सुरक्षा परिषद का विशेष सत्र--यूक्रेन संकट

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय ट्रेनों को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद इस अवसर पर उनका संबोधन भी होगा।

देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन लाइन में दो एडिशनल लाइन की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

देश में एक बार फिर रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन के आसार हैं। केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार खाद्यान्न उत्पादन फसल वर्ष 2021-22 में 1.71 फीसदी  बढ़कर 31करोड़ 60 लाख टन होने का अनुमान है।

पीएम मोदी और यूएई के राजकुमार शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान आज वर्चुअल बैठक में करेंगे सीईपीए पर हस्ताक्षर। करार से बढ़ेगी दोनों देशों की आर्थिक क्षमता। इस करार से भारत और यूएई के बीच 60 अरब डॉलर से बढ़कर अगले पांच साल में कारोबार 100 अरब डॉलर होने की उम्मीद।

ब्राजील के Petropolis में बाढ़ की वजह से 117 लोगों की हुई मौत

यूक्रेन पर गहराते संकट के बीच सुरक्षा परिषद का विशेष सत्र बुलाया गया, जिसमें रूस और अमेरिका ने एक-दूसरे पर तीखे आरोप किए। इस दौरान यूक्रेन में भारतीयों की सुरक्षा का मसला भी उठा। अमेरिकी राष्ट्पति जो बाइडेन बोले- यूक्रेन पर हमले का खतरा बरकरार। और ये हमला अगले कुछ दिनों में हो सकता है। वहीं आज बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको (Aleksandr Lukashenko) के साथ रुस के राष्ट्रपित व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) मॉस्को में मुलाकात करेंगे, जहां यूक्रेन सेजंगपर हो सकती है चर्चा। बेलारूस कर सकता है रूस की मदद. यूक्रेन को लेकर गहराते वैश्विक संकट के बीच संयुक् राष्ट्र सुरक्षा परिषद की विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें अमेरिका ने रूस पर तीखे हमले किए और उससे आश्वासन मांगा कि वह यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा तो रूस ने भी पलटवार करते हुए कहा कि वास्तव में 'पश्चिमी देश युद्ध चाहते हैं।' सुरक्षा परिषद के इस विशेष सत्र में भारत भी शामिल हुआ, जिसने सभी पक्षों से शांति की अपील करते हुए यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा का मसला उठाया। संयुक् राष्ट्र सुरक्षा परिषद की यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है, जबकि रूस द्वारा यूक्रेन की सीमा से अपने सैनिकों को हटाने की रिपोर्ट्स के बावजूद अमेरिका और NATO लगातार रूस पर दुनिया को बरगलाने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि रूस की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है और सैनिकों की तैनाती अब भी 'खतरनाक स्तर पर बनी हुई है।' अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को एक बार फिर कहा है कि रूस 'आने वाले दिनों में किसी भी समय यूक्रेन पर हमला कर सकता है।' इन सबके बीच अब अमेरिका ने रूस से आश्वासन मांगा है कि वह यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा.

तनावपूर्ण हालात के बीच यूक्रेन में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने इंडियन एयरलाइंस को यूक्रेन से भारत के लिए चार्टर्ड उड़ानें संचालित करने के लिए किया प्रोत्साहित।

यूक्रेन मसले पर अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच रूस ने अपने कुछ सैनिकों को यूक्रेन की सीमा से वापस बुलाने की घोषणा की है, लेकिन NATO ने इसे दुनिया को गुमराह करने की कोशिश करार दिया है।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने अपने देश की संसद में लोकतंत्र विषय पर चर्चा के दौरान 'नेहरू के भारत' को लेकर टिप्पणी की थी। उनके बयान पर भारत ने कड़ा प्रतिरोध जताया है। भारत ने इसे गैर-जरूरी टिप्पणी करार दिया है।

भारत में चीनी ऐप्स बैन को लेकर बीजिंग ने जताई चिंता। कहा- बड़े स्तर पर चीनी कंपनियों के हितों को हो रहा है नुकसान।

एक हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब ट्विटर डाउन हुआ है। गुरुवार रात अचानक लोगों को ट्वीट पोस्ट करने या देखने में दिक्कत होने लगी और ऐप के खुलते ही 'Something went wrong. Try reloading' का मैसेज दिखने लगा।

बीडीएस छात्रों को बड़ी राहत। नीट एमडीएस परीक्षा 2022 हुई स्थगित, इंटर्नशिप की समय-सीमा भी बढ़ी। कोरोना के दौरान हजारों बीडीएस छात्र अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं कर पाए थे। ऐसे में वे परीक्षा से वंचित रह जाते, क्योंकि परीक्षा में भाग लेने के लिए इंटर्नशिप पूरी होना अनिवार्य शर्त है।

डीआरडीओ की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद 8 पद और डिप्लोमा अप्रेंटिस के 9 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी। 3 मार्च तक करें अप्लाई। rac.gov.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा।

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में आज दोषियों को सुनाई जाएगी सजा

राजस्थान सरकार ने कोटा में पीएफआई को मार्च निकालने की इजाजत दिए जाने पर बीजेपी ने आलोचना की है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि अब तो साफ है कि कांग्रेस का हाथ टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ है।  PFI की यूनिटी मार्च को इजाजत देने पर राजस्थान सरकार घिरी, बीजेपी बोली- कांग्रेस का हाथ टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ

कर्नाटक के हिजाब विवाद पर अब शुक्रवार को सुनवाई होगी। गुरुवार को हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद इसे शुक्रवार तक के लिए टाल दिया। सभी संस्थानों में हिजाब, बुर्का और भगवा गमछे पर लगाई गई पाबंदी। कर्नाटक अल्पसंख्यक विभाग ने जारी किया सर्कुलर। कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के आधार पर सभी शिक्षण संस्थानों में हिजाब, बुर्का और भगवा गमछे पर पाबंदी लगी हुई है।

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि "हिजाब एक पर्दा है और पर्दा उन लोगों के खिलाफ (इस्तेमाल) किया जाना चाहिए जो आपको बुरी नजर से देखते हैं। लेकिन यह तय है कि हिंदू उन्हें बुरी नजर से नहीं देखते क्योंकि वे महिलाओं की पूजा करते हैं।

कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कलह रह-रहकर सामने रही है। अश्विनी कुमार के पार्टी छोड़ने के बाद जी-23 के नेता एक बार फिर मुखर रहे हैं और पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधने में जुटे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर साधा निशाना। बीजेपी के शासन में अमीर लोग अमीर हो रहे, गरीब लोग गरीब। इस सरकार का नकली राष्ट्रवाद जितना खोखला है, उतना खतरनाक। मोदी की विदेश नीति पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा, बिन बुलाए जाकर बिरयानी खाने से अंतर्राष्ट्रीय रिश्ते नहीं सुधरते।

 पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के 'भैया' वाले बयान पर विवाद मचा हुआ है.

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए कुमार विश्वास के आरोप पर भी खूब सियासत हो रही है। कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानी अलगाववादियों के साथ सहयोग का आरोप लगाया, जिसके बाद से कांग्रेस, बीजेपी आप के खिलाफ हमलावर तेवर अपनाए हुए है। 'ये बेईमान लोग हैं, चुनाव से पहले कीचड़ फेंकते हैं', कुमार विश्वास के आरोपों पर AAP का पलटवार.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी, अकाली दल और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया। Rahul का केजरीवाल पर हमला, बोले- जो व्यक्ति आंतकवादी के घर में सो सकता है वो पंजाब की रक्षा कहां से करेगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के फतेहपुर में की जनसभा। बोले- बुंदेलखंड में घोषणा करके सो जाने वाले नहीं घोर परिश्रम करने वाले चाहिए। सारे वाद और विवाद एक तरफ और राष्ट्रवाद एक तरफ, यूपी की जनता ने ठान लिया है, इस बार 10 मार्च को भी होली मनाएंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में थे, जब उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी जमकर हमला किया। SP के दो ही सूत्र- S- संपत्ति एकत्र करना, P- परिवार के लोगों को सत्ता देना: अमित शाह पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के यूपी बिहार वालों को लेकर दिए गए बयान पर अमित शाह ने कहा कि कल पंजाब के CM ने यूपी का अपमान किया, प्रियंका जी ताली बजा रही थीं।

पूर्वांचल में बीजेपी को बड़ा झटका देने की तैयारी कर रहे अखिलेश को खुद अब झटके लग रहे हैं। चुनाव से पहले छोटी जातियों की पार्टी को जोड़ कर अखिलेश यादव यूपी में खुद को मजबूत कर लिया था लेकिन अब पूर्वांचल में बिखर रहा है समाजवादी पार्टी का गैर यादव ओबीसी गठबंधन।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की जिन 59 सीटों पर मतदान हो रहा है उन पर चुनाव लड़ रहे 27 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और 37 फीसद प्रत्याशी करोड़पति हैं। एक गैर सरकारी संगठन ने इसकी जानकारी दी

UP: सपा प्रमुख अखिलेश यादव कानपुर और जालौन के माधवगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे.

तिकुनिया कांड: चार किसान और पत्रकार की मौत पर सुनवाई आज

कुशीनगर हादसा: मुनीब कुशवाहा ने बचाई 10 की जिंदगी, लोग दे रहे शाबाशी

धार्मिक स्थल में आस्था से जुड़ी चीजों में लगाई आग, गांव में पुलिस फोर्स तैनात

पान-गुटखा के शौकीन सावधान! कत्था की जगह हो सकता है केमिकल गैंबियर

दो करोड़ युवाओं को टैब-स्मार्टफोन इंटरनेट का खर्च उठाएंगे-योगी

नीरज सिंह और अपर्णा यादव ने आशुतोष टंडन के लिए वोट मांगा

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हुई। विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। केरल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और दक्षिण तमिलनाडु, लक्षद्वीप और तेलंगाना में हल्की बारिश हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों और असम, मेघालय और तटीय आंध्र प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी कम है। अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं। विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। मध्य प्रदेश, दक्षिण तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।



SC sets aside Punjab & Haryana HC order on quota in pvt sector jobs for Haryana residents

No immediate plan to evacuate Indians from Ukraine, focus on ensuring their safety: Govt

PM Modi condoles loss of lives during wedding ritual in Kushinagar

Lakhimpur Kheri violence: Plea in SC for cancellation of bail of Union minister's son

'Suspicious' article found lying in northeast Delhi, police team rushed

India adds 30,757 COVID-19 cases, tally increases to 4,27,54,315

Health ministry dismisses media reports on 'undercounting' of Covid deaths

Hijab row: 60 students return home from Udupi college

Rather than admitting mistakes, BJP govt blaming Nehru for people's problems: Manmohan Singh

I-T dept raids former NSE MD Chitra Ramkrishna

Vistara's Amritsar-bound flight makes emergency landing

Low intensity quake felt in J&K, 2nd in 2 days

13 killed after falling into well in UP's Kushinagar at marriage function

CBI questions ex-ABG Shipyard CMD Rishi Agarwal

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी