कोरोना संकट, चुनाव -वित्त मंत्री के सामने दोहरी चुनौती

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे देश का आम बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री सुबह 10 बजे संसद भवन पहुंचेंगी और सवा 10 बजे होगी कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगी। पिछले साल की तरह इस बार भी केंद्रीय बजट पेपरलेस होगा कोरोना की वजह बजट की छपाई नहीं हुई और इसे टैब से पेश किया जाएगा।

दिल्ली की कुर्सी मजबूत करने वाले सबसे अहम राज्यों में चुनाव सिर पर हो और बजट पेश करना हो, तो किसी भी वित्त मंत्री के लिए चुनावी बजट से परहेज करना काफी मुश्किल होगा। यहां तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने, राजनीति से लेकर कोरोना संकट से उबरकर पटरी पर रही अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने की दोहरी चुनौती है।

लोकसभा में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे पेश करेंगी बजट

बजट 2022: बजट के बाद नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी

बजट 2022: राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद बजट को कैबिनेट देगी अपनी स्वीकृति

आर्थिक समीक्षा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सरकार के बजट (Budget 2022) से पहले अर्थव्यवस्था की स्थिति का ब्योरा दिया गया है। इसमें वित्त वर्ष 2022-23 यानी अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के 8 से 8.5 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया है।

1 फरवरी 2022 से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर. पंजाब नेशनल बैक ने ईएमआई या कोई दूसरा ट्रांजेक्शन अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस न होने की वजह से फेल होने पर पेनाल्टी के तौर पर 250 रुपये लेने का फैसला किया है। आपको बता दें पीएनबी कस्टमर को अभी तक पेनाल्टी के तौर पर 100 रुपये देने होते थे। 1 फरवरी 2022 से बैंक से जुड़े कई नियम बदलने वाले है। इसके साथ ही हर महीने की 1 तारीख को रसोई गैस के दाम भी जारी होते हैं। SBI देगी कस्टमर को झटका देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2 लाख से 5 लाख रुपये के बीच IMPS ट्रांजेक्शन करने पर अब 20 रुपये के साथ जीएसटी भी वसूलेगा। आपको बता दें आरबीआई ने अक्टूबर 2021 में IMPS के जरिए ट्रांजेक्शन की लिमिट बढ़ाकर 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया था। ऐसे में अब एसबीआई के कस्टमर रोजाना 2 लाख की वजय 5 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी बदला ये नियम – बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के 1 फरवरी से चेक क्लीयरेंस से जुड़े नियमों में बदल जाएंगे। अब 1 फरवरी से चेक पेमेंट के लिए ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम फॉलो करना होगा। यानी चेक से जुड़ जानकारी भेजनी होगी तभी चेक क्लीयर होगा। ये बदलाव 10 लाख रुपये से ऊपर के चेक क्लीयरेंस के लिए है।

अमेजन-फ्यूचर का मामला: फ्यूचर समूह की फर्मों की याचिकाओं पर न्यायालय सुनाएगा फैसला

महामारी के अंत से निवेश चक्र को गति मिलेगी, पैदा होंगे रोजगार के अवसर : सीईए

एचपीसीएल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 63 प्रतिशत घटा. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 63 प्रतिशत घटकर 869 करोड़ रुपये रह गया। भण्डारण से जुड़े नुकसान से कंपनी का लाभ घटा है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 2,355 करोड़ रुपये रहा था। एचपीसीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एमके सुराना ने यहां संवाददाताओं से कहा, "चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लाभ मुख्य रूप से मूल्य में आए उतार-चढ़ाव के कारण प्रभावित हुआ.

जनवरी में जीएसटी संग्रह 1.38 लाख करोड़ रुपये पर. माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जनवरी में 1.38 लाख करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में यह 15 प्रतिशत अधिक है। वित्त मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 30 जनवरी तक कुल 1.05 करोड़ जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल किए गए। इनमें 36 लाख तिमाही रिटर्न शामिल हैं जनवरी में लगातार चौथे माह जीएसटी संग्रह का आंकड़ा 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

एनसीएलएटी ने शिवा इंडस्ट्रीज के परिसमापन के आदेश को बरकरार रखा. राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने कर्ज में फंसी शिवा इंडस्ट्रीज एंड होल्डिंग्स लिमिटेड के परिसमापन के लिए जारी आदेश को बरकरार रखा है। एनसीएलएटी के दो सदस्यीय पीठ ने अपने निर्णय में कहा कि समयबद्ध परिसमापन निरर्थक एवं अंतहीन समाधान प्रक्रिया अपनाने से कहीं बेहतर है। उसने कहा, रा ष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) को 330 दिनों की निर्धारित अवधि के भीतर कोई समाधान प्रस्ताव नहीं मिलता है तो फिर कर्जदार कंपनी का परिसमापन करना होगा।

अदाणी विल्मर के आईपीओ को पेशकश के अंतिम दिन 17.37 गुना अधिक अभिदान मिला. प्रमुख खाद्य तेल कंपनी, अदाणी विल्मर लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन सोमवार को 17.37 गुना अभिदान मिला। बीएसई में उपलब्ध सूचना के अनुसार, आईपीओ को 2,12,87,80,550 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि 12,25,46,150 शेयरों की पेशकश की गई थी। गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए बनी श्रेणी को 56.30 गुना, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 5.73 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 3.92 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

 

सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ा है भारत : समीक्षा. संसद में सोमवार को पेश आर्थिक समीक्षा 2021-22 में कहा गया कि सतत विकास लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में भारत आगे बढ़ा है। समीक्षा में नीति आयोग के एसडीजी इंडिया सूचकांक और डैशबोर्ड में सुधार के हवाले से बात कही गई है। समीक्षा में संरक्षण, पारिस्थितिक सुरक्षा और पर्यावरणीय स्थिरता के साथ तीव्र आर्थिक वृद्धि को संतुलित करने के महत्व का भी जिक्र किया गया है।

गूगल ने दिसंबर में भारत में 94,173 सामग्रियां हटाईं. गूगल को दिसंबर, 2021 में प्रयोगकर्ताओं से कुल 31,497 शिकायतें मिलीं और उसने इस दौरान अपने मंच से 94,173 सामग्रियां (कंटेंट) हटाईं। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। शिकायतों के अलावा गूगल ने स्वत: पकड़ में आई 4,05,911 आपत्तिजनक सामग्रियां भी दिसंबर में हटाई हैं। गूगल ने नवंबर में 26,087 शिकायतों के आधार पर 61,114 सामग्रियां हटाई थीं। इसी तरह सोशल मीडिया मंच मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने भी दिसंबर में 13 उल्लंघन श्रेणियों में 1.93 करोड़ सामग्रियां अपने मंच से हटाई हैं।

शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 3.33 लाख करोड़ रुपये बढ़. शेयर बाजार में सोमवार को तेजी से निवेशकों की संपत्ति 3.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी। केंद्रीय बजट से पहले शेयरों की लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 814 अंक मजबूत हुआ। बीएसई सेंसेक्स 813.94 अंक यानी 1.42 प्रतिशत उछलकर 58,014.17 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,057.4 अंक की बढ़त के साथ यह 58,257.63 अंक तक चला गया था। इस तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 3,33,502.95 करोड़ रुपये उछलकर 2,64,41,207.18 करोड़ रुपये पहुंच गयी।

भारत से समुद्री उत्पादों के निर्यात में 35 प्रतिशत वृद्धि, पिछले वर्ष अप्रैल से दिसम्बर के दौरान छह अरब दस करोड़ डॉलर का निर्यात।

पेगासस के मामले पर सरकार ने कहा है कि कई पार्टियों ने पेगासस का मुद्दा उठाया है। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति मामले की जांच कर रही है और बजट सत्र के पहले भाग में बजट से संबंधित मुद्दों को उठाया जाना चाहिए।

अंतरिक्ष की अथाह ऊंचाइयों ने हमेशा से इनसान को आकर्षित किया है और सोवियत संघ द्वारा इस दिशा में शुरुआत किए जाने के बाद अमेरिका इस होड़ में शामिल हुआ। इसके बाद दुनिया के कई बड़े देशों ने अंतरिक्ष के अन्वेषण की दिशा में काम किया। इस क्षेत्र में भारत ने भी उल्लेखनीय प्रगति की है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिग की नजर में 'हिटमैन' रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट कप्तान बनने के सही दावेदार हैं। उन्होंने रोहित की खूबियां भी गिनाई हैं।

रणजी ट्रॉफी का लीग चरण 16 फरवरी से पांच मार्च तक बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा तैयार संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण बीसीसीआई को इस शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पहले ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है और अब राज्यपाल ने ममता को भेजे व्हाट्सएप मैसेज को ट्वीट किया है।

चुनाव आयोग ने रोड शो, वाहन रैलियों और जुलूस पर प्रतिबंध 11 फरवरी तक बढ़ा दिया है। डोर-टू-डोर अभियान के लिए लोगों की संख्या 10 से बढ़ाकर 20 कर दी है। जनसभाओं के लिए आयोग ने लोगों की सीमा 500 से बढ़ाकर एक हजार की।

पांच  राज्यों के लिए जारी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच एक खबर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आई है जहां एक दरोगा जो वन विभाग में तैनात था उसने भरी सभा में अपने इस्तीफे का ऐलान कर सनसनी मचा दी, उसका कहना है उनका उत्पीड़न किया जा रहा है उन्होंने अपने इस्तीफे का विभागीय अधिकारियों को भेज दिया है।

अखिल भारतीय विद्युत अभियंता संघ (एआईपीईएफ) ने कहा है कि केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के खिलाफ बिजली क्षेत्र के कर्मचारी मंगलवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे।

पुडुचेरी में स्कूल, कॉलेज 4 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे

ED के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह का VRS मंजूर.

उत्तर प्रदेश, यूपी के स्कूलों को इस बार 15 फरवरी, 2022 तक फिर से बंद कर दिया गया है। खराब COVID स्थिति के मद्देनजर, राज्य सरकार ने यूपी में स्कूलों को बंद करने की तारीख को बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं सभी के लिए तय शेड्यूल के अनुसार जारी रहेंगी। यूपी के स्कूल बंद करने की घोषणा पहले केवल 30 जनवरी, 2022 तक थी और उससे पहले, इन शैक्षणिक संस्थानों को 23 जनवरी, 2022 तक बंद कर दिया गया था। देश में ओमाइक्रॉन के केस बढ़ने के कारण ये फैसला लिया गया था। न्यूज एजेंसी INS की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने केवल स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। अभी तक यूपी के कॉलेजों के बारे में कुछ भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। बीएसपी ने ट्वीट कर कहा कि बहुजन समाज पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश चुनावों के पांचवें चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट में 61 उम्मीदवारों के नाम हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को नोएडा में डोर-टू-डोर कैंपेन किया। उन्होंने शहर के काली माता मंदिर से नोएडा विधानसभा क्षेत्र में अपने घर-घर प्रचार अभियान की शुरुआत की और कहा कि कि पार्टी प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे मौजूदा विधायक पंकज सिंह को हरा देंगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी को 'दंगावादी' और 'परिवारवादी' कहा। साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) महिला सुरक्षा के लिए खतरा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी यूपी की बाजी में डायरेक्ट एंट्री मारी दी है। डबल इंजन सरकार वाले मोदी-योगी मॉडल को आगे रखकर यूपी की चुनावी जंग जीतने की कोशिश हो रही है।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मैनपुरी जिले की करहल सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान अखिलेश के समर्थक भी उनके साथ मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल पहले- गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों के घर-जमीन-दुकान पर अवैध कब्जा, समाजवाद का प्रतीक था। पीएम मोदी का अखिलेश पर तंज, जो सोता है उसे आते हैं सपने, योगी ने लिया विकास का संकल्प.

अमेठी में एक फरवरी से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, 9 को होगी जांच

किसानों को दिए 43 हजार करोड़ और गरीबों के लिए बनाए 33 लाख से ज्यादा मकान: मोदी

यूपी चुनाव: अखिलेश यादव के पास करोड़ की संपत्ति, पत्नी डिंपल से फिर भी लिया है लाखों का कर्ज

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। तटीय तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों में हल्की छिटपुट बारिश हुई। उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और बिहार के एक या दो हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा। अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात संभव है। असम, मेघालय और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। केरल, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। उत्तर प्रदेश की तलहटी के कई हिस्सों और उत्तरी बिहार के एक या दो हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा संभव है। देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भाग में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है।



Budget Session begins: Prez highlights vaccination success, health infra boost

India reports over 2.09 lakh Covid cases, 959 fatalities

Gurugram ‘namaz' row: SC agrees to hear plea for contempt action against Haryana officials

MPs violate Covid norms during president's joint address

Pegasus issue: CPI MP submits notice to move privilege motion against Union minister Vaishnaw

Compensation for farmers hit by unseasonal rains in Delhi

Role of women continuously expanding, women commissions need to widen their scope of work: PM

Indian economy contracts by 6.6 pc in 2020-21

Economic Survey: Railways to see jump in allocation

Elections keep happening but Budget session very important, must make it fruitful: PM

At 94, SAD patriarch becomes India's oldest candidate in fray; Amarinder, too, files nomination

Battle for UP: Akhilesh files nomination from Karhal

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर