं।
भारतीय प्रतिभूत्ति और
विनियम बॉर्ड
(सेबी) ने
नेशनल स्टॉक
एक्सचेंज के
‘को-लोकेशन’
सुविधा के
संदर्भ में
नियमों के
उल्लंघन को
लेकर एड्रोइट
फाइनेंशियल सर्विसेज और सिल्वर स्ट्रीम
इक्विटीज पर
छह-छह
लाख रुपये
का जुर्माना
लगाया है।
एनएसई की
को-लोकेशन’
सुविधा के
तहत ब्रोकरों
को अतिरिक्त
शुल्क देकर
अपना सर्वर
एक्सचेंज के
डेटा सेंटर
में लगाने
की अनुमति
होती है।
इससे संबंधित
ब्रोकरों के
पास अन्य
के मुकाबले
सूचना आने
में कम
समय लगता
है।
अगले महीने गुजरात
में 12वीं
रक्षा प्रदर्शनी
(डिफएक्सपो) में 100 से अधिक वैश्विक
कंपनियों समेत
1000 से अधिक
कंपनियों के
हिस्सा लेने
की संभावना
है। अधिकारियों
ने यह
जानकारी दी।
उन्होंने यह
भी बताया
कि करीब
55 देशों ने
इस प्रदर्शनी
में भाग
लेने की
पुष्टि कर
दी है
और यह
आंकडा कोविड-19
संबंधी यात्रा
नियमों में
ढील देने
के मद्देनजर
अगले कुछ
सप्ताह में
बढ़ने वाला
है। गुजरात
में गांधीनगर
10-13 मार्च के दौरान भारत की
इस विशाल
रक्षा प्रदर्शनी
‘डिफएक्सपो’ की मेजबानी करेगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद
केजरीवाल ने राहुल गांधी को जवाब दिया है। केजरीवाल ने बुधवार को कहा राहुल गांधी उन्हें
आतकंवादी कहते हैं लेकिन इसका पता 20 फरवरी को चल जाएगा।
आम आदमी पार्टी के नेता रहे कुमार
विश्वास का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप। उन्होंने केजरीवाल
को खालिस्तान का समर्थक बताया। कवि कुमार विश्वास ने कहा- केजरीवाल ने मुझसे बोला था
पंजाब का CM नहीं बना, तो इस आजाद सूबे का पहला PM बनूंगा।
खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधि
राज्य मंत्री हर्ष सांघवी द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद वलसाड जिले की
परिवीक्षाधीन वर्ग-2 जिला युवा विकास अधिकारी मिताबेन गवली को तत्काल निलंबित कर दिया
गया। 'मेरा रोल मॉडल नाथूराम गोडसे' भाषण प्रतियोगिता
आयोजित कराई, अधिकारी पर गिरी गाज.
रूस-यूक्रेन विवाद:
अमेरिका को
उम्मीद, रूस
के हमला
करने पर
अमेरिका के
पक्ष में
खड़ा होगा
भारत
रूस ने यूक्रेन
बॉर्डर पर
7 हजार और
सैनिक तैनात
किए- अमेरिका.
अमेरिका संग आखिरी चरण में पहुंचा
ईरान परमाणु समझौता, जल्द फैसले की उम्मीद
भारत ने वेस्टइंडीज
को कोलकाता
के इडेन
गार्डन्स में
खेले गए
पहले टी20
मैच में
6 विकेट से
मात देकर
सीरीज में
1-0 की बढ़त
हासिल कर
ली है।
टॉस हारकर
पहले बल्लेबाजी
करने उतरी
वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में
7 विकेट खोकर
157 रन बना
सकी। इसके
बाद जीत
के लिए
मिले 158 रन
के लक्ष्य
को भारतीय
टीम ने
वेंकटेश अय्यर
के विजयी
छक्के की
बदौलत 7 गेंद
और 6 विकेट
शेष रहते
जीत दिला
दी।
बॉलिवुड के मशहूर
सिंगर और
म्यूजिक डायरेक्टर
बप्पी लहरी
का 69 साल
की उम्र
में निधन।
मुंबई के
क्रिटी केयर
अस्पताल में
मंगलवार रात
अंतिम सांस
ली। उनके
बेटे के
अमेरिका से
लौटने के
बाद कल
उनका अंतिम
संस्कार किया
जाएगा। डॉक्टरों
के मुताबिक
बप्पी दा
ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया और बार-बार सीने
में संक्रमण
से पीड़ित
थे।
राजस्थान की राजधानी
जयपुर से
एक ऐसी
खबर सामने
आई जिसमें
दिख रहा
है कि
किस तरीके
से गुंडों
को पुलिस
का जरा
भी भय
नहीं है
और कैसे
से वो
एक परिवार
पर खुलेआम
हमला करने
में जरा
भी नहीं
घबरा रहे
हैं, इस
घटना का
एक वीडियो
भी सामने
आया है
जिसमें दिख
रहा कैसे
ये लोग
बेखौफ होकर
इस घटना
को अंजाम
दे रहे
हैं।
यस बैंक के सह-संस्थापक राणा
कपूर और अवंता समूह के गौतम थापर को बुधवार को 300 करोड़ रुपये से अधिक के कथित धोखाधड़ी
मामले में मुंबई की एक सेशंस कोर्ट ने जमानत दे दी।
उपहार सिनेमा कांड में अंसल बंधुओं
को झटका। दिल्ली हाईकोर्ट ने सात साल कैद की सज़ा को निलंबित करने से इनकार किया। सुशील
अंसल और गोपाल अंसल को इस मामले में सबूतों से छेड़छाड़ के लिए सात साल की सजा काटनी
होगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बदलने से मना कर दिया।
जम्मू-कश्मीर के कटरा के 84 किमी.
पूर्व में 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए
असम के मुख्यमंत्री
हेमंत बिस्वा
सरमा ने
उद्योगपति, परोपकारी और टाटा संस
के पूर्व
अध्यक्ष रतन
टाटा को
मुंबई में
असम का
सर्वोच्च नागरिक
पुरस्कार 'असम बैभव' पुरस्कार प्रदान
किया।
तेलंगाना में बीजेपी
विधायक टी
राजा सिंह
ने अपनी
एक टिप्पणी
से विवाद
खड़ा कर
दिया, राजा
ने कथित
तौर पर
कहा कि
'उत्तर प्रदेश
में योगी
आदित्यनाथ सरकार के समर्थन में
वोट नहीं
देने वालों
को चुनाव
के बाद
नतीजे भुगतने
होंगे', इस
मामले पर
चुनाव आयोग
ने टी
राजा सिंह
को नोटिस
जारी कर
जवाब मांगा
है।
पंजाब के सीएम
चरणजीत सिंह
चन्नी ने
विवादित बयान
दिया है।
चन्नी ने
कहा है
कि आम
आदमी पार्टी
के सीएम
पद के
उम्मीदवार भगवंत मान पियक्कड़ एवं
अशिक्षित आदमी
हैं।
पंजाब के सीएम
चरणजीत सिंह
चन्नी का
यूपी-बिहार
और दिल्ली
के लोगों
पर विवादित
बयान। कहा-
पंजाब पर
यूपी-बिहार
के भइया
राज नहीं
करेंगे। चन्नी
के इस
बयान के
दौरान मंच
पर प्रियंका
गांधी भी
मौजूद थीं।
उन्होंने (प्रियंका) ने कहा कि
पंजाब पंजाबियों
का है,
यहां कोई
नई राजनीति
नहीं मिलेगी।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में
दर्दनाक हादसा। हल्दी रस्म के दौरान करीब 35 लड़कियां-महिलाएं कुएं में गिरीं, 13 की
मौत। मरने वालों में 11 बच्चियां भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक एक शादी समारोह
में हल्दी रस्म हो रही थी, इस दौरान कुछ महिलाएं कुएं की जाली पर बैठकर पूजा कर रही
थीं तभी जाली टूट गई और सभी उसमें गिर गए। घटना कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र
की है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव
के लिए तीसरे चरण का प्रचार जोर-शोर से रहा है। तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को होगा।
इस चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा।
केंद्रीय मंत्री और
उत्तर प्रदेश
की करहल
विधानसभा सीट
से भाजपा
प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के
काफिले पर
हमले के
आरोप में
2 लोगों को
गिरफ्तार किया
गया है।
20-25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला
दर्ज किया
गया है।
उत्तर प्रदेश चुनाव
के लिए
AIMIM ने पीस
पार्टी को
भी अपने
गठबंधन में
शामिल कर
लिया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि
भागीदारी परिवर्तन
मोर्चा और
पीस पार्टी
एक-दूसरे
के उम्मीदवारों
का समर्थन
करेंगे।
जेल में बंद
माफिया डॉन
और विधायक
मुख्तार अंसारी
को जमानत
मिल गई
है। उत्तर
प्रदेश की
मऊ जिले
की एमपी
एमएलए कोर्ट
ने मुख्तार
अंसारी को
जमानत दी
है। कोर्ट
ने तुरंत
रिहाई के
आदेश दिए
हैं। 1 लाख
के निजी
मुचलके पर
जमानत दी
गई है।
मुख्तार अंसारी
इस समय
बांदा जेल
में बंद
हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने उत्तर
प्रदेश के
सीतापुर में
एक रैली
को संबोधित
किया और
कहा कि
उनकी सरकार
लगातार गरीबों
के लिए
काम कर
रही है।
उन्होंने कहा
कि आज
एक-एक
दाना गरीब
के घर
पहुंच रहा
है।
सड़क परिवहन और
राजमार्ग मंत्रालय
ने टू-व्हीलर से
जुड़े नए
ट्रैफिक नियम
जारी किए।
इन नियमों
के मुताबिक
बाइक पर
4 साल से
कम उम्र
के बच्चों
को हेलमेट
लगाना होगा।
उनके लिए
हार्नेस सेफ्टी
बेल्ट का
इस्तेमाल भी
अनिवार्य होगा।
साथ ही
बाइक की
स्पीड 40 किमी
प्रति घंटे
से ज्यादा
नहीं होनी
चाहिए। नियम
के उल्लंघन
पर देना
होगा एक
हज़ार का
जुर्माना, 3 महीने तक के लिए
ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जा
सकता है।
UP: मुलायम सिंह यादव
करहल के
चापरी में
दोपहर 1:20 बजे जनसभा को संबोधित
करेंगे
UP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने कुशीनगर
में हुए
हादसे पर
ट्वीट कर
दुख जताया
लखीमपुर घटना के
सभी आरोपियों
को जेल
में भेजने
का काम
करेंगे- अखिलेश
आज करहल में
अखिलेश और
फिरोजाबाद में अमित शाह करेंगे
चुनावी प्रचार
आज पंजाब और
यूपी में
एक-एक
जनसभा संबोधित
करेंगे पीेएम
मोदी
SP goons attacked Union Minister S P Singh Baghel's convoy
in Karhal, alleges UP dy CM
People of Punjab will give clear mandate to Congress: Harish
Rawat
Chaos prevails in govt PU colleges as burqa-clad students
denied entry citing HC order
Actor-activist Deep Sidhu dies in road accident in Haryana's
Sonipat
Delhi HC rejects Ansals' plea for suspension of jail term in
Uphaar tragedy evidence tampering case
BSP only well-wisher of people of UP: Mayawati
BSP only well-wisher of people of UP: Mayawati
No enmity with people of Pak, but against their rulers who
foment trouble in India: Amarinder
BJP govt in UP means control over 'mafia raj', 'goonda raj ': PM Modi
'Will manufacture Brahmos in Lucknow': Rajnath
'Will send Lakhimpur culprit and his protectors to jail':
Akhilesh
Farooq Abdullah exhorts cadres to gear up for 'big
challenge' in J&K
NIA searches multiple locations in J&K in connection with
terrorism-related cases
Withdraw draft proposals for demarcation of constituencies:
NC to Delimitation Commission
Man arrested for trying to enter NSA Ajit Doval's house in
Delhi
Criminal-politicians will be free again if Akhilesh comes to
power: Shah
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें